Posted on 24 November 2017 by admin
लखनऊ 24 नवम्बर 2017, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 नवम्बर को सयुक्त जनसभाएं करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मीडिया सहप्रभारी आलोक अवस्थी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 11ः05 बजे राजकीय इण्टर कालेज का मैदान बाराबंकी, अपरान्ह 1ः10 बजे विलोभी मैमोरियल मैदान लखीमपुर, अपरान्ह 3ः20 बजे बरेली कालेज बरेली में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें तथा सायं 7ः30 अशोका फोम (35/ए-4 रामपुर बाग, बरेली) प्रबुद्ध वर्ग से भेंटवार्ता करेंगे।
———————————————
लखनऊ 24 नवम्बर 2017, उपमुख्यमंत्री डाॅ0 दिनेश शर्मा 25 नवम्बर को दोपहर 12ः40 बजे गांधी मण्डी, सिरसागंज फिरोजबाद, अपरान्ह 2 बजे पाली इण्टर कालेज शिकोहाबाद फिरोजबाद, जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
———————————————
लखनऊ 24 नवम्बर 2017, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 26 नवम्बर को सुबह 11ः10 बजे सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज का प्रांगण महोबा, दोपहर 12ः25 बजे खेर इण्टर कालेज बालिका विभाग गुरूसराय झांसी, अपरान्ह 1ः20 बजे मैदान क्लक्टरगंज चिरगांव झासी, अपरान्ह 2ः15 बजे रामलीला मैदान समथर झासी, अपरान्ह 3ः25 बजे अकबरपुर इण्टर कालेज का मैदान, अकबरपुर माती कानपुर देहात की जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
Posted on 24 November 2017 by admin
लखनऊ 24 नवम्बर 2017, प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल संघ लिमिटेड के पूर्व प्रबन्धक निदेशक बी0के0 यादव के कार्यकाल के दौरान हुई अनियमिताओं एवं भ्रष्टाचार की जांच सी0बी0आई0 द्वारा कराने का भारतीय जनता पार्टी ने स्वागत किया है। भाजपा प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि योगी सरकार भ्रष्टाचार एवं अपराध पर जीरो टाॅलरेन्स की नीति का पालन कर रही है।
प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि एक ओर अखिलेश सरकार में गन्ना किसानों की अनदेखी हुई वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश सरकारी चीनी मिल संघ लिमिटेड के तत्कालीन प्रबन्ध निदेशक के संरक्षण में धन उगाही, नियम विरूद्ध ट्रांसफर पोस्ंिटग एवं कर्मियों का उत्पीड़न कर तिजोरियां भरीं गयीं।
ज्ञातव्य हो कि अखिलेश सरकार में गन्ना किसानों को उनके फसल का भुगतान नहीं हुआ। समय से पहले पेराई रोक दी गई। किसानों को अपना गन्ना औने-पौने दामों और उधारी पर बेचने को मजबूर किया गया था। बिचैलिये सरकारी संरक्षण में मलाई काटते रहे। स्वयं को किसानों का मसीहा कहने वाले लोगों ने किसानों की भलाई कभी नहीं की। कोरे आश्वासन और घोषणाएं करने से किसानों का भला नहीं होता। सपा के कुशासन में बी0के0 यादव जैसे लोग धन कुबेर बनते गए वहीं दूसरी ओर किसान भूखों मरता रहा और सरकार पूरे पांच साल वित्त की कमी का रोना रोती रही।
श्री शुक्ल ने योगी सरकार द्वारा किसानों के हित में लिए गए फैसलों की सराहना करते हुए कहा कि अब तक के इतिहास में सबसे तेज 95 प्रतिशत गन्ना मूल्य बकाये का भुगतान हुआ। योगी सरकार किसानों की दशा सुधारने के लिए कटिबद्ध है। ऋण माफी, फसल बीमा योजना, खरीद केन्द्र, न्यूनतम समर्थन मूल्य जैसी योजनाएं दिन-प्रतिदिन आ रही है। आगे भी किसानों के मनोबल बढाने के लिए योगी सरकार काम करती रहेगी। किसानों की आय दो गुनी करने की दिशा में योगी सरकार दिसम्बर माह से किसानों की पाठशाला शुरू करने जा रही है, जिसमें उन्हें अत्याधुनिक वैज्ञानिक ढंग से खेती करने के गुर सिखाये जाएंगें।
श्री शुक्ल ने कहा कि योगी सरकार किसी भी भ्रष्टाचारी को चैन से बैठने नहीं देगी। अखिलेश यादव के संरक्षण में बी0के0 यादव जैसे लोंगो ने किसानों के हितों पर कुठाराघात किया, संघ के मूल उद्देश्य ‘किसानों का हित-किसानों की समृद्धि‘ से भटक कर अपना हित-अपनी समृद्धि कार्य में लगे रहे। योगी सरकार लगातार अकर्मण्य, भ्रष्टाचारी और विधि विरूद्ध कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दण्डित कर रही है।
Posted on 23 November 2017 by admin
अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक सम्पन्न
दिनांक: 23 नवम्बर, 2017
आगामी 21 तथा 22 फरवरी, 2018 को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित की जा रही उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट के दौरान शहर की सड़कों, एतिहासिक भवनों, पर्यटक स्थलों, स्मारकों, सचिवालय, रेलवे स्टेशनों/एयरपोर्ट के आस-पास की सड़कों की सफाई, मरम्मत, रखरखाव एवं साज सज्जा की चाक चैबंद व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये गये है। समिट के दौरान शहर के 24ग7 विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगीं।
उत्तर प्रदेश के अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त श्री अनूप चन्द्र पाण्डेय ने अपने सचिवालय स्थित सभाकक्ष में सम्पन्न हुयी उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन हेतु शहर की सफाई एवं सौन्दर्यीकरण हेतु गठित समिति की उच्च स्तरीय बैठक के दौरान यह निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शहर की सड़कों तथा स्ट्रीट लाईट की मरम्मत कराकर उनके दुरूस्तीकरण की कार्रवाई की जाये।
श्री पाण्डेय ने निर्देश दिये कि समिट के दौरान आयोजन स्थल के आस-पास अबाध
टैªफिक व्यवस्था लागू की जायें। उन्होंने समिट के दौरान टैªफिक संचालन हेतु कार्य योजना बनाकर उसे प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिये।
अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त ने कहा कि शहर में चल रहे मेट्रो के निर्माण से टैªफिक बाधित होने की संभावना बनी रहती है। उन्होंने निर्देश दिये कि लखनऊ मेट्रो के अधिकारियों के साथ वार्ता कर इस समस्या का समाधान निकाला जाये।
श्री पाण्डेय ने निर्देश दिये कि आयोजन स्थल के आस-पास तथा सरकारी दफ्तरों एवं संस्थानोें के भवनों की साफ सफाई, रंग रोगन विशेष कर जन सुविधा स्थलों की सफाई पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया जाय। उन्होंने शहर में लगी अवैध होर्डिंग्स को चिन्हित कर उन्हें हटवाने के भी निर्देश दिये।
अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त ने रेलवे स्टेशनों, एअरपोर्ट तथा आयोजन स्थलों पर पार्किंग की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने निर्देश दिये कि समिट के दौरान मोबिलिटी प्लान बनाकर उसे लागू किया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि शहर से निकलने वाले कूड़े के डिस्पोजल की समुचित व्यवस्था की जाये तथा आवश्यकतानुसार नये टाॅयलेट का निर्माण कराया जाये।
श्री पाण्डेय ने मण्डलायुक्त लखनऊ को निर्देश दिये कि शहर की सफाई एवं सौन्दर्यीकरण के संबंध में वे अपने स्तर पर संबंधित अधिकारियों से विचार विमर्श का प्रभावी कार्ययोजना बनाकर लागू करायें। उन्होंने कहा कि शहर में लैंड स्कैपिंग तथा उद्यानीकरण, सड़को पर थीम आधारित प्रकाश सजावट सुनिश्चित किये जाने हेतु आवश्यकतानुसार प्रोफेशनल कन्सलटेन्ट की सेवायें लिये जाने पर विचार किया जा सकता है।
Posted on 23 November 2017 by admin
-नई औद्योगिक नीति से लाखों युवाओं को मिलेगा रोजगार-योगी आदित्यनाथ
लखनऊ 23 नवम्बर 2017, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी में महापौर प्रत्याशी संयुक्ता भाटिया सहित पार्षदों के समर्थन में सेक्टर एस चैराहा एवं सुभाष मार्ग पर जनसभाओं को सम्बोधित किया। गुरूतेग बहादुर के बलिदान दिवस पर नमन करते हुए कहा कि पहले चरण में हुए चुनाव के रूझान भाजपा की एकतरफा विजय की बानगी दे रहे है। गुरुद्वारा कमेटी ने तलवार भेट की और उढाया केसरिया वाना।
प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने भारत माता के जयगान के साथ कहा जनता का सुर ही भाजपा अपना सुर मानती है। कार्यकर्ताओं को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारने का काम भाजपा ही कर सकती है। लखनऊ और अटल जी एक दूसरे के पर्यायवाची रहे हैं। अटल जी के बाद देश की राजनीति में साफ सुथरी राजनीति का दिवाला पिट गया था। देश में घोटाले बाज सरकार चल रही थी। करूणानिधि की बेटी या चिदम्बरम का बेटा, चाहे सोनिया जी का दामाद हो या लालू जी का पूरा खानदान सभी भ्रष्टाचार में कीर्तिमान स्थापित कर रहे थे। मुलायम और मायावती पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में मायावती जी के भ्रष्टाचारों के साथ उनके भाई आनन्द भी भ्रष्टाचार में कीर्तिमान स्थापित किये थे। अखिलेश और मुलायम के कारनामों से आगे निकलते हुए उनके घोटालेबाज मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति ने भ्रष्टाचार को नया आयाम दिया। यह सभी पार्टियां घोटालों को लेकर बदनाम रही है। भाजपा जब पार्टी विथ द डिफरेन्स की बात करती है तो भाजपा का अन्य दलों से यही अन्तर हैं कि मोदी जी की सरकार और योगी जी की सरकार पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं है।
श्री पाण्डेय ने कहा कि देश के अन्दर परिवर्तन हुआ है। मोदी जी देश में यशस्वी सरकार चला रहे है। दुनिया में भारत का परचम लहरा रहे है भारत की आन्तरिक मजबूती, विकास की नई राहों को खोलते हुए नए भारत की ओर कदम बढाते हुए भारत की साख बढा रहे है तो वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी कुशल संगठनकर्ता के रूप में पार्टी का निरन्तर विस्तार कर रहे है। मोदी जी का स्वयं का परिवार नहीं हैं और योगी जी का भी स्वयं का परिवार नहीं हैं, मोदी जी और योगी जी का परिवार देश व प्रदेश की जनता है। भारत में नगरीयकरण तेजी से बढ़ रहा है, शहरी आबादी को बेहतर जीवन देना हमारा ध्येय है इसलिए भाजपा निकाय चुनाव को गम्भीरता से लड़ रही है। भाजपा महापौर प्रत्याशी सहित सभासदों को आप विजयी बनाएं। भाजपा राजधानी को विश्वस्तरीय सुविधाएं दिलाएगी। 27 सूत्रीय संकल्प पत्र के आधार पर भाजपा नगरों का कायाकल्प करेंगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में साढे चार करोड़ आबादी शहर में रहती है, उन्हें बुनियादी सुविधाएं देने के लिए भाजपा निकाय चुनाव में गम्भीरता से उतरी हैं। सपा और बसपा ने नगरीय क्षेत्रों को नारकीय क्षेत्र बना दिया था हमें विरासत में बिगड़ी कानून व्यवस्था और खराब सड़के मिली थी। प्रदेश में औद्योगिक वातावरण समाप्त था निवेश की कोई सम्भावनाएं नहीं थी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में नौकरी की संभावनाएं और निवेश की व्यवस्था करना है। निवेश के लिए उत्तर प्रदेश का वातावरण तैयार हो चुका है। आगामी दिनों में 4 लाख नौजवानों को नौकरियां मिलेगी। प्रदेश के विकास में आप सभी के योगदान की आवश्यकता है। प्रदेश में नई औद्योगिक नीति के तहत 10 लाख नएं रोजगार सृजित होंगे। हमनें प्रदेश में परिवारवाद को खत्म करने का काम किया। पिछली सरकारें काम नही करने देती थी। नई फेरी नीति के तहत नगरीय क्षेत्रों में सड़क और पानी के साथ पटरी दुकानदारों को भी व्यवस्थित करेंगे। 2022 तक कोई गरीब ऐसा नही रहेगा जिसके सर पर छत न हो। सफाई कर्मियों के संरक्षण के लिए मानदेय न मिल पाने की कमी को दूर किया जायेगा। प्रदेश और देश के विकास के लिए भाजपा काम करना चाहती हैं। भाजपा की मेयर प्रत्याशी श्रीमती संयुक्ता भाटिया सहित सभी पार्षद प्रत्याशियों को जिताने की अपील की।
प्रदेश महामंत्री अशोक कटारिया, कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाती सिंह, प्रदेश मंत्री गोबिन्द नारायण शुक्ला, प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला, प्रदेश मीडिया सम्पर्क प्रमुख मनीष दीक्षित, बीरेन्द्र तिवारी, महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा अदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Posted on 23 November 2017 by admin
लखनऊ 23 नवम्बर 2017, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मीडिया सहप्रभारी आलोक अवस्थी ने बताया कि 24 नवम्बर को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय सुबह 11 बजे पुराना नुमाईशा ग्राउण्ड औरैया, अपरान्ह 1 बजे मेहता पार्क एटा, अपरान्ह 3 बजे मेला मैदान मिश्रिख सीतापुर, सायं 4 बजे लालबाग पार्क सदर, सीतापुर में जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
———————————————
लखनऊ 23 नवम्बर 2017, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 24 नवम्बर को सुबह 11 बजे तेलियानी ब्लाक के सामने मैदान फतेहपुर, दोपहर 12ः40 बजे मुक्ता काशी मंच निकट किला झांसी, अपरान्ह 2ः40 बजे कन्वेशन सेन्टर लखनऊ, सायं 4 बजे कपूरथला अलीगंज लखनऊ में जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
———————————————
लखनऊ 23 नवम्बर 2017, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 नवम्बर को सयुक्त जनसभाएं करेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 11ः05 बजे राजकीय इण्टर कालेज का मैदान बाराबंकी, अपरान्ह 1ः10 बजे विलोभी मैमोरियल मैदान लखमीपुर, अपरान्ह 3ः20 बजे बरेली कालेज बरेली में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें तथा सायं 7ः30 अशोका फोम (35/ए-4 रामपुर बाग, बरेली) प्रबुद्ध वर्ग से भेंटवार्ता करेंगे।
Posted on 23 November 2017 by admin
लखनऊ 23 नवम्बर 2017, भारतीय जनता पार्टी ने राज्य निर्वाचन आयोग से पर्दानशी महिला मतदाताओं के सत्यापन के लिए बूथ पर महिला सुरक्षाकर्मी या महिला चुनावकर्मी की तैनाती की मांग की।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रदेश चुनाव प्रभारी जेपीएस राठौर, भाजपा चुनाव आयोग सम्पर्क प्रमुख एडवोकेट अखिलेश कुमार अवस्थी एवं अशोक द्विवेदी ने सहायक निर्वाचन आयुक्त जेपी सिंह को मुख्य निर्वाचन आयुक्त, राज्य निर्वाचन आयोग लखनऊ को सम्बोधित शिकायती पत्र सौंपा। भाजपा प्रतिनिधि मण्डल ने सहायक निर्वाचन आयुक्त से मिलकर निकाय चुनाव के दूसरे तथा तीसरे चरण में पर्दानशी महिला मतदाताओं के संदेह की स्थिति में महिला सुरक्षाकर्मियों द्वारा सत्यापन की व्यवस्था की मांग की।
श्री राठौर के नेतृत्व में पहुॅचे प्रतिनिधि मण्डल ने कहा की पारदर्शी मतदान व्यवस्था करने तथा फर्जी मतदान रोकने के लिए पर्दानशी महिला मतदाताओं के सत्यापन के लिए महिलाकर्मियों की बूथ पर तैनाती आवश्यक है।
भाजपा प्रतिनिधि मण्डल ने निर्वाचन आयोग के समक्ष बीएलओ द्वारा मतदान पर्चियों का वितरण सही ढंग से न होने का मुद्दा भी उठाया। सम्बधित अधिकारियों द्वारा मतदाता पर्ची बांटने की समीक्षा न करने का विषय भी निर्वाचन आयोग के समक्ष रखा और इसके साथ ही मांग रखी कि निकाय चुनाव के आगामी चरणों में मतदाता पर्ची हर घर तक पहुॅचाने की समुचित व्यवस्था हो तथा प्रतिदिन इसकी समीक्षा की जाय। जिससे मतदान प्रतिशत में और अधिक बढोत्तरी हो सके।
Posted on 23 November 2017 by admin
लखनऊ 23 नवम्बर 2017, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पर संतोष जताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में अखिलेश राज में संगठित गिरोह काम कर रहे थे। रंगदारी, जमीन कब्जाने, अपहरण, बलात्कार, लूट जैसे संगीन अपराधों में संलिप्त अपराधियों को तत्कालीन सत्ताधारी सपा नेताओं का सीधा संरक्षण था। अपराधियों के बुलन्द हौसलों के सामने खाकी नतमस्तक थी, खाकी वर्दी पर गोली चलती थी लेकिन अब परिस्थितियां बदली हैं। योगी सरकार में खाकी पर गोली चलाने वालों को माकूल जबाव मिल रहा है। एन्काउण्टरों से अपराधियों में दहशत बनी है लेकिन विपक्षी दलों को इन अपराधियों के मानवाधिकार दिखने लगे हैं।
अपराधियों के एनकाउण्टर में मारे जाने पर प्रश्न उठाने वालों को आड़े हाथों लेते हुए प्रवक्ता श्री त्रिपाठी ने कहा कि मानवाधिकार आमजन के होते हैं जो विधि व्यवस्था में विश्वास रखते हैं। अपराधियों को मानवाधिकार की आड़ में खाकी पर गोली चलाने के लिए खुला नहीं छोड़ सकते हैं। जो भी खाकी पर गोली चलाकर कानून को चुनौती देगा, पुलिस उसे माकूल जबाव देगी। विपक्षी दलों का एनकाउण्टरों पर विधवा प्रलाप करना यह सिद्ध करता है कि अपराधियों से इनकी सांठ-गांठ है। कानून की सख्ती से जहां अपराधी और उनके शुभचिन्तक घबराएं हैं वही जनता सुकून महसूस कर रही है और इसका सीधा लाभ भाजपा को निकाय चुनावों में भी मिल रहा है।
श्री त्रिपाठी ने कहा कि अब कोई अपराधिक घटना घटते ही पुलिस उसकी प्राथमिकी अनिवार्य रूप से दर्ज कर रही है और तत्परता से घटनाओं का खुलासा भी हो रहा है। अपराधियों को संरक्षण कहीं भी किसी भी स्तर पर नहीं है। पुलिस को कानून व्यवस्था लागू कराने के लिए पूरी छूट है।
Posted on 22 November 2017 by admin
लखनऊ-22 नवम्बर 2017, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलराज शर्मा की अध्यक्षता में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2017 में नियुक्त किये गये जोनल/सेटर मजिस्टेªेटो तथा आरक्षित जोनल/सेक्टर मजिस्टेªट की एक समीक्षा बैठक किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के सांइटिफिक कन्वेशन सेन्टर में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि नगरीय निकाय निर्वाचन 2017 को निष्पक्ष, निर्विध्न व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने में जोनल व सेक्टर मजिस्टेªेटो की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होने बताया कि रमाबाई अम्बेडकर मैदान ,मलिहाबाद तहसील, बक्शी का तालाब का तहसील व मोहनलालगंज तहसील चार सेक्टर बनाये गये है जहां से मतदान पाटियां रवाना होंगी तथा वही पर वापसी करेंगी। उन्होने कहा कि सभी जोनल/सेक्टर मजिस्टेªेटो द्वारा यह सुनिश्चित कराया जायेगा कि उनके जोन/सेक्टर की सभी पाटियां उपस्थित है नहीं, उपस्थित के पश्चात उनको निर्वाचन सम्बन्धी सामग्री दिलवाकर उसका मिलान करवाकर उनकी बसों द्वारा रवानगी करवाना, रवानगी करवाने के पश्चात् उसकी रिपोर्ट देना। उन्होने कहा कि मतदान पार्टियों की रवानगी के पश्चात् सभी जोनल/सेक्टर मजिस्टेªेट अपने अपने क्षेत्र के मतदान स्थलों का भ्रमण कर यह सुनिश्चित करेगें कि उनकी मतदान पार्टियां मतदान स्थलों पर पहुंच गयी है कि नहीं। उन्होने कहा कि यदि कहीं पर आवश्यकता पडती है तो रिजर्व में मतदान कर्मी व ई0वी0एम0 के मास्टर टेªनर जोनल कार्यालय में रिजर्व रहेगें वो शीध्र ही उनको आवश्यकतानुसार प्रयोग कर सकेंगे।
उन्होने कहा कि यदि किसी पोलिंग बूथ में मतदान की गति धीमी है तो जोनल/सेक्टर मजिस्टेªेट उस पोलिंग बूथ पर अतिरिक्त मतदान कर्मी भी आवश्यकतानुसार लगा लेंगे। उन्होने कहा कि सभी जोनल/सेक्टर मजिस्टेªेट अपने क्षेत्र के सभी पीठासीन अधिकारियों के नाम, मोबाइल नम्बर अपनी डायरी में लिखकर रक्खेगे तथा वो जब भी किसी बूथ पर जायेगे तो प्रत्येक गतिविधि की जानकारी पीठासीन अधिकारी की डायरी में अंकित करेगें। उन्होने कहा कि जोनल/सेक्टर मजिस्टेªेट जब भी किसी अति संवेदनशील प्लस मतदान केन्द्र पर जायेगें तो वेबकास्टिंग की गुणवत्ता की जांच अवश्य करेंगे।
जिलाधिकारी ने बताया कि मतदान केन्द्र के 100 मीटर के दायरे में गाडियों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा तथा 100 मीटर के दायरे के अन्दर किसी भी पार्टी का बस्ता आदि नहीं लगेगा। उन्होने बताया कि दिव्यांग जनो की मदद के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र में 3-4 सिविल डिफ्रेन्स के कर्मी पीली जाकेट पहनकर मौजूद रहेंगे जो दिव्यांग जनों की मदद करेंगे।
उन्होने बताया कि सभी जोनल/सेक्टर मजिस्टेªेट से समय समय पर मतदान प्रतिशत की जानकारी कन्ट्रोल रूम से ली जाती रहेगी तथा सभी जोनल/ सेक्टर मजिस्टेªेट प्रत्येक गतिविधि की जानकारी कन्ट्रोल रूम में उपलब्ध कराते रहेंगे जिससे जरूरत पडने पर उनको आवश्यकतानुसार उनको मदद पहुंचायी जा सके।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री शत्रुधन सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री श्रीप्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी नगर पश्चिमी /प्रभारी जोनल/सेक्टर मजिस्टेªेट श्री संतोष कुमार वैश्य मुख्य कोषाधिकारी कलेक्टेªेट श्री संजय सिंह आदि उपस्थित थे।
Posted on 22 November 2017 by admin
लखनऊ-22 नवम्बर 2017, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0जी0एस0 बाजपेयी ने बताया कि राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के जिला सलाहकार डा0 मयंक चैधरी एवं उनकी टीम ने काकोरी स्थित बाबू त्रिलोकी सिंह इण्टर कालेज के लगभग 750 छात्रों एवं अध्यापको को तम्बाकू उत्पाद एवं धूम्रपान से होने वाले कुपभाव एवं बीमारियों के बारे में विस्तार से बताया।
डा0 मयंक ने बताया कि विश्व में प्रतिदिन लगभग 15000 लोग तम्बाकू एवं उसके उत्पादों के सेवन करने से मृत्यु हो जाती है तत्पश्चात् तम्बाकू नियंत्रण दल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र काकोरी पहुंचा स्वास्थ्य केन्द्र में पहले से एकत्रित लगभग 120 आशाओं एवं ए0एन0एम0 को तम्बाकू प्रयोग से होने वाले नुकसान विशेषकर गर्भवती महिलाओं में होने वाले कुप्रभाव के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि यदि कोई महिला या पुरूष तम्बाकू/ धूम्रपान की लत को छोडना चाहते है तो उनको बलरामपुर अस्पताल लखनऊ में स्थापित तम्बाकू उन्मूलन केन्द्र में भेजें दवाओं के माध्यम से तम्बाकू की लत छुडाई जा सके।
Posted on 22 November 2017 by admin
लखनऊ-22 नवम्बर 2017, जिला युवा कल्याण अधिकारी श्री मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि महानिदेशक प्रान्तीय रक्षक दल/विकास दल एवं युवा कल्याण उ0प्र0 के आदेशानुसार मण्डल स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। समिति में जिला युवा कल्याण अधिकारी सदस्य सचिव, सहायक निदेशक सूचना, जिला समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र व समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना(एन0एस0एस0) को सदस्य नामित किया गया है।
उन्होने बताया कि आयोजन समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में 28 नवम्बर 2017 को पूर्वान्ह 11 बजे विकास भवन स्थित राम मनोहर लोहिया सभागार में आहूत की गयी है । उक्त बैठक में निर्धारित समय व तिथि पर उपस्थित होने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी ने दिये है।