इन दिनों मोटरसाइकिल चोरों की शामत घिर आई है। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत सदर बाजार पुलिस ने अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा करने का दावा करते हुए उनके कब्जे से आधा दर्जन नई मोटरसाइकिलें बरामद कर ली हैं। इनमें दो मोटरसाइकिलें दो दिन पूर्व संगम गार्डन से चुराई गई थीं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार दोहरे ने बताया कि नगर में मोटरसाइकिल चोरी की घटना लगातार बढ़ रही थीं। जिसे मद्देनज़र रखते हुए जिले के समस्त थानाध्यक्षों को निदेüश दिए कि वे वाहन चैकिंग स ती से कराएं एवं नगर में घूम रहे वाहन चोर गिरोह की सुरागरसी कराएं। गत दिवस थानाध्यक्ष सदर बाजार बृजेश सिंह को मुखबिर ने सूचना दी कि कु यात वाहन चोर चुराई गई मोटरसाइकिलें बेचने के इरादे से आया है। इस पर पुलिस ने हमराह साथियों के साथ सदर बाजार से पठौरिया निवासी मोनू उर्फ रविन्द्र यादव हंसारी निवासी गोलू उर्फ प्रशान्त जिला शिवपुरी के थाना करैरा क्षेत्र के ग्राम टीला निवासी देवेन्द्र राय, धमेüन्द्र राय और कमल विश्वकर्मा को गिर तार कर उनसे जब पूछताछ की गई तो उन्होंने आधा दर्जन मोटरसाइकिलें चुराने की बात स्वीकार की। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर हीरो होण्डा मोटरसाइकिलें बरामद कर लीं। जिनमें दो नई गाçड़यां थीं। पुलिस ने बताया कि सिविल लाइन निवासी पिंकू साहू 13 जून की रात संगम गार्डन में शादी समारोह में भाग लेने गया था। वहां बदमाशों ने उसकी हीरो होण्डा यूपी93जे-8भ्81 चुरा ली थी। इसी प्रकार बड़ागांव गेट पर रहने वाले नरेन्द्र साहू की 11 जून की रात्रि संगम गार्डन से मोटरसाइकिल क्रमांक यूपी93के-3009 चुरा ली थी। पुलिस ने उक्त बदमाशों के कब्जे से 6 गाçड़यां बरामद कर लीं।
Vikas Sharma
bundelkhandlive.com
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119