कलाकार 30 सितम्बर, 2018 तक आवेदन जमा कर सकते हैं
लखनऊ: 20 सितम्बर, 2018
उत्तर प्रदेश राज्य ललित कला अकादमी द्वारा कुम्भ मेला प्रयागराज-2019 के मौके पर अखिल भारतीय कला प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। इस कुम्भ पर आधारित चित्र, रेखांकन ग्राफिक्स एवं मूर्ति विषयक प्रदर्शनी लगाई जायेगी।
राज्य ललित कला अकादमी लखनऊ से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदर्शनी में भाग लेने वाले श्रेष्ठ कलाकृतियों में 10 कलाकारों को पुरस्कृत किया जायेगा। प्रत्येक कलाकार को 50 हजार रुपये की धनराशि पुरस्कार स्वरूप दी जायेगी। ये पुरस्कार अकादमी द्वारा कुम्भ मेला प्रयागराज-2019 अखिल भारतीय कला प्रदर्शनी के नाम से होंगे। श्रेष्ठ कलाकृतियों एवं कलाकारों के चयन के लिए अकादमी द्वारा निर्णायक समिति गठित की जायेगी।
अकादमी कुछ श्रेष्ठ कलाकृतियों को क्रय भी कर सकती है। इसीलिए कलाकारों को चाहिए कि वे अपनी कलाकृतियों का उचित मूल्य रखें। इस प्रदर्शनी में क्रय की गई कलाकृतियों का सर्वाधिकार (काॅपीराइट) अकादमी के पास सुरक्षित रहेगा। कलाकारों को इस आशय का एक प्रमाण-पत्र भी देना होगा। जब उन्हें अकादमी से क्रय की सूचना प्राप्त हो। मूर्तियां टिकाऊ पदार्थ की होनी चाहिए, जैसे धातु, काष्ठ, पत्थर, प्लास्टिक, फाइवर ग्लास आदि। कागज, प्लास्टर, मिट्टी तथा अन्य कमजोर पदार्थ की मूर्तियां कलाकार की जिम्मेदारी पर ही स्वीकार की जायेंगी।
अखिल भारतीय कला प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए कलाकार निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन कर सकते है। प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए प्रति कलाकार 500 रुपये प्रवेश शुल्क, अधिकतम तीन कृतियों के लिए देय होगा। प्रवेश शुल्क लौटाया नहीं जायेगा। कलाकार प्रवेश शुल्क नकद, मनीआर्डर, बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से शिड्यूल फार्म, छायाचित्र, जीवन परिचय पोट्रेट के साथ स्वयं या उचित माध्यम से 30 सितम्बर 2018 तक राज्य ललित कला अकादमी में भेज सकते हैं।
इस संबंध में इच्छुक कलाकार विस्तृत जानकारी के लिए सचिव राज्य ललित कला अकादमी उ0प्र0, लाल वारादरी भवन, ललित कला अकादमी मार्ग कैसरबाग लखनऊ, दूरभाष 0522-2616033/2628453 पर सम्पर्क कर सकते है।