Posted on 16 September 2018 by admin
Posted on 16 September 2018 by admin
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि जनता में गुस्सा है और भाजपा के प्रति निराशा है इसलिए हर हालत में भाजपा को हार का सामना करना पड़ेगा। उत्तर प्रदेश में भाजपा की हार हुई तो यह देश की सŸाा में वापस नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि जिन्होंने 50 साल तक सŸाा में रहने की बात कही है, पता नही ंतब तक वे रहेंगे या नहीं। लेकिन यह तय है कि देश की जनता अगले 50 हफ्तों में अपना फैसला सुनाने जा रही है।
श्री यादव ने कार्यकर्ताओं के बीच कहा कि हमारी लड़ाई भाजपा से है लेकिन उससे भी ज्यादा सामने लड़ाई में न दिखाई देने वाली आरएसएस से है। आरएसएस की विचारधारा से समाजवादी विचारधारा ही लड़ सकती है। उन्होंने कहा कि जिस आरएसएस ने 70 सालों तक अपने मुख्यालय (नागपुर) पर तिरंगा न फहराया हो उस पर भरोसा नहीं किया जा सकता। इस आरएसएस ने पिछले चुनाव में समाजवादी पार्टी के खिलाफ नफरत और झूठ फैलाने का काम किया इसलिए इससे सभी को सावधान रहना चाहिए और दूर रहना चाहिए।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि हमारा एजेण्डा देश को बचाना है उसके लिए हम गठबंधन करेंगे। फिर चाहे हमें दो कदम पीछे हटना पड़े। इस सम्बंध में उन्होंने कांग्रेस से पहल करने को कहा क्योंकि वह राष्ट्रीय पार्टी है। उसे बड़ा दिल दिखाना चाहिए। उन्होंने कहा गठबंधन में नेता एवं प्रधानमंत्री उम्मीदवार का नाम मुद्दा नही है, यह चुनाव बाद तय हो जाएगा।
वैसे श्री यादव ने कहा कि इस चुनाव में क्षेत्रीय पार्टियों की बड़ी भूमिका होगी। वही भाजपा का मुकाबला कर सकेगी।
पूर्व मुख्यमंत्री जी ने कहा कि देश में चुनाव बैलेट पेपर से होने चाहिए क्योंकि ईवीएम की विश्वसनीयता पर उंगली उठी है। चुनाव आयोग को निष्पक्षता से काम करना चाहिए। उन्होंने कहा इस बार चुनाव में किसान, बेरोजगारी, मंहगाई के मुद्दे से भाजपा को ध्यान नहीं हटाने देंगे। केन्द्र सरकार को चार साल हो गए कोई काम नहीं हुआ। समाजवादी पार्टी के कामों को ही वे अपना बताकर उद्घाटन-शिलान्यास कर रहे हैं। हां, भाजपा ने एहसास कराया है कि हम पिछड़े हैं। हम जन्म से पिछड़े हैं जबकि प्रधानमंत्री जी कागजी पिछड़े हैं।
श्री यादव ने कहा कि उ0प्र0 में समाजवादी पार्टी की सरकार में मेट्रो रेल चली, एक्सप्रेस-वे बनाया विकास की तमाम योजनाएं लागू की। रोजगार के अवसर पैदा किए। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी हर अन्याय के खिलाफ लड़ती है। जो भी लोग समाजवादी पार्टी से जुड़ना चाहते हैं उनका स्वागत है।
Posted on 16 September 2018 by admin
लखनऊ 16 सितम्बर 2018, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने आज मायावती द्वारा लगाए गये आरोपों पर पत्रकारों से बात करते देते हुए कहा कि मायावती जी को उत्तर प्रदेश की जनता के प्रति कितनी वेदना है वह इससे पता चलता है कि वह आज लगभग 3 महीने बाद प्रकट हुई हैं। वह केवल राजनैतिक पर्यटन के उद्देश्य के लिए लखनऊ आती हैं और बयान देकर चली जाती है।
डा. पाण्डेय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा सम्बन्धों को प्राथमिकता देती है। परन्तु मायावती जी ने हमेशा सम्बन्धों की मर्यादा को तोड़ा है। जिस समय समाजवादी पार्टी के गुण्डें उनको बेइज्जत करके मारने का प्रयास कर रहे थे, तब भाजपा के कार्यकर्ताओं ने ही उनकी रक्षा की थी। उनको उत्तर प्रदेश जैसे विशाल राज्य का तीन बार मुख्यमंत्री भी उन्हीं सम्बन्धों को निभाते हुए बनाया था। परन्तु उन्होंने सम्बन्धों का निर्वाह कभी नहीं किया।
डा. पाण्डेय ने कहा कि मायावती जी ने बसपा के संस्थापक और दलितों के मसीहा मान्यवर कांशीराम जी के साथ क्या किया ये पूरा देश-प्रदेश जानता है? आज भी कांशीराम जी का परिवार मायावती जी के खिलाफ अपने सम्मान की लड़ाई लड़ रहा है। बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जिनकी राजनीति अपना विकास और कुनबे के लूटतंत्र तक सीमित है उनके मुंह से दलितों-आदिवासियों के विकास की बात कोरी कल्पना के सिवा कुछ नहीं है। जिस कांग्रेस के राज में दलितों, आदिवासियों का उत्पीड़न हुआ, भ्रष्टाचार चरम पर पहुंचा उसके साथ खड़ी होकर मायावती जी सत्ता का सुख उठाती रही। जिस सपा के राज में प्रदेश में दलितों के साथ अत्याचार और ज्यादती की इंतहा हो गई मायावती जी आज उनके साथ हाथ मिला रही हैं। बहनजी प्रदेश का गरीब, दलित, पिछड़ा समाज आज यह समझ चुका है कि किस तरह उनका वोट लेकर आप अपनी तिजोरी भरती रहीं और उनको धोखा दिया। यही कारण है कि समाज का हर वर्ग मोदी-योगी सरकार की नीतियों से प्रभावित और लाभान्वित होकर भाजपा के साथ खड़ा है।
मायावती जी का नोटबंदी को लेकर रह-रह कर दर्द उभर आता है। लगता है कि उनके रखे नोंट कागज के टुकडों में बदल गए हंै और वह इस पीड़ा से उबर नही पा रही हैं। जब की उत्तर प्रदेश के चुनाव तथा देश में हुए अन्य राज्यों के चुनाव में जनता भाजपा की सरकारें बनवा कर अपनी मोहर नोटबंदी पर लगा चुकी है। जनता बसपा के सिर से सींग की तरह गायब है, लोकसभा में शून्य और विधानसभा में मात्र 19 सीटों पर सिमट गई है। शायद वे भूल गई है कि जनता ने उनके द्वारा किये गए भ्रष्टाचार के कारण ही उन्हें गद्दी से उतार फेंका है। आधे से ज्यादा उनके मंत्री और अधिकारी जेल की हवा खा रहे है।
किसानों को लेकर घडियाली आंसू बहाने वाले यह ना भूलें कि प्रदेश की चीनी मिलें कौड़ियों के दामों बेंच दी गई थी। तब किसानों की चिंता कहां थी। जब भटटा परसौल पर निर्दोश किसानों की जमीन जबरन हथियाने और उन पर गोलियां चलवा रही थी तब क्या उन्हें किसान नहीं दिखाई पड़ रहे थे। जब गरीब जनता की दवाई और स्वास्थ्य के लिए आयेे हुए धन को एनआरएचएम में घोटाला करके अरबों का वारा-न्यारा किया गया। उसका परिणाम है कि उनके मंत्री और अधिकारी जेलों में है। कितने ही लोंगों की हत्याऐं हो गई जिन्होंने लूट के खिलाफ आवाज उठाई।
डा. पाण्डेय ने कहा कि हमारी सरकार गरीब कल्याण के लिए काम कर रही है। हम भय भूख, आंतकवाद और भ्रष्टाचार को देश से मुक्त करने के लिए लड़ रहे है। हमारे देश का गांव, गरीब, किसान, मजदूर सुखी हो, हमारा देश सुखी समृद्ध सम्पन्न बने। इस मिशन को पूरा करने के लिए भारतीय जनता पार्टी संकल्प बद्ध है। आज नोटबंदी से रियल स्टेट के दाम भारी मात्रा में कम हुए है और आम जानता के लिए सुलभ है नकली नोट प्रचलन से बाहर हुआ है। आंतकवाद और नक्सलवाद में काफी कमी आयी है। गरीब जनता के इलाज के लिए मा0 प्रधानमंत्री जी ने आयुष्मान भारत योजना लागू की है। देश के लगभग 50 करोड़ जनता को 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा। किसानों को फसल के एमएसपी पर डेढ गुना दाम हमारी सरकार दे रही है। जो आज तक किसी सरकार ने नही दिया। नीम कोटिंग करके यूरिया सर्व सुलभ किया है। पहले इसकी कालाबाजारी होती थी।
प्रदेश अध्यक्ष डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी से जुडें हुए स्थानों को भाजपा सरकार ने पंच तीर्थ के रूप में विकसित किया है। लंदन में उनके घर की निलामी हो रही थी। उसको रूकवाकर हमनें उसे संग्राहालय के रूप में परिवर्तित किया है। मुद्रा बैंक योजना के द्वारा स्वरोजगार के लिए लगभग 14 करोड़ लोंगो को ऋण स्वीकृत किया जा चुका है। 5 करोड़ 48 लाख के लगभग परिवारों को उज्ज्वला गैस योजना के तहत गैस उपलब्ध करवाई गई है। सौभाग्य योजना के तहत 1 करोड 38 लाख के लगभग घरों में हमनें बिजली पहुंचायी है। प्रधानमंत्री आवास योजना में गरीब परिवारों को लगभग 1 करोड़ आवास उपलब्ध करायें गए हैं। उजाला योजना के तहत 30 करोड़ से अधिक एलईडी बल्ब वितरित किये है।
डा. पाण्डेय ने कहा कि आज देश की अर्थव्यवस्था मजबूत है 2014 में शेयर मार्केट 22055 पर था। आज 2018 में 38704 है। देश 2014 में एफडीआई 36 बिलियन डालर था आज 60 बिलियन डालर है। भारत में फाॅरेन रिजर्ब 2014 में 292 बिलियन डालर था आज 2018 में 424 बिलियन डालर का रिजर्ब देश के पास है। आज देश विश्व की पांचवीं सबसे बडी अर्थव्यवस्था है, वर्ड बैंक अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष तथा अन्तर्राष्ट्रीय ऐजेन्सी मूडीज ने भारत की रेटिंग निगेटिव से पाॅस्टिव दी है। यह हमारी मजबूत अर्थ व्यवस्था का नतीजा है।
Posted on 15 September 2018 by admin
लखनऊ 15 सितम्बर 2018, भारतीय जनता पार्टी आईटी० विभाग उ० प्र० की योजना बैठक भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर संपन्न हुई। बैठक में आईटी विभाग की प्रदेश टीम के साथ 6 क्षेत्रों से आये हुए संयोजक एवं सह संयोजक उपस्थित रहे।
प्रदेश कार्यालय पर आयोजित बैठक के उद्देश्यों से अवगत कराते हुए प्रदेश प्रवक्ता एवं आईटी विभाग के प्रदेश संयोजक श्री संजय राय से बताया कि बैठक में सांगठनिक संरचना, प्रदेश स्तर पर कार्यशाला, कमिश्नरी स्तर पर कार्यशाला क्षेत्रीय एवं जिला स्तर पर भाजपा के समर्थक जो कि सोशल मीडिया पर अधिक सक्रिय रहते हैं। उनको लेकर वॉलेन्टियर्स मीट, नमो एप का प्रशिक्षण कार्यक्रम के विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। भाजपा के आगामी अभियानों से अधिक से अधिक लोगों तक पहुचाने एवं अधिक से अधिक लोगों से जोड़ने हेतु आईटी विभाग की भूमिका एवं योजना पर चर्चा हुई। श्री राय ने बताया कि सांगठनिक संरचना के स्तर पर भाजपा के बूथ स्तर साइबर योद्धा तैयार हैं। जिनका हर स्तर पर प्रशिक्षण की योजना बनायी गयी। इसके अतिरिक्त प्रदेश, क्षेत्र, जिला, लोकसभा, विधानसभा एवं मण्डल स्तर पर होने वाली कार्यशालाओं एवं प्रवास की योजना तैयार की गयी एवं इसके पश्चात् पूरी योजना कार्यक्रम से राष्ट्रीय महामंत्री मा० भूपेन्द्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष डॉ० महेन्द्रनाथ पाण्डेय व प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल के साथ बैठक करके अवगत कराया।
पार्टी का निर्देश है कि आने वाले समय में नमो एप को लेकर समाज में जागरूकता बढ़ाने एवं उसके उपयोग के लिये नए कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने का अभियान आईटी द्वारा किया जाना है।
इस बैठक में इस अभियान की विस्तृत कार्य योजना बनायी गयी है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रत्येक जिलों एवं क्षेत्र में आईटी के जिला प्रभारी को नमो एप का प्रभार सौंपा जायेगा जो प्रशिक्षण अभियान को विधिवत संचालित करने में सहयोह करेंगे।
सितम्बर माह में सभी जिला संयोजकों एवं नमो एप के प्रभारी पदाधिकारियों का प्रदेश स्तरीय इसी सितम्बर माह में लखनऊ में होगा। 1471 मण्डलों आईटी की टीम बनायी गयी मण्डलों के संयोजक का सम्मेलन अक्टूबर में प्रदेश स्तरीय होगा।
बैठक में प्रदेश सह संयोजक अंकित चंदेल, कामेश्वर मिश्रा, विनीत मालवीय, सौरभ मारोदिया, प्रदेश टीम सदस्य प्रशांत राठौड़, शुभम मिश्रा सहित 6 क्षेत्रों से आये हुए क्षेत्रीय संयोजक एवं सह संयोजकों ने भाग लिया।
Posted on 15 September 2018 by admin
आज जिस प्रकार विषम परिस्थतियों में भी महिला कांग्रेस की महिलाएं
संघर्ष कर रही हैं और महिलाओं की सुरक्षा के लिए आन्दोलन कर रही हैं उसके
लिए बधाई की पात्र हैं। महिलाओं को और अधिक जोड़ने की आवश्यकता है। आज अगर
उ0प्र0 और देश में महिला सुरक्षा की दुर्दशा है तो उसके लिए भारतीय जनता
पार्टी और उसकी सरकार जिम्मेदार है। अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की
अध्यक्ष एवं सांसद सुश्री सुष्मिता देव जी ने आज प्रदेश कांग्रेस
मुख्यालय में आयोजित स्वागत समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि बनारस
यूनिवर्सिटी गल्र्स हास्टल में पुलिस घुसकर बेटियों को पीटती है तब देश
के प्रधानमंत्री मौन क्यों थे? उन्नाव में जब एक बेटी के साथ बलात्कार
हुआ तो प्रधानमंत्री कहां थे? पूरे देश में महिलाओं का उत्पीड़न और
बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं। मोदी जी कहते हैं उनकी 21 प्रदेशों में
सरकार है अगर आज देश में सबसे ज्यादा महिलाओं के खिलाफ अत्याचार हो रहा
है तो उसमें भाजपा शासित राज्य सबसे आगे है उसमें भी उ0प्र0 की आदित्यनाथ
सरकार महिलाओं पर हो रहे सर्वाधिक वीभत्स घटना एवं बलात्कार में सबसे आगे
है। महिलाओं के खिलाफ हो रहे उत्पीड़न एवं बलात्कार के खिलाफ महिला
कांग्रेस को जेारदार आवाज उठाना होगा। उन्होने विधायक श्रीमती अराधना
मिश्रा‘मोना’ एवं सुश्री अदिति सिंह की महिलाओं के मुद्दों पर अनवरत
संघर्ष एवं सक्रियता के लिए प्रसंशा की।
सुश्री सुष्मिता देव ने कहा कि देश में नगर निगमों एवं पंचायतों में
महिलाओं को 33 प्रतिशत का आरक्षण पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी जी
की देन है आज देश में मोदी और प्रदेश में योगी पूर्ण बहुमत लेकर सत्ता
में बैठे हैं, नगर निगम एवं पंचायतों में 33 प्रतिशत आरक्षण है उसे 50
प्रतिशत क्यों नहीं करते हैं? देश की संसद में बहुमत होने के बाद भी
महिला आरक्षण विधेयक मोदी जी नहीं लेकर आये और कहते हैं बेटी बचाओ-बेटी
पढ़ाओ, किन्तु सच्चाई यह है कि लोग अब यह कहते हैं कि भाजपा विधायकों,
नेताओं से बेटियां बचाओ। कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी कहते हैं
और कांग्रेस कहती है कि बेटियों को संसद में लाओ। कांग्रेस राज्यसभा में
महिला आरक्षण विधेयक लेकर आयी और पारित कराया। उन्होने कहा कि आप सभी
महिलाएं भविष्य में विधायक का चुनाव लड़ेंगी और विधायक बनेंगी इसके लिए
पूरी ताकत के साथ संघर्ष करना है।
इसके पूर्व सुश्री सुष्मिता देव ने महिला कांग्रेस के स्थापना दिवस के
मौके पर महिलाओं को बधाई देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी
एवं श्रीमती सोनिया गांधी जी के मार्गदर्शन में महिला कांग्रेस को दिये
गये ‘‘लोगो’’ सहित झण्डा, स्थापना दिवस पर झण्डारोहण किया।
कार्यक्रम के अन्त में उ0प्र0 महिला कांग्रेस की जोनलवार नवनियुक्त
महिला कांग्रेस अध्यक्षों- सेन्ट्रल जोन अध्यक्ष श्रीमती ममता चैधरी
पार्षद, पूर्वी जोन अध्यक्ष श्रीमती शहला अबरारी एवं साउथ जोन अध्यक्ष
श्रीमती प्रतिभा अटल पाल को पद की शपथ दिलायी गयी।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अ0भा0 महिला कांग्रेस की महामंत्री एवं
प्रभारी उ0प्र0 श्रीमती अनुपमा रावत एवं श्रीमती शोभना शाह, अ0भा0 महिला
कांग्रेस की महामंत्री श्रीमती शमीना शफीक, उ0प्र0 महिला कांग्रेस की
सेन्ट्रल जोन की अध्यक्ष श्रीमती ममता चैधरी पार्षद, पूर्वी जोन की
अध्यक्ष श्रीमती शहला अबरारी, साउथ जोन की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा अटल
पाल, प्रदेश महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा सिंह, डाॅ0
लालती देवी, श्रीमती सुशीला शर्मा, श्रीमती राना खातून, श्रीमती कमला
सिसौदिया, श्रीमती नूतन बाजपेयी, श्रीमती सुशीला सोनकर आदि सैंकड़ों की
संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।
कार्यक्रम का संचालन सुश्री शालिनी सिंह ने किया।
Posted on 15 September 2018 by admin
आसन्न पेराई सत्र 2018-19 हेतु बरेली परिक्षेत्र की 07 सहकारी एवं 11
निजी चीनी मिलों की गन्ना सुरक्षण बैठक सम्पन्न।
बरेली परिक्षेत्र के 07 जिलों की सभी 18 चीनी मिलों के गन्ना क्षेत्र
सुरक्षण पर हुआ विचार।
पारदर्शी लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत गन्ना समितियों की आम सभा में
समिति बजट एवं क्रय केन्द्रों के आवंटन का संकल्प कराया गया पारित।
समिति की आम सभा में पारित संकल्प होगा क्रय केन्द्रों के आवंटन का आधार।
परिक्षेत्रों के विभिन्न जिलों से आये गन्ना किसानों, गन्ना समिति और
चीनी मिल के प्रतिनिधियों ने बैठक में किया प्रतिभाग और रखी अपनी मांगें।
लखनऊः दिनांक 15 सितम्बर, 2018
गन्ना पेराई सत्र 2018-19 हेतु आज बरेली परिक्षेत्र की गन्ना सुरक्षण
बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में बरेली परिक्षेत्र के 07 जिलों-बरेली,
पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूॅ, कासगंज, अलीगढ एवं मथुरा की 18 चीनी मिलों
से सम्बन्धित गन्ना क्षेत्र के आवंटन पर विस्तृत चर्चा की गयी।
गत पेराई सत्र 2017-18 में परिक्षेत्र बरेली का कुल गन्ना क्षेत्रफल
294581 हे. था। परिक्षेत्र की 18 चीनी मिलों की कुल पेराई क्षमता 89465
टी.सी.डी. है। पेराई सत्र 2017-18 में बरेली क्षेत्र का गन्ना उत्पादन
2081.01 लाख कु. था तथा परिक्षेत्र की 18 चीनी मिलों ने 1348.32 लाख कु.
गन्ने की पेराई कर 141.90 लाख कु. चीनी का उत्पादन किया था और चीनी परता
10.52 प्रतिशत रहा। सभी चीनी मिलों को अक्टूबर माह के अन्तिम सप्ताह तक
चलाने की समय सीमा विभाग द्वारा निर्धारित कर दी गयी है।
इस अवसर पर श्री संजय आर. भूसरेड्डी, आयुक्त, गन्ना एवं चीनी, उ.प्र.
द्वारा बैठक में उपस्थित सभी गन्ना कृषकों को बताया गया है कि गन्ने की
घटतौली प्रकाश में आने पर सम्बन्धित चीनी मिल और तौल कांटा बनाने वाली
कम्पनी के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जायेगी। कृषक बन्धु भी घटतौली का
प्रकरण प्रकाश में आने पर गन्ना विभाग के टोल-फ्री नम्बर 1800-121-3203
पर तत्काल सूचना दे सकते हैं। विभाग का टोल-फ्री काल सेन्टर राष्ट्रीय
पर्वो को छोड़कर गन्ना किसानो की सेवा में 24 घण्टे संचालित रहता है।
गन्ना आयुक्त द्वारा यह भी बताया गया कि उपज बढ़ौतरी हेतु आवेदन पत्र
दिनांक 30 सितम्बर तक दिये जा सकते हैं। प्री-कैलेण्डर भी जल्द ही
किसानों को वितरित किया जायेगा। उन्होंने किसानों से अपील भी की कि सट्टा
प्रदर्शन और प्री-कैलेण्डर के समय भी अपना सक्रिय सहयोग विभाग को प्रदान
करें तथा घोषणा पत्र भरते समय सभी सूचनाएं सही-सही अंकित करें। गन्ना
आयुक्त ने प्रगतिशील कृषकों के प्रयासों को सराहते हुए अन्तः फसली खेती
के माध्यम से ट्रेंच विधि अपनाते हुए ड्रिप इरीगेशन से किसानों की आय में
होने वाली वृद्धि के बारे में भी अपने विचार रखे।
संयुक्त गन्ना आयुक्त, डा.वी.बी. सिंह द्वारा किसानों को फार्म मषीनरी
बैंक के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गन्ना खेती में यंत्रीकरण को
बढावा देने के उद््देश्य से अब इस योजना के अन्तर्गत कृषि यंत्रों की
संख्या बढाकर 12 कर दी गयी है।
सुरक्षण बैठक डालीबाग के गन्ना किसान संस्थान सभागार में प्रदेष के गन्ना
आयुक्त, श्री संजय आर. भूसरेड्डी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में
मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ बरेली परिक्षेत्र के उप गन्ना
आयुक्त, जिला गन्ना अधिकारी और चीनी मिलों के अध्यासियों ने भी प्रतिभाग
किया। बैठक का संचालन संयुक्त गन्ना आयुक्त, श्री विश्वेश कनौजिया ने
किया।
Posted on 14 September 2018 by admin
लखनऊ 14 सितम्बर 2018, प्रदेश के उपमुख्यमत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा-बसपा-कांग्रेस ‘कुछ का साथ-कुछ का विकास’ के सिद्धान्त पर हमेशा से काम करती रही हैं। जिसकी परिणित यह है कि देश की जनता ने इस तिकड़ी को नकार दिया। जबकि भारतीय जनता पार्टी ‘सबका साथ-सबका विकास’ की नीति पर काम करते हुए जनकल्याण के पथपर अग्रसर होकर आमजनमानस के कल्याण के लिए काम कर रही है। वे आज विश्वशरैया हाल में आयोजित पिछड़ा वर्ग मोर्चा के सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन में बतौर मुख्यअतिथि बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि मात्र दो सांसदों से शुरू हुआ भारतीय जनता पार्टी का राजनैतिक सफर आज विश्व की सबसे बडी पार्टी तक पहुंचा है। आज जब हम देखते है तो यह पाते है कि सबसे अधिक सांसद, सबसे अधिक विधायक, सबसे अधिक नगर निगम के अध्यक्ष एव पार्षद से होते हुए पंचायत तक अपने कार्यकर्ताओं को सामाजिक प्रतिनिधि के रूप में पातें है। भारतीय जनता पार्टी में ही संभव है कि एक सामान्य कार्यकर्ता पार्टी अध्यक्ष, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री बन सकता है वहीं दूसरी ओर समाजवादी, कांग्रेस, बसपा, लोकदल पार्टी में कुछ भी होने के लिए आप को परिवार का सदस्य होना पडता है, यह कितना हास्यपद और पीड़ादायक है, इसे एक राजनैतिक कार्यकर्ता ही समझ सकता है।
श्री मौर्य ने कहा कि आज विपक्षी पार्टियां एक साथ लोकतंत्र बचाने की छद्म दुहाई देकर मोदी विरोधी ऐजेन्डे को लगातार हवा दे रहें है। वर्षो की सड़ी-गली भ्र्रष्टाचारी व्यवस्था को बदलने का जो बीडा मोदी सरकार ने उठाया है उससे इन सभी को लगातार कष्ट हो रहा है। किसी को अपना जातिगत साम्राज्य बचाना है तो किसी को अपना आर्थिक साम्राज्य बचाना है। पिछले निर्णयों को देखते हुए मैं यह विश्वास से कह सकता हूॅं कि अब दिल्ली से यदि किसी गरीब के लिए एक रूपया चलेगा तो उसे पूरा-पूरा एक रूपया मिल रहा है। मोदी सरकार के चार वर्षो के शासन में गांव, गरीब, किसान, महिला, नौजवान, रक्षा, विदेश नीति, आर्थिक विकास के क्षेत्र में जो कार्य हुए है वे अतुलनीय है।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता रामेश्वर चैरासिया, पिछडावर्ग महामंत्री चिंरजीव चैरसिया, वित्त विकास आयोग के अध्यक्ष बाबू राम निषाद, ऋषि चैरसिया, सुरेन्द्र चैरसिया, सुशील चैरसिया सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये हुए कार्यकर्ता सामाजिक प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित रहे।
Posted on 14 September 2018 by admin
लखनऊ 14 सितम्बर 2018, भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि गणेश उत्सव पर प्रदेश को दहलाने की बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए जिस तरह से आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी को गिरफ्तार किया है, वह प्रशंसनीय है। एटीएस की तत्परता ने गोरखपुर टेरर फंडिंग के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर बड़ी साजिश का खुलासा किया था। पिछले डेढ़ वर्षों के दौरान आतंकवाद विरोधी दस्ते की सजगता के चलते यूपी में कदम रखने वाले आतंकी फौरन पकड़ लिए गए और प्रदेश के हालात बिगाड़ने के उनके मंसूबे धरे के धरे रह गए। इसके लिए एटीएस से जुड़ा हर व्यक्ति बधाई का पात्र है।
प्रदेश पार्टी मुख्यालय पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रदेश सरकार की बागडोर संभालते ही प्रदेश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया था। दुर्दांत अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस का मनोबल बढ़ाया। इसी का नतीजा था कि पुलिस ने खूंखार से खूंखार अपराधियों का दबोचने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी। नतीजा यह हुआ कि 60 से ज्यादा दुर्दांत अपराधी पुलिस से मुठभेड़ में मारे गए और इससे कहीं ज्यादा जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गए।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि आतंकी गतिविधयों का साया सूबे पर न पड़े इसके लिए भाजपा सरकार ने गृह विभाग के बजट में खास बंदोबस्त किए हैं। सरकार ने बजट में एटीएस के स्पेशल पुलिस आपरेशन्स टीम (स्पॉट) में 35 करोड़ रुपए अत्याधुनिक उपकरण खरीदने का प्रावधान किया है। स्पॉट में पुलिस कर्मियों को तकनीकी और शारीरिक दक्षता का विशेष प्रशिक्षण देकर आतंकियों से मुकाबले के लिए और दक्ष बनाया जा रहा है। भाजपा सरकार एक ओर जहां आतंकियों के निबटने के लिए कड़े कदम उठा रही हैं वहीं कांग्रेस उन लोगों को अपनी पार्टी में शामिल किया है जो आतंकियों के पैरोकार हैं।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि समाजवादी पार्टी का आतंकियों के प्रति नरम रुख जगजाहिर है। पूर्ववर्ती सपा सरकार ने आतंकियों से मुकदमे वापस लेने की कोशिश की थी जिसे कोर्ट ने रद कर दिया था। भाजपा सरकार ने जिस तरह से आतंकवाद विरोधी कार्रवाई शुरू की है उससे विपक्षी दलों में खलबली है और वह इस कार्रवाई से जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश में लगे हुए हैं।
Posted on 14 September 2018 by admin
दैवीय आपदा से बचाव हेतु यूनिवर्सिटी आॅफ डिजास्टर मैनेजमेेंट की स्थापना
जापान के सहयोग से कराने हेतु आवश्यक कार्यवाहियां परीक्षणोपरान्त
नियमानुसार सुनिश्चित करायी जाये: डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय
बुनियादी ढांचा के विकास एवं अनुसूचित जाति के उत्थान के लिये
कुटियावा, अम्बेडकर नगर में प्राइमरी पाठशाला खोलने तथा गोरखपुर के
फातिमा अस्पताल में चिकित्सीय उपकरणों का प्राविधान सुनिश्चित कराने हेतु
आवश्यक कार्यवाही प्राथमिकता से सुनिश्चित करायी जाये: मुख्य सचिव
मुख्य सचिव की जापानी दूतावास के मिनिस्टर (इकोनाॅमिक एण्ड डेवलपमेंट)
तथा शोधकर्ता एवं आर्थिक सलाहकार के साथ बैठक
लखनऊ: 14 सितम्बर, 2018
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने कहा कि जापान के सहयोग से उत्तर प्रदेश में जापान के सहयोग से अवस्थापना परियोजनाओं- वाराणसी के गंगा एक्शन प्लान, आगरा में जलापूर्ति परियोजनाओं तथा वन व्यवस्था सहित अन्य परियोजनाओं में किये जा रहे कार्यों में और अधिक तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि प्रक्रियाधीन चिकित्सा पर्यटन नीति में जापानी भाषा को समावेशित किये जाने के प्रस्ताव पर परीक्षण कर गंभीरता से विचार किया जाए। उन्होंने कहा कि केन्द्र सहायतित योजना फेज-1 के अन्तर्गत निर्माणाधीन 05 राजकीय मेडिकल काॅलेज- बस्ती, बहराइच, फैजाबाद, फिरोजाबाद एवं शाहजहांपुर को यथाशीघ्र क्रियाशील करने हेतु सोसाइटी के गठन की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि सोसाइटी के गठन के पश्चात् विदेशी भाषा के रूप में जापानी भाषा को पढ़ाये जाने के प्रस्ताव पर परीक्षण कराकर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाए।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में जापानी प्रतिनिधिमण्डल के साथ बैठक कर प्रदेश की विकास योजनाओं में निवेश किये जाने हेतु विचार-विमर्श कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दैवीय आपदा से बचाव हेतु यूनिवर्सिटी आॅफ डिजास्टर मैनेजमेेंट की स्थापना जापान के सहयोग से कराने हेतु आवश्यक कार्यवाहियां परीक्षणोपरान्त नियमानुसार सुनिश्चित करायी जाये। उन्होंने कहा कि सन्् 2022 तक किसानों की आय दुगुना करने हेतु प्रदेश सरकार जापान के सहयोग से फूड वैल्यू चैन पर एमओसी करने पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि भारत में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये जापान और भारत के मध्य ज्वाइन्ट एक्शन प्लान बनाकर वर्ष 2020 तक पर्यटकों की संख्या 07 लाख तक बढ़ाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने कहा कि बुनियादी ढांचा के विकास एवं अनुसूचित जाति के उत्थान के लिये कुटियावा, अम्बेडकर नगर में प्राइमरी पाठशाला खोलने तथा गोरखपुर के फातिमा अस्पताल में चिकित्सीय उपकरणों का प्राविधान सुनिश्चित कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही प्राथमिकता से सुनिश्चित करायी जायें। उन्होंने कहा कि 06 कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम बीएचयू के अलावा अन्य 06 विश्वविद्यालय- दीन दयाल उपाध्याय, गोरखपुर यूनिवर्सिटी, बुन्देलखण्ड यूनिवर्सिटी, झांसी, वीबीएस पूर्वांचल यूनिवर्सिटी, जौनपुर, सीएसजेएम यूनिवर्सिटी, कानपुर, डाॅ. बी.आर. अम्बेडकर यूनिवर्सिटी, आगरा, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ में क्योटो-वाराणसी पार्टनरशिप के अन्तर्गत भविष्य में कराया जाये।
जापानी दूतावास के शोधकर्ता एवं आर्थिक सलाहकार श्री क्योहे यामामोतो द्वारा बताया गया कि स्वच्छ गंगा-स्वच्छ भारत के तहत जापान द्वारा गंगा एक्शन प्लान परियोजना का क्रियान्वयन कराया जा रहा है, जिसके तहत सीवेज ट्रीटमेंट सुविधा व सार्वजनिक शौचालयों का प्राविधान शामिल है। जापान इसी तरह की योजना को गंगा के किनारे साथ अन्य शहरों में विस्तारित करने के लिये तैयार है और इस परिप्रेक्ष्य में जापान की उन्नत तकनीक उपयोग करने के लिए तैयार है। जापान के पास सेप्टिक टैंक की एक उन्नत प्रणाली जोहकासोउ है, यह सीवेज ट्रीटमेंट फैसिलिटीज का उन्नत विकल्प है। उन्होंने बताया कि जापान के पास कोल थर्मल पाॅवर प्लांट्स के लिये पर्यावरणीय उपरकण में उन्नत तकनीक और अनुभव है, जो कि एसओएक्स, एनओएक्स स्मोक पार्टिकल्स को अच्छी तरह से साफ कर सकता है तथा वर्तमान संयंत्र में सुधार के लिए महत्वपूर्ण है।
जापानी दूतावास के मिनिस्टर (इकोनामिक डेवलपमेन्ट) श्री केनको सोने ने बताया कि जापान की मिक्सविशी और तोशिबा कम्पनी द्वारा 1980 में जापान के आधिकारिक विकास सहायक द्वारा वित्तपोषण से बना अनपरा कोयला थर्मल पावर प्लाण्ट वर्तमान समय में भी अच्छी स्थिति में है। उन्होंने एन0एच0आई0 द्वारा ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे (ई0पी0ई0) के तेजी से निर्माण पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कि इससे जापानी कम्पनियों को एन0सी0आर0 और नोएडा में व्यावसायिक वातावरण बेहतर मिलेगा।
जापानी दूतावास के शोधकर्ता एवं आर्थिक सलाहकार श्री क्योहे यामामोतो द्वारा बैठक में यह भी बताया गया कि बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में जापानी भाषा की शिक्षा 2016 में प्रारम्भ करने पर भी प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा कि इससे आई0आई0टी0, कानपुर और टोक्यो विश्वविद्यालय ने पारस्परिक आदान-प्रदान को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के पर्यटन स्थलों का प्रचार-प्रसार करेंगे, जिससे ज्यादा से ज्यादा जापानी टूरिस्ट भारत में बुद्धिष्टि सर्किट का भ्रमण करें।
बैठक में प्रमुख सचिव पशुधन श्री सुधीर एम0बोबड़े, सचिव नगर विकास श्री अनुराग यादव सहित सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
Posted on 13 September 2018 by admin
लखनऊ 13 सितम्बर 2018। उ0प्र0 पावर कारपोरेषन द्वारा सीधी भर्ती के माध्यम से की जाने वाली ऑन लाइन परिक्षाओं में अनियमितताओं को रोकने के लिये बरती गयी सावधानी के कारण आज सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा पहले दिन बिना किसी व्यवधान के सम्पन्न हो गयी। एक जगह पर परीक्षा में धांधली की कोषिष हुई तो तत्काल कारपोरेषन के परीक्षा पर्यवेक्षको के द्वारा धांधली पकड़ ली गयी। दो परिक्षार्थियों के स्थान पर परीक्षा (कक्ष) निरीक्षकों को परीक्षा देते हुये पकड़ा गया। चारों दोशियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराकर पुलिस के हवाले कर दिया गया। यह मामला गोरखपुर के परीक्षा केन्द्र स्वास्तिक ऑनलाइन, नौसढ़ चौक का है। इस केन्द्र को टी0सी0एस0 द्वारा परीक्षा हेतु लीज पर लिया गया था उ0प्र0 पावर कारपोरेषन के परीक्षा पर्यवेक्षकों द्वारा परीक्षार्थियों के जॉच में यह मामला पकड़ में आया।
उ0प्र0 पावर कारपोरेषन के अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा है कि कारपोरेषन की परीक्षायें बिना किसी अनियमित्ता के सही ढ़ग से हो इसके लिये सभी पुख्ता इंतजाम किये गये है। ऑन लाइन परीक्षा प्रक्रिया को हैकिंग से बचाने के लिये केन्द्रों पर सी0सी0टी0वी0, बायोमैट्रिक एवं जैमर की विषेश व्यवस्था की गयी है। कारपोरेशन, चयन परीक्षाओं को शत-प्रतिशत त्रुटि विहीन एवं निष्पक्ष कराने के लिये प्रतिबद्ध एवं मा0 मुख्यमंत्री एवं ऊर्जा मंत्री द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में कृत संकल्पित है। परीक्षाओं में कोई त्रुटि न हो इसके लिए सम्बन्धित अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी किये गये हैं। प्रमुख सचिव ऊर्जा ने कहा है कि परीक्षा में किसी तरह की लापरवाही या षिकायत के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
सहायक समीक्षा अधिकारी के पदों पर भर्ती हेतु ऑन लाइन कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (सी0बी0टी0) आज एवं 15 सितम्बर को होनी है। उक्त परीक्षा उ0प्र0 के 14 विभिन्न षहरों यथा, आगरा, अलीगढ़, इलाहाबाद, बरेली, गाजियाबाद, गोरखपुर, ग्रेटर नोयडा, झॉसी, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर एवं वाराणसी में 31 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जा रही है।
आज की परीक्षा में गोरखपुर स्थित परीक्षा केन्द्र स्वास्तिक ऑनलाइन, नौसढ़ चौक, में दो परीक्षा निरीक्षकों को दो छात्रों के स्थान पर परीक्षा देते पकड़ा गया। कम्प्यूटर में प्रदर्शित अभ्यर्थी की मूल फोटो एविं बायोमेट्रिक के समय ली गयी फोटो से परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी का मिलान किये जाने पर फर्जी परीक्षा देने वाले को पकड़ने में परीक्षा पर्यवेक्षकों को सफलता मिली। परिक्षार्थियों के नाम दिलीप कुमारएवं अलमास खान तथा परीक्षा (कक्ष) निरीक्षकों रोशन कुमार प्रजापति एवं राजीव कुमार यादव के विरूद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। उपरोक्त परीक्षा में लगभग 55 हजार अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किया गया है।