Archive | May, 2010

महाधिवक्ता वीरेन्द्र भाटिया के निधन पर लखनऊ में शोकसभा

Posted on 25 May 2010 by admin

11 राज्यसभा सदस्य एवं पूर्व महाधिवक्ता वीरेन्द्र भाटिया के निधन पर समाजवादी पार्टी के मुख्यालय, 19, विक्रमादित्य मार्ग, लखनऊ में शोकसभा हुई जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष  श्री मुलायम सिंह यादव सहित राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री ब्रजभूषण तिवारी, सॉसद श्री भगवती सिंह, प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव, महासचिव श्री विशम्भर प्रसाद निषाद, डा0 अशोक बाजपेई एवं प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी ने दिवंगत नेता को श्रद्धासुमन अर्पित किए। सभा में दो मिनट मौन रहकर दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की गई।

स्व0 भाटिया के चित्र पर पुष्पांजलि अप्रित करते हुए उपस्थित सैकड़ों कार्यकर्ताओं, अधिवक्ताओं आदि को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव भावुक होकर उनके संस्मरणों में खो गए। उन्होने कहा कि 4 माह में 3 बड़े नेताओं श्री जनेश्वर मिश्र, श्री शारदानन्द अंचल तथा श्री वीरेन्द्र भाटिया के निधन से पार्टी संकट में है। श्री भाटिया ने देशभर में अधिवक्तओं को समाजवादी पार्टी से जोड़ने का बीड़ा उठाया था और उनके प्रयासों से बड़ी संख्या में अधिवक्ता समाजवादी पार्टी से जुड़े। श्री यादव ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय की बार एसोसियेशन में उन्होने मेरा भाषण कराया जबकि आजादी के बाद वहां देश का कोई बड़ा नेता भी आमन्त्रित नही हुआ था।2

उन्होने कहा कि श्री भाटिया कुशल अधिवक्ता के साथ अन्याय के खिलाफ लड़ने वालों में थे। उन्होने बुद्धिजीवियों में पार्टी की छवि बनाई। उनके कारण हजारों कार्यकर्ताओं पर मुकदमें खत्म हुए और तमाम लोग जेल जाने से बचे हैं। उन्होने पार्टी की जो महत्वपूर्ण सेवाएं की हैं, वे भुलाई नहीं जा सकती है। मेरे मना करने पर भी अपनी बीमारी के बावजूद वे पार्टी को मजबूती देने के लिए दौरे किया करते थे। उनके निधन से मुझे गहरा दु:ख हुआ है।

श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि स्व0 भाटिया की प्रेरणा से समाजवादी पार्टी से जुड़े अधिवक्ताओं की उनको यही श्रद्धांजलि होगी कि वे उनके अधूरे मिशन को पूरा करने में लग जाएं। पूरी निष्ठा के साथ समाजवादी आन्दोलन को आगे बढ़ाएं।

स्व0 भाटिया की स्मृति में फैजाबाद बार एसोसिएशन, की बैठक श्री सभाजीत पाण्डेय की अध्यक्षता में हुई जिसमें शोक प्रस्ताव पारित कर अधिवक्ताओं के कल्याणार्थ स्व0 भाटिया के योगदान की सराहना करते हुए उनका चित्र एसोसिएशन के हाल में लगाने का निश्चय किया गया।

इससे पूर्व प्रात: नेता विरोधी दल श्री शिवपाल सिंह यादव ने स्व0 भाटिया के घर जाकर उनके परिवार को सान्त्वना दी। गोमती नदी के तट पर बैंकुठधाम में स्व0 भाटिया के अन्तिम संस्कार के समय समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव, प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव, सॉसद भगवती सिंह एवं प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी शामिल हुए। इस अवसर पर हजारो समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद थे।31

श्री भाटिया का शव जब समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय में लाया गया तो सैकड़ों कार्यकर्ता के साथ अधिवक्ता, पत्रकार, अन्य दलों के नेता भी उनके शव पर माल्यार्पण के लिए अधीर हो उठे। शव के साथ स्व0 भाटिया के सुपुत्र श्री गौरव भाटिया और परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे। श्री भाटिया के शव पर समाजवादी पार्टी का झण्डा अर्पित किया गया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव, ने सर्वप्रथम उनके शव पर पुष्पचक्र चढ़ाया। इसके बाद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बृजभूषण तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव सांसद, भगवती सिंह, सांसद श्री बृजभूषण शरण सिंह, सांसद श्री धर्मेन्द्र यादव, सांसद श्री राकेश सचान, चौ0 हरिमोहन सिंह यादव पूर्व एमपी0, प्रदेश प्रवक्ता, श्री राजेन्द्र चौधरी प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री राजकिशोर मिश्रा, राष्ट्रीय महासचिव श्री विशम्भर प्रसाद निषाद एवं डा0 अशोक बाजपेयी सहित महापौर श्री दिनेश शर्मा, पूर्व महापौर डा0 दाऊजी गुप्ता, प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र शर्मा एवं वरिष्ठ नेता श्री रामकुमार भार्गव, मुस्लिम नेता खान मोहम्मद आतिफ, जनता दल (यू) के वरिष्ठ नेता श्री जगदीश लाल श्रीवास्तव, जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री रामऔतार संख्यधर, वरिष्ठ पत्रकार के0 विक्रमराव, समाजवादी अधिवक्ता महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री विधुभूषण सिंह, कर्नल सत्यवीर सिंह यादव, जगन्नाथ प्रसाद यादव, सहजराम यादव, शिवशरण उपाध्याय, पी0के0 सिंह, एडवोकेट, समाजवादी ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विजय तिवारी, और सर्वश्री उदयराज यादव, अरविन्द सिंह गोप, उज्जवल रमण सिंह, (पूर्व मन्त्री),श्रीमती माला द्विवेदी, श्रीमती चन्द्रा रावत, श्रीमती जरीना उस्मानी, मुन्नी पाल, सुशील दीक्षित, एस0आर0एस0यादव, शारदा प्रताप शुक्ला, यशवन्त सिंह, सत्येंन्द्र उपाध्याय, रामनरेश यादव मिनी, मो0 शाहिद, मोहम्मद हनीफ, विजय सिंह यादव, रमाशंकर यादव, श्री संजय यादव, मुशीर अहमद लारी, बुक्कल नवाब, राजेन्द्र यादव, कुलदीप सिंह, अभय शंकर दुबे, श्रीराम शर्मा, कमाल फातमी,  कैलाश साहू, राहुल सेन सक्सेना आदि ने उनके शव पर श्रद्वासुमन अर्पित किए। फैजाबाद बार एसोसिएशन के महामन्त्री सुरेन्द्र मिश्र, श्री छेदीलाल, श्री मंसूर इलाही आदि ने भी शव पर पुष्पचक्र अर्पित किया।4

51

6

71

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

गांधी प्रतिमा पर सड़क हादसों में आकिस्मक मृत्यु का शिकार पत्रकारों को श्रृद्धांजलि देते उत्तर प्रदेश फोटो पत्रकार एसोसिऐशन के सदस्य।

Posted on 25 May 2010 by admin

hfggfjhj

Comments (0)

वैज्ञानिकता एवं कार्यकारिता पर लगा प्रश्न चिन्ह

Posted on 25 May 2010 by admin

केन्द्रीय होम्योपैथी के सदस्य डा0 अनुरूद्ध वर्मा ने होम्योपैथी की वैज्ञानिकता एवं कार्यकारिता पर प्रश्न चिन्ह लगाकर उसे प्लेसिबों प्रभाव एवं जादू-टोना वाली पद्धति बतानें वालों को चुनौती देते हुए कहा है कि होम्योपैथी की लोकप्रियता से घबराकर बहुराश्ट्रीय दवा कम्पनियां विभिन्न माध्यमों से होम्योपैथी के खिलाफ कुप्रचार करा रही है।
उन्होंने कहा कि दुनिया के लगभग 90 देशों के 20 प्रतिशत लोग होम्योपैथी अपना रहे है तथा होम्योपैथी का बाजार प्रतिवर्ष 25 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है जबकि ऐलोपैथी का मात्र 15 प्रतिशत की दर से। उन्होंने कहा कि होम्योपैथी के बढ़ते दवा बाजार से बहुराश्ट्रीय दवा कम्पनियों का घाटा हो रहा है इससे घबराकर दवा कम्पनियां होम्योपैथी के विरूद्ध कुप्रचार करा रही है।

डा0 वर्मा ने कहा कि दुनिया के करोड़ों लोगों के जटिल से जटिल रोगों का होम्योपैथी द्वारा सफलता पूर्वक इलाज किया जा रहा है जिसके परिणामों का परीक्षण आधुनिक मापदण्डों पर खरा उतर रहा है। होम्योपैथी के प्रभाव को प्लेसिबों इफेक्ट या जादू टोने वाला प्रभाव बताना सच्चाई से मुह मोड़ने जैसे है। इन्होंने कहा कि रोग मुक्त होने वाले रोगी होम्योपैथी के प्रभाव के सबसे बड़े प्रमाण है।

डा0 वर्मा ने कहा होम्योपैथी की कार्यकारिता पर चिन्ह लगाने वालों को जनता के सामने यह भी आंकड़े प्रकाशित करने का साहस जुटाना कि एलोपैथिक दवाईयों के दुश्प्रभाव से कितने लोगों की जाने चली गई। इस प्रकार के आंकड़े प्रकाशित न करना उनके अन्दर से डर को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि आज जब तक एलोपैथिक दवाईयों का दुश्परिणाम जनता के सामने आने लगा है और जनता एलोपैथी के महंगे इलाज के जाल से निकलकर होम्योपैथी के सुरक्षित, सस्ते, एवं सरल उपचार की ओर बढ़ने लगी है ऐसे मं एलोपैथिक लॉबी का विचलित होना स्वाभाविक है। उन्होनें एलोपैथिक लॉबी को सलाह दी कि होम्योपैथी के खिलाफ दुश्प्रचार कराने के बजाय अपने ऊपर लग रहे दागों को धोने का प्रयास करना चाहिये।

डा0 वर्मा ने कहा कि होम्योपैथिक चिकित्सकों इस प्रकार के हमलों से घबराना नहीं चाहिये तथा इनका तार्किक एवं वैज्ञानिक जवाब देना चाहिये। उन्होने कहा कि होम्योपैथी आविश्कार 200 वर्षो के बाद आज भल लगातार परीक्षा की घड़ी से गुजर रही है और उसे जितनी बार परीक्षा देनी पड़ती है वह हर बार कुन्दन की तरह निखरकर सामने आ रही है इसका प्रमाण है दुनिया में निरन्तर बढ़ती होम्योपैथी की लोकप्रियता।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बसपा विधायक के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया गया

Posted on 25 May 2010 by admin

सर्कस में काम करने वाली नेपाली लड़कियों के यौन उत्पीड़न मामले में आरोपी बसपा विधायक मोहम्मद अलीम और उनके भाई मोहम्मद यूनुस के अदालत में पेश नहीं होने पर उनके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया गया है। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने उनके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी करते हुए जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को 21 जून तक उसका तामील सुनिश्चित करने को कहा है।

अभियोजन सूत्रों के अनुसार इस सम्बंध में अदालत ने प्रदेश पुलिस महानिदेशक को भी पत्र भेजा है। पुलिस ने पांच जून 2003 को अपोलो सर्कस की 48 लड़कियों को मुक्त कराया था तथा सर्कस के मालिक अलीम और उनके भाई यूनुस के खिलाफ यौन उत्पीड़न, अवैध हिरासत आदि का मामला दर्ज किया था।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

उपनिबंधक, फम्र्स सोसाइटीज एवं चिट्स आगरा का कार्यालय स्थनान्तरित

Posted on 24 May 2010 by admin

उपनिबन्धक फम्र्सए सोसाइटीज एवं चिट्स आगरा मण्डल आगरा का कार्यालय 122 नार्थ ईदगाह कालोनी आगरा से स्थानान्तरित होकर आवास विकास कालोनी के भवन संख्या 339ध्12ए सिकन्दरा योजना निकट भावना प्लाजा आगरा में स्थापित हो गया है।

यह जानकारी उपनिदेशक फम्र्सए सोसाइटीज एवं चिट्स आगरा श्री एच0आर0गुप्ता ने दी है। उन्होंने बताया कि आगरा एवं अलीगढ़ मण्डल में फम्र्सए सोसाइटीज एवं चिट्स से सम्बंधित कार्यों के लिए अब पत्र व्यवहार एवं सम्पर्कए भवन संख्या 339ध्12 ए आवास विकास कालोनी सिकन्दरा योजना निकट भावना प्लाजा आगरा के पते पर किया जाये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पलिसेक्निक की सेमेस्टर प्रणाली परीक्षायें 5 जून से

Posted on 24 May 2010 by admin

प्राविधिक शिक्षा परिषद से सम्बद्ध राजकीय पलिसेक्निक कानपुर, राजकीय महिला पलिसेक्निक लखनऊ, नादर्न रीजनल इन्स्टीट्यूट आफ प्रिंटिग टेक्नोलाजी इलाहाबाद तथा डा0 अम्बेडकर इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी फार हैण्डीकैप्ड कानपुर की मल्टी प्वाइंट इन्ट्री एण्ड के्रडिट सिस्टम जून 2010 की लिखित परीक्षायें आगामी 5 जून से प्रारम्भ होगी।

यह जानकारी सचिव प्राविधिक शिक्षा परिषद श्री आर0सी0राजपूत ने दी है। उन्होंने बताया कि इन संस्थाओं में अध्ययनरत समस्त छात्र/छात्रायें अपना अध्ययन कार्य पूर्ण कर लें। उन्होंने बताया कि लिखित परीक्षा के उपरान्त शीघ्र ही प्रयोगात्मक परीक्षाएं आयोजित की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पारीछा तापीय विद्युत संयन्त्र की नवनिर्मित चिमनी के ढहने के लिए केन्द्र सरकार का उपक्रम नेशनल बिल्डिंग कान्स्ट्रक्शन कारपोरेशन जिम्मेदार

Posted on 24 May 2010 by admin

मुख्यमन्त्री के निर्देश पर ऊर्जा मन्त्री एवं ऊर्जा सचिव घटनास्थल के लिए रवाना  मुख्यमन्त्री ने जिला प्रशासन को घायलों के समुचित चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए

उत्तर प्रदेश की मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती ने आज झांसी जनपद के पारीछा तापीय विद्युत संयन्त्र की नवनिर्मित चिमनी के ढह जाने के फलस्वरूप घायल हुए व्यक्तियों को समुचित चिकित्सकीय सुविधायें उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने ऊर्जा मन्त्री श्री रामवीर उपाध्याय और ऊर्जा सचिव नवनीत सहगल को तत्काल घटना स्थल के लिए रवाना होने और वहॉं पहुंचकर वस्तुस्थिति का जायजा लेने तथा राहत कार्या का प्रभावी संचालन सुनिधित् करने के निर्देश दिये।

मुख्यमन्त्री ने चिमनी ढहने की घटना को गम्भीरता से लेते हुए कहा कि चिमनी निर्माण कराने वाली कार्यदायी संस्था केन्द्र सरकार का उपक्रम नेशनल बिल्डिंग कान्स्ट्रक्शन कारपोरेशन के कार्य की गुणवत्ता मानकों के अनुरूप नहीं थी। इसी कारण चिमनी गिर गई। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे चिमनी की निर्माण के लिए जिम्मेदार कार्यदायी संस्था केन्द्र सरकार के उपक्रम नेशनल बिल्डिंग्स कान्स्ट्रक्शन कारपोरेशन के विरुद्ध कठोर कार्यवाही हेतु भारत सरकार को पत्र लिखा जाए। उन्होंने कहा कि इस घटना से इस पावर प्लान्ट के उच्चीकरण तथा विस्तारीकरण का कार्य बुरी तरह प्रभावित हुआ है, जिसका असर प्रदेश की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था पर भी पड़ेगा। उन्होंने कहा कि चिमनी के निर्माण कार्य की गुणवत्ता खराब होने तथा डिफेक्टिव कान्स्ट्रक्शन के सम्बन्ध में पूर्व में भी केन्द्र सरकार के उपक्रम नेशनल बििल्डंग कान्स्ट्रक्शन कारपोरेशन को सचेत किया गया था।

ज्ञातव्य है कि पारीछा ताप विद्युत संयन्त्र की चिमनी का निर्माण कार्य भारत सरकार के उपक्रम नेशनल बििल्डंग कान्स्ट्रक्शन कारपोरेशन द्वारा किया जा रहा था। चिमनी का ढांचा लोहे का बना था, अत: उसको काटने के लिए गैस कटर की सहायता ली जा रही है तथा मलबा हटाने में एन0एच0आई0, बी0एच0ई0एल0 तथा नगर निगम की जे0सी0बी0 मशीने कार्य कर रही हैं।

झांसी जिला प्रशासन के अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और राहत कार्य शुरू करा दिया गया है। इस चिमनी के गिर जाने से कुछ लोग घायल हुए हैं जो खतरे के बाहर हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पंचायत राज अधिकारियों की कार्य प्रणाली को और अधिक प्रभावकारी बनाया जाये प्रदेश के पिछड़े जनपदों की कार्य योजना बनाकर भारत सरकार को भेजें पंचायतों में ई-गनर्वेंन्स लागू करने पर बल सभी ग्राम पंचायतों का निजी भवन होना आवश्यक पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि, राष्ट्रीय ग्राम स्वरोजगार योजना तथा कैपेसिटी डेवलपमेन्ट फार लोकल गवर्नेस कार्य योजनाओं से सम्बन्धित एक दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला सम्पन्न

Posted on 24 May 2010 by admin

भारत सरकार के पंचायती राज सचिव, श्री ए0एन0पी0 सिन्हा ने ग्राम पंचायतों की लेखा-जोखा  प्रणाली, सिविल कार्यों से सम्बन्धित विंग, संचार प्रणाली एवं जी0आई0एस0 मैपिंग प्रणाली को सुदृढ़ करने पर बल दिया है। इसके साथ ही उन्होंने पंचायती राज अधिकारियों की कार्य प्रणाली को और प्रभावकारी बनाने पर जोर देते हुए कहा कि इन्हें पंचायती राज विभाग द्वारा कराये जा रहे कार्यों का नियमित रूप से निरीक्षण करना चाहिए। इससे न केवल कार्यों की गति में तेजी आयेगी बल्कि गुणवत्ता में भी सुधार आयेगा

श्री सिन्हा ने आज यहां होटल ताज में आयोजित पंचायती राज विभाग के अन्तर्गत पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि (बी0आर0जी0एफ0), राष्ट्रीय ग्राम स्वराज योजना (आर0जी0एस0वाई0) तथा कैपेसिटी डेवलपमेन्ट फार लोकल गवर्नेस (सी0डी0एल0जी0) की कार्य योजनाओं से सम्बन्धित एक दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला में यह विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि बी0 आर0 जी0 एफ0 योजना से आच्छादित 34 जिलों के अलावा पिछड़े क्षेत्र की परिधि में जो अन्य जिले आते हों, उनके विकास की कार्य योजना बनाकर भारत सरकार को भेजें। इस पर भारत सरकार सम्यक रूप से विचार करेगी। उन्होंने पंचायतों में ई-गवर्नेस भी लागू करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों का अपना भवन होना चाहिए तथा इसका निर्माण मनरेगा, बी0 आर0 जी0 एफ0 आदि से भी कराया जा सकता है।

प्रदेश के मुख्य सचिव श्री अतुल कुमार गुप्ता ने सचिव भारत सरकार को आश्वस्त किया कि पंचायती राज विभाग के अन्तर्गत इस वर्ष और भी अच्छा कार्य होगा। उन्होंने कहा कि बी0 आर0 जी0 एफ0 योजना के अन्तर्गत चल रहे कार्यों से प्रदेश के मात्र 34 जनपद ही लाभािन्वत रहे हैं। उन्होंने कहा कि कई अन्य जनपद इसी तरह के हैं जहॉं विकास के लिए इस योजना को लागू किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने सचिव भारत सरकार से बी0 आर0 जी0 एफ0 योजना के अन्तर्गत प्राप्त होने वाली धनराशि को आवश्यकताओं के अनुरूप अपर्याप्त बताते हुए धनराशि को दो गुना करने का अनुरोध किया ताकि विकास के नये आयाम प्रदेश में स्थापित किया जा सके। उन्होंने निदेशक पंचायती राज को निर्देंश दिए कि वे ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करायें कि ग्राम प्रधानों के अधिकार सीज किए जाने की स्थिति में धन निकासी में बाधा न आये और ग्राम पंचायतों के कार्य में किसी तरह की बाधा न आये।

कृषि उत्पादन आयुक्त श्री आर0 के0 शर्मा ने प्रदेश में संचालित बी0 आर0 जी0 एफ0 के तहत क्षमता विकास के कार्यक्रमों के सम्बंध में योजना की प्रगति से सचिव भारत सरकार को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि बी0 आर0 जी0 एफ0 योजना प्रदेश के 34 जनपदों में क्रियाशील है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षो में 2255 लाख रूपये की परियोजनाओं के सापेक्ष भारत सरकार द्वारा 1101 लाख रूपये ही अवमुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि बी0 आर0 जी0 एफ जनपदों के अन्तर्गत कुल 27450 ग्राम पंचायतें हैं और प्रत्येक ग्राम पंचायत में वर्ष 2012 तक ग्राम पंचायत सचिवालय का निर्माण करा लिया जाएगा जिससे ग्राम पंचायतों का कार्य सुचारू रूप से सम्पादित किये जा सकें। उन्होंने क्षमता विकास के सम्बन्ध में कहा कि राज्य सरकार द्वारा क्षमता विकास कार्यक्रम को गति देने के लिए पी0 आर0 आई0 टी0 का गठन राज्य स्तर पर, जिला स्तर पर तथा ब्लाक स्तर पर किये जाने की प्रक्रिया को अन्तिम रूप दिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं को हेल्प लाइन के माध्यम से जोड़े जाने की योजना भारत सरकार को भेजा गया है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय ग्राम स्वराज के अन्तर्गत उन जनपदों में जहां बी0 आर0 जी0 एफ0 योजना लागू नहीं है, में पंचायत राज मन्त्रालय से प्राप्त दिशा निर्देंशों के क्रम में यथाशीघ्र प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है।

भारत सरकार के सचिव पंचायती राज ने प्रदेश में बी0 आर0 जी0 एफ0 योजना के अन्तर्गत चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों की प्रगति को सन्तोषजनक बताया तथा इसके अन्तर्गत विभिन्न योजनाओं हेतु प्रस्तुत की गई कार्य योजनाओं पर स्वीकृति प्रदान की।इससे पहले सचिव पंचायती राज श्री ए0 एन0 पी0 सिन्हा, मुख्य सचिव श्री अतुल कुमार गुप्ता तथा अपर सचिव भारत सरकार डा0 सुधीर कृष्णा ने 25 बी0 आर0 जी0 एफ0 जनपदों के दीर्घकालिक योजना का विमोचन किया। कार्यशाला में प्लान प्लस, जिला योजानाओं का प्रस्तुतीकरण एवं चर्चा तथा स्वीकृति पर विचार विमर्श किया गया। इसके अलावा सचिव भारत सरकार ने कार्यशाला में आये जनप्रतिनिधियों से भी चर्चा की।

इस अवसर पर सचिव भारत सरकार अपर सचिव भारत सरकार एवं मुख्य सचिव को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

यू.पी.ए. सरकार का एक साल का रिपोर्ट-कार्ड हवाई एवं देश की जनता के लिये हर मामले में निराशाजनक : सुश्री मायावती

Posted on 24 May 2010 by admin

उत्तर प्रदेश में विधान परिशद् एवं राज्यसभा के द्विवार्शिक
चुनाव के लिये बी.एस.पी. के उम्मीदवारों की घोशणा
मिशनरी भावना से वर्षो से काम करने वाले
पार्टी कार्यकर्ताओं का ही मनोनयन : सुश्री मायावती
सभी वर्तमान बी.एस.पी. विधायकों को सन् 2012 के
विधान सभा चुनाव में टिकट दिया जायेगा : सुश्री मायावती

बहुजन समाज पार्टी की राश्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी ने कांग्रेस के नेतृत्व वाली केन्द्र की यू.पी.ए. सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के साथ सौतेला व पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने व केन्द्र सरकार की ग़लत आर्थिक नीतियों के कारण देश में लगातार बढ़ रही महंगाई के खिलाफ, यू.पी.ए. सरकार के एक वर्षो पूरा होने के दिन दिनांक 22 मई सन् 2010 से बी.एस.पी. द्वारा शुरू किये गये Þराज्य-व्यापी जनहित आन्दोलन को और तीव्र बनाने का आह्वान किया है।

आज यहां अपने सरकारी निवास पर पार्टी के सांसदों, मन्त्रियों, विधायकों व ज़ोनल को-आर्डिनेटरों की संयुक्त बैठक को सम्बोधित करते हुये सुश्री मायावती जी ने कहाकि दिनांक 22 मई सन् 2010 का राज्य-व्यापी जनहित आन्दोलन कार्यक्रम काफी कामयाब रहा है, जिसके लिये पार्टी के सभी छोटे-बड़े कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, सांसदों, मन्त्रियों, विधायकों एवं हर स्तर के जनप्रतिनिधियों का वह हार्दिक आभार प्रकट करती हैं। साथ ही, उन्होंने यह उम्मीद भी ज़ाहिर की है कि अगले बुधवार को छोड़कर प्रत्येक बुधवार को ज़ोन के एक विधानसभा मुख्यालय पर होने वाले इस चरणबद्ध जनहित आन्दोलन को इसी प्रकार कामयाब बनाने में पार्टी के हर स्तर के लोग जी-जान से लगातार जुटे रहेंगे।

इसी क्रम में प्रधानमन्त्री डा. मनमोहन सिंह द्वारा आज एक संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से रखे गये यू.पी.ए. सरकार के एक वर्ष के रिपोर्ट-कार्ड के बारे में सुश्री मायावती जी ने कहाकि इस रिपोर्ट-कार्ड को अगर ज़मीनी हक़ीक़त पर परखा जाये तो वह केवल हवाई प्रतीत होता है अर्थात् यह कहना ग़लत नहीं होगा कि यू.पी.ए. सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल, देश की जनता के लिये हर मामले में निराशाजनक रहा है।

इस अवसर पर बी.एस.पी. की राश्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती जी ने विधान परिशद् एवं राज्यसभा के द्विवार्शिक चुनाव के लिये आज यहां पार्टी के उम्मीदवारों के नामों की घोशणा करते हुये कहाकि बी.एस.पी. एक राजनीतिक पार्टी के साथ-साथ, एक सामाजिक मूवमेन्ट भी है, इसी कारण अन्य पार्टियों की तरह उद्योगपतियों व पूंजीपतियों या सेवानिवृत्त लोगों को राज्यसभा में भेजने के बजाये, मिशनरी भावना से वर्षो से काम कर रहे पार्टी कार्यकर्ताओं को ही विधान परिशद् एवं राज्यसभा में भेजती रही है। और इसी क्रम में इस बार भी लोगों के नाम फाइनल किये गये हैं।
सुश्री मायावती जी ने कहाकि विधान परिशद की 13 सीटों में से आठ सीटों पर बी.एस.पी. अपने उम्मीदवार खड़ी करेगी, जिसमें वह खुद भी शामिल हैं क्योंकि उनका भी कार्यकाल अगले माह समाप्त हो रहा है। विधान परिशद् के लिये जिन लोगों के नामों की घोशणा की गई है उनके नाम हैं : कुमारी मायावती जी, श्री ऋशिपाल गौतम, श्री सतीश चन्द्र जाटव, डा. रामकुमार कुरील, श्री अतहर खां, श्री सुबोध कुमार पाराशर (ब्राह्मण), श्री लालचन्द निशाद तथा श्री वीरेन्द्र कुमार चौहान (लोनिया-चौहान-ओ.बी.सी.)।

इसी प्रकार, राज्यसभा की 11 सीटों में से सात सीटों पर बी.एस.पी. अपने उम्मीदवार खड़ी करेगी, जिनके नाम हैं श्री सतीश चन्द्र मिश्र, श्री अम्बेथ राजन (अनुसूचित जाति), श्री जुगल किशोर, मोहम्मद सालिम अंसारी, श्री नरेन्द्र कुमार कश्यप, श्री राजपाल सैनी व श्री एस.पी. सिंह बघेल। बी.एस.पी. के राश्ट्रीय महासचिव श्री सतीश चन्द्र मिश्र व पार्टी के राश्ट्रीय कोशाध्यक्ष श्री राजन वर्तमान में भी राज्यसभा के सदस्य हैं।

इसके अलावा उत्तर प्रदेश में पार्टी और सरकार द्वारा आपराधिक छवि रखने वाले लोगों के खिलाफ लगातार चल रही कार्रवाई का उल्लेख करते हुये सुश्री मायावती जी ने कहाकि जिन लोगों को विरोधी पार्टियों ने एक सोची-समझी राजनीतिक साज़िश के तहत बी.एस.पी. में शामिल कराया था, उन लोगों के खिलाफ समुचित कार्रवाई लगातार जारी है।

लेकिन इस क्रम में, आपराधिक छवि वाले विधायकों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करने के लिये मीडिया के माध्यम से उकसाने वाले बयान दे कर उनको गुमराह करके उनके लिये एक अनिधिता का माहौल पैदा करने के प्रयास का विरोधी पार्टियों को इस बात का जवाब देते हुये सुश्री मायावती जी ने कहाकि    बी.एस.पी. के जिन भी विधायकों के ऊपर विरोधी पार्टियों के लोग आपराधिक छवि रखने वाले विधायक होने का आरोप लगाते हैं उन्होंने मेरी सरकार में अब तक कोई भी ऐसा ग़लत एवं ग़ैर-कानूनी काम नहीं किया है जिसके कारण उनके खिलाफ कोई कार्रवाई की जाये।

सुश्री मायावती जी ने कहाकि लेकिन इससे यहां यह भी बात स्पश्ट हो जाती है कि बी.एस.पी. जिन भी विधायकों का विरोधी पार्टियों के लोग पिछला आपराधिक इतिहास बताते हैं इससे ऐसा प्रतीत होता है कि उन्हें उनके विरोधियों ने एक राजनीतिक साज़िश के तहत उनके उपर जबरन ग़लत मुकदमे दर्ज कराके इनको आपराधिक होना करार दिया है। इसलिये इन सब बातों को मद्देनज़र रखते हुये   बी.एस.पी. की राश्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती जी ने आज यह भी एलान किया कि विरोधी पार्टियों के कहने पर बी.एस.पी. के ऐसे किसी भी विधायक को, जिनका    बी.एस.पी. आने से पहले आपराधिक इतिहास रहा है, उन्हें ना तो पार्टी से निकाला जायेगा और ना ही सन् 2012 में प्रदेश में होने वाले विधानसभा के आम चुनाव में उनका टिकट काटा जायेगा। अर्थात बी.एस.पी. के सभी विधायकों को टिकट दिया जायेगा। और इसके साथ ही विरोधी पार्टियों द्वारा बी.एस.पी. के विधायकों में टिकट को लेकर जो अनिधिता की स्थिति पैदा करने की कोशिश की जा रही थी उसका भी आज सुश्री मायावती जी ने पूरी तरह से विराम लगा दिया है।
अन्त में पार्टी की राश्ट्रीय अध्यक्ष ने पार्टी द्वारा विधान परिशद् एवं राज्यसभा के लिये घोशित किये गये सभी उम्मीदवारों को पार्टी के विधायकों से उन्हें जिताने की अपील करने के साथ-साथ पार्टी के संगठन तथा प्रदेश में पार्टी द्वारा चलाये जा रहे राज्य-व्यापी जनहित आन्दोलन को कामयाब बनाने के लिये भी जरूरी दिशा-निर्देश दिये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पूर्वाचंल के 36 जिलों के करीब दस हजार युवक और युवतियों को स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत प्रिशक्षित

Posted on 24 May 2010 by admin

अगले तीन महीनों में पूर्वाचंल के 36 जिलों के करीब दस हजार युवक और युवतियों को स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत प्रिशक्षित किया जाएगा। ये लोग गांवों में ग्रामीणों को घर -घर जाकर उन्हें स्वास्थ्य सम्बंधी जानकारी देंगे। फस्र्ट एड की कुछ दवाएं भी मुफ्त वितरित करेंगे और ग्रामीणों को चिकित्सालय ले जाने में भी सहायक होंगे।

इस अभियान के पहले चरण में लखनऊ में रविवार को संपन्न शिविर में 16 जिलों के 140 युवको को करीब 20 विशेशज्ञ डाक्टरों ने दो दिन का प्रिशक्षण दिया। शिविर में शामिल युवक-युवतियों को कम्युनिटी हेल्थ वर्कर एसोसिएशन की ओर से लखनऊ में निशुल्क प्रिशक्षण दिया गया। प्रिशक्षण के बाद इन लोगों को दवाइयों का एक किट भी दिया गया। इसमें करीब डेढ़ हजार रूपए की दवाएं है। ये दवाएं गांव वालों को वितरित करने के लिए दी गई है।
इसमें कई ऐसे युवकों ने भी प्रिशक्षण लिया जो किसी दूसरे पेशे से जुड़े है। आजमगढ़ के अजय कुमार फोटोग्राफर है। शिविर में शामिल होने के बाद कहते है कि उन्हें अपने काम के सिलसिले में दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में जाना होता है। अब एक पन्थ दो काज हो जाएंगे। आजमगढ़ के ही विजय कुमार यादव का कहना है कि शिविर में नशा उन्मूलन के बारे वहां बड़े काम की जानकारियां दी गई। गांव में जाकर वह सभी को बताएंगे। गाजीपुर के राजनारायण राय मेडिकल रिप्रेंजेंटेटिव है। कहते है कि उनकी कंपनी ने भी इतना अच्छा प्रिशक्षण नहीं दिया था जितना यहां दिया गया। जौनपुर की पूनम कहती है कि महिलाओं की बीमारियों के बारे में उन्हें काफी जानकारी  मिल गई।

एसोसिएशन के महासचिव अशोक चौधरी ने इस बारे में बताया कि इन शिविर को लखनऊ के बाद प्रदेश के सभी मण्डल मुख्यालयों पर आयोजित किया जाएगा। प्रत्येक शिविर में डेढ़ से दो सौ युवकों को प्रिशक्षित किया जाएगा। इन शिविरों में सभी के लिए निशुल्क रहने और खाने की व्यवस्था की जाती है। शिविरों का मकसद गांवों में बढ़ती बीमारियों पर अंकुश लगाने के लिए जागरूकता पैदा करना है। गांवों में अभी भी जब तक लोग गम्भीर रूप से बीमार नहीं हो जाते अस्पताल नहीं जाते है। स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता ही ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को स्वस्थ बनाया जा सकता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

-->









 Type in