Categorized | लखनऊ.

दलित समाज शिक्षा और रोजगार से वंचित हेा रहा है

Posted on 20 September 2018 by admin

उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी मुख्यालय में आज अनु0जाति विभाग की प्रदेश चेयरमैन श्री भगवती प्रसाद चैधरी पूर्व विधायक की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अ0भा0 कंाग्रेस अनु0जाति विभाग के चेयरमैन एवं पूर्व मंत्री श्री नितिन राउत जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजबब्बर जी सांसद एवं अनु0जाति विभाग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष-पूर्व सांसद श्री ब्रजलाल खाबरी जी मौजूद रहे। बैठक का शुभारम्भ बाबा साहब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ।
मुख्य अतिथि के रूप मंे श्री नितिन राउत ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय संविधान के निर्माता, हमारे पितामह, हमारे भाग्यदाता बोधिसत्व बाबा साहब का अभिवादन करते हैं और आप सभी पदाधिकारियों को मुझे स्नेह देने व स्वागत अभिनन्दन के लिए धन्यवाद देते हैं। आप अपने लक्ष्य को ध्यान में रखकर समन्वय बनाकर इस समाज को न्याय दिलाने व आगे ले जाने के लिए तैयार हो जायें। उन्होने कहा कि पूरे देश में अकेले श्री राहुल गांधी जी आपकी ताकत बनकर खड़े हैं और आपकी लड़ाई लड़ रहे हैं। दलितों के हितों के लिए कांग्रेस ने हमेशा लड़ाई लड़ी। 17-18 साल पं0 नेहरू प्रधानमंत्री रहे तब भी आरएसएस कहती रही संविधान मंजूर नहीं, तिरंगा मंजूर नहीं है लेकिन नेहरू जी ने जमीन से जुड़कर काम किया। यूपीए की सरकार ने शिक्षा का अधिकार, भोजन का अधिकार, भूमि अधिग्रहण कानून, मिड डे मील, मनरेगा संविधान के अनुसार ही दिया है। उन्होने कहा कि आप सभी को आज बहुत संभलकर आगे बढ़ना है स्वाभिमान और अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़नी है। आपको वोटों का बंटवारा करके अच्छे दिन नहीं मिलने वाले हैं। आज दलित समाज शिक्षा और रोजगार से वंचित हेा रहा है। आरक्षण के नाम पर मजाक हो रहा है। उन्होने कहा कि दिल्ली में पांच सफाईकर्मियों की मृत्यु हो जाने पर सबसे पहले राहुल जी ने आवाज उठायी। एस.सी./एस.टी. कानून में संशोधन के लिए सबसे पहले राहुल जी ने आवाज उठायी। बीजेपी की दलितों के प्रति दोहरी मानसिकता उजागर हुई है। उन्होने कहा कि हमारा विभाग प्रदेश स्तरीय दलित सम्मान समारोह का आयेाजन करेगा। हर काम करने वाले दलित को सम्मानित किया जायेगा। मंडलवार देश बचाओ-संविधान बचाओ कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इसके अन्त में एक बड़ी रैली आयोजित की जायेगी जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी को आमंत्रित किया जायेगा।
प्रदेश कांग्रेस अनु0जाति विभाग की वाइस चेयरमैन एवं मीडिया प्रभारी श्रीमती सिद्धिश्री ने बताया कि बैठक को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजबब्बर जी सांसद ने सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी ने जो संदेश दिया है कि डरो मत, आगे बढ़ो। अपनी शक्ति को पहचानो। आप सभी को संगठित होकर संघर्ष करना है और अपने अधिकार को शब्दों से नहीं संघर्ष से प्राप्त करना है। इसीलिए वह ताकत आप सभी को देने के लिए महाराष्ट्र से श्री नितिन राउत जी को आपके पास भेजा है।

अनु0जाति विभाग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री ब्रजलाल खाबरी पूर्व सांसद ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बारे में गंभीरता से सोचना होगा। अपनी सीट लगन से तैयार करते रहें और आरक्षित सीटों के लिए कार्यकर्ता बनकर कार्य करें नेता बनकर नहीं।
अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में विभाग के चेयरमैन श्री भगवती प्रसाद चैधरी ने कहा कि अन्याय से लड़ने की रणनीति बनानी होगी। समय कम जरूर है किन्तु मूल्यवान एवं बलवान है। हमारे समाज ने पिछले हजारों सालों से जो यातना झेली है वो अब नहीं झेलनी है ऐसा प्रण लेकर संघर्ष करना है।
श्रीमती सिद्धिश्री ने बताया कि उ0प्र0 कंाग्रेस अनुसूचित जाति विभाग द्वारा केरल में आयी भीषण आपदा से प्रभावितों को राहत देने के लिए आपदा राहत कोष में 64 हजार रूपये का बैंक ड्राफ्ट श्री राउत जी एवं श्री भगवती प्रसाद चैधरी द्वारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजबब्बर जी को सौंपा गया।
बैठक में मुख्य रूप से डाॅ0 ओम प्रकाश, श्री घनश्याम सहाय, श्री के0के0 आनन्द, श्रीमती सिद्धिश्री, डाॅ0 लालती देवी, श्रीमती सरलेस रावत, श्रीमती सुशीला सोनकर, श्री योगी जाटव, श्री संतराम नीलांचल, श्री तनुज पुनिया, श्री हनुमान प्रसाद, श्री विजय बहादुर, श्री हरिओम कठेरिया, डाॅ0 जगत, श्री दयानन्द दुसाद, श्रीमती स्नहेलता, श्रीमती निर्मला पासवान, डा0 अनिल कुमार, श्री इन्द्रजीत सिंह, श्री विषम सिंह, श्री सचिन रावत, श्री प्रदीप कनौजिया, श्रीमती मंजू संत, श्री अशोक कुमार, श्री सुशील बाल्मीकि, श्री संतोष भार्गव, श्री पी0पी0 वर्मा, डाॅ0 सुभाष गौतम, श्री आशीष रावत, श्रीमती नीलम अम्बेडकर, श्री गौरी शंकर कनौजिया, श्री सत्यदेव वर्मन, श्री आर0के0 सिंह, श्री रामबली राम, श्री संतोष कटायन, श्री सुरेन्द्र गौतम सहित सैंकड़ों पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in