Archive | September 13th, 2018

पावर कारपोरेषन प्रबन्धन की सजगता से सहायक समीक्षा अधिकारी की चयन परीक्षा में पकड़े गये दो सोल्वर

Posted on 13 September 2018 by admin

लखनऊ 13 सितम्बर 2018। उ0प्र0 पावर कारपोरेषन द्वारा सीधी भर्ती के माध्यम से की जाने वाली ऑन लाइन परिक्षाओं में अनियमितताओं को रोकने के लिये बरती गयी सावधानी के कारण आज सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा पहले दिन बिना किसी व्यवधान के सम्पन्न हो गयी। एक जगह पर परीक्षा में धांधली की कोषिष हुई तो तत्काल कारपोरेषन के परीक्षा पर्यवेक्षको के द्वारा धांधली पकड़ ली गयी। दो परिक्षार्थियों के स्थान पर परीक्षा (कक्ष) निरीक्षकों को परीक्षा देते हुये पकड़ा गया। चारों दोशियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराकर पुलिस के हवाले कर दिया गया। यह मामला गोरखपुर के परीक्षा केन्द्र स्वास्तिक ऑनलाइन, नौसढ़ चौक का है। इस केन्द्र को टी0सी0एस0 द्वारा परीक्षा हेतु लीज पर लिया गया था उ0प्र0 पावर कारपोरेषन के परीक्षा पर्यवेक्षकों द्वारा परीक्षार्थियों के जॉच में यह मामला पकड़ में आया।
उ0प्र0 पावर कारपोरेषन के अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा है कि कारपोरेषन की परीक्षायें बिना किसी अनियमित्ता के सही ढ़ग से हो इसके लिये सभी पुख्ता इंतजाम किये गये है। ऑन लाइन परीक्षा प्रक्रिया को हैकिंग से बचाने के लिये केन्द्रों पर सी0सी0टी0वी0, बायोमैट्रिक एवं जैमर की विषेश व्यवस्था की गयी है। कारपोरेशन, चयन परीक्षाओं को शत-प्रतिशत त्रुटि विहीन एवं निष्पक्ष कराने के लिये प्रतिबद्ध एवं मा0 मुख्यमंत्री एवं ऊर्जा मंत्री द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में कृत संकल्पित है। परीक्षाओं में कोई त्रुटि न हो इसके लिए सम्बन्धित अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी किये गये हैं। प्रमुख सचिव ऊर्जा ने कहा है कि परीक्षा में किसी तरह की लापरवाही या षिकायत के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
सहायक समीक्षा अधिकारी के पदों पर भर्ती हेतु ऑन लाइन कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (सी0बी0टी0) आज एवं 15 सितम्बर को होनी है। उक्त परीक्षा उ0प्र0 के 14 विभिन्न षहरों यथा, आगरा, अलीगढ़, इलाहाबाद, बरेली, गाजियाबाद, गोरखपुर, ग्रेटर नोयडा, झॉसी, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर एवं वाराणसी में 31 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जा रही है।
आज की परीक्षा में गोरखपुर स्थित परीक्षा केन्द्र स्वास्तिक ऑनलाइन, नौसढ़ चौक, में दो परीक्षा निरीक्षकों को दो छात्रों के स्थान पर परीक्षा देते पकड़ा गया। कम्प्यूटर में प्रदर्शित अभ्यर्थी की मूल फोटो एविं बायोमेट्रिक के समय ली गयी फोटो से परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी का मिलान किये जाने पर फर्जी परीक्षा देने वाले को पकड़ने में परीक्षा पर्यवेक्षकों को सफलता मिली। परिक्षार्थियों के नाम दिलीप कुमारएवं अलमास खान तथा परीक्षा (कक्ष) निरीक्षकों रोशन कुमार प्रजापति एवं राजीव कुमार यादव के विरूद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। उपरोक्त परीक्षा में लगभग 55 हजार अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किया गया है।

Comments (0)

पदाधिकारी घोषित

Posted on 13 September 2018 by admin

लखनऊ 13 सितम्बर 2018, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने निम्न संगठनात्मक नियुक्तियां की है।

श्री उपेन्द्र शुक्ला (गोरखपुर) - प्रदेश उपाध्यक्ष,
श्रीमती नीलिमा कटियार (कानपुर) - प्रदेश महामंत्री,
श्री जुगल किशोर (लखीमपुर) - प्रदेश प्रवक्ता।

Comments (0)

प्रदेश के 4.5 करोड़ असंगठित क्षेत्र के कर्मकारों को मिलेगा लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ-स्वामी प्रसाद मौर्य

Posted on 13 September 2018 by admin

सुरेन्द्र अग्निहोत्री, लखनऊ: दिनांक 13 सितम्बर, 2018
प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन व समन्वय मंत्री श्री स्वामी प्रसाद मौर्य
ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की सरकार डा0 अम्बेडकर और पं0 दीनदयाल जी के
सपनों को साकार करने के लिए असंगठित क्षेत्र के कर्मकारों को भी सामाजिक
सुरक्षा प्रदान की है। भारत सरकार के ‘असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा
अधिनियम-2008‘ के तहत ही प्रदेश सरकार नेे उ0प्र0 असंगठित कर्मकार
सामाजिक सुरक्षा नियमावली-2016 बनाई है। ऐसे कर्मकारों को सामाजिक
सुरक्षा प्रदान करने के लिए 10 वर्ष बाद प्रदेश सरकार की पहल पर ‘उ0प्र0
राज्य असंगठित कर्मकार सुरक्षा बोर्ड‘ का गठन हो पाया। इस बोर्ड के
अध्यक्ष, श्रम एवं सेवायोजन मंत्री तथा सदस्य सचिव, प्रमुख सचिव श्रम
होंगे। इसके अतिरिक्त इसमें 28 सदस्य भी बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि
इस बोर्ड के गठन के बाद 4.5 करोड़ असंगठित क्षेत्र के कर्मकारों को
सामाजिक सुरक्षा मिलेगी तथा इनका पंजीयन कर इन्हें कल्याणकारी योजनाओं का
लाभ दिलाया जाएगा।
श्रम एवं सेवायोजन मंत्री श्री मौर्य आज यहां बापू भवन सचिवालय स्थित
सभाकक्ष में ‘उ0प्र0 असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा बोर्ड‘ के गठन को
लेकर प्रेस को सम्बोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि
प्रधानमंत्री श्री मोदी व मुख्यमंत्री श्री योगी जी की मंशा है कि गरीब
का भी जीवन स्तर ऊपर उठे, उन्हें भी मूलभूत सुविधाएं मिले, इसके लिए ही
इस बोर्ड का गठन किया गया है। इस बोर्ड द्वारा असंगठित क्षेत्र के
कर्मकारों के हितार्थ योजनाओं को तैयार करने के लिए सरकार को सिफारिश
करना, योजनाओं का अनुश्रवण, अभिलेखों का रखरखाव, कर्मकारों का पंजीयन तथा
पहचान पत्रों का वितरण व अनुश्रवण, शिकायतों की सुनवाई व निस्तारण,
कल्याण निधि का व्यय व रखरखाव आदि कार्य किए जाएंगे।

श्रम मंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा ऐसे कर्मकारों की 45
श्रेणियां चिन्हित की हैं, जिसमें धोबी, माली, दर्जी, मोची, नाई, बुनकर,
रिक्शा चालक, मछुआरा, गाड़ीवान, आटो चालक, ढोल/बाजा बजाने वाले, खेतिहर
मजदूर, तांगा/बैलगाड़ी चालक, अगरबत्ती व घरेलू उद्योग के मजदूर, टेंट हाउस
में काम करने वाले, भड़भूंजे, घरेलू कर्मकार, कूड़ा/हड्डी बीनने वाले,
फुटकर सब्जी/फल व फूल विक्रेता, हाथ ठेला चालक, चाय/चाट ठेला लगाने वाले,
फुटपाथ व्यापारी, हमाल/कुली, जनरेटर/लाइट उठाने वाले, केटरिंग में कार्य
करने वाले, फेरी लगाने वाले, मोटर साइकिल/साइकिल मरम्मत करने वाले, गैरेज
कर्मकार, परिवहन में लगे कर्मकार, सफाई कामगार, पशुपालन/मत्स्य
पालन/मुर्गी/बत्तख पालन में लगे कर्मकार, दुकानों में काम करने वाले
मजदूर, चरवाहा/दूध दूहने वाले, नाविक, नट-नटिनी, रसोइया, समाचार पत्र
बांटने वाले (हाकर), ठेका मजदूर, सूत रंगाई/कताई/धुलाई का कार्य करने
वाले दरी/कम्बल/जरी/जरदोजी/चिकन का कार्य करने वाले, मीटशाॅप कर्मकार,
डेयरी कर्मकार तथा कांच की चूड़ी व अन्य कांच उत्पादों में स्वरोजगार
कार्य करने वाले कर्मकार आदि शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि ऐसे कर्मकारों का पंजीयन 01 जनवरी, 2019 से आरम्भ
होगा और इनसे अंशदान के रुप में 10 रुपये पंजीयन शुल्क लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि लोक संकल्प पत्र के तहत असंगठित कर्मकारों को पं0
दीनदयाल सुरक्षा बीमा योजना तथा अटल पेंशन योजना का भी लाभ प्रदान किया
जाएगा। पं0 दीनदयाल सुरक्षा बीमा योजना के तहत पंजीकृत कर्मकार की
दुर्घटना में मृत्यु की दशा में उसके परिवार को दो लाख रुपये, पूर्ण
अपंगता पर एक लाख रुपये दिया जाएगा। इसी प्रकार अटल पेंशन योजना के तहत
18 से 40 वर्ष तक के सभी पंजीकृत कर्मकारों को वृद्धावस्था के समय एक
हजार मासिक पेंशन दिलाए जाने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि
असंगठित क्षेत्र के कर्मकारों के लिए कार्य करने हेतु वर्तमान वित्तीय
वर्ष में 15.87 करोड़ रुपये का प्राविधान किया गया है।
प्रेसवार्ता के दौरान श्रम एवं सेवायोजन राज्य मंत्री श्री मनोहर लाल
पंथ उर्फ मन्नू कोरी, बोर्ड के सलाहकार समिति के चेयरमैन श्री रघुराज
सिंह, प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन श्री सुरेश चन्द्रा, श्रम आयुक्त
श्री अनिल कुमार के साथ विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Comments (0)

राष्ट्रीय स्तर पर ‘‘स्वच्छता ही सेवा-2018’’ अभियान 15 सितम्बर से- आर0के0 तिवारी

Posted on 13 September 2018 by admin

लखनऊ: 13 सितम्बर, 2018
मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर ‘‘स्वच्छता ही सेवा-2018’’
अभियान का शुभारम्भ 15 सितम्बर, 2018 को वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम
से देश के चिन्हित 20 स्थानों पर प्रभावशाली व्यक्तियों एवं जनता से
संवाद के माध्यम से किया जायेगा। यह अभियान 02 अक्टूबर, 2018 तक चलेगा।
स्वच्छता ही सेवा अभियान काल में प्रदेश, मण्डल, जनपद, विकास खण्ड एवं
ग्राम स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर स्वच्छता को जन-आन्दोलन बनाये
जाने हेतु वृहद् स्तर पर प्रयास किये जायें। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)
का उद्देश्य गांधी जी की 150वीं जयन्ती के अवसर पर गांधी जी के स्वच्छता
के सपने को साकार कर प्रदेश को खुले में शौच मुक्त करना है।
यह जानकारी अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज श्री आर0के0 तिवारी ने दी है।
उन्होंने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान की सफलता हेतु वृहद स्तर पर,
जागरूकता एवं सहभागिता से सरकारी कार्यालयों, स्कूलों, सार्वजनिक स्थानों
इत्यादि पर वृहद् साफ-सफाई कराई जाएगी। अभियान के अंतर्गत रैली, पैदल
यात्रा, नुक्कड़- नाटक, स्वच्छता रथ इत्यादि गतिविधियों का आयोजन किया
जाये। इस अभियान को सफलतापूर्वक संचालित किये जाने हेतु विभिन्न
गतिविधियां की जायेगी।
श्री तिवारी ने बताया कि गतिविधियों को राज्य स्तर/जनपद स्तर/ग्राम
पंचायतों में संचालित करने हेतु अपने स्तर पर सभी सम्बन्धित विभागों की
बैठक 15 सितम्बर, 2018 के पूर्व करके सभी कार्यक्रम संचालित कराने एवं
कार्यक्रम सम्पन्न होने के उपरांत कराई गई समस्त गतिविधियों की संकलित
रिपोर्ट 05 अक्टूबर, 2018 तक राज्य स्वच्छता मिशन के ई-मेल
ेइउहनच2018/हउंपसण्बवउ पर उपलब्ध कराये। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में
होने वाले व्यय का भुगतान विभागवार उक्त मद में उपलब्ध धनराशि से किया
जायेगा तथा पंचायतीराज विभाग द्वारा की जाने वाली गतिविधियों का व्यय
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत जनपद में उपलब्ध आई0ई0सी0 मद में
उपलब्ध धनराशि से किया जायेगा।
श्री तिवारी ने बताया कि समस्त मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला
स्वच्छता समिति उ0प्र0 व मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) उ0प्र0
को इस सम्बन्ध में जारी निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराये जाने के
निर्देश दिये गये है।

Comments (0)

छात्रों की स्कॉलरशिप का पैसा हड़पने वाले अब चोर-चोर मौसेरे भाई- डा. चन्द्रमोहन

Posted on 13 September 2018 by admin

लखनऊ 13 सितम्बर 2018, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा. चन्द्रमोहन ने प्रदेश पार्टी मुख्यालय पर पत्रकारों चर्चा करते हुए कहा कि कभी एक दूसरे की घोर विरोधी पार्टियों सपा और बसपा अचानक एकदूसरे के करीब आने की कोशिश क्यों कर रही हैं? इसकी वजह धीरे-धीरे साफ हो रही हैं. घोर भ्रष्टाचार में लिप्त ये दोनों पार्टी के शीर्ष नेताओं को अपनी पूर्ववर्ती सरकारों में किस गए आर्थिक अपराध पर कार्रवाई का डर सताने लगा है इसीलिए ये ‘चोर-चोर मौसेरे भाई’ की कहावत को चरित्रार्थ कर रहे हैं।
प्रदेश प्रवक्ता डा. चन्द्रमोहन ने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचारियों पर सख्त कार्रवाई से घबराई सपा और बसपा आपस में लामबंद होने का दिखावा कर रही हैं, जिससे वह कड़ी कार्रवाई से बच सकें। जनता की हितैषी बनने का ढोंग करने वाली इन पार्टियों की हकीकत अब सामने आ चुकी है। बसपा के शासनकाल में मेरठ और इटावा समेत कई जिलों में छात्रों की संख्या ज्यादा दिखाकर किए गए छात्रवृत्ति घोटाले का भंडाफोड़ हो चुका है। आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की जांच में पूर्ववर्ती विपक्षी सरकारों का भ्रष्टाचार पूरी तरह से बेनकाब हो गया है। इतना ही नहीं भारत के नियंत्रक महालेखापरीक्षक (कैग) पिछली अखिलेश यादव सरकार में हुए छात्रवृत्ति घोटाले की जांच कर रहे है।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि सपा और बसपा ने जिस तरह से छात्रों के स्कॉलरशिप का पैसा हड़पा उसे जनता कभी माफ नहीं करेगी। जनता के प्रकोप से बचने के लिए ही ये दल अब एक होने का दिखावा कर रहे हैं। विपक्षी सरकारों के नेताओं ने एक ओर जहां विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति को हड़पकर उसका पैसा अपने ऐशोआराम में खर्च करने का काम किया वहीं मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने छात्रवृत्ति में इजाफा करते हुए इससे अधिक से अधिक छात्रों को आच्छदित करने का प्रयास किया है।
प्रदेश प्रवक्ता डा. चन्द्रमोहन ने बताया कि भाजपा सरकार ने छात्रवृत्ति और शुल्क भरपाई योजना का लाभ लेने के लिए निर्धारित आय सीमा में बढ़ोतरी की है। इसके साथ ही अनुसूचित जाति और जनजाति के कक्षा नौ और दस के विद्यार्थियों को मिलने वाली छात्रवृत्ति में 750 रुपए की वृद्धि करते हुए इसे तीन हजार रुपए सालाना कर दिया है। इसके अलावा भाजपा सरकार ने एक ऐसा फुलप्रूफ तंत्र भी बनाया है जिससे छात्रवृत्ति का पैसा हर पात्र विद्घार्थी तक पहुंच सके।

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

September 2018
M T W T F S S
« Aug   Oct »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
-->









 Type in