Archive | March 16th, 2013

वकीलों ने सीएम वादा निभाएं

Posted on 16 March 2013 by admin

युवा अधिवक्ता मंच के बैनर तले मुख्यमंत्री उत्तर  प्रदेश को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्टेªट को सौपा गया। जिसमें कहा गया कि युवा अधिवक्ताओं का आगे बढ़ने, सहयोग की भावना के तहत पांच हजार रूपये प्रतिमाह देने का आश्वासन मुख्यमंत्री ने चुनाव के समय दिया था। लेकिन वह वादा एक वर्ष मंे अभी तक पूरा नहीं किया गया। युवा अधिवक्ता इस धनराशि से युवाओं में जोश उत्साह, आत्मनिर्भरता का संचार होगा। जीवन जीने की पे्ररणा, तरक्की करने की महत्वाकांक्षा बढ़ेगी। परन्तु अफसोस के साथ हम उन्हें याद दिला रहे है कि वह वादा वह अवश्य पूरा करेगें। युवा वकीलों द्वारा युवा अधिवक्ता मंच का गठन करके यह मांग पत्र सिटी मजिस्टेªट को सौपा गया। इस अवसर पर आलोक अवस्थी, सतेन्द्र मिश्रा, विनय गुप्ता, अरूण सिंह आदि मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भांग की 64 दुकानों का आवंटन

Posted on 16 March 2013 by admin

वर्ष 2013-14 के लिए जिले की 64 भांग की दुकानांे का आवंटन डीएम की उपस्थित में किया गया। दुकानों के आवंटन में 10 हजार की बढोत्तरी दर्ज की गई। सभी दुकानें 8 लाख 71 हजार में आवंटित हुई। इस मौके पर जिला आबकारी अधिकारी राकेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

एक सप्ताह के अन्दर चीनी मिल प्रशासन किसानों का भुगतान करें डीएम-

Posted on 16 March 2013 by admin

हरदोई कलेक्ट्रेट सभागार मे ंगन्ना भुगतान पर्ची पार किसानों का भुगतान एक सप्ताह के अन्दर करने का डीएम को आदेश उस समय देना पड़ा जब  वह चारों मिल प्रशासन के साथ संयुक्त बैठक कर रहे थे। जिला गन्नाधिकारी ऊषा पाल ने जानकारी दी। रूपापुर चीनी मिल पर किसानों का 146 करोड़ के सापेक्ष 112 करोड़ लोनी चीनी मिल को 162 के सापेक्ष 125 करोड हरियावां मिल को 170 करोड के सापेक्ष 129 करोड, बघौली शुगर मिल को 55 करोड के सापेक्ष 33 करोड का भुगतान कर रखा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जिला जज जैन का तबादला शशिकान्त हुए नए डीजे

Posted on 16 March 2013 by admin

जिला जज देश भूषण जैन का स्थानान्तरण गैर जनपद बिजनौर कर दिया गया है। श्री जैन मई 2012 में जिला जज के पद पर हरदोई में कार्यभार सम्भाला था। उन्होने अपने कार्यकाल में दीवानी कोर्ट में कई उपलब्धियां करवाई। अब हरदोई जनपद मंे बतौर जिला जज श्रीकान्त आ रहे है। वह पीसीएसजे नियुक्ति के बाद पदोन्नित पर एचजेएस अधिकारी, जिला  जज की कमान सम्भालेगें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जुुगाड परिषदीय विद्यालय में दो साल का वेतन लिया काम किया 17 दिन

Posted on 16 March 2013 by admin

हरदोई जिले का बेसिक शिक्षा विभाग का हर काम नायब तरीके का है थोड़ी सी दिमागी कसरत और जुगाड से सब काम सम्पन्न। ऐसा ही एक अनोखा तरीका आज कल खूब चर्चा में है। बिलग्राम प्राथमिक विद्यालय परशपुर की शिक्षिका सन्नो त्रिपाठी की शिकायत बेसिक शिक्षाधिकारी से की गई कि वह यदा कदा ही स्कूल जाती और अपना वेतन निकाल लेती। बीएसए के आदेश पर जिला समन्वयक शैलेन्द्र मिश्रा ने जांच मे पाया कि वह दूसरे विद्यालय अतरछा बुजुर्ग में सम्बद्ध की गई। लेकिन ऐसा कोई आदेश परशपुर विद्यालय में रजिस्टर पर नहीं मिला। उन्होने अपनी जांच आख्या में लिखा कि केवल 60 दिन विद्यालय जुलाई मास 2011 में उपस्थित रहीं। उसके बाद वह बाल्य देखभाल अवकाश पर बिताया। नवम्बर 11 में वह 10 दिन उपस्थित लगाकर चिकित्सीय अवकाश पर चली गई। दिसम्बर से अप्रैल 12 तक वह अतरछा बुजुर्ग में सम्बद्धता बीईओ द्वारा करवाकर गायब हो गई। 14 अप्रैल 12 से प्राथमिक विद्यालय पडौना में उनकी सम्बद्धता दिखाई गई। मई 12 से फिर उन्होने चिकित्सीय अवकाश लिया और इस प्रकार वह इस समय तैनाती मूल विद्यालय परशपुर में उनकी मिलीं डीसी द्वारा जांच आख्या बीएसए को सौंपी गई। यहां यह उल्लेखनीय है मूल विद्यालय परशपुर में वह मास में एक ही दो दिन जाती रहीं। इस प्रकार निष्कर्ष यह निकाला गया कि इन दो वर्षों में केेवल 17 दिन विद्यालय उपस्थित दर्ज हुई। उन्होने उपस्थित पर कोई भी आदेश किसी का दर्ज नहीं करवाया। इन सारे क्रिया कलापों पर बीएसए द्वारा स्पष्टीकरण मांगा गया। ठीकठाक जबाव न आने पर सेवा समाप्ति के नोटिस के निर्देश बेसिक शिक्षाधिकारी ने दिए है। नित नए खुलासे से शिक्षा विभाग में ही देखने को मिलते है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बोर्ड परीक्षा स्टेटिक मजिस्टेªटों केे हवाले, तैनाती परीक्षा केन्द्रों प

Posted on 16 March 2013 by admin

बोर्ड परीक्षा में नकल के कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए प्रशासन द्वारा कडी कमर कसकर पूर्ण तैयारी करके अपना जाल जिला स्तर पर फैला दिया। सभी संवेदनशील, अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर स्टेटिक मजिस्टेªटों की नियुक्तियां की गई। डीएम के निर्देश पर 77 स्टेटिक मजिस्टेªटों को निगरानी हेतु रखा गया है। इनकी फुल टाइम ड्यूटी की योजना के तहत परीक्षा केन्द्रों पर आधा घंटे पूर्व पहुंचकर फुल टाइम परीक्षा केन्द्रों पर देना होगा। अपने आगे कांपिया सील करवाकर संकलन केन्द्रों पर निगरानी मंे लेकर जाएगें। सभी स्टेटिक मजिस्टेªट इंटर की रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित एवं हाईस्कूल की गणित, अंग्रेजी की परीक्षा के समय पूरा समय परीक्षा केन्द्रों पर बिताएगें। उनकी नियुक्ति 16 मार्च से 2 अप्रैल तक प्रभावी रहेगी। जिला प्रशासन द्वारा किसी भी समस्या के आने पर नम्बरों की सूची का भी प्रकाशन किया है। जिसमें डीआईओएस कार्यालय कंट्रोल रूम का फोन नम्बर 058522234228 नगर मजिस्टेªट का नम्बर 9454416598, सदर एसडीएम नम्बर 9454416599, शाहाबाद 9454416600, सवायजपुर 945441660, सण्डीला 945441601, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी 9454401061, पश्चिमी 9454401062, पुलिस अधीक्षक 05852234694, डीएम कार्यालय 058522234680, अपर जिलाधिकारी 9454417427, मुख्य विकास अधिकारी 9454416020 पर गड़बड़ी की शिकायत जनसाधारण कर सकता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

1401ण्37 करोड के ग्रामीण अभियंत्रण विभाग घोटाला में जिला जज द्वारा रिकॉर्ड तलब

Posted on 16 March 2013 by admin

ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में 1401ण्37 करोड रुपये के कथित घोटाले के सम्बन्ध
में दायर पुनरीक्षण याचिका में जिला जज के के शर्मा ने आज पत्रावली तलब किये
जाने में निर्देश दियेण् नूतन ठाकुर द्वारा दायर इस याचिका में सीजेएम लखनऊ
राजेश उपाध्याय द्वारा 156;3द्ध सीआरपीसी के अंतर्गत प्रस्तुत प्रार्थनापत्र को
खारिज करने के बाद दायर किया गया थाण्

सीजेएम ने अपने आदेश में कहा था कि प्रार्थनापत्र कैग रिपोर्ट पर आधारित है
जिस पर कार्यवाही करने का अधिकार केवल केन्द्र और राज्य सरकार को हैए अधीनस्थ
न्यायालयों को कैग रिपोर्ट के आधार पर मुक़दमा दर्ज करने का अधिकार नहीं हैण्

ठाकुर ने सीजेएम के आदेश को यह कहते हुए चुनौती दी है कि उन्होंने आदेश में इस
बात से कहीं इंकार नहीं किया है कि इस मामले में संज्ञेय अपराध कारित हुआ हैण्
कोई भी क़ानून कैग रिपोर्ट के आधार पर एफआईआर दर्ज करने की मनाही नहीं करताण्
साथ ही कैग रिपोर्ट के अलावा उन्होंने हरि शंकर पाण्डेयए विशेष सचिवए ग्रामीण
अभियंत्रण विभाग द्वारा की गयी जांच रिपोर्ट भी प्रस्तुत किया थाण्

यह प्रकरण ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में लगभग 1401ण्37 करोड रुपये सरकारी धन के
अपव्यय के संबंध में है जिसमे वर्ष 2007.12 की अवधि में सभी स्थापित मापकोंए
मानकोंए नियमों का मनमर्जी से खुला उल्लंघन किया गयाए ज्यादातर मामलों में
टेंडर ;निविदाद्ध की स्थापित प्रक्रियाओं तथा नियमों का खुला उल्लंघन हुआ और
भौतिक सत्यापन में कैग द्वारा कई सारी कमियांए खामियां और अनियमितताएं दिखींण्

थाना गोमतीनगर और एसएसपी लखनऊ द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं करने की दशा में ठाकुर
ने सीजेएम कोर्ट में वाद दायर किया थाण्

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

14th Commonwealth Youth Conference on 13th March at CMS

Posted on 16 March 2013 by admin

7 March : City Montessori School, Gomti Nagar (Campus I) is organizing the 14th Commonwealth Youth Conference and Poster Making Competition on 13th March 2013, Wednesday at CMS Gomti Nagar Auditorium which aims to consolidate mutual understanding and friendship among the youth of commonwealth nations. This information has come from Mr Hari Om Sharma, Chief Public Relations Officer of CMS. Mr Sharma informed that this year’s theme of Commonwealth Youth Conference is “Opportunity through Enterprise” under which the topics like Increasing the participation of youth in industry, identify opportunities and strengthen trade relations between countries and the problems and solutions that present age youth are facing today will be discussed. An exhibition will also be put up on this day displaying the entries sent by the students from India and abroad for Poster Making Contest.
Mr Sharma informed that entries for Poster Making Competition have been invited from the students of juniors (classes VI to VIII) and seniors (classes IX to XII) category across the globe. These entries will be displayed at a exhibition as well as the best entries will be awarded prizes in a grand ceremony held on this occasion. Selection of best entries will be done by the reputed jury members.
Mr Sharma informed that Commonwealth is the second largest organization of 54 nations, after United Nations Organization. Independent and sovereign nations only can become commonwealth’s member. Commonwealth, an organization of different cultures and customs was formed in 1949 when India had joined it as first republic. Commonwealth Day strengthens the great Indian ideal ‘Vasudhaiv Kutumbkam’ and makes human race feeling being the members of one world family.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ, राजस्व परिषद, उ0प्र0 की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ-ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ।

Posted on 16 March 2013 by admin

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ, राजस्व परिषद, उ0प्र0 लखनऊ/ इलाहाबाद की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ-ग्रहण समारोह डा0 भीमराव अम्बेडकर सभागार, राजस्व परिषद उ0प्र0 लखनऊ में सम्पन्न हुआ। समोराह में श्री अनिल कुमार आयुक्त एवं सचिव, श्री अजय कान्त द्विवेदी, अपर आयुक्त लेखा एवं प्रभारी अधिकारी नजारत मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुये। मुख्य अतिथि के अलावा श्री अवधेश कुमार, महामंत्री राजस्व परिषद पी0ए0 एसोसियेशन, श्री यदुवीर सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, श्री टी0एन0 मिश्रा अध्यक्ष, चतुर्थ श्रेणी सचिवालय कर्मचारी संघ, मो0 अख्तर सिद्दीकी, महामंत्री चतुर्थ श्रेणी सविचालय कर्मचारी संघ, श्री सी0पी0 बाजपेई राजस्व परिषद, मिनीस्टीरियल कर्मचारी संघ, श्री विवेक सिन्हा अध्यक्ष, संगठन राजस्व परिषद एवं श्री राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला अध्यक्ष लेखा संगठन कर्मचारी संघ, राजस्व परिषद, उ0प्र0 लखनऊ आदि भी समारोह में शामिल हुये।
राजस्व परिषद चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के लिए 1 मार्च, 2013 को हुये निर्वाचन में मुख्य चुनाव अधिकारी श्री भभूति प्रसाद अनुभाग अधिकारी द्वारा सकुशल सम्पन्न कराया गया था। जिसमें निम्नलिखित नव निर्वाचित सदस्यगणों ने शपथ ग्रहण किया गया।
श्री जगदीश प्रसाद            अध्यक्ष
श्री राम कुमार                 उपाध्यक्ष
श्री प्रहलाद नारायण नन्द            महामंत्री
श्री बसन्त लाल            संयुक्त मंत्री
श्री राज किशोर सविता            प्रचारमंत्री
श्री राम प्रकाश गुप्ता            कोषाध्यक्ष
श्री वीरेन्द्र सिंह बिष्ट            आडीटर

उपरोक्त के साथ कार्यकारिणी के सदस्य पद पर श्री फूलदास, श्रीमती ऊषा सिंह, श्री राकेश प्रताप सिंह, श्री चरन यादव व श्री अर्जुन कुमार सिंह ने शपथ ग्रहण किया।
राजस्व परिषद में वर्ष 1996 से लगातार महामंत्री के पद पर निर्वाचित होने वाले श्री प्रहलाद नारायण नन्द ने अपने भाषण में कहा समस्त नेता, कर्मचारी व उपस्थिति गणमान्य अतिथियों को विशेष धन्यवाद ज्ञापित करते हुए समस्त कर्मचारियों को आवश्स्व किया कि उनकी शासन/परिषद के समक्ष लम्बित मांगो के समाधान हेतु पूरा प्रयास किया जायेगा, चाहे इसके लिए संघ को सघर्ष करना ही क्यो न पड़े। महामंत्री श्री प्रहलाद नारायण नन्द ने कार्यक्रम के समापन करते हुए उपस्थिति सभी मीडिया बन्धुओं के साथ ही कर्मचारियों को धन्यवाद दिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

दिल्ली गैंगरेप के बाद कडे कानूनो की आवश्यकता ।

Posted on 16 March 2013 by admin

१५ मार्च ।   जनपद के महत्वपूर्ण संस्थानो, आफिसों एवं न्यायालयो में कार्य करने वाले लोग वादकारियों गली मोहल्लो के लोग में आने वाले संविधान संशोधन की बडी चर्चाएं है । वैसे तो राष्ट्रपति द्वारा संशोधनो को ३ फरवरी से त्वरित पूरे देश मे लागू कर दिया है और इसे ६ माह के अन्दर चर्चा के बाद सदन द्वारा पारित कराना आवश्यक है ।
सांसद सदस्य कुछ संशोधनो पर एक राय नही है क्योकि दिल्ली गैंगरेप के बाद कडे कानूनो की आवश्यकता हुई । जिस पर तत्काल समिति के रिपोर्ट पर शासना देश राष्ट्रपति द्वारा जारी किया गया । प्रश्न यह उठता है कि भारतीय दण्ड संहिता में पहले से उल्लिखित सजा के प्रावधान छेडखानी और दुष्कर्म के मामले में  आखिरकार क्यो सही साबित नही हुए है ।
लोगो का मानना है कि चाहे जितने बडे नियम बनाये जायें उसका सही अनुपालन नही किया जायेगा तो समस्या मुंह बाये खडी रहेगी । बनाये गये नियमो का पालन तो पुलिस प्रशासन को ही करना है । प्रशासनिक अमला नियमो का सही पालन तब तक करती है जब तक उसके कोई करीबी लोग कानून के दायरे मे अभियुक्त नही बनते ।
जैसे ही कोई करीबी सगे सम्बन्धी कानून की पेंचीदगी में फंसते है तुरन्त उसी कानून के रास्ते व परिभाषाएं बदल जाती है । चर्चा में इस समय उम्र का विषय ज्यादा गम्भीर माना जा रहा है । विशेष कर यह फैसला कि उम्र १६ वर्ष कर दिया जाय तो इस स्थिति मे लोगो का आंकलन है कि १६ साल उम्र का भी दुरुपयोग किये जाने का खतरा आम जनता से नही बल्कि उन लोगो से है जो ज्यादा स्पष्ट वादी व रसूखदार लोग है । लोगो की एक राय रैकेट के लोग ही इसका फायदा उठाने का प्रयास करेगें । जिसमें उनकी कभी जल्दी से पकडदारी नही हो पाती है ।
यदि कुछ लोग जान भी जायें तो शिकायत करने के पहले अपनी जान की सुरक्षा खतरे मे दिखायी पडती है । गांवो मे कहावत है कि जो लोग नियम कानून बनाते है तो उन्हे अपने बचने के रास्ते भी ढूढने पडते है । कही ऐसा नही तो वयस्कता उम्र १८ साल मे अभी तक बडे घराने ज्यादा अभियुक्त बनाये गये हो और मामले भी जब प्रकाश मे आये है तो हवस की शिकार महिलाएं निम्न वर्ग व मध्यम वर्ग में जीवन यापन करने वाले परिवार से ज्यादा है । ज्यादातर तो मामले यदि पकड मे आ जाते है तो वह अपराध दुष्कर्म का हो जाता है । और पकड मे नही आये तो सब ठीक ठाक मनोरंजन के रुप मे चलता रहता है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

March 2013
M T W T F S S
« Feb   Apr »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
-->









 Type in