Archive | September 29th, 2018

मुख्यमंत्री ने जनपद गोरखपुर में दो मोबाइल मेडिकल ट्रीटमेण्ट वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

Posted on 29 September 2018 by admin

गोरखपुर चिकित्सालय में नेत्र जांच शिविर का शुभारम्भ भी किया

शिविर में चिकित्सकों द्वारा आंखों की निःशुल्क जांच करके चिन्हित मरीजों
को आॅपरेशन एवं अन्य आवश्यक चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी

सुरेन्द्र अग्निहोत्री,लखनऊ: 29 सितम्बर, 2018

press-15उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद गोरखपुर में दो मोबाइल मेडिकल ट्रीटमेण्ट वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। दोनों वाहनों में गम्भीर बीमारियों के इलाज हेतु सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। यह वाहन सुदूर गावों में जाकर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में सहयोग करेंगे। दोनों मोबाइल मेडिकल ट्रीटमेण्ट वाहन टाटा ट्रस्ट के सौजन्य से संचालित होंगे।
इसके उपरान्त, गुरु गोरक्षनाथ चिकित्सालय में आयोजित नेत्र जांच शिविर का शुभारम्भ करते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा कि नेत्र ज्योति प्रदान करना बहुत पुण्य का कार्य है। यह लोगों को नया जीवन प्रदान करता है। शिविर में चिकित्सकों द्वारा आंखों की निःशुल्क जांच करके चिन्हित मरीजों को आॅपरेशन एवं अन्य आवश्यक चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी। press-331
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार कार्य किये जा रहे हैं। आयुष्मान भारत योजना के तहत भी लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए कार्य किया जा रहा है। साथ ही, गरीबों को पेंशन, आवास आदि सुविधाएं भी मुहैया कराते हुए, उन्हें जनकल्याणकारी योजनाओं से भी लाभान्वित किया जा रहा है।
इस अवसर पर शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Comments (0)

उ0प्र0 को ‘पुलिसराज’, ‘अपराधराज्य’, बना एक अराजक राज्य में तब्दील कर दिया है

Posted on 29 September 2018 by admin

नागरिक जीवन को अपनी बेरहम बुलेट और बुलेट संस्कृति से स्तब्ध करती
उ0प्र0 पुलिस ने एक बहुराष्ट्रीय कम्पनी के एरिया मैनेजर व शरीफ शहरी
विवेक तिवारी को विगत रात अपनी बुलेट संस्कृति की मौत की चादर ओढ़ा
लखनऊवासियों को आंसुओं से भर दिया। उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष
श्री राजबब्बर जी सांसद ने विवेक तिवारी की हत्या को सिर्फ एक व्यक्ति की
हत्या नहीं अपितु नागरिक जीवन की हत्या बताया है और इस नागरिक जीवन
हत्यारी सरकार के मुखिया आदित्यनाथ से इस्तीफा मांगा है और न देने की दशा
में महामहिम राज्यपाल से शासन का नैतिक अधिकार खो चुकी इस सरकार को
अपदस्थ करने की मांग की है।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता जीशान हैदर ने आज जारी बयान में कहा कि
‘जीवन सुरक्षा’ अगर किसी समाज का मुख्य उद्देश्य नहीं होता तो यह सरकार
क्या और इसकी पुलिस क्या? जीवन सुरक्षा व संरक्षण की जिम्मेदार राज्य,
सरकार और उसकी पुलिस जब जीवन हन्ता बन जाये तो राज्य अपनी विश्वसनीयता खो
समाज को जीवन अधिकारों के प्रति संबलहीन व आश्रयहीन बना देता है।
नागरिक जीवन की आंख खोलने वाली यह हत्या उ0प्र0 की योगी सरकार की उस
नीति का परिणाम है जिसमें अपराध रोकने हेतु नीति विहीन, विधि विरूद्ध व
पुलिस स्वतंत्रता के इन्काउण्टरवादी अवधारणा का विकास किया है। स्थापित
संस्थागत प्रक्रियाओं की जगह पर व्यक्तिगत सनक की मौके पर ही फुल एण्ड
फाइनल की देशी जेम्स बाण्डी अवधारणा ने इस मौत के कारणों को जन्म दिया
है। पुलिस के अन्दर ऐसी अमानवीय संस्कृति का निर्माण भारतीय संविधान और
न्याय के शासन का मखौल व उपहास है।
रामराज्य की संकल्पना का स्वांग भरने वाली योगी सरकार उ0प्र0 को
‘पुलिसराज’, ‘अपराधराज्य’, बना एक अराजक राज्य में तब्दील कर दिया है।
प्रदेश विधानसभा चुनाव घोषणा पत्र में भाजपा उत्तम कानून व्यवस्था के
नारे के साथ उतरी थी जबकि राज्य मंे 20मार्च 2017 से 25 मार्च 2018 तक ही
1478 इन्काउण्टर, 365 पुलिस हिरासत में मौत उत्तर प्रदेश को देश का उत्तम
प्रदेश बनाने की जगह पर अपराध क्रम में प्रथम प्रदेश बना दिया है। प्रदेश
में महिलाओं के विरूद्ध अपराध 2016 के पूरे वर्ष में 49622 के मुकाबले
योगीराज के 107 दिनों में ही 76416 अपराध हो चुके हैं।
योगी राज में अपराध और उसकी प्रवृत्तियों में मात्रा के साथ साथ एक
गुणात्मक परिवर्तन आया है। राज्य सरकार समाज, उसकी संवेदना और उसके
मूल्यों को परवरिश व संरक्षण देने के स्थान पर भीड़वाद में परिवर्तित कर
उसे हांकती नजर आ रही है। सरकार की अमानवीयता, असंवेदनशीलता और अक्षमता
उजागर हुई है।
उत्तर प्रदेश पुलिस अपराध नियंत्रण के नाम पर एक राज्य पोषित, संगठित,
भ्रष्ट अपराधी गिरोह की भांति कार्य कर समाज में भय, आतंक का पर्याय बन
चुकी है। ऐसी सरकार को एक क्षण भी शासन में रहने का कोई भी नैतिक अधिकार
नहीं बचा है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि विवेक तिवारी की पुलिस द्वारा
हत्या किये जाने पर उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री राजबब्बर जी
सांसद के निर्देशानुसार प्रदेश कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल सुबह पीड़ित
परिवार से मिला और उनकी पीड़ा में सम्मिलित हो शोक संवेदना व्यक्त की और
इस पीड़ा को राष्ट्र को व्यथित करने वाली पीड़ा बताया है। प्रतिनिधिमंडल
में पूर्व विधायक श्री सतीश अजमानी, प्रदेश कांग्रेस के
उपाध्यक्ष-प्रभारी प्रशासन डा0 आर0पी0 त्रिपाठी, श्री हनुमान त्रिपाठी,
श्री प्रमोद पाण्डेय, श्री ओंकारनाथ सिंह, श्री जीशान हैदर, श्री अशोक
सिंह, श्री शिव पाण्डेय आदि वरिष्ठ नेतागण शामिल रहे।

Comments (0)

लखनऊ में घटित विवेक तिवारी हत्याकांड, आम जनता पर एक आतंकी हमले जैसा - वैभव महेश्वरी

Posted on 29 September 2018 by admin

*Autopsy रिपोर्ट में विवेक के माथे पर गोली मारे जाने की पुष्टि हुई है,
कातिल पुलिस वालों को साजिशन हत्या के मामले में गिरफ्तार करके जेल भेजा जाये,
मृतक के परिजनों सहित पूरे देश से CM और देश के गृहमंत्री सहित प्रधानमंत्री
माफ़ी मांगें, कि उनके राज में ऐसा भय का माहौल बना हुआ है, परिजनों को एक करोड़
की मुआवजा राशि तुरंत मिले | - संजय सिंह (राo सo सांसद और प्रदेश प्रभारी
उप्र) *

आम आदमी पार्टी ने कहा कि लखनऊ में घटित इस हत्याकांड का मामला दिल दहला देने
वाला है, इस निरंकुश सरकार की पुलिस इतनी निरंकुश हो चुकी है कि पेशेवर
हत्यारों की तरह किसी आम आदमी को अपनी गोलियों का निशाना बना रही है | पार्टी
प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने कहा है कि क्या सरकार आम लोगों में पुलिस का भय एक
दुर्दांत अपराधी गैंग के जैसा भर देना चाहती है ??
विवेक की ऑटोप्सी रिपोर्ट में यह साफ़ आया है कि सर में गोली मारे जाने से उनकी
मौत हो गयी | पार्टी ने पूछा है कि विवेक किस अपराध में इतने वांछित थे कि
उनको बीच सडक पर गोली मार दी गयी, और तो और, इस काण्ड के बाद पुलिस ने इसकी
चश्मदीद को ही उसके घर में बंदी बना दिया गया है, जो अंग्रेजी हुकूमत की
गुंडागर्दी की याद दिलाता है |
सांसद संजय सिंह ने मांग की है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अगर सो नहीं रहे हैं
तो तुरंत दोषियों को बर्खास्त करके, उनपर हत्या का मुकदमा कायम करके जेल
भेजें, साथ ही सरकार और सत्तारूढ़ पार्टी के मुखिया मृतक के परिवार से इस
कुकृत्य की क्षमा मांगते हुए तत्काल एक करोड़ रुपये का मुआवजा दें |

*कैंडल जला कर श्रद्धांजलि देगी और मौन प्रदर्शन से विरोध करेगी पार्टी - 29
सितम्बर शाम 6 बजे GPO (गाँधी प्रतिमा)*

Comments (0)

उत्तर प्रदेश में छोटे उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा

Posted on 29 September 2018 by admin

लखनऊ 29 सितम्बर 2018, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हीरो बाजपेयी ने आज पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने वित्तीय संकट से परेशान सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए बैंकों से कर्ज दिलवाने में मदद करेगी।
हीरो बाजपेयी ने बताया कि सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों के सुचारू संचालन से प्रदेश की अर्थव्यवस्था भी ठीक होगी और रोजगार के अनेक प्रकार के साधन भी उपलब्ध होंगे। केन्द्र सरकार ने सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए और उनकों बिना किसी प्रकार की समस्या हुए बैंक से लोन हासिल हो सके इस हेतु भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक के साथ मिलकर क्रेडिट गारन्टी फंड ट्रस्ट फाॅर माइक्रो एण्ड स्माल इंडस्ट्रीज बनाया है। इसी योजना का उद्यमियों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने अधिकारियों को निर्देश भी दिया है।
प्रदेश प्रवक्ता हीरो बाजपेयी ने कहा कि इस योजना से औद्योगिक इकाईयों को दस लाख तक का लोन सम्पत्ति को बंधक रखें बिना दिये जा रहे है। परन्तु दस लाख से दो करोड़ रूपये के लोन के लिए बैंक गांरटी फीस व रिस्क प्रीमियम लेते हैं। इसलिए अधिकतर छोटे उद्यमी लोन नहीं ले पाते थे। परन्तु अब राज्य सरकार के संबधित विभाग ने इस गारन्टी फीस व रिस्क प्रीमियम की 50 प्रतिशत धनराशि की प्रतिपूर्ति करने की अनुसंशा की है। इससे उत्तर प्रदेश में छोटे उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा और पूंजी उत्तर प्रदेश की तरफ आकर्षित होगी और रोजगार के साधनों में अभूतपूर्व वृद्धि होगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के एक जिला एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत भी छोटे उद्योगों को भी बढ़ावा मिलेगा और यह योजना मूर्त रूप से साकार होगी।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश के 75 जिलों के विभिन्न उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा। पुरानी कला जो एक तरह से लुप्त हो चुकी उन कारीगरों को इन उद्योगों से अपने उत्पाद बेचने के लिए बाजार भी उपलब्ध होगा।

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

September 2018
M T W T F S S
« Aug   Oct »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
-->









 Type in