40वें युवा सम्राट के जन्म दिवस पर कांग्रेसियों ने फल वितरण, रक्त दान किया
कांग्रेस के Nदय युवा सम्राट राहुल गांधी के आज 40 वर्ष पूर्ण हो गए। हर कोई राहुल गांधी का जन्म दिवस अपने-अपने तरीके से मना रहा था। वहीं कांग्रेसियों ने अपने चहेते नेता का जन्मोत्सव बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया। इस मौके पर कांग्रेसियों ने मदर टेरेसा हाल में सायंकाल भ् बजे फल वितरण किया। वहीं कई कांग्रेसियो ने युवाओं में रक्त संचार करने के लिए रक्तदान किया। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा युवा नेता राहुल गांधी का जन्म दिवस मिशन 2012 संकल्प दिवस के रुप में मनाया गया। इस मौके पर पूरे जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से संकल्प पत्र भरवाकर 2012 में उ.प्र. में कांग्रेस सरकार को स्थापित करने का संकल्प लिया गया। संकल्प गोष्ठी में जिलाध्यक्ष सुधांशु त्रिपाठी ने कहा कि अब उत्तर प्रदेश में राहुल जी की विकास परख सोच के अनुरुप सरकार बनेगी। इस मौके पर नर्मदा प्रसाद यादव, किशोरी लाल कुशवाहा, वीरेन्द्र शर्मा, राजेश राय, सलिल रिछारिया, अनिल झां, शिवकेश दुबे, इदरीश खान, नरेश खरे, प्रतीक चौरसिया, कुलदीप सिंह आदि ने विचार व्यक्त किए। संचालन अहमद मुन्ना ने किया। वहीं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रान्तीय सचिव अरविन्द वशिष्ठ के मुय आतिथि में दलित बस्ती में कांग्रेसजनों ने शबüत, बिस्किट का वितरण किया। मुय अतिथि ने कहा कि राहुल जी का जन्मदिन न तो केक काटकर मनवाते हैं और न ही गिट के नाम पर जन्म दिवस पर अवैध बसूली करवाते हैं। कांग्रेसी ऐसी बस्ती में उत्सव मनाते हैं जहां दलित भाई रहते हैं। इस मौके पर आनन्द प्रकाश भास्नेह, कृष्ण गोपाल, बालकिसन यादव, वीरसिंह परिहार, राकेश अमरया, पूरन, सुधीर विश्वकर्मा, मुकेश सिंघल एड., अनवर खान, शानू गुप्ता, कुलदीप महाराज, मनोहर लाल, मनोज, भागीरथ, अजय, विल्लू राजा, मोहन, राजेश चौरसिया आदि कार्यकर्ताओं ने फ्रूटी, बिस्किट बांटकर राहुल गांधी ज़िन्दाबाद के नारे लगाए। वहीं उ.प्र. कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव राजेन्द्र सिंह यादव एवं भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के शहर अध्यक्ष कुणाल सूरी के नेतृत्व में राहुल गांधी का जन्म दिवस सिविल लाइन में स्थित मदर टेरेसा चैरिटी हाल में मनाया गया। इस मौके पर सौरभ भांजे समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने लोगों को फल वितरित किए। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने आज राहुल जी के जन्म दिवस पर हरिजन छात्रावास में छात्रों को मिठाई वितरित करते हुए उनके मनोरंजन के लिए केक, रंगीन टीवी भेंट किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष रोहत पटसारिया, अनवर आलम, सौरभ रावत भांजे, शिवकुमार खटीक, आमिर खान, कुणाल सूरी आदि छात्र नेता मौजूद रहे। बबीना ब्लाक के ग्राम çढकौली में अजय सिंह यादव ने गोष्ठी में कहा कि राहुल जी का जन्म दिन युवा चेतना दिवस के रुप में मनाया गया। इस मौके पर शिवकुमार पाण्डेय, मनोज राय, सुन्दर पाल, सुखपाल सिंह, मुरारी विश्वकर्मा, अतर सिंह यादव, भानुप्रताप सिंह, राम भवन यादव ने विचार व्यक्त किए। मण्डल युवक कांग्रेस कार्यालय में मण्डल उपाध्यक्ष मो. रशीद कुरैशी की अध्यक्षता में राहुल जी का जन्म दिवस मन्या गया। इस मौके पर राहुल जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके आदशोZ पर चलने की अपील की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस गांव-गांव में जाकर उ.प्र. में सरकार बनाने के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे। इस मौके पर हरिओम करौसिया, रफीक अब्बासी, महबूब कुरैशी, आकाश कुशवाहा, राजू खान, सुरेन्द्र उदयपुरिया, डा. प्रशान्त दुबे आदि मौजूद रहे।
Vikas Sharma
bundelkhandlive.com
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119