वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार दोहरे ने पिछले दिनों फरमान जारी किया था कि शादी समारोह में कोई भी व्यçक्त फायरिंग नहीं करेगा। लेकिन एसएसपी के आदेश को ताक में रखते हुए चिरगांव थाने से चन्द कदम की दूरी पर शादी समारोह में जमकर गोलियां चली। इस दौरान दो लोग ज मी हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना चिरगांव के गल्ला मण्डी निवासी वीरेन्द्र सिंह के पुत्र राघवेन्द्र की शादी उसी गांव में हो रही थी। वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान सभी रिश्तेदार व उनके सहयोगी एकत्रित थे। उधर लड़की पक्ष के लोग बारात आने का इन्तजार कर रहे थे। जैसे ही बारात लड़की पक्ष के दरबाजे पर पहुंची तभी नशे में मस्त लोगों ने अपनी बन्दूकों से फायरिंग करना प्रारंभ कर दिया। लोगों ने फायरिंग करने वालों को समझाने का प्रयास किया परन्तु शराब की सनक के आगे एक न चली। इसी दौरान वहां खड़े बृजनन्दन पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्राम उबौरा चिरगांव व लालता प्रसाद पुत्र घनश्याम निवासी चिरगांव को गोली लग गई। गोली लगते ही शादी समारोह में सनसनी फैल गई। आनन-फानन में गोली के शिकार लोगों को मेडिकल कालेज उपचार के लिये लेकर आए। लेकिन गोलियां चलती रहीं और थाना चिरगांव की पुलिस सोती रही।
Vikas Sharma
bundelkhandlive.com
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119