लखनऊ-22 नवम्बर 2017, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलराज शर्मा की अध्यक्षता में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2017 में नियुक्त किये गये जोनल/सेटर मजिस्टेªेटो तथा आरक्षित जोनल/सेक्टर मजिस्टेªट की एक समीक्षा बैठक किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के सांइटिफिक कन्वेशन सेन्टर में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि नगरीय निकाय निर्वाचन 2017 को निष्पक्ष, निर्विध्न व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने में जोनल व सेक्टर मजिस्टेªेटो की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होने बताया कि रमाबाई अम्बेडकर मैदान ,मलिहाबाद तहसील, बक्शी का तालाब का तहसील व मोहनलालगंज तहसील चार सेक्टर बनाये गये है जहां से मतदान पाटियां रवाना होंगी तथा वही पर वापसी करेंगी। उन्होने कहा कि सभी जोनल/सेक्टर मजिस्टेªेटो द्वारा यह सुनिश्चित कराया जायेगा कि उनके जोन/सेक्टर की सभी पाटियां उपस्थित है नहीं, उपस्थित के पश्चात उनको निर्वाचन सम्बन्धी सामग्री दिलवाकर उसका मिलान करवाकर उनकी बसों द्वारा रवानगी करवाना, रवानगी करवाने के पश्चात् उसकी रिपोर्ट देना। उन्होने कहा कि मतदान पार्टियों की रवानगी के पश्चात् सभी जोनल/सेक्टर मजिस्टेªेट अपने अपने क्षेत्र के मतदान स्थलों का भ्रमण कर यह सुनिश्चित करेगें कि उनकी मतदान पार्टियां मतदान स्थलों पर पहुंच गयी है कि नहीं। उन्होने कहा कि यदि कहीं पर आवश्यकता पडती है तो रिजर्व में मतदान कर्मी व ई0वी0एम0 के मास्टर टेªनर जोनल कार्यालय में रिजर्व रहेगें वो शीध्र ही उनको आवश्यकतानुसार प्रयोग कर सकेंगे।
उन्होने कहा कि यदि किसी पोलिंग बूथ में मतदान की गति धीमी है तो जोनल/सेक्टर मजिस्टेªेट उस पोलिंग बूथ पर अतिरिक्त मतदान कर्मी भी आवश्यकतानुसार लगा लेंगे। उन्होने कहा कि सभी जोनल/सेक्टर मजिस्टेªेट अपने क्षेत्र के सभी पीठासीन अधिकारियों के नाम, मोबाइल नम्बर अपनी डायरी में लिखकर रक्खेगे तथा वो जब भी किसी बूथ पर जायेगे तो प्रत्येक गतिविधि की जानकारी पीठासीन अधिकारी की डायरी में अंकित करेगें। उन्होने कहा कि जोनल/सेक्टर मजिस्टेªेट जब भी किसी अति संवेदनशील प्लस मतदान केन्द्र पर जायेगें तो वेबकास्टिंग की गुणवत्ता की जांच अवश्य करेंगे।
जिलाधिकारी ने बताया कि मतदान केन्द्र के 100 मीटर के दायरे में गाडियों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा तथा 100 मीटर के दायरे के अन्दर किसी भी पार्टी का बस्ता आदि नहीं लगेगा। उन्होने बताया कि दिव्यांग जनो की मदद के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र में 3-4 सिविल डिफ्रेन्स के कर्मी पीली जाकेट पहनकर मौजूद रहेंगे जो दिव्यांग जनों की मदद करेंगे।
उन्होने बताया कि सभी जोनल/सेक्टर मजिस्टेªेट से समय समय पर मतदान प्रतिशत की जानकारी कन्ट्रोल रूम से ली जाती रहेगी तथा सभी जोनल/ सेक्टर मजिस्टेªेट प्रत्येक गतिविधि की जानकारी कन्ट्रोल रूम में उपलब्ध कराते रहेंगे जिससे जरूरत पडने पर उनको आवश्यकतानुसार उनको मदद पहुंचायी जा सके।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री शत्रुधन सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री श्रीप्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी नगर पश्चिमी /प्रभारी जोनल/सेक्टर मजिस्टेªेट श्री संतोष कुमार वैश्य मुख्य कोषाधिकारी कलेक्टेªेट श्री संजय सिंह आदि उपस्थित थे।