बोर्ड परीक्षा में नकल के कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए प्रशासन द्वारा कडी कमर कसकर पूर्ण तैयारी करके अपना जाल जिला स्तर पर फैला दिया। सभी संवेदनशील, अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर स्टेटिक मजिस्टेªटों की नियुक्तियां की गई। डीएम के निर्देश पर 77 स्टेटिक मजिस्टेªटों को निगरानी हेतु रखा गया है। इनकी फुल टाइम ड्यूटी की योजना के तहत परीक्षा केन्द्रों पर आधा घंटे पूर्व पहुंचकर फुल टाइम परीक्षा केन्द्रों पर देना होगा। अपने आगे कांपिया सील करवाकर संकलन केन्द्रों पर निगरानी मंे लेकर जाएगें। सभी स्टेटिक मजिस्टेªट इंटर की रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित एवं हाईस्कूल की गणित, अंग्रेजी की परीक्षा के समय पूरा समय परीक्षा केन्द्रों पर बिताएगें। उनकी नियुक्ति 16 मार्च से 2 अप्रैल तक प्रभावी रहेगी। जिला प्रशासन द्वारा किसी भी समस्या के आने पर नम्बरों की सूची का भी प्रकाशन किया है। जिसमें डीआईओएस कार्यालय कंट्रोल रूम का फोन नम्बर 058522234228 नगर मजिस्टेªट का नम्बर 9454416598, सदर एसडीएम नम्बर 9454416599, शाहाबाद 9454416600, सवायजपुर 945441660, सण्डीला 945441601, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी 9454401061, पश्चिमी 9454401062, पुलिस अधीक्षक 05852234694, डीएम कार्यालय 058522234680, अपर जिलाधिकारी 9454417427, मुख्य विकास अधिकारी 9454416020 पर गड़बड़ी की शिकायत जनसाधारण कर सकता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com