प्रदेश में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए आर्थिक दृष्टि से कमजोर छात्राओं हेतु ‘‘कन्या विद्याधन योजना’’ संचालित है। जिसके तहत लाभार्थी को 30,000 रुपये दिये जाते हैं।
लेकिन आज यहां उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के इन्दिरा भवन स्थित कार्यालय में आयोग के अध्यक्ष श्री राम आसरे विश्वकर्मा के सम्मुख उपस्थित होकर जनपद औरैया से आयी एक दर्जन शिकायतकर्ताओं ने कन्या विद्याधन न दिये जाने की शिकायत की।
श्री विश्वकर्मा ने प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए जिलाधिकारी औरैया को इस मामले के संबंध में तत्काल कार्रवाई करने तथा कृत कार्रवाई से आयोग को अवगत कराने के निर्देश दिये।
सी0बी0एस0सी0 बोर्ड परीक्षा पास जनपद औरैया की सुश्री नेहा देवी, प्रीती देवी एवं नीरा देवी के नेतृत्व में छात्राओं का एक प्रतिनिधि मण्डल आगे की पढ़ाई हेतु योजना से लाभान्वित करने के लिए आयोग के अध्यक्ष से मिला।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com