Archive | September, 2018

मुख्यमंत्री ने सांसद आदर्श गांव डोमरी का भ्रमण कर जन चैपाल लगायी

Posted on 02 September 2018 by admin

मुख्यमंत्री ने गांव को केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न विकास
एवं कल्याणकारी योजनाओं से संतृप्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिये

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि
डोमरी में सभी आवश्यक विकास कार्य करवाए जाएं

विगत चार वर्षों के दौरान प्रधानमंत्री जी
ने देश को विकास व सुशासन का माहौल दिया

अब शासन की योजनाओं का भरपूर लाभ गांव, गरीब, निर्बल,
असहाय, किसान, बेरोजगार व महिलाओं को मिलने लगा है: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के महिला समूहों को रिवाॅल्विंग फंड, निराश्रित महिलाओं को पेंशन, गरीब परिवारों को गैस कनेक्शन आदि
योजनाओं के स्वीकृति पत्र प्रदान किए

press-3_1मुख्यमंत्री ने गांव के प्राइमरी स्कूल के भवन, स्मार्ट क्लास, स्कूल लाइब्रेरी,
महिला समूहों के उत्पाद प्रदर्शन के स्टालों का निरीक्षण किया
लखनऊ: 02 सितम्बर, 2018

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने सांसद आदर्श गांव डोमरी का भ्रमण कर जन चैपाल लगायी। इस अवसर पर मौजूद अधिकारियों को उन्होंने गांव को केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं से संतृप्त करने के निर्देश भी दिये। press-2_1
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वाराणसी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का संसदीय क्षेत्र है। उन्होंने सांसद आदर्श गांव में डोमरी के चयन पर गांव के निवासियों को बधाई दी। उन्हांेने अधिकारियों को निर्देश दिए कि डोमरी में सभी आवश्यक विकास कार्य करवाए जाएं। इसके अलावा केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे-पेंशन, आवास, विद्युत कनेक्शन, घरेलू गैस कनेक्शन, शौचालय निर्माण तथा स्वरोजगार हेतु ऋण उपलब्धता इत्यादि के तहत पात्रों को आच्छादित किया जाए। कोई भी पात्र महिला-पुरूष छूटने न पायंे।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि विगत चार वर्षों के दौरान प्रधानमंत्री जी ने देश को विकास व सुशासन का माहौल दिया है। भारत को महाशक्ति के रूप में विश्व स्तर पर पहुंचाया है। अब शासन की योजनाओं का भरपूर लाभ गांव, गरीब, निर्बल, असहाय, किसान, बेरोजगार व महिलाओं को मिलने लगा है। काशी से सांसद श्री नरेन्द्र मोदी जी देश-दुनिया को नेतृत्व दे रहे हैं। यह गौरव की बात है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि गांव के विकास की जो भी कार्ययोजना बनायें, उसमें सड़क, जलनिकासी, हर घर को शौचालय, हर घर में बिजली, सबका अपना मकान, घर-घर गैस कनेक्शन, पात्रों को पेंशन व राशन कार्ड की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि डोमरी के लिए स्वीकृत पेयजल योजना के माध्यम से घर-घर पाइप लाइन से पानी पहुंचाया जाना सुनिश्चित किया जाए।press-2_3
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि विकास व कल्याणकारी कार्यों में पैसा आड़े नहीं आयेगा। प्रधानमंत्री जी की मंशा है कि विकास का केन्द्र गांव, किसान, नौजवान व महिलायें बनें। उन्होने कहा कि गांव को सुन्दर ढंग से विकसित करते हुए इसे आदर्श गांव बनाया जाए, जो दूसरे गांवों के लिये अनुकरणीय हो। उन्होंने गंगा तट पर बसे डोमरी के लोगों को सौभाग्यशाली बताते हुए कहा कि हर भारतीय की इच्छा गंगा स्नान व काशी दर्शन की रहती है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के महिला समूहों को रिवाॅल्विंग फंड, निराश्रित महिलाओं को पेंशन, गरीब परिवारों को गैस कनेक्शन आदि योजनाओं के स्वीकृति पत्र प्रदान किए। उन्होंने ग्रामीणों से गंगा को अविरल बनाने के साथ-साथ इसे स्वच्छ रखने में योगदान देने की अपेक्षा भी की। उन्होंने अधिकारियों से गांव में समय-समय पर कैम्प आयोजित कर स्वास्थ्य परीक्षण करने तथा जरूरत के अनुसार चिकित्सकीय सुविधा मुहैया करानेे के भी निर्देश दिए। press-4_1
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने गांव में अब तक कराए गये कार्यों जैसे-340 शौचालयों का निर्माण, 7 प्रधानमंत्री आवाास निर्माण, 8 महिला समूह गठित करने, 30 मृदा परीक्षण कार्ड देने, 47 जीवन बीमा, 175 जनधन योजना खाता खुलने, 18 प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, 500 पेड़ लगाने व 6 बर्थ सर्टिफिकेट निर्गत करने का विवरण देने के साथ-साथ गांव में नाली, खड़ंजा निर्माण कार्य आदि की रिर्पोट प्रस्तुत की।
मुख्यमंत्री जी ने गांव के प्राइमरी स्कूल के भवन, स्मार्ट क्लास, स्कूल लाइब्रेरी तथा वहां महिला समूहों के उत्पाद प्रदर्शन के स्टालों का भी निरीक्षण किया।
कार्यक्रम में सूचना राज्य मंत्री डाॅ0 नीलकंठ तिवारी, अन्य जनप्रतिनिधिगण सहित शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Comments (0)

प्रवासी भारतीयों का काशीवासी हृदय से स्वागत करें: मुख्यमंत्री

Posted on 02 September 2018 by admin

मुख्यमंत्री ने 21 से 23 जनवरी, 2019 तक वाराणसी में आयोजित किए जाने वाले 15 वें प्रवासी भारतीय दिवस में ‘अतिथि देवो भव’ की भावना के साथ काशीवासियों से अपनी सहभागिता सुनिश्चित कराये जाने का आह्वान किया

press-3_2मुख्यमंत्री ने 15 वें प्रवासी भारतीय दिवस के ऐतिहासिक अवसर पर जनसहभागिता हेतु परिचर्चा व संवाद एवं ‘‘काशी आतिथ्य’’ मोबाइल एप के
शुम्भारम्भ कार्यक्रम को सम्बोधित किया

विश्व में रहने वाला हर व्यक्ति जीवन
में एक बार काशी आना चाहता है: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने ‘‘काशी आतिथ्य’’ तथा ‘‘सुगम दर्शन’’ एप लाॅन्च किए
लखनऊ: 02 सितम्बर, 2018

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने 21 से 23 जनवरी, 2019 तक वाराणसी में आयोजित किए जाने वाले 15 वें प्रवासी भारतीय दिवस में ‘अतिथि देवो भव’ की भावना के साथ काशीवासियों से अपनी सहभागिता सुनिश्चित कराये जाने का आह्वान किया है। उन्हांेने काशी के कम से कम दो हजार घरों में प्रवासी भारतीयों को प्रवास कराये जाने हेतु रजिस्ट्रेशन कराये जाने पर भी जोर दिया। उन्होंने काशीवासियों से कहा कि वे अपने इन विदेशी मेहमानों का हृदय से स्वागत करें और उनका ऐसा आतिथ्य करें कि जब वे प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम से वापस जाएं, तो काशी की प्राचीन पहचान के साथ यहां की यादें भी अपने मन में साथ ले जायें।
मुख्यमंत्री जी अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के दूसरे एवं अन्तिम दिन बड़ालालपुर स्थित पं0दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल में आयोजित 15 वें प्रवासी भारतीय दिवस (21 से 23 जनवरी, 2019) के ऐतिहासिक अवसर पर जनसहभागिता हेतु परिचर्चा व संवाद एवं ‘‘काशी आतिथ्य’’ मोबाइल एप के शुम्भारम्भ अवसर पर उपस्थित प्रबुद्ध जनों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम के माध्यम से विदेशों में रह रहे भारतीयों को अपने पुरखों की जमीन से जुड़ने का अवसर मिलता है।
मुख्यमंत्री जी ने काशी में आयोजित हो रहे 15 वें प्रवासी भारतीय दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विश्व में रहने वाला हर व्यक्ति जीवन में एक बार काशी आना चाहता है और यहां पर गंगा स्नान करने के उपरान्त मंदिरों के दर्शन करना चाहता है। ऐसे में, विदेशों में रह रहे भारतवंशियों का प्रवासी भारतीय दिवस पर काशी आना हम सबके लिये महत्वपूर्ण है।
मुख्यमंत्री जी ने शहर की सड़कों, गलियों, चैराहों सहित गंगा घाटों पर व्यापक स्वच्छता हेतु अभी से ही सफाई अभियान चलाने के साथ ही इस अभियान में प्रत्येक काशीवासी को अपनी भूमिका निर्वहन करने का आह्वान किया। उन्होंने प्रवासी भारतीय दिवस के दौरान गंगा घाटों के साथ-साथ प्रमुख चैराहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाने के निर्देश दिए। वार्डांे एवं मुहल्लों में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित करने पर विशेष जोर दिया जाए।
मुख्यमंत्री जी ने प्रवासी भारतीय दिवस के प्रति जनजागरूकता पैदा किये जाने हेतु आने वाने प्रवासी भारतीयों के उन देशों के राष्ट्रध्वज के साथ रैली एवं नौका रैली आदि एक निश्चित समय अन्तराल पर निकाले जाने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने प्रवासी भारतीय दिवस के दौरान शहर में स्वच्छता के साथ-साथ पार्कांे, चैराहों, घाटों एवं सार्वजनिक स्थलों पर सफाई सहित प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री जी ने चैराहांे/तिराहांे एवं सार्वजनिक स्थलों पर काशी महात्म्य एवं यहां की संस्कृति का सन्देश देने वाले भित्ति चित्र बनाये जाने पर भी विशेष जोर दिया। उन्होंने इस दौरान भारत के धर्म ग्रन्थों का पुस्तक मेला आयोजित करने के साथ ही भारत की हर भाषा में सड़कों पर स्वागत बोर्ड, साइनेज एवं संकेतक लगाये जाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने प्रवासी भारतीय दिवस से संबंधित आवश्यक जानकारी देने तथा अपने घरों में मेहमानों को प्रवास देते हुए उनके आतिथ्य के इच्छुक काशीवासियों को अपना रजिस्ट्रेशन कराये जाने वाले मोबाइल एप ‘‘काशी आतिथ्य’’ तथा श्री काशी विश्वनाथ जी का सुगम दर्शन की सुविधा वाले ‘‘सुगम दर्शन’’ एप को लाॅन्च किया।
इस अवसर पर मौजूद बनारस की धार्मिक तथा अन्य प्रमुख संस्थाओं के पदाधिकारियों, गणमान्य नागरिकों, विभिन्न समाजों के पदाधिकारियों ने प्रवासी भारतीय दिवस में आने वाले आगंतुकों का खुले दिल से स्वागत करने का भरोसा दिया। निजी नर्सिग होम एसोसियेशन एवं आईएमए ने आपसी सहयोग से 100 अतिथियों को डाक्टरों के आवासांे पर ठहराने का प्रस्ताव दिया। एक काशी निवासी द्वारा मेहमानों के लिये 150 फ्लैट उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया गया। काशी मठ तथा श्रंृगेरी मठ ने 10 परिवारों का आतिथ्य करने का आश्वासन दिया। काशी विद्वत मंच एवं अन्नपूर्णा मठ ने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले समस्त प्रवासी भारतीय मेहमानों को एक समय का भोजन, माता अन्नपूर्णा का चित्र, प्रसाद एवं अक्षत भेंट करने की बात कही।
इस अवसर पर सूचना राज्य मंत्री डा0 नीलकंठ तिवारी, अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Comments (0)

‘‘विश्वास करो तुम मोदी पर यह नए युग का निर्माता है। ऐसा नेता धरती पर बस एक बार ही आता है‘‘- केशव प्रसाद मौर्य

Posted on 02 September 2018 by admin

लखनऊ 02 सितम्बर 2018 भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश पिछडा वर्ग मोर्चा के तत्वाधान में ‘‘सामाजिक प्रतिनिधि बैठक‘‘ में आज साहू-राठौर समाज को सम्बोधित करते हुए मुख्यअतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज तेली-राठौर समाज को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह सरकार आपकी सरकार है आप ने ही इस सरकार को बनाया है। 2014 में देश ने एक पिछडे़ समाज से आने वाले एक चाय बेचने वाले को जो हम सब के बीच बेहद गरीब परिवार से आये है ऐसे कर्म योगी नरेन्द्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाया है। जो गांव, गरीब, किसान, मजदूर, नौजवान को लेकर भारत के निर्माण में निरन्तर लगे हुए हैं। 01
केन्द्र में 60 साल के शासनकाल में कांग्रेस ने देश को गरीबी और भ्रष्टाचार के सिवा क्या दिया है। वहीं प्रदेश में सपा-बसपा-कांगे्रस ने भी गरीबी, भ्रष्टाचार और अपराध के सिवा कुछ नही दिया है। यह गठबन्धन-महागठबन्धन-ठगबन्धन की बात करने वाले सब मिलकर एक गरीब के बेटे को जो 125 करोड़ हिन्दुस्तानियों के उत्थान के लिए काम कर रहा है। उसने इन सब की लूट ठगी और भ्रष्टाचार की दुकान में ताला लगा दिया है। जिसके लिए कांग्रेस ने एक चाय का ठेला लगाने की बात कह कर मजाक उड़ाया था। उसको 125 करोड़ जनता ने अपनी आंखों का तारा बनाया है।
श्री मौर्य ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में एक सांसद को 40 गैस कनेक्शन मिलते थे वो भी पैसा देने पर मिलते थे। आज उत्तर प्रदेश में 89 लाख उज्जवला गैस कनेक्शन दिये गए है, वह भी निःशुल्क। जो लोग चांदी और सोने का चम्मच मुंह में लेकर पैदा हुए है। उन्होंने सिवाय परिवारवाद, सामन्तवाद जातिवाद के अलावा गरीब को गरीबी के सिवाय क्या दिया। मोदी जी एक गरीब परिवार से आये जिनकी मां ने चूल्हा फंूक-फूंक कर धुएं में अपनी आंखों को खराब करते हुए रसोई बनाती थी। उन्होंने आज देश में 5 करोड मांओं को गैस कनेक्शन देकर उन्हें धुएं से मुक्ति दी है। आज प्रधानमंत्री आवास योजना के द्वारा गरीबों के लिए आवास/सौभाग्य योजना के द्वारा घर-घर में बिजली पहुंचाने का काम तेजी से किया जा रहा है। पहले गांवों में बिजली कर्मचारी महीनों नही जाते थे। आज वे गांव-गांव घूम रहे है। गांवों को खुले से शौच से मुक्ति का अभियान चल रहा है। घर-घर शौचालय बन रहे है। पहले कभी आपने किसी को गावों की चिन्ता करते देखा है क्या? उन्होंने कहा कि मोदी जी ने सबके स्वास्थ्य की चिन्ता की है घर में एक आदमी बीमार हो जाये तो खेत खलिहान मकान दुकान तक बिक जाता था। अब मोदी जी ने 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा 10 करोड़ गरीब परिवारों को दिया है। 50 करोड़ लोगों को इसका लाभ मिलेगा।
श्री मौर्य ने कहा कि कांग्रेसी 1 रूपया भेजते थे तो 15 पैसे नीचे पहुंचता था। अब मोदी जी के समय पूरा 1 रूपया नीचे पहंुचता है उन्होंने दलालों, भ्रष्टाचारियों की दुकानों में ताला लगा दिया है। देश में 60 सालों में बैंको का 18 लाख करोड़ रूपया ही एनपीए हुआ। जबकि यूपीए 4 साल के शासन में 34 लाख करोड़ रूपया बैंको का फंसा। आज यूरिया के लिए किसानों को लाइन नहीं लगानी पड़ती है। आज यूरिका को नीम कोटिंग करके उसकी काला बाजारी पर रोक लगा दी गई है, आज किसानों को सर्व सुलभ है। आज प्रधानमंत्री जी ने इण्डिया और भारत के अन्तर को समाप्त करते हुए इण्डिया पोस्ट पेमंेट बैंक का पूरे देश में शुभारम्भ किया गया है। इसमें गांव, गरीब, किसान, मजदूर के घरों तक बैंक को भेज दिया गया है।
उन्होंने अपील करते हुए कहा कि आज मैं आपको 2019 का चुनाव जिताने की जिम्मेदारी दे रहा हूॅ। हम संकल्प ले कि हम मोदी जी का मस्तक झुकने नहीं दंेगे। साहू-राठौर-समाज अपनी पूरी ताकत से मोदी जी को एक बार पुनः देश का प्रधानमंत्री बनाएगा। ऐसा मेरा विश्वास है। श्री मौर्य ने नारा देते हुए अपनी बात समाप्त की ‘‘विश्वास करो तुम मोदी पर यह नए युग का निर्माता है। ऐसा नेता धरती पर बस एक बार ही आता है।।
इस कार्यक्रम के आयोजक पूर्व सांसद राज्यसभा राम नरायन साहू जी ने कहा कि तेली समाज का 99 प्रतिशत वोट हमेशा से ही पार्टी को मिलता रहा है और यह बहुत गर्व का विषय है कि प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी जी खुद पिछडे समाज से आते है। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने पिछडों के लिए पिछड़ावर्ग आयोग बनाकर पिछडे़ वर्ग को गौरवान्वित किया है।
इस कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सांसद राजेश वर्मा जी ने कहा कि पिछडे़ वर्ग की महिलाओं में तेली समाज की महिलाएं राजनीतिक क्षेत्र में आज परचम लहराए हुए हैं। आज मोदी सरकार ने पूरे भारत वर्ष के 1 करोड़ 55 लाख पोस्ट अफिसों में बैंकिंग सेवाएं शुरू कर दी हैं। विरोधी दल चाहे जितना इक्ट्ठा होकर के गठबन्धन बना ले वह केवल ठग बन्धन ही रहेगा।
इसी कार्यक्रम में फिरोजाबाद की मेयर सुश्री नूतन राठौर जी ने कहा कि 2019 में आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी को भारत का पुनः प्रधानमंत्री बनाने में यह समाज सबसे पहली पंक्ति में खड़ा मिलेगा।
इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से पिछड़ा वर्ग मोर्चा के सहप्रभारी ब्रज बहादुर जी, बाबू राम निषाद, विधायक संगम लाल गुप्ता, कार्यक्रम का संचालन कर रहे पूर्व जिलाध्यक्ष रवीन्द्र सिंह राठौर, रमेश चन्द्र साहू, सुरेन्द्र प्रसाद गुप्ता, डा. वीके साहू, सुनील गुप्ता, शिव गोविन्द साहू, प्रभात साहू, विनोद यादव, विनय पटेल, सुदर्शन कटियार, गनेश वर्मा, रामशंकर राजपूत, विजय गुप्ता, श्रीमती विजय लक्ष्मी साहू, अजय पाल राठौर, सुरेन्द्र प्रसाद गुप्ता, शिव गोबिन्द राठौर, अर्चना साहू, उमा साहू, महेश चन्द्र साहू व जगदीश साहू उपस्थित रहे।

Comments (0)

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी

Posted on 02 September 2018 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी है।
आज यहां जारी एक संदेश में मुख्यमंत्री जी ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का व्यक्तित्व सम्पूर्ण मानवता को अत्याचार एवं अन्याय के विरुद्ध संघर्ष करने की प्रेरणा देता है। श्रीकृष्ण ने भगवद्गीता के माध्यम से ज्ञान, कर्म एवं भक्ति योग का जो संदेश दिया, उसकी प्रासंगिकता युगों-युगों तक बनी रहेगी।

Comments (0)

नकल माफियाओं ने सरकार की परीक्षा प्रणाली को पूरी तरह से कब्जा कर रखा है

Posted on 02 September 2018 by admin

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के तहत नलकूप आपरेटर भर्ती का
प्रश्नपत्र आउट होने के कारण आज फिर से लाखों अभ्यर्थी निराश हुए। अनेक
दूर-दराज से आये हुए बच्चे परीक्षा नहीं दे पाये। यह सरकार की अक्षमता
दर्शाती है। दूसरी तरफ मुख्यमंत्री जी प्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरी
के लिए लायक नहीं समझते हैं और स्थिति यह है कि सरकार ही परीक्षा लेने
लायक नहीं रह गयी है।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता ने कहा कि यह पहली बार नहीं हुआ है कि
किसी परीक्षा का पर्चा लीक हुआ हो। इसके पूर्व भी अनेकों परीक्षाएं इसका
शिकार हो चुकी हैं। नकल माफियाओं ने सरकार की परीक्षा प्रणाली को पूरी
तरह से कब्जा कर रखा है और सरकार इन नकल माफियाओं से निपटने में पूरी तरह
विफल है। इस तरीके से पूरी परीक्षा प्रणाली ही अविश्वसनीय हो जाती है।
इससे सरकार और नकल माफियाओं की मिलीभगत की बू आती है, ताकि प्रदेश के
युवाओं को रोजगार से वंचित रखने का तकनीकी बहाना बनाया जा सके। इसके पहले
पी.सी.एस. की परीक्षा में दूसरी पाली का पेपर पहली पाली मंे वितरित किया
गया था जिसके कारण उस परीक्षा को लोकसेवा आयोग को पुनः कराना पड़ा। इस
प्रकार की कार्यवाही से अभ्यर्थियों की जो तैयारी होती है वह बुरी तरह
प्रभावित होती है और इच्छानुसार उन्हें परिणाम नहीं मिल पाता है और युवा
बेरोजगारों की संख्या में बराबर बढ़ोत्तरी होती जा रही है।
उत्तर प्रदेश में लगभग पांच करोड़ युवा बेरेाजगार हैं। अगर इसी प्रकार
से प्रश्नपत्र लीक होने के कारण परीक्षाएं स्थगित की जायेंगी तो
बेरोजगारी की समस्या प्रदेश के लिए एक ज्वलन्त समस्या के रूप में विकराल
रूप धारण कर अराजकता की स्थिति उत्पन्न कर देगी।
राज्य सरकार प्रदेश के युवाओं को लायक समझने का प्रत्यन करे और
गंभीरतापूर्वक इन परीक्षाओं को सम्पन्न कराते हुए परीक्षा प्रणाली की
शुचिता बहाल करे ताकि अभ्यर्थियों को सरकार की परीक्षा प्रणाली के प्रति
विश्वास जग सके।
कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि इस घटना में संलिप्त अधीनस्थ सेवा चयन
बोर्ड के अधिकारी व अन्य दोषियों के खिलाफ यूपीकोका के तहत कार्यवाही की
जाए ताकि इस प्रकार की बार-बार लीक प्रक्रिया को रोका जा सके और नौजवानों
के भविष्य से खिलवाड़ न हो सके।

Comments (0)

कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की

Posted on 02 September 2018 by admin

कांग्रेस पार्टी की नीतियों में आस्था एवं कांग्रेस अध्यक्ष श्री
राहुल गांधी जी के प्रति विश्वास व्यक्त करते हुए आज यहां प्रदेश
कांग्रेस मुख्यालय में विभिन्न जनपदों के विभिन्न राजनीतिक दलों,
समाजसेवियों, युवाओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर
सदस्यता ग्रहण करने वालों को उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के ज्वाइनिंग प्रभारी
श्री मदन मोहन शुक्ला ने उपाध्यक्ष प्रभारी प्रशासन डाॅ0 आर0पी0
त्रिपाठी, पूर्व विधायक श्री हरीश बाजपेयी एवं श्री सतीश अजमानी, पूर्व
आईएएस श्री अनीस अंसारी, श्री राजीव बख्शी, श्री ओंकारनाथ सिंह की
मौजूदगी में सदस्यता ग्रहण करायी।
प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता ने बताया कि इस मौके पर सदस्यता ग्रहण
करने वालों में प्रमुख रूप श्रीमती प्रीति एम. शाह प्रसिद्ध मीडिया
जर्नलिस्ट, जनपद फतेहपुर के श्री मोनिस यासीन अंसारी, श्रीमती बुशरा
परवीन, श्री अनस यासीन अंसारी, श्री रोशन लाल, जनपद आजमगढ़ के शाद ताहिर
सभासद एवं श्री दिनेश सरोज, जनपद गोण्डा के श्री ब्रजमोहन तिवारी सदस्य
बीडीसी, श्री अनिल तिवारी, श्री तड़के वर्मा बीडीसी सदस्य, जनपद सीतापुर
के श्री सुधांशु बाजपेयी के साथ श्री अनिल यादव, श्री शहनवाज खान, सुश्री
सरिता पटेल, श्री रघुनन्दन यादव, जनपद लखनऊ की श्रीमती प्रियंका गुप्ता,
श्रीमती सदफ जाफर, डाॅ0 जावेद अहमद, जनपद महोबा के श्री श्रवण साहू, जनपद
बाराबंकी के श्री फरहान वारसी, जनपद फैजाबाद के श्री दिनेश सिंह आदि ने
अपने सैंकड़ों साथियों के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
सदस्यता ग्रहण करने वालों में भारी संख्या में आइसा, इलाहाबाद
विश्वविद्यालय के छात्र नेता, आम आदमी पार्टी, पीस पार्टी आदि राजनीतिक
एवं सामाजिक क्षेत्रों से जुड़े प्रमुख युवा शामिल रहे।
सदस्यता ग्रहण करने के उपरान्त प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष श्री राजबब्बर
जी सांसद ने बधाई देते हुए कहा कि आज इतनी भारी संख्या में युवा और
विभिन्न क्षेत्रों के लोग कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं जो
गांवों में सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में काम करते हैं मैं आश्वस्त करना
चाहता हूं कि आज कंाग्रेस पार्टी में सिर्फ आप लोग शामिल ही नहीं हुए हैं
बल्कि देश को और संविधान को बचाने की जिम्मेदारी आपके कंधों पर भी आ गयी
है। देश और संविधान को बचाने के लिए जिस प्रकार कांग्रेस पार्टी
गांव-गांव जाकर लोगों से सम्पर्क कर रही है आप सभी लोग उसमें पूरी ताकत
के साथ जुटें। कांग्रेस पार्टी में आप सभी को पूरा सम्मान मिलेगा।

Comments (0)

अखिलेश यादव को भाजपा का जबाव- डा. मनोज मिश्र

Posted on 02 September 2018 by admin

लखनऊ 02 सितम्बर 2018, भारतीय जनता पार्टी ने अखिलेश यादव के कथन पर चुटकी ली है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा. मनोज मिश्र ने कहा कि सपा-बसपा ठगबन्धन से भाजपा को कोई बेचैनी नहीं है। कुछ प्रश्न जरूर उठ रहे है? भाजपा यह जानना चाह रही है कि सपा गेस्ट हाउस काण्ड पर बसपा से कब माफी मांगेगी? मायावती जी सपा को कब माफ करेंगी? प्रदेश में यह गठबन्धन बिल्कुल ठगबन्धन जैसा है।
डा. मिश्र ने कहा कि अखिलेश की स्वीकारोंक्ति कि उत्तर प्रदेश में दंगे नही हो रहे है, स्वागत योग्य है। सपा सरकार दंगों की सरकार थी। मुजफ्फरनगर का दंगा लगभग 2 महीनों तक चला था। हर तीसरे चैथे दिन प्रदेश में कहीं न कहीं दंगा सुनाई पड़ता था। भाजपा की योगी सरकार ने प्रदेश को दंगा मुक्त किया है। भाजपा सरकार में लगभग डेढ साल में कोई दंगा नहीं हुआ। अखिलेश कारण कुछ भी बतायें पर उत्तर प्रदेश दंगा मुक्त है।
डा. मिश्र ने सपा के प्रमुख अखिलेश यादव को जबाब देते हुए कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव की चोट गहरी है। अबकी बार 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा-5 बसपा-00 तथा काग्रेस 02 सीटों के लिए भी संघर्ष करेगी। बसपा को सीटांे के सन्दर्भ में फायदा या घाटा नही होगा।
डा. मिश्र ने कहा कि सपा नेता अखिलेश यादव का प्रधानमंत्री बनने का सपना मंुगेरी लाल का सपना बन जायेगा। डा. मिश्र ने कहा कि अखिलेश अब मुख्यमंत्री भी नहीं बन पायेगें। प्रदेश की जनता सपा सरकार के कार्यकलाप अच्छी तरह से जानती है।

Comments (0)

‘फैमिली ऑफ ठाकुरगंज’ की शूटिंग लखनऊ में शुरू

Posted on 02 September 2018 by admin

जिम्मी शेरगिल और माही गिल स्टारर हिंदी फिल्म

लखनऊ, 2 सितम्बर। ‘फैमिली ऑफ ठाकुरगंज’ की शूटिंग रविवार से लखनऊ में शुरू हो गई। इसका मुहूर्त शॉट सिकंदरबाग चौराहे के पास स्थित बलरामपुर गार्डन में फिल्माया गया। इस फिल्म में लखनवी ट्रेडिशनल कल्चर को खासतौर से केन्द्र में रखा गया है। ‘फैमिली ऑफ ठाकुरगंज’ के निर्माता अजय सिंह राजपूत हैं। ‘फैमिली ऑफ ठाकुरगंज’ फिल्म का निर्देशन मनोज झा कर रहे हैं।

लवली वर्ल्ड एंटरटेन्मेंट के बैनर तले बनने वाली फिल्म ‘फैमिली ऑफ ठाकुरगंज’ के पहले दिन यहां अभिनेता सुधीर पांडेय और अभिनेत्री प्रणति राय प्रकाश के प्रसंगों को फिल्माया गया। फिल्म अभिनेता सुधीर पांडेय ने संवाददताओं से रूबरू होते हुए बताया कि यह फिल्म रोमांच से भरपूर हैं और वह अपने किरदार को लेकर खासे उत्साहित हैं। इसके साथ ही मॉडल और अभिनेत्री प्रणति राय प्रकाश ने कहा कि फिल्म में उनका किरदार खास अहमियत रखता है। दर्शकों की आकांक्षाओं पर खरे उतरें इसलिए वह अपने किरदार पर खास मेहनत कर रही हैं।

फिल्म के निर्माता अजय सिंह ने बताया कि ‘फैमिली ऑफ ठाकुरगंज’ अपने में रोमांच से भरपूर अनोखी प्रेम कहानी है। उनके अनुसार फिल्म में प्रेम और विचारधारा के टकराव को बिलकुल नए अंदाज में पेश किया जा रहा है। ‘फैमिली ऑफ ठाकुरगंज’ में सुधीर पांडेय, प्रणति राय प्रकाश, सौरभ शुक्ला, पवन मल्होत्रा, नंदिश सिंह, यशपाल शर्मा, मुकेश तिवारी, लोकेश तिलकधारी, सुप्रिया पिलगांओकर, विशाल सिंह भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इस फ़िल्म की सबसे अहम बात ये भी है कि इसकी कहानी घायल, दामिनी, अंदाज़ अपना अपना, दबंग, दबंग—2 जैसी ब्लॉक बस्टर फिल्में लिख चुके दिलीप शुक्ला ने लिखी है। फिल्म में संगीत साजिद वाजिद का है जिन्होंने बॉलीवुड पर पहले से ही अपने हुनर का रंग चढ़ाया हुआ है। फिल्म के क्रिएटिव डायरेक्टर प्रिंस सिंह हैं।

Comments (0)

श्रीकृष्ण जन्माअष्टमी की बधाई - डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय

Posted on 02 September 2018 by admin

लखनऊ 02 सितम्बर 2018, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्रनाथ पाण्डेय और महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने श्रीकृष्ण जन्माअष्टमी की पूर्व संध्या पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं।
डा0 पाण्डेय ने श्रीकृष्ण जन्माअष्टमी के पावन अवसर पर कहा है कि श्रीकृष्ण युगों-युगों से हमारी आस्था के केन्द्र रहे हैं तथा उनके द्वारा गीता में दिए गये उपदेश आज भी मानव जीवन के लिए प्रासंगिक हैं। कृष्ण भारतीय संस्कृति में कई विधाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं। यह पर्व सभी भारतीय पूरे विश्व में पूर्ण आस्था व उल्लास से मनाते हैं। श्रीकृष्ण युगों-युगों से हमारी आस्था के केंद्र रहे हैं तथा उनके द्वारा गीता में दिये गये उपदेश आज भी मानव जीवन के लिए प्रासंगिक हैं। भगवान श्रीकृष्ण द्वारा प्रतिपादित उपदेशों को आचरण में आत्मसात् करने से मनुष्य और प्रकृति का कल्याण है।

Comments (0)

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विकास की लहर चल रही है

Posted on 01 September 2018 by admin

लखनऊ 01 सितम्बर 2018, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पिछड़ेे वर्ग के लोगों में जागृत हुई राजनैतिक चेतना का ही परिणाम है कि आज पूरे देश में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विकास की लहर चल रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने गरीबों-पिछड़ो के हक को उन तक पहुंचाने के लिए काम किया है।
श्री मौर्य ने कहा कि कांग्रेस-सपा-बसपा जैसे जातिवादी और अवसरवादी दलों ने अपनी-अपनी सत्ता के दौरान पिछड़े वर्ग के लोगों की जमकर अनदेखी की। किन्तु केन्द्र की सत्ता में आते ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने गरीबों, पिछड़ो के कल्याण के लिए न सिर्फ कई योजनाएं लागू की बल्कि अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिलाकर आजादी के बाद से अब तक अपने अधिकारों से वंचित पिछड़े वर्ग के लोगों के उत्थान का मार्ग प्रशस्त किया है। श्री मौर्य आज स्थानीय विश्वसरैया सभागार में भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा मोर्चा द्वारा आयोजित सामाजिक प्रतिनिधि बैठक को संबोधित कर रहे थे।
भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा उ0प्र0 के तत्वाधान में ‘‘सामाजिक प्रतिनिधि बैठक’’ में आज पाल/बघेल समाज को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पाल/बघेल समाज के उचित स्थान अगर देने का काम किया है तो वह भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने ही किया है। मोदी सरकार के प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के माध्यम से आज पूरे देश में गैस कनेक्शन वितरित किये गये है। पिछली सपा, बसपा व कांग्रेस की सरकार केवल लूट-खसोट का धंधा ही कर रही थी। समाज के पिछड़े निम्न वर्गो के लिए कोई सोच नहीं थी। लेकिन मोदी सरकार सबका साथ-सबका विकास के नारे के साथ काम कर रही है। मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना की माध्यम से आज पूरे देश में करोड़ो की संख्या में लोगों के रहने के लिए आवास बनवाये है। केन्द्र की पिछली कांग्रेस सरकार में 1 रूपया भेजा जाता था तो लाभार्थी तक पहुंचते-पहुंचते 15 पैसा ही रह जाता था। पूर्ववर्ती सरकारों के पहले लोगों को बिजली के कनेक्शन के लिए लाठी-डन्डे खाने पड़ते थे लेकिन भाजपा सरकार ने सौभाग्य योजना के माध्यम से एपीएल व बीपीएल कार्ड धारकों को मुफ्त बिजली के कनेक्शन दिये है। श्री केशव मौर्य ने नारा देते हुए कहा कि ‘‘2019 में नरेन्द्र मोदी जी की दूसरी पारी, पिछड़े वर्ग की हिस्सेदारी’’।
इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उ0प्र0 सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रो0 एसपी सिंह बघेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही लोक कल्याणकारी सरकार है। उन्होंने पाल/बघेल समाज पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह समाज राजमाता अहिल्या बाई होल्कर का वंशज है। जिन्होंने पूरे भारत वर्ष में 12,774 मंदिरों का निर्माण करवाया था और वह कुशल शासक थी। आज पूरे उ0प्र0 की 403 विधानसभाओं से कोई भी ऐसी विधानसभा नहीं है जहां पर पाल/बघेल समाज की अच्छी खासी जनसंख्या न हो। उन्होंने कहा कि आज मोदी सरकार ने नौकरियों में भर्तियों के लिए इन्टरव्यू की व्यवस्था को खत्म किया है। उन्होंने आगे यह भी कहा कि शिक्षा का स्वार्णिम युग तब था जब कल्याण सिंह जी मुख्यमंत्री थे तथा राजनाथ सिंह शिक्षा मंत्री थे।
आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री भूपेन्द्र चैधरी, प्रदेश मंत्री व कार्यक्रम संयोजक प्रकाश पाल, प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा सांसद राजेश वर्मा, अध्यक्ष समाज कल्याण निर्माण निगम बीएल वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष बाबूराम निषाद, सह प्रभारी पिछड़ा वर्ग मोर्चा बृज बहादुर जी, अध्यक्ष पैक्सफेड सूर्यप्रकाश पाल, सत्यपाल सिंह, आरडी पाल, अरूण पाल, मीरा सिंह पाल, हरवीर सिंह पाल, आरएस पाल, चन्द्रशेखर पाल, बाबा बालकदास, प्रेमपाल धनगर, महेश पाल, शिवशंकर पाल, राजेश पाल, प्रवीन पाल, नीरज पाल, गनेश पाल, विनय पटेल एडवोकेट, रामशंकर राजपूत, राज किशोर मौर्य, गनेश वर्मा, नीरज कटिपथ, अजीत पाल, अरविन्द बघेल, राजेश कुमारी पाल, राजेश पाल, सुभाष पाल सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित रहे।

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

September 2018
M T W T F S S
« Aug   Oct »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
-->









 Type in