वेतन आर आर विंसंगतियों को लेकर ग्रामीण चौकीदारों व दाईयों ने तिकोनिया पार्क में प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह यादव की अगुवाई में बैठक कर वेतन विसंगति को लेकर चर्चा करते हुए मुचय मन्त्री मायावती उ0 प्र0 शासन केो पॉख्च बिन्दुओं पर जिला अधिकारी को इस आशय के साथ सौंपा कि मुख्यमन्त्री के द्वारा मानदेय बढ़ाने की घोशणा करने के बाद भी आज भी पही रवैया अपनाया जा रहा है। जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमन्त्री को दिए गए ज्ञापन में ग्रामीण चौकीदार एवं दाई के संगठन ने मांग पत्र प्रस्तुत करते हुए लिखा है कि सन 1997 में गरीब असहिाय ग्रामीण चौकीदार गृह विभाग के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए 100 रू0 से बढ़कर 200 रू0 कर दिया गया। अपना मांग पत्र में लिखा है कि उ0 प्र0 को भी विहार राज्य की तरह ग्रामीण चैकीदार एवं दाई को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी किेया जाय। नियमित रूप से साइकिल, परिचय पत्र, शस्त्र लाइसेन्स , जरसी,जूता, कम्बल, टार्च, मुरेठा,चौकीदारों की ड्युटी समय में मरने पर पॉच लाख रू0 हरजाना तथा आश्रितों को नौकरी, चौकीदार एवं दाईयों को न्यन्तम वेतन आयोग के अनुसार, ग्रामीण चौकीदारों केां थाने पर डयुटी रात के बजाय दिन में किया जाय।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com