राष्ट्रीय लोकदल राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री चै. अजित सिंह ने छपरौली में यमुना पर पुल के निर्माण की आवष्यक सैद्धांतिक सहमति हरियाणा सरकार को शीघ्राति षीघ्र भेजने के लिए उत्तर प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री अखिलेष यादव को पत्र लिखा है पत्र की प्रति राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय सचिव अनिल दुबे ने आज प्रेस को जारी की।
उन्होंने बताया कि यमुना पर प्रस्तावित यह पुल छपरौली (बागपत, उत्तर प्रदेष) और हथवाला (हरियाणा) के मध्य स्थित है। इस पुल के निर्माण के संबंध में चै. अजित सिंह ने हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को भी पत्र लिखा था। पत्र के जवाब में हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ने इस पुल के निर्माण के लिए एनसीआर प्लानिंग बोर्ड को भेजने के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया है और उन्होंने नियमतः इसकी 50 प्रतिषत लागत उत्तर प्रदेष सरकार द्वारा वहन करने हेतु उत्तर प्रदेष सरकार की सैद्धांतिक सहमति शीघ्र भेजने के लिए 06 मई 2013 को पत्र लिखा था। प्रस्तावित पुल का डीपीआर, लोकेषन इत्यादि निर्धारित करने के लिए हरियाणा सरकार के रूरल डेवलेपमेंट काॅरपोरेषन ने उत्तर प्रदेष सरकार के लोक निर्माण विभाग के साथ बैठक आयोजित करने का प्रस्ताव भी किया है। इस पुल की लागत का 50 प्रतिषत व्यय उत्तर प्रदेष सरकार द्वारा वहन करने के लिए सैद्धांतिक सहमति अभी तक प्रेषित नहीं की गई है। जबकि हरियाणा के मुख्यमंत्री इस संबंध में उत्तर प्रदेष के मुख्यमंत्री को अनुस्मारक भी भेज चुके हैं। प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री अखिलेष यादव भी 03 जून 2013 को अपने गाजियाबाद दौरे के समय इस पुल की मंजूरी की घोषणा कर चुके हैं।
पत्र में यह भी कहा गया है कि यह पुल दोनों राज्यों के आसपास के ग्रामीणों और किसानों के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है। दोनों राज्यों के निकटस्थ ग्रामीणों और किसानों के हितों को देखते हुए चै. अजित सिंह ने इस पुल की सैद्धांतिक सहमति हरियाणा सरकार को शीघ्र भेजने तथा उत्तर प्रदेष लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इस पुल के निर्माण में हरियाणा सरकार के अधिकारियों को पूर्ण सहयोग देने के समुचित निर्देष देने के लिए उत्तर प्रदेष के मुख्यमंत्री को कहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com