Archive | July 24th, 2013

किसानों को सिंचाई की समुचित सुविधा

Posted on 24 July 2013 by admin

प्रदेश के किसानों को सिंचाई की समुचित सुविधा मिले, उन्हें अपनी उपज का भरपूर मूल्य मिले  जिससे वे अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बना सके। इसके लिए जरूरी है कि लघु सिंचाई विभाग की योजनाओं का लाभ उन्हें तत्काल मुहैया कराया जाय।
प्रदेश के लघु सिंचाई एवं भू-गर्भ जल मंत्री श्री राज किशोर सिंह ने आज यहां विधान भवन स्थित सभाकक्ष में विभाग की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिये। विभागीय मंत्री ने प्रदेश में विभाग द्वारा संचालित निःशुल्क बोरिंग एवं इस पर पम्पसेट की स्थापना, गहरी बोरिंग, मध्यम गहरी बोरिंग, भूजल संरक्षण, चैकडैम निर्माण, पुराने ब्लास्ट कूपों का जिर्णोद्धार, जल वितरण आदि प्रणाली के तहत पाइप वितरण योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने निश्चित कार्ययोजना बनाकर माहवार भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य की पूर्ति को तत्काल पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने माहवार लक्ष्य न पूरा करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी।
लघु सिंचाई मंत्री ने उच्चाधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रदेश में निर्मित एवं निर्माणाधीन चैकडैप, कुओं का जिर्णोद्धार एवं एच0डी0पी0ई0 पाइप की गुणवत्ता को जांचने के लिए तत्काल विभागीय अधिकारियांे की टीम गठित की जाय। जिससे  लाभार्थियों  को  खराब  सामान की आपूर्ति कम्पनियां न करने पाये। उन्होंने कहा कि आपूर्ति सामान की गुणवत्ता मानक के अनुसार न होने पर संबंधित अअधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी। अतः अधिकारी पूरी संवदेनशीलता एवं जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। उन्होंने मध्यम एवं गहरी बोरिंग के लिए लक्ष्य के सापेक्ष पाइप की आपूर्ति सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड में लघु सिंचाई की योजनाओं को तत्काल पूर्ण कराने मंे विशेष ध्यान दें और इस माह के अन्त तक उपलब्ध बजट का 70 प्रतिशत हर हाल में खर्च करना सुनिश्चित करें।
भूगर्भ जल मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को भूजल संरक्षण कर गिरते भूजल को रोकने के हर सम्भव प्रयास करने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रदेश में भूजल स्तर की नियमित माॅनीटरिंग करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कारखानों का गन्दा पानी एवं सीवर को प्राकृतिक जल स्रोतों में जाने से रोकने के प्रयास पर भी बल दिया। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि प्रदेश के 108 ब्लाक में
भूजल स्तर चिन्ताजनक स्थिति में बना हुआ है। यहां के साथ-साथ पूरे प्रदेश में समग्र जल नीति के तहत भूजल स्तर को सुधारने के लिए व्यापक कार्य किये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि रूफटाॅप रेनवाटर हार्वेस्टिंग पद्धति को ज्यादा से ज्यादा अपनाने के लिए लोगों को प्रेरित करें।
बैठक में प्रमुख सचिव, लघु सिंचाई एवं भूगर्भ जल श्री कुमार अरविन्द सिंह देव, निदेशक, भूगर्भ जल श्री पी0आर0चैरसिया, विभागीय अधिशासी अभियन्ता एवं अधीक्षण अभियन्ता के साथ-साथ अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ‘‘कन्या विद्याधन योजना’’

Posted on 24 July 2013 by admin

प्रदेश में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए आर्थिक दृष्टि से कमजोर छात्राओं हेतु ‘‘कन्या विद्याधन योजना’’ संचालित है। जिसके तहत लाभार्थी को 30,000 रुपये दिये जाते हैं।
लेकिन आज यहां उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के इन्दिरा भवन स्थित कार्यालय में आयोग के अध्यक्ष श्री राम आसरे विश्वकर्मा के सम्मुख उपस्थित होकर जनपद औरैया से आयी एक दर्जन शिकायतकर्ताओं ने कन्या विद्याधन न दिये जाने की शिकायत की।
श्री विश्वकर्मा ने प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए जिलाधिकारी औरैया को इस मामले के संबंध में तत्काल कार्रवाई करने तथा कृत कार्रवाई से आयोग को अवगत कराने के निर्देश दिये।
सी0बी0एस0सी0 बोर्ड परीक्षा पास जनपद औरैया की सुश्री नेहा देवी, प्रीती देवी एवं नीरा देवी के नेतृत्व में छात्राओं का एक प्रतिनिधि मण्डल आगे की पढ़ाई हेतु योजना से लाभान्वित करने के लिए आयोग के अध्यक्ष से मिला।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

ग्राम विकास अधिकारी के पदों पर भर्ती

Posted on 24 July 2013 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार ने ग्राम विकास अधिकारी के 2699 पदों पर भर्ती करने का निर्णय लिया है। ग्राम विकास अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन प्रकाशित कराने के लिए आयुक्त ग्राम्य विकास को आवश्य निर्देश जारी किये गये हंै।
प्रदेश के ग्राम्य विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री अरविन्द सिंह गोप ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए संचालित योजनाओं का समुचित लाभ प्राथमिक स्तर पर पहुंचाने के लिए 2699 रिक्त ग्राम विकास अधिकारियों के पदों पर भर्ती करने के निर्देश जारी कर दिये गये हंै। उन्होंने बताया कि रिक्त पदों पर चयन प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता बरतने के साथ ही शीध्र ही ग्राम्य विकास आयुक्त को विज्ञापन प्रकाशित कराने के निर्देश दिये गये है।
जारी आदेशांे में ग्राम्य विकास अधिकारी के पद पर भर्ती हेतु शैक्षिक योग्यता इण्टरमीडिएट विज्ञान अथवा कृषि के साथ ही डोएक सोसाइटी द्वारा प्रदत्त सी0सी0सी0 प्रमाण-पत्र निर्धारित हैं। सी0सी0सी0 से उच्च स्तर की योग्यता प्राप्त अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगे। विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि से आवेदन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि तीन माह निर्धारित होगी, ताकि इच्छुक आवेदक सी0सी0सी0 प्रमाण-पत्र भी प्राप्त कर सकें। प्रत्येक अर्हताधारक केवल एक जनपद में ही आवेदन कर सकेगा एवं आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि तक अपने द्वारा चयनित जनपद में परिवर्तन करा सकेगा। विज्ञापन प्रकाशन के 02 माह बाद आॅनलाइन आवेदन की प्रक्रिया हेतु बेवसाइट सक्रिय हो जायेगी।
चयन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाये रखने के लिए अभ्यर्थियांे से आॅनलाइन आवेदन प्राप्त किये जायेंगे। आॅनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जायेगी, जिसे आवेदकों तथा जनसामन्य के अवलोकनार्थ वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा। सभी आवेदन पत्रों की मेरिट लिस्ट बनाकर प्रकाशन किया जायेगा। इसके उपरान्त आॅनलाइन आपत्ति हेतु एक सप्ताह का समय दिया जायेगा तथा जिला स्तर पर गठित समिति के द्वारा साक्षात्कार के बाद चयनित अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

चै. अजित सिंह ने छपरौली में यमुना पर पुल निर्माण के संबंध में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा

Posted on 24 July 2013 by admin

राष्ट्रीय लोकदल राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री चै. अजित सिंह ने छपरौली में यमुना पर पुल के निर्माण की आवष्यक सैद्धांतिक सहमति हरियाणा सरकार को शीघ्राति षीघ्र भेजने के लिए उत्तर प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री अखिलेष यादव को पत्र लिखा है पत्र की प्रति राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय सचिव अनिल दुबे ने आज प्रेस को जारी की।
उन्होंने बताया कि यमुना पर प्रस्तावित यह पुल छपरौली (बागपत, उत्तर प्रदेष) और हथवाला (हरियाणा) के मध्य स्थित है। इस पुल के निर्माण के संबंध में चै. अजित सिंह ने हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को भी पत्र लिखा था। पत्र के जवाब में हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ने इस पुल के निर्माण के लिए एनसीआर प्लानिंग बोर्ड को भेजने के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया है और उन्होंने नियमतः इसकी 50 प्रतिषत लागत उत्तर प्रदेष सरकार द्वारा वहन करने हेतु उत्तर प्रदेष सरकार की सैद्धांतिक सहमति शीघ्र भेजने के लिए 06 मई 2013 को पत्र लिखा था। प्रस्तावित पुल का डीपीआर, लोकेषन इत्यादि निर्धारित करने के लिए हरियाणा सरकार के रूरल डेवलेपमेंट काॅरपोरेषन ने उत्तर प्रदेष सरकार के लोक निर्माण विभाग के साथ बैठक आयोजित करने का प्रस्ताव भी किया है। इस पुल की लागत का 50 प्रतिषत व्यय उत्तर प्रदेष सरकार द्वारा वहन करने के लिए सैद्धांतिक सहमति अभी तक प्रेषित नहीं की गई है। जबकि हरियाणा के मुख्यमंत्री इस संबंध में उत्तर प्रदेष के मुख्यमंत्री को अनुस्मारक भी भेज चुके हैं। प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री अखिलेष यादव भी 03 जून 2013 को अपने गाजियाबाद दौरे के समय इस पुल की मंजूरी की घोषणा कर चुके हैं।
पत्र में यह भी कहा गया है कि यह पुल दोनों राज्यों के आसपास के ग्रामीणों और किसानों के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है। दोनों राज्यों के निकटस्थ ग्रामीणों और किसानों के हितों को देखते हुए चै. अजित सिंह ने इस पुल की सैद्धांतिक सहमति हरियाणा सरकार को शीघ्र भेजने तथा उत्तर प्रदेष लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इस पुल के निर्माण में हरियाणा सरकार के अधिकारियों को पूर्ण सहयोग देने के समुचित निर्देष देने के लिए उत्तर प्रदेष के मुख्यमंत्री को कहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आजादी के दिवाने चन्द्रषेखर आजाद की जयन्ती

Posted on 24 July 2013 by admin

सवर्ण समाज पार्टी के प्रदेष कार्यालय में आजादी के दिवाने चन्द्रषेखर आजाद की जयन्ती धूम धाम से मनाई गई। सभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेष अध्यक्ष डा0 तेज कुमार षुक्ल ने चन्द्रषेखर आजाद को याद करते हुए निष्छल देष प्रेम और जातीय एवं वर्ग से ऊपर सोच रखने वाले और सदा अग्रणी भूमिका निभाने वाले सवर्णो को जागृत करते हुए कहा कि सवर्ण अब जाग उठा है और अब लहर न्यायपालिका से लेकर सवर्ण जागृत मंचो तक दिखाई दे रही है। इन जाति वर्ग की राजनिती करने वाले लोगों को ललकारते हुए कहा कि वह दिन दूर नहीं अगली प्रदेष की सरकार सवर्ण की ही होगी जो सदा से सबल और सषक्त षोशण मुक्त सरकार देगी और प्रदेष को आगे बढायेगी। वक्ताओं में सवर्ण सेना के प्रदेष उपाध्यक्ष देषराज यादव एवं प्रदेष महासचिव राहुल सिंह आदि वक्र्ताओ ने भाग लेते हुए अपने-अपने विचार रखे। सवर्णो को ललकारते हुए राहुल सिंह ने कहा कि हमें इलाहाबाद की सरजमी से जो सरकार के खिलाफ कदम उठाये गये है वैसे ही कदम सवर्ण के हित के लिए भविश्य में उठायेंगे। अन्त में चन्द्रषेखर आजाद की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए माननीय महापौर महोदय से यह मांग उठाई गई की मुषींपुलिया पर सवर्ण समाज पार्टी की तरफ से एक मूर्ति लगाये जाने की अनुमति प्रदान करें आगे बोलते हुए उन्होनें कहा-
षहीदों के मजारों पर मै जिन्दाबाद लिख दूंगा।
बगावत की लहरों पर धधकती आग लिख दूंगा।।
जरा ठहरो कलम की धार को कुछ तेज होने दो।
हम कुषासन देने वालो के सिर पर तलवार रख देंगे।।
चन्द्रषेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करने वालों में जगदम्बा बक्ष सिंह प्रदेष संगठन मंत्री, अरूणेष मिश्रा प्रदेष सचिव, षीतला प्रसाद सिन्हा, नीलम श्रीवास्तव, अवधेष पाण्डेय, अजय मिश्रा, अरूण त्रिवेदी, सुहेल खान, अनल उपाध्याय,अनुज कुमार कनोडिया, अनिल जैन, आदि लोग प्रमुख रहे ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

स्व0 राम कुमार भार्गव की प्रथम पुण्यतिथि पर हवन एवं शंातिपाठ

Posted on 24 July 2013 by admin

पूर्व विधायक स्व0 राम कुमार भार्गव की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके आवास झण्डेवाला पार्क, अमीनाबाद  लखनऊ में हवन एवं शंातिपाठ का आयोजन किया गया।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता राजीव बख्श्शी ने बताया कि इस अवसर पर उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री जी की ओर से पूर्व एमएलसी श्री हरीश बाजपेई, पूर्व विधायक श्री श्यामकिशोर शुक्ल, पूर्व विधायक श्री नेकचन्द पाण्डेय, श्री सुबोध श्रीवास्तव, श्री वीरेन्द्र प्रताप पाण्डेय, श्री विजय सक्सेना, श्री कमाल याकूब, श्री शिव पाण्डेय ने श्रद्धासुमन अर्पित किये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मलिट्री अस्पताल तक पहुंचाने के लिए 108 एम्बुलेन्स

Posted on 24 July 2013 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने निर्देश दिये हैं कि भारतीय सेना के सेवा में कार्यरत अथवा सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा उनके परिवारों को आकस्मिकता की स्थिति में मलिट्री अस्पताल तक पहुंचाने के लिए 108 एम्बुलेन्स सेवा उपलब्ध करायी जाये। वर्तमान में उक्त सेवा लाभार्थी को निकटतम सी0एच0सी0 अथवा सरकारी अस्पताल तक पहंुचाने हेतु उपलब्ध करायी जा रही है। सेना के अधिकारियों के अनुरोध पर यह व्यवस्था उपलब्ध करायी जायेगी।
ब्रिगेडियर प्रवीन कुमार ने 108 एम्बुलेन्स सेवा (ई0एम0टी0एस0) से सैन्य कर्मियों, पूर्व सैनिकों व उन पर आश्रित परिवार के सदस्यों को किसी आपातकाल स्थिति में दुर्घटनास्थल और उनके घर से तत्काल जनपद के नजदीकी सैन्य अस्पताल तक प्रदेश के 11 जनपदों- वाराणसी, फैजाबाद, इलाहाबाद, मेरठ, बरेली, आगरा, मथुरा, बेस चिकित्सालय-लखनऊ, एयरफोर्स चिकित्सालय, कानपुर, गोरखपुर एवं फतेहगढ़ जनपदों में पहंुचाने का अनुरोध किया गया था।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

स्व0 भगौती प्रसाद के आवास पर वरूण गांधी की शोक संवेदना

Posted on 24 July 2013 by admin

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री वरूण गांधी 24 जुलाई को बहराइच में रहेंगे। श्री गांधी पूर्व विधायक स्व0 भगौती प्रसाद के आवास पर जाकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

नोयडा-ग्रेटर नोयडा में मेट्रो रेल संचालन हेतु बैठक आयोजित

Posted on 24 July 2013 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव जावेद उस्मानी ने कहा है कि आम नागरिकों को सुगम एवं तीव्र यातायात उपलब्ध कराने हेतु नोयडा से ग्र्रेटर नोयडा को लिंक करते हुए नोयडा सिटी सेंटर से बोराकी तक लगभग 29.5 कि0मी0 मेट्रो रेल का संचालन कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस परियोजना को पूर्ण कराये जाने में लगभग पाॅच हजार करोड़ रूपये की धनराशि का निवेश होगा तथा यह परियोजना आगामी वर्ष 2017 तक पूर्ण कराने का लक्ष्य है।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार मंे नोयडा-ग्रेटर नोयडा में मेट्रो रेल संचालन हेतु आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि परियोजना के क्रियान्वयन को दृष्टिगत रखते हुए नोयडा-ग्रेटर नोयडा के मध्य अन्य राज्यों जैसे कर्नाटक, तमिलनाडु, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, केरल आदि राज्यों की भांति मेट्रो परियोजना का निर्माण एवं क्रियान्वयन कराये जाने हेतु नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाये।
प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास डा0 सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि नोयडा-ग्रेटर नोयडा के मध्य मेट्रो लाइन एक ेजंदक ंसवदम लाईन होने के कारण परियोजना का क्रियान्वयन डी0एम0आर0सी0 की विस्तार योजनाओं के अन्तर्गत करवाया जाना सम्भव नहीं हो पा रहा है। उन्हांेने बताया कि नोयडा प्राधिकरण की विगत 27 मई को 179वीं बोर्ड बैठक में नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण एवं ग्रेटर नोयडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा एक कम्पनी के गठन किये जाने का निर्णय लिया गया था।
बैठक में औद्योगिक विकास आयुक्त श्री आलोक रंजन, मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोयडा श्री रमारमन, सचिव आवास श्री राजीव अग्रवाल, सचिव वित्त श्री मुकेश मित्तल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

नगर मे हुए अपराध मे शामिल बुलेरो वाहन पर सपा का झण्डा

Posted on 24 July 2013 by admin

जनपद में कानून व्यवस्था की ऐसी तैसी करने वाले सपा सरकार को भी सरेबाजार बदनाम कर रहे है वही पुलिस की जांच में भी साईकिल निशान वाला झण्डा अदृश्य रुप से प्रभाव डाल रहा है ।
गौरतलब हो कि जब से सपा सरकार सत्त्ता मे आई है तब से वाहनो के झण्डे बदल गये है और काली स्कारपियों पर काली फिल्म लगी हो और उस पर सपा का झण्डा लगा हो तब उस माहौल का जलवा ही दूसरा होता है उसी मे अगर वाहन चेंकिग मे जुटा दरोगा झण्डा लगा देखकर सैल्यूट दागे तो क्या कहने कुछ इसी तरह का हाल आज कल जनपद की सभी सडको व मोहल्लो की गलियों मे देखने को मिल रहा है ।
हैरत है कि शपथ ग्रहण के बाद ही सपा प्रदेश मुखिया ने साईकिल निशान वाले झण्डे और होर्डिग्सो पर रोक लगाई थी मगर उनके इस फर्मान का पालन स्वयं पार्टी के जिलाध्यक्ष आज तक नही करा पाये अब तो कार्यकर्ता पदाधिकारियों के अलावा तमाम अपराधी अपनी गाडियों पर सपा का झण्डा लगाकर पुलिस कर्मियों समेत जनता पर रौब गालिब कर रहे है । बीते दिन जनता और प्रत्यक्ष दर्शियों की बात माने तो नगर मे हुए अपराध मे शामिल बुलेरो वाहन पर सपा का झण्डा लगा था । वही कादीपुर मे युवक की हत्या मे देखी गई स्कारपियों मे भी सपा का झण्डा लगा था ।
लोहरामउहृ मे पंजक दूबे हत्याकांड में भी सपा झण्डा लगी गाडी जनता द्वारा देखी गई । रविवार को लम्भुआ के ओदरा गांव मे गोली चली चोटहिल जिला अस्पताल आये तो उन्हे मारने की नीयत से एक काली स्कारपियों मे सपा का झण्डा  लगाये असलहा धारी लोगो ने दहसत फैलाने की कोशिश की और तो और पी.डब्लू.डी. मे जब जब टेण्डर पडता है तब वहां सपा के झण्डा लगी अपराधियों की गाडी अधिकारियों व विपक्षीयों पर रौब गाठती दिखाई पडती है ।
यही कारण है कि न्यायपालिका के आदेशो के बावजूद आज तक न तो इन गाडियों की काली फिल्मे हटाई गई न ही सपा के झण्डे हटे पुलिस भी अपनी नौकरी और इज्जत बचाने के लिए इन गाडियों को देखते ही सैल्यूट दागती है पुलिस के उच्चाधिकारी भी अपने वाहनो के हूटर बंद कर पीछे चलते रहते है क्या करे सपा सरकार मे इनको भी भेद करने मे मुस्किल पेश आ रही है । न जाने कौन माननीय है कौन अपराधी है इस लिए झण्डा देख सैल्यूट मारते रहे और नौकरी करते रहे ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

July 2013
M T W T F S S
« Jun   Aug »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  
-->









 Type in