उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने निर्देश दिये हैं कि भारतीय सेना के सेवा में कार्यरत अथवा सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा उनके परिवारों को आकस्मिकता की स्थिति में मलिट्री अस्पताल तक पहुंचाने के लिए 108 एम्बुलेन्स सेवा उपलब्ध करायी जाये। वर्तमान में उक्त सेवा लाभार्थी को निकटतम सी0एच0सी0 अथवा सरकारी अस्पताल तक पहंुचाने हेतु उपलब्ध करायी जा रही है। सेना के अधिकारियों के अनुरोध पर यह व्यवस्था उपलब्ध करायी जायेगी।
ब्रिगेडियर प्रवीन कुमार ने 108 एम्बुलेन्स सेवा (ई0एम0टी0एस0) से सैन्य कर्मियों, पूर्व सैनिकों व उन पर आश्रित परिवार के सदस्यों को किसी आपातकाल स्थिति में दुर्घटनास्थल और उनके घर से तत्काल जनपद के नजदीकी सैन्य अस्पताल तक प्रदेश के 11 जनपदों- वाराणसी, फैजाबाद, इलाहाबाद, मेरठ, बरेली, आगरा, मथुरा, बेस चिकित्सालय-लखनऊ, एयरफोर्स चिकित्सालय, कानपुर, गोरखपुर एवं फतेहगढ़ जनपदों में पहंुचाने का अनुरोध किया गया था।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com