लखनऊ: 20 सितम्बर, 2018
उत्तर प्रदेश सरकार ने बलरामपुर चिकित्सालय की न्यू बिल्डिंग के क्षतिग्रस्त शौचालयों एवं स्नानगृहों के जीर्णोद्धार हेतु 2 करोड़ 12 लाख 17 हजार रूपये की स्वीकृति प्रदान कर दी है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव, श्री नर्वेद सिंह ने यह जानकारी देते हुये बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस सम्बन्ध में आवश्यक आदेश निर्गत कर दिये गये हैं।
श्री सिंह ने कहा कि जारी शासनादेश के अनुसार क्षतिग्रस्त शौचालयों एवं स्नानगृहों के जीर्णोद्धार हेतु स्वीकृत धनराशि 2 करोड़ 12 लाख 17 हजार रूपये में से प्रथम किश्त के रूप में 68 लाख 58 हजार रूपये की धनराशि निर्गत की जा रही है। उन्होंने कहा कि स्वीकृत धनराशि को किसी पी0एल0ए0/बैंक खाते में न रखे जाने के निर्देश दिये गये हैं। साथ ही स्वीकृत धनराशि का उपयोग उसी मद में किया जायेगा, जिसके लिये वह स्वीकार की गयी है।
विशेष सचिव ने कहा कि इस भवन निर्माण का कार्य निर्धारित समायावधि के अन्दर ही पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये हैं, ताकि जनसामान्य को इसकी सुविधा प्राप्त हो सके।