सवर्ण समाज पार्टी के प्रदेष कार्यालय में आजादी के दिवाने चन्द्रषेखर आजाद की जयन्ती धूम धाम से मनाई गई। सभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेष अध्यक्ष डा0 तेज कुमार षुक्ल ने चन्द्रषेखर आजाद को याद करते हुए निष्छल देष प्रेम और जातीय एवं वर्ग से ऊपर सोच रखने वाले और सदा अग्रणी भूमिका निभाने वाले सवर्णो को जागृत करते हुए कहा कि सवर्ण अब जाग उठा है और अब लहर न्यायपालिका से लेकर सवर्ण जागृत मंचो तक दिखाई दे रही है। इन जाति वर्ग की राजनिती करने वाले लोगों को ललकारते हुए कहा कि वह दिन दूर नहीं अगली प्रदेष की सरकार सवर्ण की ही होगी जो सदा से सबल और सषक्त षोशण मुक्त सरकार देगी और प्रदेष को आगे बढायेगी। वक्ताओं में सवर्ण सेना के प्रदेष उपाध्यक्ष देषराज यादव एवं प्रदेष महासचिव राहुल सिंह आदि वक्र्ताओ ने भाग लेते हुए अपने-अपने विचार रखे। सवर्णो को ललकारते हुए राहुल सिंह ने कहा कि हमें इलाहाबाद की सरजमी से जो सरकार के खिलाफ कदम उठाये गये है वैसे ही कदम सवर्ण के हित के लिए भविश्य में उठायेंगे। अन्त में चन्द्रषेखर आजाद की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए माननीय महापौर महोदय से यह मांग उठाई गई की मुषींपुलिया पर सवर्ण समाज पार्टी की तरफ से एक मूर्ति लगाये जाने की अनुमति प्रदान करें आगे बोलते हुए उन्होनें कहा-
षहीदों के मजारों पर मै जिन्दाबाद लिख दूंगा।
बगावत की लहरों पर धधकती आग लिख दूंगा।।
जरा ठहरो कलम की धार को कुछ तेज होने दो।
हम कुषासन देने वालो के सिर पर तलवार रख देंगे।।
चन्द्रषेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करने वालों में जगदम्बा बक्ष सिंह प्रदेष संगठन मंत्री, अरूणेष मिश्रा प्रदेष सचिव, षीतला प्रसाद सिन्हा, नीलम श्रीवास्तव, अवधेष पाण्डेय, अजय मिश्रा, अरूण त्रिवेदी, सुहेल खान, अनल उपाध्याय,अनुज कुमार कनोडिया, अनिल जैन, आदि लोग प्रमुख रहे ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com