लखनऊ: 13 सितम्बर, 2018
मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर ‘‘स्वच्छता ही सेवा-2018’’
अभियान का शुभारम्भ 15 सितम्बर, 2018 को वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम
से देश के चिन्हित 20 स्थानों पर प्रभावशाली व्यक्तियों एवं जनता से
संवाद के माध्यम से किया जायेगा। यह अभियान 02 अक्टूबर, 2018 तक चलेगा।
स्वच्छता ही सेवा अभियान काल में प्रदेश, मण्डल, जनपद, विकास खण्ड एवं
ग्राम स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर स्वच्छता को जन-आन्दोलन बनाये
जाने हेतु वृहद् स्तर पर प्रयास किये जायें। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)
का उद्देश्य गांधी जी की 150वीं जयन्ती के अवसर पर गांधी जी के स्वच्छता
के सपने को साकार कर प्रदेश को खुले में शौच मुक्त करना है।
यह जानकारी अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज श्री आर0के0 तिवारी ने दी है।
उन्होंने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान की सफलता हेतु वृहद स्तर पर,
जागरूकता एवं सहभागिता से सरकारी कार्यालयों, स्कूलों, सार्वजनिक स्थानों
इत्यादि पर वृहद् साफ-सफाई कराई जाएगी। अभियान के अंतर्गत रैली, पैदल
यात्रा, नुक्कड़- नाटक, स्वच्छता रथ इत्यादि गतिविधियों का आयोजन किया
जाये। इस अभियान को सफलतापूर्वक संचालित किये जाने हेतु विभिन्न
गतिविधियां की जायेगी।
श्री तिवारी ने बताया कि गतिविधियों को राज्य स्तर/जनपद स्तर/ग्राम
पंचायतों में संचालित करने हेतु अपने स्तर पर सभी सम्बन्धित विभागों की
बैठक 15 सितम्बर, 2018 के पूर्व करके सभी कार्यक्रम संचालित कराने एवं
कार्यक्रम सम्पन्न होने के उपरांत कराई गई समस्त गतिविधियों की संकलित
रिपोर्ट 05 अक्टूबर, 2018 तक राज्य स्वच्छता मिशन के ई-मेल
ेइउहनच2018/हउंपसण्बवउ पर उपलब्ध कराये। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में
होने वाले व्यय का भुगतान विभागवार उक्त मद में उपलब्ध धनराशि से किया
जायेगा तथा पंचायतीराज विभाग द्वारा की जाने वाली गतिविधियों का व्यय
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत जनपद में उपलब्ध आई0ई0सी0 मद में
उपलब्ध धनराशि से किया जायेगा।
श्री तिवारी ने बताया कि समस्त मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला
स्वच्छता समिति उ0प्र0 व मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) उ0प्र0
को इस सम्बन्ध में जारी निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराये जाने के
निर्देश दिये गये है।