विकास तथा जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में किसी भी स्तर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
उ0प्र0 मुख्यमन्त्री महामाया गरीब आर्थिक मदद योजना का सर्वे कार्य जून में पूरा किया जाये
महामाया गरीब बालिका आशीर्वाद योजना के प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण एक माह में करें
सड़क के ऊपर से गुजरने वाले हाई-टेंशन तार पर्याप्त ऊंचाई पर रखते हुए नेटिंग की व्यवस्था की जाये
असेवित मलिन बस्तियों में प्राथमिक विद्यालयों की स्थापना के लिए प्राथमिकता पर भूमि उपलब्ध करायें
सरकारी अस्पतालों में दवाईयों के स्टॉक का सत्यापन किया जाये
30 जून तक सिर्कल रेट नये सिरे से निर्धारित करने के निर्देश
लखनऊ - उत्तर प्रदेश की मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती ने मण्डलायुक्तों तथा जिलाधिकारियों को विशेष अभियान चलाकर पात्र व्यक्तियों को असामी पट्टे वितरित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने असामी पट्टों को अवैध कब्जेदारों से तत्काल मुक्त कराने तथा पात्र गरीबों का चिन्हांकन इस माह के अन्त तक करने के भी निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि असामी पट्टों की समीक्षा नियमित रूप से सुनिश्चित की जाये तथा इन पट्टों पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले दबंगों और बाहुबलियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराकर सख्त कार्यवाही की जाये। उन्होंने विभिन्न विकास तथा जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का स्थलीय सत्यापन करने के निर्देश देते हुए कहा कि इनके क्रियान्वयन में किसी भी स्तर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
मुख्यमन्त्री जी ने यह निर्देश उस समय दिये जब कैबिनेट सचिव श्री शशांक शेखर सिंह, मुख्य सचिव श्री अतुल कुमार गुप्ता, अपर कैबिनेट सचिव श्री नेतराम एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मण्डलायुक्तों, प्रमुख सचिवों एवं सचिवों की आज यहां योजना भवन में आयोजित समीक्षा बैठक के निष्कर्षो से उन्हें अवगत कराया। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाये कि मत्स्य पालन के पट्टों का संचालन और लाभ प्रत्येक दशा में वास्तविक आंवटियों को ही मिले।
जनसमस्याओं के निस्तारण की प्रगति की समीक्षा करते हुए मुख्यमन्त्री जी ने कहा कि अधिकारी नियमित रूप से लोगों की समस्याओं को सुनें और उनका समयबद्ध निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने तहसील दिवस की व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने पर बल देते हुए कहा कि तहसील दिवसों में प्राप्त होने वाली शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता पर भी पूरा ध्यान दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि तहसील दिवस में आने वाली समस्याओं को फोन द्वारा दर्ज करने और उनके समाधान के बाद शिकायतकर्ता को इसकी जानकारी दी जाये। ज्ञातव्य है कि झांसी में स्थापित जनसुविधा केन्द्र में फोन से शिकायत दर्ज कराने की व्यवस्था है।
मुख्यमन्त्री जी ने डा0 अम्बेडकर ग्राम सभा विकास योजना के तहत कराये जा रहे विभिन्न कार्यों की डिजिटल डायरी को शीघ्र तैयार करने के निर्देश देते हुए कहा कि इस योजना के विकास कार्यक्रमों को वेबसाइट पर भी अपलोड किया जाये। उन्होंने कहा कि डा0 अम्बेडकर ग्रामों में निर्मित होने वाली के0सी0 ड्रेन में ढाल (आउट फॉल) की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाये, ताकि पानी की समुचित निकासी हो सके और जल भराव की समस्या न हो। उन्होंने निर्देश दिये कि इस योजना के तहत कराये जा रहे कार्यो को प्राथमिकता से पूरा किया जाये।
मुख्यमन्त्री जी ने चकबन्दी के कार्य में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि किसानों से जुड़ी इस प्रक्रिया का निस्तारण तत्परता से होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में ऐसे गांव, जहां चकबन्दी की प्रक्रिया पिछले 25 वर्ष से लिम्बत है, वहां इस प्रक्रिया को प्राथमिकता पर पूरा कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस कार्य के पूर्ण होने के पश्चात ऐसे गांवों में चकबन्दी पूरी कराई जायेगी जहां यह प्रक्रिया पिछले 20 वर्षो से लंबित है।
मुख्यमन्त्री जी ने उ0प्र0 मुख्यमन्त्री महामाया गरीब आर्थिक मदद योजना के लाभार्थियों के चयन का सर्वे कार्य प्रत्येक दशा में इस माह के अन्त तक पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने निराश्रित विधवा पेंशन योजना की लाभार्थियों का सत्यापन कार्य शीघ्र पूरा करके लाभार्थियों के बैंक खातों में पेंशन राशि हस्तान्तरित किये जाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि महामाया गरीब बालिका आशीर्वाद योजना के प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण प्रत्येक दशा में एक माह की अवधि में सुनिश्चित किया जाये।
मुख्यमन्त्री जी ने ग्रामीण तथा शहरी इलाकों में प्रत्येक दशा में रोस्टर के अनुरूप बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर होने वाली खराबियों को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाये। उन्होंने कहा कि जहां भी बिजली के हाई-टेंशन तार सड़क के उपर से गुजर रहें हैं, वहां पर तारों को पर्याप्त ऊंचाई पर रखते हुए नेटिंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में खराब पड़े ट्रान्सफारमरों को जल्द से जल्द बदला जाये ताकि इन क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था सुचारूरूप से उपलब्ध हो सके।
मुख्यमन्त्री जी ने गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए खराब पड़े हैण्डपम्पों को यथाशीघ्र ठीक कराने के निर्देश देते हुए कहा कहा कि सभी पाइप पेयजल योजनाओं को सुचारूरूप से संचालित किया जाये। उन्होंने नलकूपों के रिबोरिंग के कार्य को भी जल्द पूरा करने के निर्देश दिये।
मुख्यमन्त्री जी ने सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध सुविधाओं का लाभ जरूरतमन्दों को उपलब्ध कराने तथा टीकाकरण एवं संस्थागत प्रसव के कार्यो को प्रभावी ढंग से संचालित करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी सरकारी अस्पतालों में दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने के निर्देश देते हुए कहा कि इनके स्टॉक का भी सत्यापन किया जाये। उन्होंने स्वास्थ्य बीमा योजना कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिये। उन्होंने आगामी खरीफ फसल के के लिए खाद तथा बीज की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये ताकि किसानों को कोई असुविधा न हो। उन्होंने किसानों को फसली ऋण सुगमता से उपलब्ध कराने के लिए विकासखण्ड स्तर पर शिविर आयोजित करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने सम्भावित बाढ़ कार्यों की पूरी तैयारी करने के निर्देश देते हुए कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए, ताकि वर्षा ऋतु में बाढ़ की स्थिति होने पर लोगों को समय से आवश्यक राहत मुहैया हो सके।
मुख्यमन्त्री जी ने असेवित मलिन बस्तिओं में प्राथमिक विद्यालयों की स्थापना के लिए प्राथमिकता पर भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने की दृष्टि से दक्षता विकास कार्यक्रम के तहत असेवित विकासखण्डों में पी.पी.पी. के आधार पर आई.टी.आई. की स्थापना की जाए। उन्होंने राजस्व वसूली में वृद्धि के निर्देश देते हुए कहा कि परिवहन, वाणिज्य कर, मनोरंजन कर तथा आबकारी विभागों को आवंटित लक्ष्यों को पूरा करने के लिए हर सम्भव प्रयास किये जाने चाहिए। उन्होंने जिलाधिकारियों को 30 जून, 2010 तक नये सिरे से सिर्कल रेट निर्धारित करने के निर्देश दिये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com