Archive | September 17th, 2018

हाथरस के डार्क जोन में प्रतिबन्धित नलकूपों के स्थापना का मामला

Posted on 17 September 2018 by admin

प्रमुख सचिव ऊर्जा ने एस0आई0टी0 जॉच हेतु गृह विभाग को भेजी संस्तुति
लखनऊ, 17 सितम्बर 2018। सरकार की भश्टाचार के विरूद्ध जीरो टोलरेन्स नीति के तहत विद्युत विभाग में भ्रश्टाचार एवं अनियमितताओं पर प्रभावी रोक लगाने एवं दोशियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही हेतु हाथरस जनपद में निजी नलकूपों के विद्युतीकरण में हुयी अनियमितताओं के प्रकरण को एस0आई0टी0 जॉच कराने का निर्णय लिया गया है। प्रमुख सचिव ऊर्जा एवं उ0प्र0 पावर कारपोरेषन अध्यक्ष आलोक कुमार ने दक्षिणान्चल डिस्कॉम एवं पावर कारपोरेषन के सर्तकता विभाग द्वारा सौपी गयी जॉच रिपोर्ट की संस्तुति के आधार पर इसे गृह विभाग को एस0आई0टी0 जॉच के लिये भेज दिया है।
प्रमुख सचिव ने बताया है कि प्रबन्ध निदेषक दक्षिणान्चल एवं पावर कारपोरेषन की सतर्कता इकाई द्वारा की गयी प्रारम्भिक जॉच में यह सिद्ध हो गया है कि इस प्रकरण में जबरदस्त अनियमितता की गयी है। प्रेशित जॉच आख्याओं के परिप्रेक्ष में प्रकरण की महत्ता एवं क्षेत्र की व्यापकता को देखते हुये जॉच अधिकारियों द्वारा एस0आई0टी0 गठित करने की अनुषंसा के दृश्टिगत एस0आई0टी0 जॉच कराने का निर्णय लिया गया है। इससे इस काण्ड में लिप्त व्यक्तियों का पर्दाफाष हो सकेगा।
उन्होंने बताया कि प्रदेष के माननीय मुख्य मंत्री ने अपने मण्डलीय विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान जन प्रतिनिधियों की षिकायत पर प्रकरण की जॉच कराकर दोशी अधिकारियों एंव कर्मचारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देष दिये थे।
निदेषों के अनुपालन में दक्षिणांचल के प्रबन्ध निदेषक द्वारा प्रकरण की जॉच करायी गयी तो पाया गया कि हाथरस जनपद में 15 उपकेन्द्रों के 1923 नलकूप अवैध रूप से ऊर्जीकृत किये गये। लगभग प्रत्येक तीसरा विद्युत चालित नलकूप अवैध पाया गया। उक्त प्रकरण में 10 विभागीय कार्मिकों के विरूद्ध हाथरस में एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी जिसमे 4 अवर अभियन्ता तथा दो उपखण्ड अधिकारी थे। इस प्रकरण की जॉच में सतर्कता इकाई ने पाया कि 2007 से डार्क जोन में विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों, ठेकेदार एवं कुछ अन्य व्यक्तियों के द्वारा वृहतस्तर पर अवैध निजी नलकूप लगाये गये है। साथ ही इस तरह के कार्य पूरे जनपद में किये जाने की संभावना है। इसलिये इसकी विवेचना एस0आई0टी0 से जरूरी है जिससे प्रकरण में लिप्त लोगों का पर्दाफाष हो सके और प्रदेष में कही भी इस तरह के कार्य करने के लिये दूसरा कोई हिम्मत न कर सके।
प्रमुख सचिव का कहना है कि यह प्रकरण अत्यन्त महत्वपूर्ण है। जिसमें भ्रश्टाचार एवं अनियमिताओं की षिकायतें है। मा0 मुख्य मंत्री एवं मा0 ऊर्जा मंत्री ऐसे प्रकरण पर अत्यन्त गंभीर है। षासन भ्रश्टाचार की जीरो टोलरेन्स नीति पर चल रही है। ऐसी स्थति में पूरे प्रदेष में प्रभावी संदेष एवं दोशी व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही हेतु इस प्रकरण को एस0आई0टी0 से जॉच कराने हेतु गृह विभाग को भेज दिया गया है।

Comments (0)

अखिल भारतीय बढ़ई महासभा के द्वारा हुआ विश्वकर्मा पुजा व कवि सम्मेलन

Posted on 17 September 2018 by admin

समाज की समस्या को निदान कराने का प्रयास करूगा-पाठक

लखनऊ 17 सितंबर 2018, अखिल भारतीय बढ़ई महासभा द्वारा
अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान सभागार मे विश्वकर्मा
पूजा व कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन हुआ।उद्घाटन कार्यक्रम में विश्राम शर्मा
राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय बढ़ई महासभा मुख्य
अतिथि कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक , प्रमुख अतिथि नेमीचंद जांगिड़
गुजरात, अतिविशिष्ट अतिथि ओमप्रकाश राजभर कैबिनेट मंत्री उत्तर
प्रदेश सरकार,ओम प्रकाश चोयल अजमेर थे। मुख्य अतिथि ब्रजेश पाठक
कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि बढई जाति कि कोइ भी समस्या
हो आप हमे याद करे मै हर जगह आप लोगो के साथ रहुंगा । समाज की समस्या को
निदान कराने का प्रयास करूगा।ाप्रमुख अतिथि ओमप्रकाश राजभर कैबिनेट
मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि बढई जाति को एक जुट होकर लड़ने कि
अवश्यकता है ।विश्राम शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि विश्वकर्मा
पुजा व
कवि सम्मेलन के माध्यम से महासभा राजनीतिक अधिकार के लिए समाज के लोगों को
जागरुक करने का कार्य किया। हमारा समाज आजादी के बाद से आज तक राजनीतिक
अधिकार नहीं ले पाया है। किसी भी राजनीतिक पार्टी के द्वारा इस समाज के लोगों
को लोक सभा राज्य सभा विधान सभा विधान परिषद व किसी भी पद पर ना हीं मनोनीत
किया जाता है और ना ही उस जगह के योग्य समझा जाता है ।जबकि हम संख्या में
उत्तर प्रदेश में 6ः और पूरे देश में 7ः के आसपास है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ऐलान किया आगामी 2019 लोकसभा चुनाव में हम
उसी पार्टी को वोट करेंगे जो हमें राजनीतिक अधिकार दिलाने का काम करेगी।
सम्मेलन में राष्ट्रीय संगठन मंत्री गया प्रसाद शर्मा , राष्ट्रीय
संगठन मंत्री आलोक शर्मा , जिलाध्यक्ष लखनऊ रामखेलावन शर्मा, नगर अध्यक्ष
लखनऊ पवन शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता रामराज शर्मा, युवा प्रदेश अध्यक्ष मनोज
शर्मा, प्रदेश सचिव गुड्डू शर्मा, प्रदेश प्रचार मंत्री श्याम विहारी
विश्वकर्मा, सुनिता शर्मा, लखनऊ उपाध्यक्ष अनिरुद्ध शर्मा, युवा जिला अध्यक्ष
अवधेश शर्मा, बालखीला शर्मा, खिलाडी शर्मा, अशोक शर्मा जिला अध्यक्ष बाराबंकी
व रामपति विश्वकर्मा, संजय शर्मा राजेंद्र शर्मा जी ने भी सम्बोधित किया

Comments (0)

भाजपा को हटाने के लिए गठबंधन करेंगे

Posted on 17 September 2018 by admin

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री
अखिलेश यादव ने कहा है कि देश की जनता बदलाव चाहती है। उत्तर प्रदेश पर सबकी
निगाहें हैं क्योंकि इसका फैसला ही देश का फैसला होगा। भाजपा घबराई हुई है।
उसने देश को आर्थिक रूप से धोखा दिया है। सामाजिक तानाबाना तोड़ा है। गरीबों को
कुछ नहीं मिला। मंहगाई बढ़ी है। नोटबंदी-जीएसटी ने लोगों को तबाह किया है।
उन्हें सŸाा से बाहर का रास्ता दिखाना है। उन्होंने कहा कि भाजपा को हटाने के
लिए गठबंधन करेंगे।
17-09-i श्री यादव आज पार्टी मुख्यालय में अ.भा. विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा
द्वारा आयोजित भगवान विश्वकर्मा की पूजा के पश्चात हजारों की संख्या में
उपस्थित विश्वकर्मा समाज के लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने शिल्प
क्रांति पत्रिका तथा एक सीड़ी का भी विमोचन किया। समाज के अखिल भारतीय अध्यक्ष
एवं पूर्व मंत्री श्री राम आसरे विश्वकर्मा ने श्री अखिलेश यादव का
पुष्पगुच्छ, शाल तथा स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि भगवान
विश्वकर्मा जी ब्रह्मा के दूसरे रूप है। उन्होंने वास्तु के क्षेत्र में अनेक
निर्माण किए। विश्व के कई आविष्कार और कई बड़े नेता विश्वकर्मा समाज से ही है।
सर्वश्री रामगोविन्द चौधरी, नरेश उत्तम पटेल, बलराम यादव, राजेन्द्र
चौधरी, ओम प्रकाश सिंह, शैलेन्द्र यादव ललई, एसआरएस यादव, अरविन्द कुमार सिंह
सहित दूसरे राज्यों में विश्वकर्मा समाज के प्रांतीय अध्यक्ष श्री नेमी चंद
जागीड (गुजरात) श्री माताराम धीवान (चंडीगढ़) श्री मोहन आचार्य (केरल), श्री
सुरेश जागेंद्र (राजस्थान), श्री कालूराम (आसाम), श्री वेद प्रकाश (जयपुर),
श्री राम बाबू (लुधियाना) तथा सरदार बलवीर सिंह (चंडीगढ़) की इस अवसर पर
उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
पूर्व मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जाति जनगणना के आधार पर हक और सम्मान
मिलना चाहिए। इस व्यवस्था के बिना विषमता दूर नहीं हो सकती है। भारत दुनिया के
स्तर पर बहुत पीछे चला गया है। बदलाव के साथ दुनिया का मुकाबला करने के लिए
समाज को भी नई तकनीक से वास्ता रखना होगा। विश्वकर्मा समाज को राजनैतिक फैसलों
के साथ रहना होगा। बदलाव के साथ तरक्की के लिए समाजवादी रास्ता अपनाना होगा।
श्री यादव ने कहा कि भाजपा प्रयोग करती है कि लोगों को कैसे परेशान
किया जाए। नोटबंदी से न कालाधन कम हुआ न भ्रष्टाचार मिटा, जीएसटी से व्यापारी
परेशान है। डीजल-पेट्रोल मंहगा है। बैंक घाटे में जा रहे है। बेकारी बढ़ी है।
गंगा की सफाई नहीं हुई। किसान की कर्जमाफी नहीं हुई। सिर्फ बड़े पूंजीपतियों के
कर्ज माफ हुए। जनधन खाते बंद हो गए है। उन्होंने कहा कि फिर समाजवादी सरकार
बनने पर लाभकारी योजनाओं में आबादी के हिसाब से भागीदारी होगी। समाजवादी पेंशन
की राशि बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि देश की जनता इंतजार कर रही है कि लोकसभा चुनाव
2019 में आए और वह बैलट पर अपना गुस्सा निकाले।
श्री अखिलेश यादव ने विश्वकर्मा समाज को बधाई देते हुए कहा कि भगवान
विश्वकर्मा निर्माण और सृजन के प्रतीक है। उत्तर प्रदेश से ज्यादा दक्षिण में
समारोह पूर्वक भगवान विश्वकर्मा की पूजा होती है। भगवान विश्वकर्मा जी ने ही
द्वारिका का निर्माण किया था। इस समाज से हमारे रिश्ते नज़दीकी हैं। समाजवादी
पार्टी की सरकार में विश्वकर्मा जयंती पर अवकाश घोषित किया गया था। समाजवादी
सरकार फिर बनने पर न केवल अवकाश घोषित होगा अपितु विश्वकर्मा जी के नाम पर
गोमती रिवरफ्रंट पर एक सुन्दर स्थल तथा मंदिर भी बनाया जाएगा। उन्होंने
विश्वकर्मा समाज से कहा कि वह शिक्षा-रोजगार पर ध्यान दे। बिना राजनीतिक
हैसियत बढ़ाए सम्मान नहीं मिलता है। खोया गौरव तभी वापस मिलेगा जब राजनीतिक
हैसियत बढ़ेगी।
श्री यादव ने कहा कि समाज के बीच की दूरी मिटनी चाहिए। सामाजिक समानता
ही समाजवादी पार्टी का आंदोलन है। जो पिछड़ गए हैं उन्हें राजनीतिक ताकत मिलनी
चाहिए। यही सामाजिक न्याय की विचारधारा हैं। तरक्की के रास्ते पर बढ़ने के लिए
सभी को अवसर मिलने चाहिए।
विश्वकर्मा समाज के प्रतिनिधि वक्ताओं ने श्री अखिलेश यादव को भरोसा
दिलाया कि उनका समाज भाजपा की साजिशों से सतर्क रहेगा। विश्वकर्मा समाज का
संकल्प है कि वह सन् 2019 और सन् 2022 में समाजवादी पार्टी के साथ रहेगा।
भाजपा सरकार द्वारा विश्वकर्मा जयंती पर अवकाश रद्द किए जाने को विश्वकर्मा
समाज का अपमान बताते हुए कहा गया कि समाजवादी पार्टी से ही उनके समाज को पहचान
मिली है। विश्वकर्मा समाज के युवकों को आईटीआई प्रमाण पत्र जारी करने के
अखिलेश जी की सरकार के शासनादेश को भी रद्द कर दिया गया है। इसके लिए भी भाजपा
सरकार की भत्र्सना की गई।

Comments (0)

अभिभावकों से बच्चों को बेहतर संस्कार देने की अपील की -श्रीमती अनुपमा जायसवाल

Posted on 17 September 2018 by admin

सुरेन्द्र अग्निहोत्री, लखनऊ: 17 सितम्बर, 2018

anupriya-patel उत्कृष्ट बच्चे सभ्य समाज के पूरक है इनके बिना प्रदेश का विकास सम्भव
नहीं है। यह बात आज यहां प्राथमिक विद्यालय छावनी मड़ियावं में बेसिक
शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने भारत के
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर बोरा वोकेशनल
फाउन्डेशन के अन्तर्गत छात्रोपयोगी सुविधाओं पर समर्पण समारोह मेें कही।
उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग योगी आदित्यनाथ जी के मुख्यमंत्री
बनने के बाद से निरन्तर बदल रहा है और ऊँचाइयों को छू रहा है।
गुणवत्तापूर्ण मध्यान्ह भोजन से प्रदेश के बच्चों का स्वास्थ्य सुधर रहा
है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की नियति एवं नीति दोनों साफ है। इसलिए
हमारे काम की गुणवत्ता दिख रही है और लोग सराह रहे हैं।
श्रीमती जायसवाल ने प्राथमिक विद्यालय छावनी में स्वच्छता कार्यक्रम
में भाग लिया। उन्होंने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने
के बाद शिक्षा के स्तर में निरन्तर सुधार हुआ है। उन्होंने बेटी बचाओं,
बेटी पढ़ाओ की शुरूआत की। विद्यालयों की गुणवत्ता में सुधार हुआ ही और
शिक्षा स्तर बढ़ा है। उन्होंने कहा कि विद्यालयों की गुणवत्ता में और
सुधार हो इसके लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी
सरकार ने बच्चों को कलरफुल एवं आकर्षक ड्रेस उपलब्ध कराया है, जिससे
बेसिक शिक्षा विभाग के बच्चे स्मार्ट लग रहे हैं। जूते मोजे पहनकर
स्मार्ट स्कूल के बच्चों की भांति बच्चे स्कूल जा रहे है। उन्होंने कहा
कि कंधों पर स्कूल बैग, नवीन यूनीफार्म पहनकर बच्चा जब स्कूल की तरफ चलता
है तो प्रदेश का बचपन मुस्कराता है, उत्कृष्ट मिड-डे-मील के लिए बैठता है
और उसे खाता है तो उसका स्वास्थ्य चमचमाता है।
इस कार्यक्रम में वोकेशन फाउन्डेशन की अध्यक्षा श्री बिन्दू बोरा ने
प्राथमिक विद्यालय, छावनी मड़ियांव के पांच कक्षाओं को फर्नीचर दिया। इस
स्कूल को विधायक लखनऊ उत्तरी क्षेत्र श्री नीरज बोरा द्वारा गोंद लिया
गया है। मंत्री ने कहा कि नजर बदलेगी तो नजारे बदल जाएंगे, ये तब होगा जब
हम इसे अपना मानेंगे, अपनायेंगे और इसे गोंद लेंगे। उन्होंने कहा कि कई
जिलों में जिलाधिकारी बेसिक स्कूलों में जाते हैं और बच्चों को पढ़ाते
हैं। यह एक अच्छा एवं सराहनीय कदम है।
श्रीमती जायसवाल ने अभिभावकों से अपील की कि वे भी बच्चों को अच्छे
संस्कार सभ्य एवं उत्कृष्ट बनाने में सहयोग करें। अभिभावक बच्चों को सजा
संवारकर प्रतिदिन स्कूल भेजें। उन्होंने विश्वकर्मा जयन्ती, राधा अष्टमी
एवं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की जन्मदिवस की सभी को शुभकामना दी।
इस अवसर पर विधायक उत्तरी क्षेत्र लखनऊ श्री नीरज बोरा, कैन्ट विधान
सभा के प्रभारी श्री विनोद वाजपेयी, नगर के उपाध्यक्ष विवेक सिंह तोमर,
बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री अमरकांत सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी नूतन
जायसवाल एवं अन्य उपस्थित थे।

Comments (0)

चना निदेशालय में मनाया गया विश्वकर्मा जयंती समारोह

Posted on 17 September 2018 by admin

लखनऊ: दिनांक 17 सितम्बर, 2018
सूचना एवं जनसम्पर्क निदेशालय के प्रांगण में आज प्राविधिक कर्मचारी
संघ द्वारा विश्वकर्मा जयन्ती समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर
निदेशक सूचना डा0 उज्ज्वल कुमार ने विधि विधान के साथ हवन एवं पूजा
अर्चना करते हुए विश्वकर्मा जयन्ती पर सभी विभागीय अधिकारियों एवं
कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने कहा कि भगवान
विश्वकर्मा ने अपने विशिष्ट शिल्प सृजन से संसार को नई दिशा दी।
इस अवसर पर विभाग के अपर निदेशक सूचना डा0 ज्ञानेश्वर त्रिपाठी,
संयुक्त निदेशक श्री टी.एस.राणा, उपनिदेशक सर्वश्री हेमन्त सिंह,
त्रिलोकी राम, नवलकांत तिवारी, हंसराज, संजय अस्थाना सहित अधिकारी एवं
कर्मचारी उपस्थित थे।

Comments (0)

सरकार समाज के अन्तिम व्यक्ति तक जनकल्याणकारी *योजनाआंे का लाभ पहुंचाने के लिए कटिबद्ध: मुख्यमंत्री

Posted on 17 September 2018 by admin

सुरेन्द्र अग्निहोत्री,लखनऊ: 17 सितम्बर, 2018

press-33उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद गोरखपुर में जिला
चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्होंने महिला और पुरुष चिकित्सालयों के
इंसेफलाइटिस वाॅर्ड (पी0आई0सी0यू0) में जाकर मरीजों की कुशलक्षेम पूछी।
उन्होंने चिकित्सालय में दवाओं की उपलब्धता एवं चिकित्सकों की उपस्थिति और
निगरानी के सम्बन्ध में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सी0एम0ओ0/सी0एम0एस0
को अस्पताल की समुचित साफ-सफाई तथा मरीजों के इलाज में किसी भी स्तर पर कोताही
नहीं बरते जाने के निर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होंने मरीजांे को फल और
मिष्ठान्न भी वितरित किए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जनसामान्य की बुनियादी सुविधाओं में
स्वास्थ्य एवं शिक्षा का महत्वपूर्ण स्थान है। राज्य सरकार प्रदेशवासियों को
यह सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार कार्य कर रही है। प्रदेश सरकार समाज
के अन्तिम व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाआंे का लाभ पहुंचाने के लिए कटिबद्ध
है।press-71
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अभी हाल में ही चिकित्सालय में 20 बेड का
एस0एन0सी0यू0 स्थापित किया गया है। कम वजन के बच्चों के लिए यह एक अच्छी
सुविधा है। स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी के लिए निरन्तर कार्य किया जा रहा
है। शीघ्र ही 100 बेड के वाॅर्ड का लोकार्पण कर उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं को
और सुदृढ़ किया जाएगा।
इसके उपरान्त मुख्यमंत्री जी ने चन्द्रलोक कुष्ठाश्रम में जाकर प्रधानमंत्री
श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर बच्चों में फल एवं मिष्ठान्न का
वितरण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक कुष्ठ
रोगी को आवास उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने जिला प्रशासन
को कुष्ठ रोगियों को प्राथमिकता के आधार पर आवास उपलब्ध कराए जाने के निर्देश
देते हुए कहा कि कुष्ठ रोगियों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने की कार्य
योजना बनाकर शीघ्र कार्य कराया जाए। साथ ही, बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने
की व्यवस्था भी की जाए।
इसके पश्चात, मुख्यमंत्री जी ने विश्वकर्मा मन्दिर (जटा शंकर) में आयोजित
कार्यक्रम में सम्मिलित होकर विधिवत पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर विश्वकर्मा
जयन्ती के उपलक्ष्य में अपनी बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि
प्रदेश में आज 02 लाख से अधिक संस्थाओं में विश्वकर्मा जयन्ती मनायी जा रही
है। राज्य सरकार विश्वकर्मा समाज के उत्थान हेतु संचालित योजना के माध्यम से
प्रत्येक गांव और कस्बे तक ट्रेनिंग, टूल किट्स एवं अन्य उपकरण उपलब्ध कराएगी।
इस मौके पर उन्होंने मन्दिर के सुदृढ़ीकरण हेतु प्रस्ताव उपलब्ध कराने के
निर्देश भी दिए।
इस दौरान विधायक श्री राधामोहन दास अग्रवाल, श्री विपिन सिंह, महापौर श्री
सीताराम जायसवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी
उपस्थित थे।

Comments (0)

लोनिवि केन्द्रीय कार्यशाला में भव्य विश्वकर्मा पूजन

Posted on 17 September 2018 by admin

लखनऊ,17 सितम्बर। लोक निर्माण विभाग केन्द्रीय कार्यशाला कबीर मार्ग पर आज रामायण कथा के उपरान्त हवन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। भव्य रूप से सजाए गए भगवान विश्वकर्मा के मन्दिर पर विविध धार्मिक आयोजन के उपरान्त भण्डारे के रूप में प्रसाद का वितरण किया।
केन्द्रीय कार्यशाला में आयोजित हवन पूजन कार्यक्रम में प्रमुख अभियंता इं. अनिल कुमार शर्मा, इं. आर.सी. बर्नवाल, इं. अभय शंकर श्रीवास्तव,इं. वाई.के. गुप्ता, आर.आर.सिंह, आर.के. सिंह, इं विश्व दीपक मुख्य अभियंता और इं. राजाराम अधीक्षण अभियंता, लोक निर्माण चालक संघ के अध्यक्ष त्रिलोक सिंह, महामंत्री रामफेर पाण्डेय, दिनेश वर्मा, मो. युसूफ, रमेश सिंह सहित विभागीय कर्मचारी जूनियर इंजीनियर्स चालक उपस्थित रहे।

Comments (0)

अखिलेश जी ये पब्लिक है सब जानती है - मनीष शुक्ला

Posted on 17 September 2018 by admin

लखनऊ 17 सितम्बर 2018, भारतीय जनता पार्टी ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि आपको हार कारण आपके व परिवार के कारनामे थे न कि किसी का दुष्प्रचार। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि अखिलेश यादव के अंहकार ने पहले उनकी सरकार को डुबोया अब समाजवादी पार्टी को डूबो रहा है।
श्री शुक्ला ने कहा कि लोकतंत्र में हार-जीत लगी रहती है किन्तु अखिलेश यादव आत्म विश्लेषण के बजाय कभी भाजपा पर आरोप लगाते है तो कभी जनता के विवेक पर प्रश्नचिन्ह लगाते है। अखिलेश जी आपके कार्यकाल में चहंुओर भ्रष्टाचार था। पांच-पांच आयोगो के चेयरमैनों को सदस्यों सहित माननीय उच्च न्यायालय ने बर्खास्त किया था। सिपाही से लेकर कप्तान तक हत्या हो रही थी। आपके ताऊ के संरक्षण में जवाहरबाग जैसा हत्याकाण्ड होता था। सत्ता के लिए पिता-पुत्र व चाचा का संग्राम जनता ने नंगी आॅखो से देखा था। परिवार के विकास की चाह में आपने जनता की मूलभूत आवश्यकताओं को नजरअंदाज कर दिया था। जनता ने उसका प्रतिफल विधानसभा के चुनाव में दिया।
प्रदेश प्रवक्ता ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद हताशा में अनाप-शनाप बोल रहे है। सत्तालोलुपता इतनी है कि कही भी घुटने टेकने को तैयार है। बसपा सुप्रीमो द्वारा बार-बार झिडकने के बावजूद बबुआ उन्हें बुआ बनाने पर आमादा है। ये सब सिर्फ सत्ता के निकट किसी न किसी बहाने पहुंचने की चाहत है। अखिलेश जी ये पब्लिक है सब जानती है।

Comments (0)

भगवान विश्वकर्मा जंयती पर बधाई—प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय

Posted on 17 September 2018 by admin

लखनऊ 17 सितम्बर 2018, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने विश्व निर्माता भगवान विश्वकर्मा की जंयती पर शुभकामनाएं दी है। डा0 पाण्डेय ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा को दुनिया के निर्माणकर्ता माना जाता है। वे गजब के शिल्पी थे। श्री पाण्डेय ने कहा कि सनातन धर्म मंे भगवान विश्वकर्मा को प्रत्यक्ष देवता के रूप में माना जाता है। जिनके नाम का उल्लेख मन्त्रोचारो में होता है। दुनिया जब इंजीनियरिंग का मतलब भी नहीं जान पायी होगी भगवान विश्वकर्मा जी तब से विश्व को तमाम तकनीक की विधा को दे दिया। आज विश्व उन्हीं के तकनीक पर आधारित कार्यो को निष्पादित कर रहा है।

Comments (0)

शोक संदेश

Posted on 17 September 2018 by admin

लखनऊ 17 सितम्बर 2018, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय एवं प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल जी ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री सत्यप्रकाश मालवीय जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने स्व0 सत्यप्रकाश मालवीय जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि मालवीय जी ने सार्वजनिक जीवन में रहते हुए किसानों और गरीबों के हितों को लेकर सदैव संर्घष किया। डा0 पाण्डेय ने ईश्वर से प्रार्थना की कि इन दःुखद क्षणों में शोकाकुल परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

September 2018
M T W T F S S
« Aug   Oct »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
-->









 Type in