Archive | September 20th, 2018

मथुरा में ब्रज कला केन्द्र की स्थापना

Posted on 20 September 2018 by admin

लखनऊ: दिनांक 20 सितम्बर, 2018

प्रदेश के संस्कृति विभाग द्वारा ब्रज क्षेत्र की गौरवशाली परम्परा को संरक्षित करने एवं उसे प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मथुरा के वृंदावन में ब्रज कला केन्द्र की स्थापना की जाएगी। यहां देशी एवं विदेशी श्रद्धालुओं के साथ-साथ श्री कृष्ण लीला तथा अन्य साहित्य पर शोध जिज्ञासुओं का आवागमन निरन्तर रहता है।
संस्कृति विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार वृंदावन में स्थापित किए जा रहे ब्रजकला केन्द्र की कार्ययोजना के अंतर्गत इण्डोर प्रेक्षागृह का निर्माण, मुक्ताकाशी प्रेक्षागृह क निर्माण ब्रज लोककला एवं संस्कृति अनुसंधान केन्द्र, पुस्तकालय की स्थापना, अतिथि गृह, छात्रावास का निर्माण और प्रशासनिक भवन का निर्माण होना प्रस्तावित है।
उ0प्र0 के पश्मिांचल में स्थित ब्रज क्षेत्र सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है जहां भगवान श्रीकृष्ण का जन्म होने के साथ-साथ महाकवि सूरदास की जन्मस्थली और संगीताचार्य स्वामी हरिदास के समृद्ध विरासत देश-दुनिया का प्रतिनिधित्व करती है। कला एवं संस्कृति के परिप्रेक्ष्य में रासलीला संबंध ब्रज क्षेत्र से है, जिसके केन्द्र में कृष्ण राधा तथा गोपिकाएं विद्यामन हैं। मथुरा ब्रज क्षेत्र का प्रमुख केन्द्र है, जहां वृंदावन, गोवर्धन, गोकुल तथा बरसाना का आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक वैभव सम्पूर्ण विश्व के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है।

Comments (0)

उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री बृजलाल ने की पे्रसवार्ता

Posted on 20 September 2018 by admin

आयोग द्वारा तत्परतापूर्वक मामलों का निस्तारण करते हुए पीड़ितों
को त्वरित एवं सुलभ न्याय दिलाया जा रहा है

आयोग द्वारा 2422 प्रकरणों में से 1844 प्रकरणों का निस्तारण किया गया
-श्री बृजलाल
लखनऊ: 20 सितम्बर, 2018
उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग में 2 उपाध्यक्ष और 16 सदस्यगण की नियुक्तियां की गयी है। जिसमें उपाध्यक्षगण एवं सदस्यगण ने अपना-अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है और नये उपाध्यक्षगण एवं सदस्यगण के कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात आयोग की प्रथम बैठक 20 सितम्बर, 2018 को आहूत की गयी। बैठक में अध्यक्ष ने उपाध्यक्ष एवं सदस्यगण का स्वागत किया तथा एक-दूसरे का औपचारिक परिचय कराया गया। अध्यक्ष ने उपाध्यक्षगण एवं सदस्यगण को आयोग की कार्यप्रणाली तथा आयोग द्वारा संचालित कार्यवाहियों से अवगत कराया गया। साथ ही साथ उपाध्यक्षगण एवं सदस्यगण से यह अपेक्षा की गयी कि उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों के हितों के संवर्धन के लिए कार्य करें। विशेष रूप से अपने क्षेत्र में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए तत्परता से खडे़ रहे।
यह बाते उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जाति आयोग के अध्यक्ष श्री बृजलाल ने आज इन्द्रिरा भवन 10 वा तल स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित पे्रसवार्ता के दौरान कहीं। उन्होने बताया कि उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग, लखनऊ का मुख्य कार्य प्रदेश में रह रहे अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों की ओर से प्राप्त शिकायतों का अनुश्रवण/सुनवाई करना और उसका विधिपूर्ण समाधान करना है। आयोग के समक्ष अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों से सम्बन्धित जो प्रकरण आते है, वह मुख्यतः पुलिस एवं राजस्व विभाग से संबंधित होते हंै। इसके अतिरिक्त आयोग के समक्ष विभागीय मामले एवं उत्पीड़न के मामलों में दी जाने वाली आर्थिक सहायता से संबंधित मामले भी आते हैं । आयोग कुछ मामलों में समाचार पत्रों, इलेक्ट्रानिक मीडिया में आयी खबरों का स्वतः संज्ञान भी लेता है। उसके पश्चात आयोग द्वारा ऐसे मामलों को विधिक ढंग से निपटाने का प्रयास किया जाता है।
श्री बृजलाल ने बताया कि आयोग में अध्यक्ष के पद पर दिनांक 18.04.2018 को कार्यभार ग्रहण किया है। आयोग द्वारा तत्परतापूर्वक मामलों का निस्तारण करते हुए पीड़ितों को त्वरित एवं सुलभ न्याय दिलाया जा रहा है। जिसके फलस्वरूप पूर्व से लम्बित चल रहे 757 एवं मेरी पांच माह की अल्पावधि में कुल 1665 प्रकरण आये। इस प्रकार मेरे द्वारा अब तक कुल 2422 प्रकरणों का अनुश्रवण किया गया। जिसमें से 1149 मामले उत्पीड़न के, 466 मामले राजस्व के एवं 229 विभागीय मामलें कुल 1844 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। शेष 578 मामले लम्बित हैं जिन्हे भी निस्तारित किये जाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।
श्री बृजलाल ने यह भी बताया कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियो को सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता सक्षम प्राधिकारियों द्वारा समय से प्रदान नहीं करायी जाती है ऐसी शिकायतें भी आयोग को प्राप्त होती है। आर्थिक सहायता से सम्बन्धित मामलों का गम्भीरतापूर्वक संज्ञान लेकर उनका त्वरित निस्तारण कराया जा रहा है। उन्होने बताया कि पांच माह की अल्प अवधि में 71 प्रकरणों का निस्तारण करते हुए पीड़ित परिवार को रू0 1,05,76,250.00 ( रू0 एक करोड़ पांच लाख छिहत्तर हजार दो सौ पचास मात्र) की धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में आयोग के हस्तक्षेप से उपलब्ध करायी गयी । इससे पीड़ित व उसके परिवार के सदस्यों कोे आर्थिक लाभ प्राप्त हुआ और वे पुनर्वास की प्रक्रिया में शामिल हुए।

Comments (0)

राजकीय मेडिकल कालेजों के रिक्त पदों के अधियाचन 30 सितम्बर, 2018 तक भेजें -डा0 रजनीश दुबे

Posted on 20 September 2018 by admin

लखनऊ: 20 सितम्बर, 2018
प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा डा0 रजनीश दुबे ने आगरा, कानपुर, झांसी व गोरखपुर मेडिकल कालेज में प्राइवेट वार्डों के जीर्णोद्धार के लिए तथा नई तकनीक व रिसर्च करने के लिए शीघ्र बजट प्रस्ताव बनाकर भेजे जाने के निर्देश दिये हैं।
डा. दुबे आज जवाहर भवन चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि न्यायालय में लम्बित मामलों के निस्तारण में प्रभावी पैरवी करें। उन्होंने मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्यों को संस्थान व कालेजों के गुणवत्ता में सुधार लाने हेतु निर्देश दिये। उन्होंने समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली में लम्बित मामलों को शीघ्र निस्तारण करने के भी निर्देश प्राचार्यों को दिये।
प्रमुख सचिव ने कहा कि आॅनलाइन व मुख्यमंत्री संदर्भ से सम्बन्धित शिकायतों का भी निस्तारण शीघ्र कराना सुनिश्चित करें। सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन प्रपत्र समय पर उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रधानाचार्यों को नये मेडिकल कालेज में पदों की भर्ती के लिए अधियाचन तथा पदों में आरक्षण का प्रस्ताव 30 सितम्बर, 2018 तक भेजने के निर्देश दिये।
सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री मुकेश मेश्राम ने प्रधानाचार्यों को नवनिर्मित प्रोजेक्टों/ इमारतों की सूची, जिनका लोकार्पण जनवरी, 2019 तक किया जा सके, को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
समीक्षा बैठक में विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा डा. जयन्त नार्लीकर, महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा प्रो. के.के. गुप्ता, राजकीय मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Comments (0)

राज्य ललित कला अकादमी द्वारा कुम्भ मेले में अखिल भारतीय कला प्रदर्शनी का आयोजन

Posted on 20 September 2018 by admin

कलाकार 30 सितम्बर, 2018 तक आवेदन जमा कर सकते हैं

लखनऊ: 20 सितम्बर, 2018
उत्तर प्रदेश राज्य ललित कला अकादमी द्वारा कुम्भ मेला प्रयागराज-2019 के मौके पर अखिल भारतीय कला प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। इस कुम्भ पर आधारित चित्र, रेखांकन ग्राफिक्स एवं मूर्ति विषयक प्रदर्शनी लगाई जायेगी।
राज्य ललित कला अकादमी लखनऊ से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदर्शनी में भाग लेने वाले श्रेष्ठ कलाकृतियों में 10 कलाकारों को पुरस्कृत किया जायेगा। प्रत्येक कलाकार को 50 हजार रुपये की धनराशि पुरस्कार स्वरूप दी जायेगी। ये पुरस्कार अकादमी द्वारा कुम्भ मेला प्रयागराज-2019 अखिल भारतीय कला प्रदर्शनी के नाम से होंगे। श्रेष्ठ कलाकृतियों एवं कलाकारों के चयन के लिए अकादमी द्वारा निर्णायक समिति गठित की जायेगी।
अकादमी कुछ श्रेष्ठ कलाकृतियों को क्रय भी कर सकती है। इसीलिए कलाकारों को चाहिए कि वे अपनी कलाकृतियों का उचित मूल्य रखें। इस प्रदर्शनी में क्रय की गई कलाकृतियों का सर्वाधिकार (काॅपीराइट) अकादमी के पास सुरक्षित रहेगा। कलाकारों को इस आशय का एक प्रमाण-पत्र भी देना होगा। जब उन्हें अकादमी से क्रय की सूचना प्राप्त हो। मूर्तियां टिकाऊ पदार्थ की होनी चाहिए, जैसे धातु, काष्ठ, पत्थर, प्लास्टिक, फाइवर ग्लास आदि। कागज, प्लास्टर, मिट्टी तथा अन्य कमजोर पदार्थ की मूर्तियां कलाकार की जिम्मेदारी पर ही स्वीकार की जायेंगी।
अखिल भारतीय कला प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए कलाकार निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन कर सकते है। प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए प्रति कलाकार 500 रुपये प्रवेश शुल्क, अधिकतम तीन कृतियों के लिए देय होगा। प्रवेश शुल्क लौटाया नहीं जायेगा। कलाकार प्रवेश शुल्क नकद, मनीआर्डर, बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से शिड्यूल फार्म, छायाचित्र, जीवन परिचय पोट्रेट के साथ स्वयं या उचित माध्यम से 30 सितम्बर 2018 तक राज्य ललित कला अकादमी में भेज सकते हैं।
इस संबंध में इच्छुक कलाकार विस्तृत जानकारी के लिए सचिव राज्य ललित कला अकादमी उ0प्र0, लाल वारादरी भवन, ललित कला अकादमी मार्ग कैसरबाग लखनऊ, दूरभाष 0522-2616033/2628453 पर सम्पर्क कर सकते है।

Comments (0)

बलरामपुर चिकित्सालय के क्षतिग्रस्त शौचालयों एवं स्नानगृहों के जीर्णोद्धार हेतु 212.17 लाख रूपये स्वीकृत

Posted on 20 September 2018 by admin

लखनऊ: 20 सितम्बर, 2018
उत्तर प्रदेश सरकार ने बलरामपुर चिकित्सालय की न्यू बिल्डिंग के क्षतिग्रस्त शौचालयों एवं स्नानगृहों के जीर्णोद्धार हेतु 2 करोड़ 12 लाख 17 हजार रूपये की स्वीकृति प्रदान कर दी है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव, श्री नर्वेद सिंह ने यह जानकारी देते हुये बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस सम्बन्ध में आवश्यक आदेश निर्गत कर दिये गये हैं।
श्री सिंह ने कहा कि जारी शासनादेश के अनुसार क्षतिग्रस्त शौचालयों एवं स्नानगृहों के जीर्णोद्धार हेतु स्वीकृत धनराशि 2 करोड़ 12 लाख 17 हजार रूपये में से प्रथम किश्त के रूप में 68 लाख 58 हजार रूपये की धनराशि निर्गत की जा रही है। उन्होंने कहा कि स्वीकृत धनराशि को किसी पी0एल0ए0/बैंक खाते में न रखे जाने के निर्देश दिये गये हैं। साथ ही स्वीकृत धनराशि का उपयोग उसी मद में किया जायेगा, जिसके लिये वह स्वीकार की गयी है।
विशेष सचिव ने कहा कि इस भवन निर्माण का कार्य निर्धारित समायावधि के अन्दर ही पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये हैं, ताकि जनसामान्य को इसकी सुविधा प्राप्त हो सके।

Comments (0)

जनपद पीलीभीत के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, ईटगांव के भवन निर्माण की धनराशि पुनरीक्षित

Posted on 20 September 2018 by admin

159.92 लाख रूपये की स्वीकृति जारी

लखनऊ: 20 सितम्बर, 2018
उत्तर प्रदेश सरकार ने जनपद पीलीभीत के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, ईटगांव के भवन निर्माण की धनराशि पुनरीक्षित करते हुये रूपये 1 करोड़ 59 लाख 92 हजार रूपये की स्वीकृति निर्गत कर दी है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव, श्री नर्वेद सिंह ने यह जानकारी देते हुये बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस सम्बन्ध में आवश्यक आदेश निर्गत कर दिये गये हैं।
श्री सिंह ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, ईटगांव के भवन निर्माण की लागत पूर्व में 1 करोड़ 31 लाख 36 हजार रूपये थी, जो बाद में बढ़कर 1 करोड़ 59 लाख 92 हजार रूपये हो गयी है। उन्होंने बताया कि पूर्व निर्धारित लागत के सापेक्ष प्रथम किश्त के रूप में 50 लाख रूपये की धनराशि पूर्व मंे जारी की जा चुकी है। वर्तमान में इस भवन निर्माण की पुनरीक्षित लागत के सापेक्ष अवशेष धनराशि 1 करोड़ 09 लाख 92 हजार रूपये की स्वीकृति जारी की गयी है।
विशेष सचिव ने कहा कि जारी शासनादेश में यह भी निर्देश दिये गये हैं कि इस भवन निर्माण का कार्य निर्धारित समायावधि के अन्दर ही पूर्ण करा लिया जाय, ताकि जनसामान्य को इसका लाभ अनुमन्य हो सके।

Comments (0)

जिला कारागार, आगरा व मथुरा में निर्माण कार्य हेतु 78.53 लाख की धनराशि मंजूर

Posted on 20 September 2018 by admin

लखनऊ: 20 सितम्बर, 2018
उत्तर प्रदेश सरकार ने जिला कारागार, आगरा में गौशाला व द्वितीय चक्र की सर्किलवाल तथा जिला कारागार मथुरा में सर्किलवाल के निर्माण हेतु 78.53 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
इस सम्बन्ध में कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है। जारी आदेश के अनुसार जिला कारागार, आगरा में गौशाला/द्वितीय चक्र की सर्किलवाल के निर्माण हेतु 40.41 लाख रुपये तथा जिला कारागार मथुरा में सर्किलवाल के निर्माण हेतु 38.12 लाख रुपये मंजूर किये गये हैं।

Comments (0)

रेशम उत्पादन को बढ़ाने के लिए माडल सिल्क ग्राम विकसित किये जायेंगे

Posted on 20 September 2018 by admin

रेशम उत्पादन में वृद्धि और गुणवत्ता में सुधार हेतु अत्याधुनिक तकनीकी अपनाई जाय

किसानों को कीटपालन से संबंधित नवीनतम जानकारियां देने के लिए
संचार माध्यमों से जोड़ा जाय
-सत्यदेव पचैरी
लखनऊ: 20 सितम्बर, 2018
प्रदेश के रेशम उद्योग मंत्री श्री सत्यदेव पचैरी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रेशम उत्पादन को बढ़ाने के लिए राजकीय रेशम फार्मों के समीप स्थित गांवों के शत-प्रतिशत किसानों को कीटपालन से जोड़ते हुए उन ग्रामों को माडल सिल्क ग्राम के रूप में विकसित किया जाय। इन सिल्क ग्रामों में वृक्षारोपण का कार्य मनरेगा से तथा उपकरण एवं कीटपालन गृह आदि की व्यवस्था विभाग द्वारा कराई जाय। उन्होंने कहा कि कृफको किसान संचार लिमिटेड से समन्वय स्थापित कर किसानों को मोबाइल सिम उपलब्ध कराया जाय, ताकि किसानों को समय-समय पर कीटपालन से संबंधित आवश्यक जानकारियां प्राप्त हो सकें।
श्री पचैरी आज रेशम निदेशालय के सभागार में विभागीय कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए उन्हें परम्परागत खेती के साथ रेशम उद्योग से भी जोड़ा जाय। उन्होंने निर्देश दिए कि रेशम उत्पादन में वृद्धि और गुणवत्ता में सुधार हेतु अत्याधुनिक तकनीकी अपनाई जाय। इसके साथ ही तराई क्षेत्रों में रेशम उत्पादन के लिए किसानों तथा महिलाओं को प्रेरित करने के लिए व्यापक स्तर पर गोष्ठियों का आयोजन किया जाय। रेशम उद्योग मंत्री ने कहा कि 300 रेशम किसानों को कृषि कुम्भ भेजा जायेगा तथा 375 कृषकों को अन्तर्राज्जीय प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय रेशम बोर्ड द्वारा सहायतित परियोजनान्तर्गत जनपद बहराइच, कुशीनगर, महराजगंज एवं सोनभद्र में कृषक गोष्ठियां एवं जनपद सोनभद्र में कृषक मेले का आयोजन होगा।
श्री पचैरी ने विभागीय कार्यक्रमों एवं योजनाओं की गहन समीक्षा करते हुए शहतूती, एवं ऐरी सेक्टर में कीटपालन तथा कोया उत्पादन का शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के सख्त निर्देश भी दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने रेशम विकास कार्यक्रमों की वित्तीय एवं भौतिक समीक्षा भी की।
अपर प्रमुख सचिव, रेशम श्री रमा रमण ने मंत्री जी को आश्वस्त किया कि आज समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही नम्बर आफ वर्क को बढ़ाने के लिए रिसर्च कराई जायेगी, ताकि किसान वर्ष भर रेशम उत्पादन के क्रिया कलापों से जुड़े रहें। विभाग में रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने जनपदीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे रेशम की खेती से होने वाले फायदें को किसानों को बतायें। ग्राम सभा की भूमि पर फार्म स्थापित कराने पर विशेष बल दिया जाय। मार्केटिंग स्ट्रक्चर को डवलप किया जाय। उन्होंने कहा कि जो जिले प्रोडक्शन में अच्छी प्रगति प्राप्त करेंगे, वहां के अधिकारियों/कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जायेगा।
समीक्षा बैठक में मुख्यालय तथा मण्डलीय एवं जनपदीय स्तर के अधिकारी मौजूद थे।

Comments (0)

कड़ी निन्दा की

Posted on 20 September 2018 by admin

छत्तीसगढ़ के विलासपुर में कांग्रेस कार्यालय में घुसकर पुलिस प्रशासन द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं, यहां तक कि महिला कार्यकर्ताओं को भी मारने-पीटने की घटना की उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री राजबब्बर जी सांसद ने कड़ी निन्दा की है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने छत्तीसगढ़ प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की ़सरकार के इस तानाशाही रवैये की कड़ी भतर््सना करते हुए कहा कि देश मंे जहां भी भारतीय जनता पार्टी की सरकारें हैं वे दम्भ और दर्प से भरी अलोकतांत्रिक एवं निरंकुश होकर मतवाले हाथी की भांति हमारे राज्य और समाज की सारी संवेदना को ध्वस्त कर देना चाहती हैं। उन्होने कहा कि जिस प्रकार कांग्रेस कार्यालय में घुसकर सरकार के इशारे पर पुलिस द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लाठियों से मारा-पीटा गया है उससे ऐसा प्रतीत होता है कि भारतीय जनता पार्टी सरकारों के पास लाठी के अतिरिक्त सरकार चलाने का कोई भी सम्बल नहीं बचा है।

Comments (0)

दलित समाज शिक्षा और रोजगार से वंचित हेा रहा है

Posted on 20 September 2018 by admin

उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी मुख्यालय में आज अनु0जाति विभाग की प्रदेश चेयरमैन श्री भगवती प्रसाद चैधरी पूर्व विधायक की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अ0भा0 कंाग्रेस अनु0जाति विभाग के चेयरमैन एवं पूर्व मंत्री श्री नितिन राउत जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजबब्बर जी सांसद एवं अनु0जाति विभाग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष-पूर्व सांसद श्री ब्रजलाल खाबरी जी मौजूद रहे। बैठक का शुभारम्भ बाबा साहब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ।
मुख्य अतिथि के रूप मंे श्री नितिन राउत ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय संविधान के निर्माता, हमारे पितामह, हमारे भाग्यदाता बोधिसत्व बाबा साहब का अभिवादन करते हैं और आप सभी पदाधिकारियों को मुझे स्नेह देने व स्वागत अभिनन्दन के लिए धन्यवाद देते हैं। आप अपने लक्ष्य को ध्यान में रखकर समन्वय बनाकर इस समाज को न्याय दिलाने व आगे ले जाने के लिए तैयार हो जायें। उन्होने कहा कि पूरे देश में अकेले श्री राहुल गांधी जी आपकी ताकत बनकर खड़े हैं और आपकी लड़ाई लड़ रहे हैं। दलितों के हितों के लिए कांग्रेस ने हमेशा लड़ाई लड़ी। 17-18 साल पं0 नेहरू प्रधानमंत्री रहे तब भी आरएसएस कहती रही संविधान मंजूर नहीं, तिरंगा मंजूर नहीं है लेकिन नेहरू जी ने जमीन से जुड़कर काम किया। यूपीए की सरकार ने शिक्षा का अधिकार, भोजन का अधिकार, भूमि अधिग्रहण कानून, मिड डे मील, मनरेगा संविधान के अनुसार ही दिया है। उन्होने कहा कि आप सभी को आज बहुत संभलकर आगे बढ़ना है स्वाभिमान और अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़नी है। आपको वोटों का बंटवारा करके अच्छे दिन नहीं मिलने वाले हैं। आज दलित समाज शिक्षा और रोजगार से वंचित हेा रहा है। आरक्षण के नाम पर मजाक हो रहा है। उन्होने कहा कि दिल्ली में पांच सफाईकर्मियों की मृत्यु हो जाने पर सबसे पहले राहुल जी ने आवाज उठायी। एस.सी./एस.टी. कानून में संशोधन के लिए सबसे पहले राहुल जी ने आवाज उठायी। बीजेपी की दलितों के प्रति दोहरी मानसिकता उजागर हुई है। उन्होने कहा कि हमारा विभाग प्रदेश स्तरीय दलित सम्मान समारोह का आयेाजन करेगा। हर काम करने वाले दलित को सम्मानित किया जायेगा। मंडलवार देश बचाओ-संविधान बचाओ कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इसके अन्त में एक बड़ी रैली आयोजित की जायेगी जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी को आमंत्रित किया जायेगा।
प्रदेश कांग्रेस अनु0जाति विभाग की वाइस चेयरमैन एवं मीडिया प्रभारी श्रीमती सिद्धिश्री ने बताया कि बैठक को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजबब्बर जी सांसद ने सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी ने जो संदेश दिया है कि डरो मत, आगे बढ़ो। अपनी शक्ति को पहचानो। आप सभी को संगठित होकर संघर्ष करना है और अपने अधिकार को शब्दों से नहीं संघर्ष से प्राप्त करना है। इसीलिए वह ताकत आप सभी को देने के लिए महाराष्ट्र से श्री नितिन राउत जी को आपके पास भेजा है।

अनु0जाति विभाग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री ब्रजलाल खाबरी पूर्व सांसद ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बारे में गंभीरता से सोचना होगा। अपनी सीट लगन से तैयार करते रहें और आरक्षित सीटों के लिए कार्यकर्ता बनकर कार्य करें नेता बनकर नहीं।
अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में विभाग के चेयरमैन श्री भगवती प्रसाद चैधरी ने कहा कि अन्याय से लड़ने की रणनीति बनानी होगी। समय कम जरूर है किन्तु मूल्यवान एवं बलवान है। हमारे समाज ने पिछले हजारों सालों से जो यातना झेली है वो अब नहीं झेलनी है ऐसा प्रण लेकर संघर्ष करना है।
श्रीमती सिद्धिश्री ने बताया कि उ0प्र0 कंाग्रेस अनुसूचित जाति विभाग द्वारा केरल में आयी भीषण आपदा से प्रभावितों को राहत देने के लिए आपदा राहत कोष में 64 हजार रूपये का बैंक ड्राफ्ट श्री राउत जी एवं श्री भगवती प्रसाद चैधरी द्वारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजबब्बर जी को सौंपा गया।
बैठक में मुख्य रूप से डाॅ0 ओम प्रकाश, श्री घनश्याम सहाय, श्री के0के0 आनन्द, श्रीमती सिद्धिश्री, डाॅ0 लालती देवी, श्रीमती सरलेस रावत, श्रीमती सुशीला सोनकर, श्री योगी जाटव, श्री संतराम नीलांचल, श्री तनुज पुनिया, श्री हनुमान प्रसाद, श्री विजय बहादुर, श्री हरिओम कठेरिया, डाॅ0 जगत, श्री दयानन्द दुसाद, श्रीमती स्नहेलता, श्रीमती निर्मला पासवान, डा0 अनिल कुमार, श्री इन्द्रजीत सिंह, श्री विषम सिंह, श्री सचिन रावत, श्री प्रदीप कनौजिया, श्रीमती मंजू संत, श्री अशोक कुमार, श्री सुशील बाल्मीकि, श्री संतोष भार्गव, श्री पी0पी0 वर्मा, डाॅ0 सुभाष गौतम, श्री आशीष रावत, श्रीमती नीलम अम्बेडकर, श्री गौरी शंकर कनौजिया, श्री सत्यदेव वर्मन, श्री आर0के0 सिंह, श्री रामबली राम, श्री संतोष कटायन, श्री सुरेन्द्र गौतम सहित सैंकड़ों पदाधिकारी मौजूद रहे।

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

September 2018
M T W T F S S
« Aug   Oct »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
-->









 Type in