क्षेत्र की ग्राम सभाओं में शासन द्वारा 16 जून से 19 जून तक खुली बैठकें सरकारी सार्वजनिक स्थलों में कराए जाने का फरमान जारी किया गया है। जिसमें लघु सिंचाई विभाग द्वारा एवं महात्मा गांधी रोजगार गारण्टी योजना अन्तर्गत साक भाजी, बागवानी खेत तालाब, सार्वजनिक कूप निर्माण, समूह के माध्यम से पात्र लाभार्थी किसानों का चयन जिनके पास 4.67 हेक्टेयर भूमि हो। वहीं किसानों को योजना का लाभार्थी बनाए जाने का आदेश दिया गया है। जिसमें प्रत्येक ग्राम सभा में प्रसार प्रचार हेतु विज्ञçप्त जारी एवं माईक लगाकर तथा एजेण्डा फिराकर डुग्गी पिटवाने का स्पष्ट आदेश दिया गया है। जिसमें ज्यादा से ज्यादा ग्रामवासी पंचायत की खुली बैठकें मे भाग ले सकें। लेकिन भौगोलिक धरातल पर ऐसा होता नहीं दिख रहा है। बैठक में मुट्ठी भर लोग प्रचार-प्रसार न होने के कारण नहीं पहुंच पा रहे हैं। इतना ही नहीं अपनों को लाभ पहुंचाने के लिए जुमेदार प्रतिनिधि एवं कर्मचारी सार्वजनिक स्थल पर उपस्थित होकर सादा कागज में सुझाव लिखकर कोरम पूरा करने में लगे हुए हैं। यह एक ग्राम में नहीं बल्कि ब्लाक की सबçन्धत ग्राम पंचायतों में देखने को मिल रहा है। ग्राम वासी जागरुक होकर भी प्रधान चुनाव के मद्देनज़र बैठकों में नहीं पहुंच रहे हैं।
खुली बैठक में मुद्दे छाए ग्राम पंचायत खिलारा में प्राथमिक विद्यालय में पंचायत की खुली बैठक का आयोजन ग्राम प्रधान राम किशोर की अध्यक्षता में एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अशोक पाराशर के संयोजन में खुली बैठक आयोजित की गई। इसी प्रकार समीपवतीü ग्राम पंचायत पठा में भी ग्राम प्रधान श्रीमती फूल कुंअर बुन्देला की देखरेख में एवं सचिव के संचालन में खुली बैठक हुई। जिसमें लघु सिंचाई विभाग द्वारा कराए जाने वाले कायोZ की जानकारी के साथ खेत तालाब बनवाए जाने व वागवानी, कूप निर्माण आदि कार्य मनरेगा अन्तर्गत कराए जाने के प्रस्ताव व सुझाव लिखे गए। खिलारा की बैठक में सुरेन्द्र द्विवेदी, लखन राय, रामकिशोर पाल सहित दर्जनों लोगों ने खुली बैठक में भाग लिया।
Vikas Sharma
bundelkhandlive.com
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119