समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर आज पूरे प्रदेश में बसपा सरकार द्वारा लखनऊ में मिस्जद-मदरसों को ढहाए जाने और पवित्र कुरान शरीफ की बेहुरमती किए जाने के खिलाफ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर मायावती सरकार की बर्खास्तगी की मांग की।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने दावा किया कि विभिन्न जनपदो में समाजवादी पार्टी के कामयाब प्रदर्शन में हजारों लोग शामिल हुए और उन्होने मुस्लिमों के प्रति मायावती सरकार के पक्षपातपूर्ण तथा विरोधी रवैये की निन्दा के प्रस्ताव पारित किए और जिलाधिकारियों को राज्य सरकार की बर्खास्तगी के सम्बन्ध में ज्ञापन दिए। बसपा सरकार द्धारा स्थानीय निवासियों को भारतीय मूल के नागरिक ही न मानना उसकी मुस्लिम विरोधी राजनीति का अंग है और अपने गलत काम पर पर्दा डालने की साजिश है। 25 वर्षो मेअचानक चार दिन पहले ही प्रशासन को इस बात का इलहाम हुआ, यह आश्चर्यजनक है।
श्री चौधरी ने कहा कि पिपराघाट, लखनऊ के रेलवे फाटक नं0 212 के पास बसी बस्ती में बिजली कनेक्शन, पानी के लिए हैण्डपम्प, राशनकार्ड की सुविधाएं प्रशासन ने मुहैया कराई थीं और लोग बीसों वर्षो से वहां रह रहे थे। तमाम बाशिन्दे वहीं पैदा हुए और वहीं उनके शादी ब्याह हुए। उनके बच्चों की दीनी तालीम के लिए मदरसा कायम किया गया था और नमाज अदा करने के लिए मिस्जद भी बनी थी। पुलिस के बल पर एलडीए ने बिना कोई नोटिस दिए बर्बरतापूर्वक 200 के करीब कच्चे पक्के मकान ढहा दिए और भीषण गर्मी में बच्चों-बूढ़ों तथा महिलाओं को भूखे-प्यासे तड़पने को छोड़ दिया। उनका कीमती सामान भी जमीदोज कर दिया गया। मुस्लिमों की आबादी के साथ सरकार का यह व्यवहार उसकी घृणित मानसिकता प्रदर्शित करता है।
समाजवादी पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि समाजवादी पार्टी धर्मनिरपेक्षता के सिद्धान्त पर केवल विश्वास ही नहीं करती है, उस पर अमल भी करती है। मुस्लिमों के पवित्र स्थानों तथा धर्मग्रंथो की हिफाजत करना वह अपना कर्तव्य समझती है और उनके हक के लिए वह बराबर लड़ती रही है। राजधानी लखनऊ में बसपा सरकार जब मिस्जद मदरसों के साथ इस तरह ध्वस्तीकरण की कार्यवाही कर सकती है और गरीबों की छत तथा रोटी रोजी छीन सकती है तो अन्य जनपदो में मुस्लिमों का क्या बुरा हाल होगा, सोचकर दु:ख व क्षोभ होता है। समाजवादी पार्टी मुस्लिमों के साथ अमानवीय व्यवहार की घोर भत्र्सना करती है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com