सुरेन्द्र अग्निहोत्री,लखनऊ: 18 सितम्बर, 2018
प्रदेश के हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग मंत्री श्री सत्यदेव पचैरी ने कहा कि
हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक जिला-एक उत्पाद
(ओडीओपी) के उत्पादों को हैण्डलूम के शो-रूमों के माध्यम से बेचा जायेगा।
उन्होंने निर्देश दिए कि शो-रूमों का पुननिर्माण करके उन्हें साज-सज्जा युक्त
कराया जाय, ताकि अधिक से अधिक ग्राहक हैण्डलूम कारपोरेश के विपणन केन्द्रों पर
आयें और ओडीओपी सहित हैण्डलूम के उत्पादों को क्रय कर सकें।
श्री पचैरी आज यहां योजना भवन में हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग के कार्यों
की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री
मुद्रा योजनान्तर्गत हथकरघा बुनकरों को रियायती दर पर ऋण उपलब्ध कराने की ठोस
पहल सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि मुद्रा योजना के तहत सरकार ने अधिक्तम
सात प्रतिशत ब्याज उपादान की व्यवस्था की है। बुनकरों को अवगत कराया जाय कि अब
उन्हें छः प्रतिशत ब्याज दर पर सस्ता ऋण उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि उनके
संज्ञान में आया है मुद्रा योजना के तहत बैंकों मंे अनेकों बुनकरों के आवेदन
पत्र लम्बित हैं, यह स्थित अच्छी नहीं है। उन्होंने अधिकारियांे से कहा कि वे
इस दिशा में ठोस कार्रवाई सुनिश्चित करके आवेदन पत्रों का निस्तारण करायें।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि मुद्रा योजना में आने वाली दिक्कतों को तत्काल
दूर कराया जाय।
श्री पचैरी ने कहा कि हथकरघा उत्पादों की आन-लाइन बिक्री के लिए अमेजन कम्पनी
के साथ एम0ओ0यू0 किया जायेगा, इसके लिए अधिकारियों को आवश्यक औपचारिकताएं जल्द
पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हथकरघा क्षेत्र के विकास से
संबंधित भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार
सुनिश्चित करने के लिए कारगर रणनीति बनाई जाय। उन्होंने अधिकारियांे को
मुख्यमंत्री पावरलूम उद्योग विकास योजनाओं से बुनकरों को परिचित कराने के
निर्देश देते हुए कहा कि इस वर्ष 90 पावलूम बुनकरों को लाभान्वित करके उन्हें
स्वरोजगार से जोड़ा जायेगा। इसके लिए सरकार ने एक करोड़ रूपये की व्यवस्था की
है। इसके तहत पावरलूम बुनकरों को आधुनिक तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
कार्यशालाआंे का निर्माण होगा।
हथकरघा मंत्री ने कहा कि जनपद आजमगढ़ में कस्बा मुबारकपुर में बुनकर विपणन
तैयार किया गया है। इस केन्द्र के माध्यम से बुनकरों को हथकरघा उद्योग के बारे
में विस्तृत जानकारी के साथ ही हथकरघा प्रदर्शनियों का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि बुनकरों को निर्बाध रूप से विद्युत सुलभ कराने के लिए
मुबारकपुर (आजमगढ़), जैतपुर(बाराबंकी), टांडा, सकरावल एवं अलीगंज (अम्बेडकरनगर)
में इन्डीपेंडेंट फीडर स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि हथकरघा बुनकरों
को विद्युत दर में छूट की प्रतिपूर्ति योजना लागू की गई है। अधिकारी इस योजना
का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करें। इसी प्रकार धुनकरों के लिए भी विद्युत
दर में छूट की प्रतिपूर्ति योजना क्रियान्वित की गई है। उन्होंने कहा कि नेशनल
हैण्डलूम एक्सपो का आयोजन कुंभ मेले में किया जायेगा, ताकि अधिकाधिक लोग इसका
लाभ उठा सकें।
अपर मुख्य सचिव, श्री रमा रमण ने हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग के कार्यो के
बारे में विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि सरकार हथकरघा क्षेत्र को आम
लोगों में और अधिक लोकप्रिय बनाने के लिए सतत् प्रयत्नशील है। उन्होंने कहा कि
विभागीय गतिविधियों को और बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए सुझाव आमंत्रित
किये गये हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री
सुरक्षा बीमा योजना एवं महात्मागांधी बुनकर बीमा योजना के बारे में विस्तार से
बैठक में अवगत कराते हुए कहा कि इन योजनाओं से अधिक से अधिक लोगों को
लाभान्वित करने पर विशेष बल दिया गया है। उन्होंने कहा कि सात जनपदों के
हथकरघा उत्पादों को एक जनपद-एक उत्पाद योजना में शामिल होने से हथकरघा क्षेत्र
को नया आयाम मिलेगा।
समीक्षा बैठक में विभिन्न जनपदों के हथकरघा क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारियों ने
भाग लिया।