जेएमके टाटा शोरूम पर आज एक ग्राहक संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें सेल्स मैनेजर इशरत खान ने इण्डिका विस्टा के इंजन की क्षमता व कार की अन्य खूबियां एवं बारंटी से सम्बंधित ग्राहकों को जानकारी उपलब्ध कराई। ग्राहकों ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस श्रेणी की तुलना में इण्डिका विस्टा डीजल व पेट्रोल इंजन में सर्वोत्तम कार है। इस कार की वाह एवं आन्तरिक सज्जा बेहतर सस्पेशन व सर्वाधिक ईंधन क्षमता ही इन कारों को विशेष बनाती है। आईपी भल्ला ने ग्राहकों को बताया कि इस वर्ष 2009-10 के लिए जेएमके मोटर्स को ग्राहक सन्तुष्टि सेवा के लिए सम्पूर्ण भारत में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर रतन टाटा द्वारा प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर समानित किया गया था। जेएमके मोटर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश बघेल ने बताया कि टाटा मोटर्स देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी है। उन्होंने इण्डिका विस्टा के विभिन्न माडलो के उपलब्धता के बारे में बताया कि इसकी कीमत यूरो तृतीय में तीन लाख साठ हजार से लेकर पांच लाख भ्7 हजार तक की है। अन्त में मुकेश मिश्रा ने अतिथियों एवं ग्राहकों का आभार व्यक्त किया।
Vikas Sharma
bundelkhandlive.com
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119