लखनऊ: 20 सितम्बर, 2018
प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा डा0 रजनीश दुबे ने आगरा, कानपुर, झांसी व गोरखपुर मेडिकल कालेज में प्राइवेट वार्डों के जीर्णोद्धार के लिए तथा नई तकनीक व रिसर्च करने के लिए शीघ्र बजट प्रस्ताव बनाकर भेजे जाने के निर्देश दिये हैं।
डा. दुबे आज जवाहर भवन चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि न्यायालय में लम्बित मामलों के निस्तारण में प्रभावी पैरवी करें। उन्होंने मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्यों को संस्थान व कालेजों के गुणवत्ता में सुधार लाने हेतु निर्देश दिये। उन्होंने समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली में लम्बित मामलों को शीघ्र निस्तारण करने के भी निर्देश प्राचार्यों को दिये।
प्रमुख सचिव ने कहा कि आॅनलाइन व मुख्यमंत्री संदर्भ से सम्बन्धित शिकायतों का भी निस्तारण शीघ्र कराना सुनिश्चित करें। सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन प्रपत्र समय पर उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रधानाचार्यों को नये मेडिकल कालेज में पदों की भर्ती के लिए अधियाचन तथा पदों में आरक्षण का प्रस्ताव 30 सितम्बर, 2018 तक भेजने के निर्देश दिये।
सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री मुकेश मेश्राम ने प्रधानाचार्यों को नवनिर्मित प्रोजेक्टों/ इमारतों की सूची, जिनका लोकार्पण जनवरी, 2019 तक किया जा सके, को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
समीक्षा बैठक में विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा डा. जयन्त नार्लीकर, महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा प्रो. के.के. गुप्ता, राजकीय मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।