पुलिस अधीक्षक को दिए गये प्रार्थना पत्र मेंकृश्णा कुमारी निवासी हसनपुर थाना कुड़वार ने अपने पुत्र के अपहरण होने की सुचना पुलिस को थाना कुड़वार को दिया था परन्तु लगभग तीन माह बीत जाने के बाद भी आज तक उनका पुत्र घर नही लौटा है। कुड़वार थानाध्यक्ष के हस्ताननन्तरण हो जाने के बाद कोई कार्यवाही नही हो सकी। इसी परिप्रेक्ष्य में एक प्रार्थना पत्र 11 मई को पुलिस अधीक्षक को इन्द्र जीत राही निवासी ग्राम व पोस्ट हसनपुर थाना कुड़वार को दिया था। जिसमें श्री राही ने लिखा है कि उनके चचेरे भाई हनुमान प्रसाद पुत्र स्व0 अंजनी कुमार दिनांक 28 मार्च को घर से बगैर बताये निकले और दिनांक 12 अप्रैल को मो0 न0 9565471994 पर मो0 न0 9956503837 से फोन आया कि हनुमान प्रसाद की हत्या हो गई हैं इस फोन करने के बाद जिस मो0 से फोन आया था उस मो0 का स्विच बन्द हो गया। हनुमान प्रसाद के पास भी एक मो0 भी था जिसेा न0 96286 99723 था जिसकाभी स्विच बन्द हो गया। श्री राही ने जिसकी सूचना भी 14 अप्रैल को सम्बन्धित थाने को दी गई थी और प्रार्थना पत्र में यह आशंका जतायी थी कि यदि हत्या हनुमान प्रसाद की हो गई है तो इसका मुख्य कारण अवैध सम्बन्ध भी हो सकता । मुकदमा पुजीकृत करते हुए अपहरण की घटना के खुलाशे की अति शीघ्र मांग की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com