159.92 लाख रूपये की स्वीकृति जारी
लखनऊ: 20 सितम्बर, 2018
उत्तर प्रदेश सरकार ने जनपद पीलीभीत के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, ईटगांव के भवन निर्माण की धनराशि पुनरीक्षित करते हुये रूपये 1 करोड़ 59 लाख 92 हजार रूपये की स्वीकृति निर्गत कर दी है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव, श्री नर्वेद सिंह ने यह जानकारी देते हुये बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस सम्बन्ध में आवश्यक आदेश निर्गत कर दिये गये हैं।
श्री सिंह ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, ईटगांव के भवन निर्माण की लागत पूर्व में 1 करोड़ 31 लाख 36 हजार रूपये थी, जो बाद में बढ़कर 1 करोड़ 59 लाख 92 हजार रूपये हो गयी है। उन्होंने बताया कि पूर्व निर्धारित लागत के सापेक्ष प्रथम किश्त के रूप में 50 लाख रूपये की धनराशि पूर्व मंे जारी की जा चुकी है। वर्तमान में इस भवन निर्माण की पुनरीक्षित लागत के सापेक्ष अवशेष धनराशि 1 करोड़ 09 लाख 92 हजार रूपये की स्वीकृति जारी की गयी है।
विशेष सचिव ने कहा कि जारी शासनादेश में यह भी निर्देश दिये गये हैं कि इस भवन निर्माण का कार्य निर्धारित समायावधि के अन्दर ही पूर्ण करा लिया जाय, ताकि जनसामान्य को इसका लाभ अनुमन्य हो सके।