सुरेन्द्र अग्निहोत्री, लखनऊ: 17 सितम्बर, 2018
उत्कृष्ट बच्चे सभ्य समाज के पूरक है इनके बिना प्रदेश का विकास सम्भव
नहीं है। यह बात आज यहां प्राथमिक विद्यालय छावनी मड़ियावं में बेसिक
शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने भारत के
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर बोरा वोकेशनल
फाउन्डेशन के अन्तर्गत छात्रोपयोगी सुविधाओं पर समर्पण समारोह मेें कही।
उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग योगी आदित्यनाथ जी के मुख्यमंत्री
बनने के बाद से निरन्तर बदल रहा है और ऊँचाइयों को छू रहा है।
गुणवत्तापूर्ण मध्यान्ह भोजन से प्रदेश के बच्चों का स्वास्थ्य सुधर रहा
है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की नियति एवं नीति दोनों साफ है। इसलिए
हमारे काम की गुणवत्ता दिख रही है और लोग सराह रहे हैं।
श्रीमती जायसवाल ने प्राथमिक विद्यालय छावनी में स्वच्छता कार्यक्रम
में भाग लिया। उन्होंने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने
के बाद शिक्षा के स्तर में निरन्तर सुधार हुआ है। उन्होंने बेटी बचाओं,
बेटी पढ़ाओ की शुरूआत की। विद्यालयों की गुणवत्ता में सुधार हुआ ही और
शिक्षा स्तर बढ़ा है। उन्होंने कहा कि विद्यालयों की गुणवत्ता में और
सुधार हो इसके लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी
सरकार ने बच्चों को कलरफुल एवं आकर्षक ड्रेस उपलब्ध कराया है, जिससे
बेसिक शिक्षा विभाग के बच्चे स्मार्ट लग रहे हैं। जूते मोजे पहनकर
स्मार्ट स्कूल के बच्चों की भांति बच्चे स्कूल जा रहे है। उन्होंने कहा
कि कंधों पर स्कूल बैग, नवीन यूनीफार्म पहनकर बच्चा जब स्कूल की तरफ चलता
है तो प्रदेश का बचपन मुस्कराता है, उत्कृष्ट मिड-डे-मील के लिए बैठता है
और उसे खाता है तो उसका स्वास्थ्य चमचमाता है।
इस कार्यक्रम में वोकेशन फाउन्डेशन की अध्यक्षा श्री बिन्दू बोरा ने
प्राथमिक विद्यालय, छावनी मड़ियांव के पांच कक्षाओं को फर्नीचर दिया। इस
स्कूल को विधायक लखनऊ उत्तरी क्षेत्र श्री नीरज बोरा द्वारा गोंद लिया
गया है। मंत्री ने कहा कि नजर बदलेगी तो नजारे बदल जाएंगे, ये तब होगा जब
हम इसे अपना मानेंगे, अपनायेंगे और इसे गोंद लेंगे। उन्होंने कहा कि कई
जिलों में जिलाधिकारी बेसिक स्कूलों में जाते हैं और बच्चों को पढ़ाते
हैं। यह एक अच्छा एवं सराहनीय कदम है।
श्रीमती जायसवाल ने अभिभावकों से अपील की कि वे भी बच्चों को अच्छे
संस्कार सभ्य एवं उत्कृष्ट बनाने में सहयोग करें। अभिभावक बच्चों को सजा
संवारकर प्रतिदिन स्कूल भेजें। उन्होंने विश्वकर्मा जयन्ती, राधा अष्टमी
एवं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की जन्मदिवस की सभी को शुभकामना दी।
इस अवसर पर विधायक उत्तरी क्षेत्र लखनऊ श्री नीरज बोरा, कैन्ट विधान
सभा के प्रभारी श्री विनोद वाजपेयी, नगर के उपाध्यक्ष विवेक सिंह तोमर,
बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री अमरकांत सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी नूतन
जायसवाल एवं अन्य उपस्थित थे।