Posted on 18 September 2018 by admin
3 लाख युवाओं का इस वर्ष अंत तक कराया जाये प्लेसमेंट
कम्पनियों की मांग के अनुसार दिया जाय युवाओं को प्रशिक्षण
दिसम्बर से पहले सभी 35 नये आईटीआई का कराया जाय शिलान्यास
-चेतन चैहान
लखनऊ: 18 सितम्बर, 2018
व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री श्री चेतन चैहान ने कहा कि जिला
एवं मंडल स्तर पर एक नियमित अन्तराल पर रोजगार मेले का आयोजन करके प्रशिक्षित
युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जायें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी गम्भीरता
से प्रयास करके निर्धारित लक्ष्य 3 लाख 30 हजार युवाओं को रोजगार दिलायें।
श्री चैहान ने कहा किया कि रोजगार मेले में संबंधित क्षेत्रों के विधायक एवं
सांसद को भी बुलायें।
श्री चेतन चैहान आज बांसमंडी चारबाग लखनऊ स्थित व्यावसायिक शिक्षा परिषद के
सभागार में जिले, मंडल एवं विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि उ0प्र0 सरकार अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार देने के लिए
प्रतिबद्ध है। श्री चैहान ने कहा कि अधिक से अधिक युवाओं को प्रशिक्षित करके
उद्योगों में प्लेसमेंट कराया जाये। उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश के युवाओं
को यही पर रोजगार मिले यही प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। उन्होंने कहा
कि सभी प्रिन्सिपल एक लक्ष्य निर्धारित करके प्रत्येक वर्ष प्लेसमेंट द्वारा
युवाओं को रोजगार उपलब्ध करायें।
व्यावसायिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में बहुत बड़े स्तर पर उद्यमियों
द्वारा निवेश किया जा रहा है। प्रदेश में रोजगार के नये-नये अवसर उद्योगों
द्वारा उपलबध कराया जायेगा, जिसके लिए प्रशिक्षित युवाओं की बहुत बड़ी संख्या
में मांग होगी इसलिए उद्यमियों से बात करके उनकी मांग के अनुसार युवाओं को
प्रशिक्षण दिया जाये। उन्होंने कहा कि युवाओं को अच्छी एवं गुणवत्ता युक्त
ट्रेनिंग दिलाया जाये। किसी प्रकार का फर्जीवाड़ा न हो।
श्री चेतन चैहान ने कहा कि मुख्यमंत्री जी की घोषणा के अनुसार दिसम्बर से पहले
सभी नये 35 आई.टी.आई. कालेज की जमीनो को चिन्हित कर लिया जाये। उन्होंने
निदेशक श्री प्रांजल यादव से कहा कि जिलाधिकारियों से बात करके जमीनों से
संबंधित विवादों को निस्तारित करके दिसम्बर से पहले शिलान्यास किया जाना
सुनिश्चित करें। श्री चैहान ने कहा कि कार्यदायी संस्थाओं की भी समस्या सुनकर
उनका समाधान करें तथा निर्माण कार्य में लापरवाही करने वाले ठेकेदारों को
तत्काल ब्लैक लिसटेड करें।
बैठक में निदेशक श्री प्रांजल यादव, विशेष सचिव, संयुक्त निदेशक तथा सभी मण्डल
एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
Posted on 18 September 2018 by admin
लखनऊ: 18 सितम्बर, 2018
प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री श्री सतीश महाना और मुख्य सचिव एवं औद्योगिक
विकास आयुक्त डा0 अनूप चन्द्र पाण्डेय से आज एनेक्सी स्थित वार रूम में दक्षिण
कोरिया के राजदूत श्री शिन बाॅन्ग किल के नेतृत्व में 22 सदस्यीय शिष्टमण्डल
ने भेंट की। शिष्टमण्डल में कोरिया की नामचीन कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने
मुलाकात के दौरान औद्योगिक विकास मंत्री को प्रदेश में औद्योगिक क्षेत्र में
निवेश के प्रति रूचि प्रदर्शित की।
श्री महाना ने शिष्टमण्डल को अवगत कराया कि उत्तर प्रदेश मंे औद्योगिक विकास
की व्यापक सम्भावनाएं हैं। राज्य सरकार ने उद्यमियों को प्रदेश में निवेश के
लिए विभिन्न सुविधाएं सुलभ कराने की व्यवस्था की है। राज्य में उद्यमी किन्हीं
भी क्षेत्रों में अपना उद्यम स्थापित कर सकते हैं। सरकार ने इसके लिए एक
आकर्षक और व्यवहारिक उद्योग नीति भी प्रचलित की है, जिससे प्रेरित होकर देश और
विदेश के ख्याति प्राप्त उद्यमी स्वयं ही निवेश के लिए उत्सुक हैं।
औद्योगिक विकास मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश मात्र एक बाजार ही नहीं बल्कि
यहां विकास की अपार सम्भावनाएं हैं। प्रदेश में कृषि क्षेत्र, खाद्य
प्रसंस्करण, सूचना प्रौद्योगिकी, विद्युत उत्पादन सहित अनेक क्षेत्रों में
निवेश की भारी सम्भावनाएं मौजूद हैं। राज्य सरकार ने कानून और व्यवस्था को
सर्वोच्च प्राथमिकता दी है, ताकि उद्यमी निर्भय होकर अपना उद्यम स्थापित कर
सकें। उन्होंने कहा कि दक्षिण कोरिया और उत्तर प्रदेश के सामाजिक, सांस्कृतिक
एवं व्यापारिक संबंध अत्यन्त ही प्रगाढ़ हैं। उन्होंने दक्षिण कोरिया के
उद्यमियों का आह्वाहन किया कि वे प्रदेश में इलेक्ट्रानिक क्षेत्र में निवेश
करें। यू0पी0 में प्राकृतिक संसाधन, मानव श्रम और बड़ा बाजार उपलब्ध है। प्रदेश
में निवेश की इच्छुक कोरियाई कम्पनियों को राज्य सरकार पूरी मदद करेगी।
मुख्य सचिव एवं औद्योगिक विकास आयुक्त डा0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने उत्तर
प्रदेश में विकास के क्षेत्र में उठाए गए कदमों की चर्चा करते हुए कहा कि
प्रदेश विकास के मामले में तेजी से अग्रसर है। उन्होंने सरकार की विभिन्न
योजनाओं के संबंध में दक्षिण कोरियाई प्रतिनिधि मण्डल को अवगत कराया कि
बुंदेलखण्ड में डिफेंस कारीडोर स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने यह भी अवगत
कराया कि आगामी दो माह में बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस वे का काम शुरू हो जायेगा। इस
एक्सप्रेस-वे के बन जाने से आवागमन की जहां बेहतर सुविधा सुलभ होगी वहीं
दिल्ली से इसकी दूरी भी काफी कम हो जायेगी। जेवर में अन्तर्राष्ट्रीय एअरपोर्ट
की स्थापना का कार्य प्रगति पर है। इसके लिए लगभग 70 प्रतिशत भूमि के अधिग्रहण
की कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है, यह एअरपोर्ट आगामी तीन वर्षों में बनकर तैयार
हो जायेगा। जेवर एअरपोर्ट देश के सबसे बड़े कार्गो एअरपोर्ट के रूप में विकसित
किया जायेगा, ताकि उद्यमियों एवं व्यापारियों को अपने उत्पाद के आयात एवं
निर्यात में सहूलित मिल सके। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में उत्तरी भारत
का सबसे बड़ा लाजिस्टिक हब विकसित करने की कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही
प्रदेश में ई वाहन तथा बैट्री चलित वाहनों के निर्माण हेतु इकाइयों की स्थापना
पर विशेष बल दिया जा रहा है।
दक्षिण कोरिया के राजदूत श्री शिन बाॅन्ग किल ने कहा कि दक्षिण कोरिया और
उत्तर प्रदेश के अति प्राचीन संबंध हैं। कोरिया ने अयोध्या में सांस्कृतिक
गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के क्षेत्र में विशेष रूचि प्रदर्शित की है।
उन्होंने कहा कि कोरिया की नामचीन कम्पनियों ने उत्तर प्रदेश में निवेश को
विशेष प्रमुखता दी है, जिसमें हालही में सैमसंग कम्पनी ने मोबाईल निर्माण के
क्षेत्र में इकाई का विस्तार किया है। यह कम्पनी 1.20 मिलियन स्मार्ट फोन
प्रतिवर्ष बनायेगी। इसके साथ ही कोरिया की कुछ अन्य कम्पनियां पहले से ही काम
कर रही हैं। उन्होंने कहा कि कुछ कम्पनियां इलेक्ट्रानिक, उर्जा, सौर उर्जा,
पर्यटन तथा इंजीनियरिंग के क्षेत्र में निवेश के लिए उत्सुक हैं।
इस अवसर पर सैमसंग इलेक्ट्रानिक साउथ ईस्ट एशिया के वाइस प्रेसीडंेट पीटर री,
एलजी इलेक्ट्रानिक इण्डिया प्रा0लि0 के निदेशक वू बाये जुन, दूसान पावर सिस्टम
इण्डिया प्रा0लि0 के प्रेसीडेंट चांग सेओब सोन, कोरिया प्लस के टीम लीडर जुन
सीओक को, कोटरा के प्रेसीडेंट हान सू पार्क, किया मोटर्स प्रा0लि0 के
एक्सक्यूटिव डायरेक्टर योंगसुंग किम, कोरिया ट्रेड इन्श्योरेंश कारपोरेशन के
प्रतिनिधि अन्य कम्पनियों के पदाधिकारीगण तथा औद्योगिक विकास विभाग के प्रमुख
सचिव श्री आर0के0सिंह, सचिव श्री संतोष कुमार यादव सहित वरिष्ठ अधिकारी
उपस्थित थे।
Posted on 18 September 2018 by admin
एम्स रायबरेली में ओपीडी की व्यवस्था संचालित होकर जांच व
इलाज की सुविधाएं जनता को सुलभ, यथाशीघ्र अल्ट्रासाउण्ड एवं
माइनर ओटी को क्रियान्वित कराया जाए: डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय
प्रदेश में 342 किलोमीटर में आठ जनपदों से होकर गुजरने वाली जगदीशपुर हल्दिया
बोकारो धामरा गैस पाइपलाइन परियोजना के कार्यों में तेजी लाते हुये समस्याओं
का निस्तारण प्राथमिकता से सुनिश्चित कराया जाए: मुख्य सचिव
प्रोजेक्ट माॅनिटरिंग गु्रप की बैठक कर परियोजनाओं की मुख्य सचिव द्वारा
समीक्षा
लखनऊ: 18 सितम्बर, 2018
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने निर्देश दिये हैं कि
एम्स गोरखपुर के सम्पूर्ण परियोजना का कार्य आगामी अप्रैल, 2020 तक निर्धारित
मानक एवं गुणवत्ता के साथ प्रत्येक दशा में पूर्ण कराया जाए। उन्होंने
निर्माणाधीन कार्यों को चार चरणों में माइलस्टोन निर्धारित करते हुये निर्देश
दिये हैं कि हास्पिटल ओपीडी, डायग्नोस्टिक और आयुष 30 बेड का निर्माण कार्य
फरवरी, 2019, मेडिकल काॅलेज, नर्सिंग काॅलेज और हाॅस्टल का निर्माण कार्य
जुलाई, 2019, 300 बेड के हाॅस्पिटल बिल्डिंग और हाउसिंग का निर्माण कार्य
सितम्बर, 2019 तथा 420 बेड के हाॅस्पिटल बिल्डिंग, आॅडिटोरियम एवं पीजी
हाॅस्टल का निर्माण अप्रैल, 2020 तक पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित किया जाये।
उन्होंने एम्स रायबरेली में ओपीडी की व्यवस्था संचालित होकर जांच व इलाज की
सुविधाएं जनता को सुलभ हो जाने के उपरान्त यथाशीघ्र अल्ट्रासाउण्ड एवं माइनर
ओटी को क्रियान्वित कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि जनरल सर्जरी
के चिकित्सक यथाशीघ्र उपलब्ध कराकर माइनर ओटी शीघ्र प्रारंभ कराई जाए।
उन्होंने कहा कि एम्स रायबरेली में स्थापित होने वाले विद्युत उपकेन्द्र की
प्रक्रिया में तेजी लाकर आवश्यक कार्य प्राथमिकता से सुनिश्चित कराये जाएं।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में प्रोजेक्ट
माॅनिटरिंग ग्रुप की बैठक कर परियोजना के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।
उन्होंने जनपद फैजाबाद, बस्ती, फिरोजाबाद, शाहजहांपुर एवं बहराइच में
निर्माणाधीन पांच राजकीय एलोपैथिक मेडिकल काॅलेजों की प्रगति की जानकारी
प्राप्त कर निर्धारित माइलस्टोन के अनुसार कार्य पूर्ण कराते हुये
आवश्यकतानुसार पदों का सृजन एवं उपकरणों की खरीद पारदर्शिता के साथ कराये जाने
के निर्देश दिये।
डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने प्रदेश में 342 किलोमीटर में आठ जनपदों-
इलाहाबाद, जौनपुर, वाराणसी, चन्दौली, आजमगढ़, अम्बेडकरनगर, गोरखपुर एवं
सन्तकबीर नगर से होकर गुजरने वाली जगदीशपुर हल्दिया बोकारो धामरा गैस पाइपलाइन
परियोजना की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि पाइपलाइन के कार्यों में आ रही
कठिनाईयों को दूर करने हेतु सम्बन्धित जिलाधिकारियों को यथाशीघ्र आवश्यक
कार्यवाहियां प्राथमिकता से सुनिश्चित करानी होगी।
बैठक में अपर मुख्य सचिव, सूचना एवं पर्यटन श्री अवनीश कुमार अवस्थी, प्रमुख
सचिव, चिकित्सा शिक्षा, श्री रजनीश दुबे, प्रमुख सचिव, खाद्य एवं रसद, श्रीमती
निवेदिता शुक्ला वर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
Posted on 18 September 2018 by admin
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजबब्बर जी सांसद ने प्रधानमंत्री श्री
नरेन्द्र मोदी जी द्वारा बनारस के बारे में घोषित की गयी विभिन्न योजनाओं को
जुमला करार दिया है क्योंकि अब आनन-फानन में घोषित की गयी किसी भी परियोजना का
कोई भी परिणाम चुनाव पूर्व नहीं मिल सकता है और पूर्व में की गयीं उनकी तमाम
घोषणाओं की तरह यह भी एक ‘‘इवेन्ट’’ ही बनकर रह जायेगा।
प्रधानमंत्री जी ने वाराणसी को आदर्श शहर बनाने की घोषणा अपने प्रत्याशी बनने
के साथ ही किया था, किन्तु दुःखद है कि जेा काशी का एक ऐतिहासिक और
सांस्कृतिक, अध्यात्मिक स्वरूप था वह भी नष्ट हो गया। वहां के प्राचीन
ऐतिहासिक मंदिरों और इमारतों को जिस प्रकार तोड़ा गया उसने काशी के मूल स्वरूप
को क्षति पहंुचायी है। परिणाम स्वरूप महीनों से साधु, सन्त और साभ्रान्त जन
धरना-प्रदर्शन के माध्यम से विरोध करते हुए सड़कों पर उतर रहे हैं। पतित पावनी
माँ गंगा का स्वरूप भी स्वच्छ होने के बावजूद केन्द्रीय पर्यावरण मंत्रालय की
रिपोर्ट के अनुसार अब जल स्नान योग्य भी नहीं बचा है जबकि प्रधानमंत्री जी ने
माँ गंगा ने बुलाया है जैसे भावनात्मक नारे देकर एवं एक मंत्रालय का अतिरिक्त
गठन कर नमामि गंगे परियोजना के नाम पर हजारों करोड़ रूपये की धनराशि को
भ्रष्टाचार की बलि चढ़ा दी है।
प्रधानमंत्री जी के अन्य नारों जैसे युवाओं को प्रतिवर्ष दो करोड़ रोजगार,
किसानों की आय दुगुनी, 15 लाख रूपये खाते में जमा करने, मंहगाई को कम करने आदि
की भांति काशी को क्योटो बनाने का नारा भी जुमला साबित हुआ है। प्रधानमंत्री
जी की कथनी और करनी में जमीन-आसमान का फर्क नजर आने लगा है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यही कारण है कि चुनाव नजदीक आते देखकर प्रधानमंत्री
जी दो दिन से लगातार हवाहवाई घोषणाएं करके देश एवं प्रदेश की भोलीभाली जनता की
भावनाओं से एक बार फिर खेलने का प्रयास कर रहे हैं। आठ-आठ प्रधानमंत्री देने
वाला उत्तर प्रदेश जिसकी काशी बौद्धिक और आध्यात्मिक राजधानी मानी जाती रही है
अब जुमलों में फंसने वाली नहीं है।
Posted on 18 September 2018 by admin
सुरेन्द्र अग्निहोत्री,लखनऊ: 18 सितम्बर, 2018
प्रदेश के हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग मंत्री श्री सत्यदेव पचैरी ने कहा कि
हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक जिला-एक उत्पाद
(ओडीओपी) के उत्पादों को हैण्डलूम के शो-रूमों के माध्यम से बेचा जायेगा।
उन्होंने निर्देश दिए कि शो-रूमों का पुननिर्माण करके उन्हें साज-सज्जा युक्त
कराया जाय, ताकि अधिक से अधिक ग्राहक हैण्डलूम कारपोरेश के विपणन केन्द्रों पर
आयें और ओडीओपी सहित हैण्डलूम के उत्पादों को क्रय कर सकें।
श्री पचैरी आज यहां योजना भवन में हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग के कार्यों
की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री
मुद्रा योजनान्तर्गत हथकरघा बुनकरों को रियायती दर पर ऋण उपलब्ध कराने की ठोस
पहल सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि मुद्रा योजना के तहत सरकार ने अधिक्तम
सात प्रतिशत ब्याज उपादान की व्यवस्था की है। बुनकरों को अवगत कराया जाय कि अब
उन्हें छः प्रतिशत ब्याज दर पर सस्ता ऋण उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि उनके
संज्ञान में आया है मुद्रा योजना के तहत बैंकों मंे अनेकों बुनकरों के आवेदन
पत्र लम्बित हैं, यह स्थित अच्छी नहीं है। उन्होंने अधिकारियांे से कहा कि वे
इस दिशा में ठोस कार्रवाई सुनिश्चित करके आवेदन पत्रों का निस्तारण करायें।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि मुद्रा योजना में आने वाली दिक्कतों को तत्काल
दूर कराया जाय।
श्री पचैरी ने कहा कि हथकरघा उत्पादों की आन-लाइन बिक्री के लिए अमेजन कम्पनी
के साथ एम0ओ0यू0 किया जायेगा, इसके लिए अधिकारियों को आवश्यक औपचारिकताएं जल्द
पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हथकरघा क्षेत्र के विकास से
संबंधित भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार
सुनिश्चित करने के लिए कारगर रणनीति बनाई जाय। उन्होंने अधिकारियांे को
मुख्यमंत्री पावरलूम उद्योग विकास योजनाओं से बुनकरों को परिचित कराने के
निर्देश देते हुए कहा कि इस वर्ष 90 पावलूम बुनकरों को लाभान्वित करके उन्हें
स्वरोजगार से जोड़ा जायेगा। इसके लिए सरकार ने एक करोड़ रूपये की व्यवस्था की
है। इसके तहत पावरलूम बुनकरों को आधुनिक तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
कार्यशालाआंे का निर्माण होगा।
हथकरघा मंत्री ने कहा कि जनपद आजमगढ़ में कस्बा मुबारकपुर में बुनकर विपणन
तैयार किया गया है। इस केन्द्र के माध्यम से बुनकरों को हथकरघा उद्योग के बारे
में विस्तृत जानकारी के साथ ही हथकरघा प्रदर्शनियों का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि बुनकरों को निर्बाध रूप से विद्युत सुलभ कराने के लिए
मुबारकपुर (आजमगढ़), जैतपुर(बाराबंकी), टांडा, सकरावल एवं अलीगंज (अम्बेडकरनगर)
में इन्डीपेंडेंट फीडर स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि हथकरघा बुनकरों
को विद्युत दर में छूट की प्रतिपूर्ति योजना लागू की गई है। अधिकारी इस योजना
का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करें। इसी प्रकार धुनकरों के लिए भी विद्युत
दर में छूट की प्रतिपूर्ति योजना क्रियान्वित की गई है। उन्होंने कहा कि नेशनल
हैण्डलूम एक्सपो का आयोजन कुंभ मेले में किया जायेगा, ताकि अधिकाधिक लोग इसका
लाभ उठा सकें।
अपर मुख्य सचिव, श्री रमा रमण ने हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग के कार्यो के
बारे में विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि सरकार हथकरघा क्षेत्र को आम
लोगों में और अधिक लोकप्रिय बनाने के लिए सतत् प्रयत्नशील है। उन्होंने कहा कि
विभागीय गतिविधियों को और बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए सुझाव आमंत्रित
किये गये हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री
सुरक्षा बीमा योजना एवं महात्मागांधी बुनकर बीमा योजना के बारे में विस्तार से
बैठक में अवगत कराते हुए कहा कि इन योजनाओं से अधिक से अधिक लोगों को
लाभान्वित करने पर विशेष बल दिया गया है। उन्होंने कहा कि सात जनपदों के
हथकरघा उत्पादों को एक जनपद-एक उत्पाद योजना में शामिल होने से हथकरघा क्षेत्र
को नया आयाम मिलेगा।
समीक्षा बैठक में विभिन्न जनपदों के हथकरघा क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारियों ने
भाग लिया।
Posted on 18 September 2018 by admin
लखनऊ 18 सितम्बर 2018, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा है कि पिछले लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनावों में हुई करारी हार के चलते श्री अखिलेश यादव बुरी तरह हताश हो चुके हैं और भारतीय जनता पार्टी के बढ़ते हुए जनाधार से डरे हुए हैं। यही वजह है कि वे गठबंधन के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार बैठे हैं। उन्हें ना तो खुद के नेतृत्व पर भरोसा बचा है ना ही कार्यकर्ताओं के समर्पण पर। और इसीलिए वे रोज रोज गठबंधन का राग अलाप रहे हैं, ये बात अलग है कि गठबंधन के लिए वो जिन दलों से उम्मीद लगाए बैठे हैं वे दल ना तो उन्हे गंभीरता से ले रहे है ना ही उन दलों की तरफ से उन्हें कोई तवज्जो मिल रही है। ऐसे में अखिलेश जी की हालत मान ना मान, मैं तेरा मेहमान जैसी हो चुकी है। समाजवादी पार्टी पिछलग्गू पार्टी साबित हो रही है और कोई भी उसके साथ गठबंधन को तैयार नहीं दिख रहा।
शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा है कि भाजपा के खिलाफ गठबंधन तैयार करने को बेकरार दिख रहे अखिलेश यादव खुद अपनी पार्टी तक को नहीं संभाल पा रहे हैं। उनकी पार्टी टूट चुकी है, कार्यकर्ता पार्टी छोड़ कर जा रहे हैं। उनके परिवार में भी दरार गहरा चुकी है। ऐसे में जिन दलों से अखिलेश जी गठबंधन की उम्मीद तलाश रहे हैं उन दलों की तरफ से भी उन्हे गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। बाकी दलों को भी समझ आ चुका है कि समाजवादी पार्टी से गठबंधन कर उनका भी वही हाल होने वाला है जैसा पिछले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का हुआ था।
प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की अगुवाई में प्रदेश में जिस तरह डबल इंजन की सरकार काम कर रही है उसी का नतीजा है कि प्रदेश विकास की राह पर तेजी से आगे बढ चला है। प्रधानमंत्री जी ने कल और आज के अपने काशी दौरे में भी ऐतिहासिक योजनाओं का ऐलान किया है। तेजी से पूरी हो रही विकास योजनाओं से समूचा विपक्ष हताश है। बीते लोकसभा चुनाव और पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी की बुरी गत देख चुके श्री अखिलेश यादव जी तो इस कदर घबराए हुए हैं कि रोज रोज गठबंधन का राग अलाप रहे हैं। वे किसी भी कीमत पर गठबंधन के लिए बेचैन हैं। अखिलेश जी की बेचैनी इस बात का सबूत है कि उन्होंने जनाधार तो गंवाया ही है, आत्मविश्वास भी खो दिया है।
Posted on 18 September 2018 by admin
लखनऊ 18 सितम्बर 2018, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सामाजिक प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित जाट समाज के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में किसी की हिम्मत नहीं है कि कैराना और कांधला जैसी घटनाओं को दोहरा सके। उन्होंने पूर्ववर्ती सपा सरकार के कार्यकाल में हर सप्ताह कहीं न कहीं दंगे होने का आरोप लगाते हुए कहा कि हमारी सरकार सबको सुरक्षा की गांरटी देने के साथ ही किसी का भी तुष्टिकरण न हो इसके लिए प्रतिबद्ध है। राज्य में सुरक्षा का वातावरण कायम हुआ है। मुख्यमंत्री जी आज स्थानीय विश्वसैरया सभागार में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा आयोजित सामाजिक प्रतिनिधि बैठक को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जाटों की गौरवशाली परम्परा का जिक्र करते हुए कहा कि मुगल आक्रमणकारियों और अंग्रेजी शासकों के जुल्म और आंतक के आगे भी जाट समाज के लोग कभी नहीं झुके। जाट समाज ने कभी भी अपनी सांस्कृतिक परम्परा को नहीं छोड़ा। जाट आरक्षण के मुद्दे पर माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हम जाट आरक्षण के पक्षधर है और हमने इसके लिए सामाजिक न्याय समिति का गठन किया है। आरक्षण को लेकर पूर्ववर्ती सपा सरकारे दोषी है। फिलहाल मामला न्यायलय में लंबित है लेकिन राज्य सरकार इसके लिए लगातार प्रभावी ढंग से पैरवी कर रही है।
उन्होंने कहा कि किसानों के लिए कर्जमाफी प्रदेश में सफलतापूर्वक लागू किया गया। आजादी के बाद से ही किसान अनवरत न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग करते रहे हैं। यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में किसान के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा पहली बार की गई है जिसमें अधिक से अधिक किसान लांभवित हो रहे है। किसानों की खुशहाली व समृद्धि में ही देश की खुशहाली व समृद्धि है, इस खुशहाली व समृद्धि के रास्ते को निकालने के लिए हमने कर्जमाफी, न्यूनतम समर्थन मूल्य, गन्ना भुगतान जैसी किसानों की हित की रणनीति बनाई। उन्होंने कहा कि 2016-17 में प्रदेश में गन्ना किसानों का 16 हजार करोड़ रूपये का भुगतान हुआ था जबकि इस वर्ष गन्ना किसानों को 36 हजार करोड़ रूपये का भुगतान किया जा चुका है और बाकी भुगतान अक्टूबर के अंत में हर हाल में करवाने का प्रयास किया जायेगा। 2012 से 2016 तक बकाया 25 हजार करोड़ का गन्ना भुगतान तथा इस वर्ष भुगतान को मिला कर 36 हजार करोड़ का भुगतान दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में बिजली वितरण में भेदभाव होता था जबकि आज किसानों, गरीबों, गांव, शहरों में सभी जगह बिजली देने का काम हमने किया।
श्री योगी अदित्यनाथ जी ने कहा कि आज कुछ लोग भारत में अस्थिरता का वातावरण बना रहे है। उन्होंने सपा, बसपा, कांग्रेस पर आरोप लगाया कि ये दल चाहते है कि भारत कमजोर हो, गठबंधन-महागठबंधन के नाम पर अपरिपक्व राजनीति को जन्म देना चाहते है। जो देश के हित में सोचता है, जनकल्याणकारी योजनाओं के पक्षधर है उन्हें यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत को मजबूत करना चाहिए तथा उन्हें मजबूती के साथ खड़ा होना पड़ेगा।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली की सत्ता परिवर्तन में जाट समाज की सदैव से अग्रणी भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की सत्ता बदलने में जाटों का प्रभाव हमेशा रहा है। उन्होंने कहा कि जाट ने जब कमर कसी तब भाजपा मजबूत हुई। चैधरी चरण सिंह को यादव करते हुए कहा कि जब वह कांग्रेस 17 विधायक लेकर अलग हुए थे तब जनसंघ ने उन्हंे यूपी का सीएम बनाने में मदद की थी।
उन्होंने कहा कि सपा-बसपा की वजह से कांग्रेस केन्द्र में दस साल तक बनी रही, यूपी में वहीं सपा-बसपा दस साल तक शासन कर अपनी सम्पत्ति बढ़ाने, परिवारवाद, जातिवाद बढ़ाने के लिए अलावा कोई काम नहीं किया। जबसे आपने मोदी जी को केन्द्र में पीएम और योगी जी को राज्य में सीएम बनाया तबसे जनता की चिन्ता की गई न कि जाति और परिवार की, बल्कि पूरे देश और प्रदेश की चिन्ता की गई।
डा0 पाण्डेय ने कहा कि देश की राजनीति एक निर्णायक दौर से गुजर रही है देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को रोकने के लिए आज कई गठबंधन बन रहे है। उन्होंने कहा परिवारवाद, जातिवाद और व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए राजनीति करने वाले बेमेल गठबंधन कर किसी भी तरह मोदी जी को रोकना चाहते है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जाट समाज का आहवाहन किया कि देश को सशक्त और मजबूत नेतृत्व प्रदान करने में हमेशा से आपने अपनी भूमिका का बखूबी निर्वाहन किया है। इसी का परिणाम था कि 2014 के लोकसभा चुनाव में और फिर 2017 के विधानसभा चुनाव अपका भरपूर समर्थन भारतीय जनता पार्टी को मिला। एक बार फिर से 2019 में माननीय नरेन्द्र मोदी जी को अपना समर्थन देकर अवसरवादी दलों की राजनीतिक दुकान बंद करने का काम करना होगा।
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सामाजिक प्रतिनिधि बैठक में एससी-एसटी एक्ट का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश में योगी सरकार के राज्य में एक भी फर्जी मुकदमा नहीं लिखा जायेगा। किसी का उत्पीड़न किया जाये यह भी बर्दास्त नहीं किया जायेगा, लेकिन यदि कोई गुनाहगार होगा तो उसे छोड़ा भी नहीं जायेगा। उन्होंने सपा-बसपा गठबंधन पर प्रहार करते हुए कहा कि कभी चाचा-भतीजा तो कभी बुआ-भतीजा का रिस्ता गडबड़ हो जाता है, लेकिन मोदी जी को रोकने के लिए गठबंधन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास प्रधानमंत्री पद के लिए कोई भी चेहरा नहीं है, लेकिन मोदी जी को रोकने के लिए लगे विपक्षी दलों में 100 से भी अधिक प्रधानमंत्री पद के दावेदार है।
श्री मौर्य ने कहा कि मुजफ्फरनगर के दंगों को कौन भूल सकता है, निर्दोषो पर फर्जी मुकदमें लिखे गये। आज वहीं निर्दोष जिनका पिछली सरकारों में उत्पीड़न किया गया भाजपा के साथ मजबूती से खड़े हैं जबकि विपक्षी पार्टियां उनके वोटों के लिए तरस रही है। श्री मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश व प्रदेश को नम्बर वन बनाने के लिए क्या कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि किसानों के बारे में चैधरी चरण सिह के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने ही किसानों के हित में योजनाएं बनवाकर उन्हें लागू करवाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में वोट की ताकत सबसे बड़ी ताकत होती है और जाट समाज के लोगों ने अपनी इसी ताकत का उपयोग कर केन्द्र में माननीय नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार गठन का मार्ग प्रशस्त किया था।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि गठबंधन बने या न बने 2019 में मोदी जी की दूसरी पारी होनी तय है। केन्द्र में भेजने की जिम्मेदारी समाज के सभी वर्गो की है, मोदी को रोकने के लिए विरोधी पार्टी चुनाव आते ही राज्य का महौल खराब करते है। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने अगर काम नहीं किया तो विपक्षीयों को आखिर गठबंधन करने की जरूरत क्यों पड़ गई। श्री मौर्य ने मिशन 2019 के लोकसभा चुनाव में मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए सभी से समर्थन की अपील करते हुए कहा कि भारत को एक सशक्त और यशस्वी नेतृत्व माननीय नरेन्द्र मोदी जी ही दे सकते है।
बैठक को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री डा0 सत्यपाल सिंह, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चैधरी, भूपेन्द्र चैधरी, सांसद चैधरी बाबूलाल व कुंवर भारतेन्दु सिंह सहित कई अन्य प्रमुख लोगों ने संबोधित किया। इस अवसर पर वित्त विकास आयोग के अध्यक्ष बाबू राम निषाद, भोला सिंह, उमेश मलिक, कमल मलिक, वीरेन्द्र सिंह सिरोही, केपी मलिक, राजेश चुन्नू, योगेश धावा, मंजू सिवास सहित बड़ी संख्या में अन्य गणमान्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।