Categorized | झांसी

बीएड प्रवेश परीक्षा में 26 हजार अयर्थियों ने आजमाया भाग्य

Posted on 19 June 2010 by admin

जिला प्रशासन की चाक चौबन्द व्यवस्था में हुई परीक्षा
बीएड प्रवेश परीक्षा में आज भ्4 परीक्षा केन्द्रों पर लगभग 26 हजार परीक्षार्थियों ने अपना भाग्य आजमाया। वहीं लखनऊ विश्व विद्यालय में उच्च न्यायालय के आदेश पर भ्0 फीसदी से कम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा में बैठने की अनुमति मिलने से उनके चेहरों पर खुशी नज़र आई। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर पुलिस बल चप्पे-चप्पे पर तैनात था। दो पालियों में परीक्षा आयोजित की गई। जिसकी ओर प्रशासनिक अधिकारियों की पैनी नज़र रही।

ट्रेजरी से वितरित हुए प्रश्न पत्र आज प्रातज् 6 बजे कलेक्ट्रेट स्थित ट्रेजरी से प्रश्न पत्रों का वितरण किया गया। सभी केन्द्र के व्यवस्थापक लिफाफे में बन्द प्रश्नपत्र लेकर अपने परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचे। वहां उन्होंने परीक्षा के पूर्व प्रश्न पत्रों की जांच की। इसके पश्चात परीक्षा प्रारंभ होते ही अयार्थियों को प्रश्नपत्र वितरित किए। दोनों पालियों में यह क्रम जारी रहा। शाम को कड़ी सुरक्षा में अयर्थियों द्वारा दी गई परीक्षा की प्रति जमा कराई गईं।

शाम से हो गए थे होटल बुक बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय समेत भ्4 परीक्षा केन्द्रों पर भाग्य आजमाने आए बाहर के अयर्थियों ने गत शाम से ही झांसी में अपना डेरा जमा लिया था। उन्होंने होटल, गैस्ट हाउस, धर्मशाला आदि में अपनी बुकिंग कराई। देर रात तक वे अपनी परीक्षा की तैयारी के लिए जुटे रहे। वहीं प्रातज् से उठकर वह अपने परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचे।

रोल नबर देखते परीक्षार्थी बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए अपने-अपने परीक्षा केन्द्र तलाशते अयर्थी नज़र आए। प्रत्येक अयर्थी को परीक्षा केन्द्र पर पहुंचने की जल्दी थी। इस दौरान उन्होंने वाहनों के माध्यम से परीक्षा केन्द्र का पता लगाया और वे वहां परीक्षा के समय से एक घंटे पूर्व वहां पहुंच गए। वहां वे अपना अनुक्रमांक देखते नज़र आए।
होटल वालों की रही चान्दी बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर होटल संचालक कल शाम से ही खुश नज़र आए। इस मामले में होटल मालिकों से बात की तो उनका कहना था कि ऐसी ही परीक्षा रोज-रोज होती रहें तो हमारी आमदनी में इजाफा होगा। उनका कहना था कि प्रवेश परीक्षा के दौरान उन्हें अयर्थियों को भोजन कराने के लिए नौकरों की अलग से व्यवस्था करनी पड़ी। शनिवार का दिन उनके लिए खासा रहा। क्योंकि प्रतिदिन की भान्ति आज अधिक विक्री हुई।

आटो चालक खुश नज़र आए बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर आज आटो चालक खुश नज़र आए। उन्होंने बाहर से आए परीक्षार्थियों से उन्हें परीक्षा केन्द्र तक पहुंचाने के लिए मनमाने ढंग से दाम वसूले। वहीं आटो चालकों का कहना था कि हमेशा की भान्ति आज उनकी आमदनी अच्छी हुई। सुबह 6 बजे से आटो चालकों में अच्छा खासा रुझान दिखाई दिया। वे दोनों पालियों में अपने आटो लेकर परीक्षा केन्द्र से कुछ दूरी पर जमे रहे।

खुली रही फोटो स्टेट की दुकान जहां प्रशासन ने शासन के आदेश पर परीक्षा केन्द्रों के इदü गिदü खुली फोटो स्टेट की दुकानों को शुक्रवार से ही बन्द करवाने की कवायद प्रारंभ कर दी थी। वहीं तहसील के अलावा कुछ स्थानों पर फोटो स्टेट की दुकानें खुली नज़र आईं। इस दौरान शासन के आदेश की धçज्जयां उड़ाते दिखाई दिए फोटो स्टेट संचालक।
हर चौराहे पर तैनात थी पुलिस बीएड प्रवेश परीक्षा के मद्देनज़र जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने बढ़ती भीड़ को देखते हुए परीक्षा केन्द्र के अलावा चौराहा, बस स्टैण्ड व रेलवे स्टेशन पर पुलिस बल को तैनात कर अन्होनी पर पैनी नज़र रखने के निदेüश दिए थे। पुलिस कर्मियों ने बखूबी पूरे दिन भीषण गर्मी में चौराहों पर पैनी नज़र रखी। वहीं परीक्षा केन्द्रों पर भी पुलिस कर्मी मुस्तैद नज़र आए।

कुछ छात्रों ने सड़कों रैन गुजारी जहां एक ओर गरीब व मध्यम वगीüय तबके के छात्र होटलों के ऊंचे दाम सुनकर दंग रह गए। वहीं दूसरी ओर कुछ छात्र देर रात में झांसी आए। जब वे होटल व धर्मशाला, गैस्ट हाउस पर पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि उनके प्रतिष्ठान पहले से ही बुक हैं। ऐसी दशा में छात्र-छात्रा परेशान नज़र आए और उन्होंने इलाइट चौराहा, रेलवे स्टेशन व बस स्टैण्ड पर रात काटी।

विद्युत कटौती ने अयर्थियों को रुलाया बीती रात विद्युत व्यवस्था में आई तकनीकी खराबी के कारण अचानक बिजली गुल हो गई। जिसके कारण झांसी जिले में हजारों की तादाद में परीक्षा देने आए छात्र परेशान नज़र आए। छात्रों का कहना था कि वे बीएड प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए रात में अध्ययन करना चाहते थे किन्तु बिजली कटौती ने उन्हें रुला दिया। इतना ही नहीं झांसी में भीषण गर्मी के चलते वे उकलाते नज़र आए।

Vikas Sharma
bundelkhandlive.com
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2024
M T W T F S S
« Sep    
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in