3 लाख युवाओं का इस वर्ष अंत तक कराया जाये प्लेसमेंट
कम्पनियों की मांग के अनुसार दिया जाय युवाओं को प्रशिक्षण
दिसम्बर से पहले सभी 35 नये आईटीआई का कराया जाय शिलान्यास
-चेतन चैहान
लखनऊ: 18 सितम्बर, 2018
व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री श्री चेतन चैहान ने कहा कि जिला
एवं मंडल स्तर पर एक नियमित अन्तराल पर रोजगार मेले का आयोजन करके प्रशिक्षित
युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जायें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी गम्भीरता
से प्रयास करके निर्धारित लक्ष्य 3 लाख 30 हजार युवाओं को रोजगार दिलायें।
श्री चैहान ने कहा किया कि रोजगार मेले में संबंधित क्षेत्रों के विधायक एवं
सांसद को भी बुलायें।
श्री चेतन चैहान आज बांसमंडी चारबाग लखनऊ स्थित व्यावसायिक शिक्षा परिषद के
सभागार में जिले, मंडल एवं विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि उ0प्र0 सरकार अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार देने के लिए
प्रतिबद्ध है। श्री चैहान ने कहा कि अधिक से अधिक युवाओं को प्रशिक्षित करके
उद्योगों में प्लेसमेंट कराया जाये। उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश के युवाओं
को यही पर रोजगार मिले यही प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। उन्होंने कहा
कि सभी प्रिन्सिपल एक लक्ष्य निर्धारित करके प्रत्येक वर्ष प्लेसमेंट द्वारा
युवाओं को रोजगार उपलब्ध करायें।
व्यावसायिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में बहुत बड़े स्तर पर उद्यमियों
द्वारा निवेश किया जा रहा है। प्रदेश में रोजगार के नये-नये अवसर उद्योगों
द्वारा उपलबध कराया जायेगा, जिसके लिए प्रशिक्षित युवाओं की बहुत बड़ी संख्या
में मांग होगी इसलिए उद्यमियों से बात करके उनकी मांग के अनुसार युवाओं को
प्रशिक्षण दिया जाये। उन्होंने कहा कि युवाओं को अच्छी एवं गुणवत्ता युक्त
ट्रेनिंग दिलाया जाये। किसी प्रकार का फर्जीवाड़ा न हो।
श्री चेतन चैहान ने कहा कि मुख्यमंत्री जी की घोषणा के अनुसार दिसम्बर से पहले
सभी नये 35 आई.टी.आई. कालेज की जमीनो को चिन्हित कर लिया जाये। उन्होंने
निदेशक श्री प्रांजल यादव से कहा कि जिलाधिकारियों से बात करके जमीनों से
संबंधित विवादों को निस्तारित करके दिसम्बर से पहले शिलान्यास किया जाना
सुनिश्चित करें। श्री चैहान ने कहा कि कार्यदायी संस्थाओं की भी समस्या सुनकर
उनका समाधान करें तथा निर्माण कार्य में लापरवाही करने वाले ठेकेदारों को
तत्काल ब्लैक लिसटेड करें।
बैठक में निदेशक श्री प्रांजल यादव, विशेष सचिव, संयुक्त निदेशक तथा सभी मण्डल
एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।