केन्द्रीय होम्योपैथी के सदस्य डा0 अनुरूद्ध वर्मा ने होम्योपैथी की वैज्ञानिकता एवं कार्यकारिता पर प्रश्न चिन्ह लगाकर उसे प्लेसिबों प्रभाव एवं जादू-टोना वाली पद्धति बतानें वालों को चुनौती देते हुए कहा है कि होम्योपैथी की लोकप्रियता से घबराकर बहुराश्ट्रीय दवा कम्पनियां विभिन्न माध्यमों से होम्योपैथी के खिलाफ कुप्रचार करा रही है।
उन्होंने कहा कि दुनिया के लगभग 90 देशों के 20 प्रतिशत लोग होम्योपैथी अपना रहे है तथा होम्योपैथी का बाजार प्रतिवर्ष 25 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है जबकि ऐलोपैथी का मात्र 15 प्रतिशत की दर से। उन्होंने कहा कि होम्योपैथी के बढ़ते दवा बाजार से बहुराश्ट्रीय दवा कम्पनियों का घाटा हो रहा है इससे घबराकर दवा कम्पनियां होम्योपैथी के विरूद्ध कुप्रचार करा रही है।
डा0 वर्मा ने कहा कि दुनिया के करोड़ों लोगों के जटिल से जटिल रोगों का होम्योपैथी द्वारा सफलता पूर्वक इलाज किया जा रहा है जिसके परिणामों का परीक्षण आधुनिक मापदण्डों पर खरा उतर रहा है। होम्योपैथी के प्रभाव को प्लेसिबों इफेक्ट या जादू टोने वाला प्रभाव बताना सच्चाई से मुह मोड़ने जैसे है। इन्होंने कहा कि रोग मुक्त होने वाले रोगी होम्योपैथी के प्रभाव के सबसे बड़े प्रमाण है।
डा0 वर्मा ने कहा होम्योपैथी की कार्यकारिता पर चिन्ह लगाने वालों को जनता के सामने यह भी आंकड़े प्रकाशित करने का साहस जुटाना कि एलोपैथिक दवाईयों के दुश्प्रभाव से कितने लोगों की जाने चली गई। इस प्रकार के आंकड़े प्रकाशित न करना उनके अन्दर से डर को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि आज जब तक एलोपैथिक दवाईयों का दुश्परिणाम जनता के सामने आने लगा है और जनता एलोपैथी के महंगे इलाज के जाल से निकलकर होम्योपैथी के सुरक्षित, सस्ते, एवं सरल उपचार की ओर बढ़ने लगी है ऐसे मं एलोपैथिक लॉबी का विचलित होना स्वाभाविक है। उन्होनें एलोपैथिक लॉबी को सलाह दी कि होम्योपैथी के खिलाफ दुश्प्रचार कराने के बजाय अपने ऊपर लग रहे दागों को धोने का प्रयास करना चाहिये।
डा0 वर्मा ने कहा कि होम्योपैथिक चिकित्सकों इस प्रकार के हमलों से घबराना नहीं चाहिये तथा इनका तार्किक एवं वैज्ञानिक जवाब देना चाहिये। उन्होने कहा कि होम्योपैथी आविश्कार 200 वर्षो के बाद आज भल लगातार परीक्षा की घड़ी से गुजर रही है और उसे जितनी बार परीक्षा देनी पड़ती है वह हर बार कुन्दन की तरह निखरकर सामने आ रही है इसका प्रमाण है दुनिया में निरन्तर बढ़ती होम्योपैथी की लोकप्रियता।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com