Categorized | झांसी

बच्ची के ऊपर से घोड़े निकले

Posted on 19 June 2010 by admin

थाना सदर बाजार क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम खिरकपट्टी निवासी कैलाश ने बताया कि उसकी पुत्री रोशनी अपनी मां के साथ खेत पर गई हुई थी। गत शाम जब उसकी मां खेत से अपनी बेटी के साथ घर लौट रही थी। लौटते वक्त उसकी पुत्री ने मां का हाथ छोड़ दिया तभी पीछे से आ रहे वह घोड़ों की चपेट में आ गई। उसके शरीर के ऊपर से चार पांच घोड़े निकल गए। जिससे वह गम्भीर रुप से घायल हो गई। घायल बालिका को मेडिकल कालेज में भतीü कराया गया।

घर जाने से मना किया पुत्री ने कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि उन्नाव गेट अन्दर रहने वाला ग्वालियर निवासी रोहित पाल कालौनी में एक घर में छिपा हुआ है। पुलिस ने बताए स्थान पर दबिश देकर रोहित व दीçप्त को पकड़ लिया। इधर रोहित पर लड़की के पिता रामगोपाल ने अपहरण का आरोप लगाया था। जब दोनों पकड़ गए तो रामगोपाल को कोतवाली बुलाया गया। पिता ने दीçप्त को बहुत समझाने का प्रयास किया परन्तु उसने उसके साथ घर जाने से इंकार कर दिया।

बरात में पटाखा चला, एक जमी मध्य प्रदेश के भिण्ड क्षेत्र के ग्राम गसवाना निवासी मानसिंह पुत्र घनश्याम 16 जून को शादी में चिरगांव के पास ग्राम नन्दसिया में बरात में शामिल होने आया था। बारात में नाच गाना चल रहा था तभी उक्त व्यçक्त ने पटाखा चलाया। जिससे पटाखा में विस्फोट होने से वह घायल हो गया। बारातियों ने घायल व्यçक्त को मेडिकल कालेज में भतीü कराया।

जुआ खेलते गिरतार मोंठ पुलिस ने जुआ में हार जीत की बाजी लगा रहे जुआरियों को गिरतार कर लिया। पुलिस को सूचना मिली थी कि तहसीलपुरा में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और अजय कुमार, नरेश कुमार, अंगद व सरताज को हार जीत की बाजी लगाते हुए पकड़ लिया। पुलिस ने उनके कब्जे के ताश पत्ते व रुपए बरामद किए।

गैंगस्टर की कार्रवाई समथर पुलिस को सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग गांव में गिरोह बनाकर अपहरण व लूटपाट कर रहे हैं। पुलिस ने इसी आधार पर ग्राम गौरा दबोह निवासी अजमेर राठौर, सीताराम, अवधेश, कल्लू कुशवाहा व विजयराम कुशवाहा पर धारा 2/3 गिरोह बन्द अधिनियम की कार्रवाई की।

जहर से कई अचेत थाना सीपरी बाजार क्षेत्र के नन्दनपुरा निवासी फैसल मोहमद, थाना कोटरा क्षेत्र के ग्राम पठगंवा निवासी राजू पुत्र दसई, जिला भिण्ड के ग्राम लहर निवासी रचना पुत्री राजू, थाना मोंठ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रेव निवासी पुष्पेन्द्र पुत्र गोपी ने पारिवारिक कलह के चलते विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उक्त सभी अचेत हो गए। उन्हें मेडिकल कालेज में भतीü कराया गया।

Vikas Sharma
bundelkhandlive.com
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2024
M T W T F S S
« Sep    
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in