Archive | March, 2013

हज यात्रियों को पासपोर्ट बनवाने में आ रही दुशवारियों के निराकरण हेतु आज़म खाॅ ने विदेश मंत्री को पत्र लिखा

Posted on 02 March 2013 by admin

लखनऊ:
उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण एवं हज मंत्री मोहम्मद आज़म खाॅ ने विदेश मंत्री श्री सलमान खुर्शीद का ध्यान हज यात्रियों को पासपोर्ट बनवाने में आ रही दुश्वारियों तथा हज यात्रा पर जीवन भर में केवल एक बार ही जाने की लगायी गयी पाबंदी की ओर आकर्षित करते हुये अनुरोध किया है कि इन तमाम दुश्वारियों का हल शीघ्र-अतिशीघ्र कराया जाना सुनिश्चित किया जाये, ताकि प्रदेश व देश दोनों से ही अधिक से अधिक हज यात्री आगामी हज के लिये सुगमता से आवेदन कर सकें।
विदेश मंत्री को भेजे गये अपने एक पत्र में श्री आज़म खाॅ ने लिखा है कि हज कमेटी आॅफ इण्डिया, मुम्बई द्वारा पहले तो किसी भी हज यात्री के लिये पाॅच साल में एक बार ही जाने की पाबंदी लगायी गयी थी, लेकिन इस साल जीवन में एक बार किसी भी हज यात्री को हज कमेटी आॅफ इण्डिया, मुम्बई के माध्यम से हज पर जाने की पाबंदी लगा दी गयी है। इस तरह अगर कोई हाजी साहब पहले हज कर चुकें हों और अब अपनी माॅ, बीबी या किसी रिश्तेदार महिला जिसके वो ’महरम’ हो सकते हैं और जो एसी ख़ातून उनके महरम के रूप में साथ लिये बिना हज पर नहीं जा सकती हैं, तो जीवन में एक बार हज पर पाबंदी लगायी जाने की वजह से ऐसी सभी ख़ातून हज पर जाने से वंचित हो रही हैं, जबकि उन ख़ातून का भी हक है कि जीवन में एक बार हज करने जरूर जायें। हज इस्लाम का पाचवां और सबसे अहम रूकन (स्तम्भ) है और हर मुसलमान के दिल में हज जैसे अफज़ल फरीज़े को अदा करने की तमन्ना भी होती है, इसलिये जीवन में एक बार किसी के भी हज पर जाने की पाबंदी लगाये जाने से दूसरों को वंचित होना पड़े ऐसी पाॅलिसी बनाये जाने से पहले इस पर भी गौर करना चाहिये था।
श्री आज़म खाॅ ने लिखा है कि वर्तमान में पासपोर्ट बनाने के लिये पहले किसी भी व्यक्ति को पी0एस0के0 में आॅन-लाईन आवेदन करके एपाएंटमेंट लेना पड़ता है। इस तरह आॅन-लाईन आवेदन करने के लिये पी0एस0के0 की वेबसाइट दिन में केवल एक घंटे के लिये खोली जाती है, वह भी इतने धीरे काम करती है कि सैकड़ों हज यात्री सायबर कैफ़े में घण्टों-घण्टों लाईन लगाये जाने के बाद भी एपाएंटमेंट हासिल नहीं कर पाते हैं। जिन व्यक्तियों को अगर एपाएंटमेंट मिल जाता है तो भी 15-20 दिन बाद या फिर एक महीने बाद का मिलता है और जिस दिन का एपाएंटमेंट मिलता है उस दिन उन्हें सुबह से शाम तक लाईन लगाकर खड़ा होना पड़ता है और इसके बाद का सिलसिला पुलिस/एल0आई0यू0 जाॅच रिपोर्ट और बाद में पासपोर्ट आॅफिस से पासपोर्ट बनवाये जाने का है। इतनी पेचीदगियों और हाईटेक तकनीकी से कराये जाने वाले कार्य को गाॅव के गरीब और कम पढ़े-लिखे लोगों के लिये कर पाना बहुत मुश्किल होता है। इसका असर यह हो रहा है कि बिचैलिये अपनी मनमानी कर रहे हैं और हज यात्रियों से अवैध धनराशि वसूल रहे हैं और इन परेशानियों के बावजूद भी हज यात्रियों का पासपोर्ट समय से नहीं मिल पा रहा है, जिसके फलस्वरूप हज का फार्म अंतिम तिथि से पहले जमा करने में उन्हें परेशानी हो रही है।
हज मंत्री ने विदेश मंत्री को लिखा है कि उ0प्र0 राज्य हज समिति का अंदाज़ा है कि केन्द्र सरकार द्वारा जीवन में एक बार हज के लिये पाबंदी और साथ ही पासपोर्ट बनाये जाने की दुश्वारियों से हज के फार्म जमा करने की अंतिम तारीख 20 मार्च, 2013 तक उ0प्र0 राज्य हज समिति में 20000 तक हज फार्म ही जमा हो पायेगें और इस तरह उ0प्र0 के हज़ारों-हज़ार हज यात्री हज पर जाने से मायूस और वंचित रहह जायेंगे। कोटा पूरा भर पाना भी मुश्किल होता नज़र आ रहा है। गत वर्ष पूरे प्रदेश से 32525 हज यात्री सऊदी अरब गये थे।
श्री खाॅ ने हज यात्रियों के हित में विदेश मंत्री से गुजारिश है कि हज यात्रियों का पासेपार्ट समय से बनाये जाने के लिये कुछ आसानी करने के निर्देश उ0प्र0 के पासपोर्ट अधिकारियों को देने की ज़हमत गवारा करें। उन्होंने कहा कि हज यात्रियों के पासपोर्ट बनवाने के लिये एक अलग से फाॅरमैट ’’अप्लीकेशन फार्म फार हज पासपोर्ट’’ बनाया जाना चाहिये। इस ’’अप्लीकेशन फार्म फार हज पासपोर्ट’’ के साथ हज यात्रियों से ’केवल हज पर जाने के लिये पासपोर्ट की ज़रूरत है’ इस आशय का एक एफिडेविट लिया जाना चाहिये। हज यात्रियों को पासपोर्ट फार्म जमा करने के लिये पासपोर्ट आॅफिस में ही अलग से 02-03 काउन्टर खोलकर जमा करने की सुविधा दी जानी चाहिये। उ0प्र0 के सभी पासपोर्ट कार्यालयों में हाजियों के पासपोर्ट के लिये एक नोडल आफिसर नियुक्त किया जाना चाहिये। इसी तरह हाजियों के पासपोर्ट बनाये जाने में होने वाले डाॅक्यूमेंटेशन खर्च के रूप में 500 रूपये तक ही वसूल किया जाना चाहिये तथा हज यात्रियों द्वारा जमा किये गये पासपोर्ट फार्म पर पुलिस/एल0आई0यू0 रिपोर्ट 10 दिन में विशेष रूप से कराकर उनका एक वर्ष का विशेष अंतर्राष्ट्रीय पासपोर्ट जारी कर देना चाहिये।
हज मंत्री ने उम्मीद ज़ाहिर की है कि हज यात्रियों को होने वाली परेशानियों के मामले में विदेश मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा विशेष रूप से ग़ौर करके उनकी परेशानियों को हल करने का कोई न कोई फैसला तुरन्त लिया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रो0 अभिषेक मिश्र ने ठाकुरगंज में निर्माणाधीन पुलिया का आकस्मिक निरीक्षण किया

Posted on 02 March 2013 by admin

लखनऊ:
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री प्रो0 अभिषेक मिश्र ने अपने विधान सभा क्षेत्र लखनऊ उत्तर में ठाकुरगंज क्षेत्र में तहसीनगंज चैराहे की निर्माणाधीन पुलियां का आज आकस्मिक निरीक्षण किया। क्षेत्रीय जनता ने बताया कि पिछले लगभग दो वर्षों से इस पुलिया का निर्माण चल रहा है परन्तु अभी तक इसे पूरा नहीं किया जा सका है। आने-जाने वाली क्षेत्रीय जनता को अक्सर जाम और अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री प्रो0 अभिषेक मिश्र ने पुलिया के निर्माण में हो रही देरी पर नाराजगी जतायी और लोक निर्माण विभाग के अभियंता और अधिकारियों से वार्ता करके तत्काल हरहाल में निर्माण कार्य को पूरा करने के निर्देश दिये। प्रो0 मिश्र ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि यदि 16 मार्च, 2013 तक पुलिया का निर्माण कार्य पूरा नहीं होता है तो मैं आपके खिलाफ कड़े कदम उठाऊॅगा। प्रो0 मिश्र को अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि निर्धारित समय के अंदर प्रत्येक दशा में निर्माण कार्य को पूर्ण कर लिया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

खादी उत्पादन केन्द्रों का आधुनिकीकरण 1500 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया गया

Posted on 02 March 2013 by admin

लखनऊ:
उत्तर प्रदेश खादी उत्पादन केन्द्रों की खराब स्थिति को देखते हुये वित्तीय वर्ष 2012-13 में 25.00 लाख की धनराशि स्वीकृत की गयी। स्वीकृत धनराशि से 8 तकला 400 चर्खे क्रय करके केन्द्रों पर उत्पादन शुरू कराया गया है। अब तक 1500 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया गया।
उत्तर प्रदेश खादी ग्रामोद्योग से प्राप्त सूचना के अनुसार खादी विकास योजना के अंतर्गत सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि पर से निर्भरता समाप्त करने हेतु विभागीय उत्पादन केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है। केन्द्रों पर उपलब्ध चरखे पूर्णतया जीर्ण एवं निष्प्रयोज्य हो गये थे, जिसके कारण इस उद्योग में लगे कतकरो/बुनकरों का जीवन यापन प्रभावित हो रहा था। चरखों के क्रय के पश्चात उत्पादन केन्द्रों पर पुनः उत्पादन शुरू हो गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव ने आज़म खाॅ से की शिष्टाचार भेंट

Posted on 02 March 2013 by admin

लखनऊ
उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद आज़म खाॅ से आज यहाॅ विधान भवन स्थित उनके कार्यालय में प्रसिद्ध हास्य-व्यंग कलाकार श्री राजू श्रीवास्तव ने शिष्टाचार भेंट कर विचारों का आदान-प्रदान किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा गत् 18 जनवरी की अधिसूचना के अन्तर्गत सम्पन्न नगर पंचायतों के निर्वाचन के परिणाम घोषित

Posted on 02 March 2013 by admin

लखनऊ,
राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश की अधिसूचना गत 18 जनवरी 2013 के अन्तर्गत सम्पन्न हुए नगर पंचायत एवं नगर निगम के निर्वाचन में जनपद सीतापुर के नगर पंचायत महोली वार्ड संख्या 14 से निर्वाचित सदस्य श्री विजय प्रकाश व नगर पंचायत किशुनपुर जनपद फतेहपुर के वार्ड संख्या 9 से श्री सुरेन्द्र, जनपद सम्भल के नगर पंचायत गुन्नौर के वार्ड संख्या 9 से श्री रिजवान तथा नगर निगम इलाहाबाद के वार्ड संख्या-42 से श्री मेराजउद्दीन पार्षद निर्वाचित हुए है। निर्वाचित सभी व्यक्ति के नाम की यह अधिसूचना विशेष अनुज्ञा याचिका राकेश गौतम बनाम उ0प्र0 राज्य व अन्य में मा0 उच्चतम न्यायालय के अन्तिम निर्णय के अधीन होगा।
यह जानकारी आज यहाॅं राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री एस0 के0 अग्रवाल ने दी है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार जनपद मेरठ की नगर पंचायत सिवालखास के अध्यक्ष पद पर श्री यूनुस, जनपद एटा की नगर पंचायत सकीट के उप निर्वाचन में श्री किरन, जनपद बलिया के नगर पंचायत बँासडीह से श्री सुनील कुमार सिंह, जनपद पीलीभीत की नगर पंचायत कालीनगर से सुनील कुमार, जनपद बाराबंकी की नगर पंचायत सुबेहा से सुश्री सुमिरता एंव जनपद सोनभद्र की नगर पंचायत रेनूकूट से श्री अनिल कुमार सिंह को अध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी निर्वाचित व्यक्तियों के नामों की अधिसूचना विशेष अनुज्ञा याचिका राकेश गौतम बनाम उ0प्र0 राज्य व अन्य में मा0 उच्चतम न्यायालय के अन्तिम निर्णय के अधीन होगा।

श्री अग्रवाल ने बताया कि जनपद पीलीभीत के नगर पंचायत कलीनगर की वार्ड संख्या 1 से निर्वाचित सदस्य कीर्ति देवी, वार्ड 2 से शिवराम सिंह, वार्ड 3 से पिंकी, वार्ड 4 से रोहित कुमार, वार्ड 5 से मीना, वार्ड 6 से समसीरन वार्ड 7 से लालाराम, वार्ड 8 से मुन्ना लाल, वार्ड 9 से इरशाद खाॅ, वार्ड 10 से मोमीन खाॅं एंव जनपद बाराबंकी की नगर पंचायत सुबेहा की वार्ड सं 1 से 11 तक क्रमशः गीता देवी, कुसमा, जुबेर खाॅं, बड़का, रामतीर्थ, चेलाराम, मु0 जहीर, जंग बहादुर सिंह, तारकुल निशा, साबितुम निशा, एवं मोहम्मद आज़म निर्वाचित हुए है। उन्होंने बताया कि जनपद सोनभ्रद की नगर पंचायत रेनूकूट से वार्ड संख्या 1 से 11 तक क्रमशः रवि, रोशन, नन्दकिशोर, मेहदी हसन, नसीम खाॅं, फूला देवी, नीलम देवी मु0 नौशाद, विनोद कुमार गुप्ता, शीला देवी एवं ओम प्रकाश सदस्य निर्वाचित हुए है। उन्होने बताया कि नगर पंचायत सिवालखास जनपद मेरठ, नगर पंचायत रेनुकूट जिला सोनभद्र, नगर पंचायत सुबेहा जनपद बाराबंकी एवं नगर पंचायत कालीनगर जनपद पीलीभीत का सम्यक गठन कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इन सभी निर्वाचित व्यक्तियों के नामों की यह अधिसूचना तथा नगर पंचायत का गठन विशेष अनुज्ञा याचिका (सिविल) संख्या 18362/2012 राकेश गौतम बनाया उ0प्र0 राज्य व अन्य में मा0 उच्चतम न्यायालय के अन्तिम निर्णय के अधीन होगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश के ग्राम्य विकास राज्य मंत्री द्वारा बाराबंकी में 5 पाइप पेयजल योजना का शिलान्यास कल

Posted on 02 March 2013 by admin

लखनऊ,
उत्तर प्रदेश के ग्राम्य विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री अरबिन्द कुमार सिंह ‘गोप’ कल 2 मार्च को अपने विधान सभा क्षेत्र बाराबंकी में मध्यान्ह 12 बजे राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के तहत 05 पाइन पेयजल योजनाओं के शिलान्यास करेगें।
श्री ‘गोप’ जनपद बाराबंकी के रामनगर विधान क्षेत्र के अन्तर्गत लोधौरा (महोबा) त्रिलोकपुर, किन्थूर, सुढि़यामऊ तथा कोटवा धाम में 05 पाइप पेयजल योजनाओं का शिलान्यास ग्राम्य विकास विभाग द्वारा विकास खण्ड-सूरतगंज के अन्तर्गत महादेवा मन्दिर परिसर में करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

विशिष्ट बी0टी0सी0 प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों का प्रतिनिधि मण्डल आज़म खाॅं से मिला

Posted on 02 March 2013 by admin

लखनऊ,
विशिष्ट बी0टी0सी0 प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों में से बचे हुए अभ्यर्थियों का एक प्रतिनिधि मण्डल श्री लक्ष्मीकांत के नेतृत्व में नगर विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद आज़म खाँ से आज विधान भवन स्थित उनके कार्यालय कक्ष में मुलाकात कर नियुक्ति किये जाने के संबंध में अपना ज्ञापन सौंपा।
श्री आज़म खाँ ने प्रतिनिधि मण्डल से सौहर्दपूर्वक व़ार्ता की और उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार द्वारा उनकी मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि उनके ज्ञापन को वह अपने पत्र के साथ मुख्यमंत्री को भेजेंगे और उनसे उनकी मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का अनुरोध करेंगे। उन्होंने प्रतिनिधि मण्डल से अपने अनशन को समाप्त किये जाने का भी अनुरोध किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग के राज्य, मण्डल व जिला स्तरीय समन्वयकों की बैठक कल

Posted on 02 March 2013 by admin

लखनऊ,
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष डाॅ0 पी0एल0पुनिया राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग द्वारा मनोनीत राज्य, मण्डल एवं जिला स्तरीय समन्वयकों की बैठक को सम्बोधित करेंगे।
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड के निदेशक डाॅ0 दिबाकर बसाक ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष डाॅ0 पी0एल0पुनिया 2 मार्च, 2013 को प्रातः 11ः00 बजे राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के राज्य कार्यालय, पांचवा तल, केन्द्रीय भवन, सेक्टर ‘एच’ अलीगंज लखनऊ में आयोग द्वारा मनोनीत राज्य, मण्डल एवं जिला स्तरीय समन्वयकों के साथ बैठक को सम्बोधित करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कैलाश मानसरोवर यात्रा से लौटे तीर्थ यात्री एक सप्ताह के अन्दर अनुदान प्राप्त करने के लिए आवेदन करें तीर्थ यात्रियों को दिया जायेगा 25 हजार रूपये का अनुदान

Posted on 02 March 2013 by admin

लखनऊ,
कैलाश मानसरोवर की यात्रा से लौटे तीर्थ यात्री अनुदान प्राप्त करने के लिए एक सप्ताह के अन्दर अपना आवेदन पत्र धमार्थ कार्य विभाग में उपलब्ध करा दें।
यह जानकारी धमार्थ कार्य विभाग के प्रमुख सचिव श्री नवनीत सहगल ने दी है। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2012-13, जो समाप्ति के निकट है, में यात्रा पूर्ण कर चुके यात्री अनुदान प्राप्ति हेतु अपना आवेदन एक सप्ताह के अन्दर शीघ्रतिशीघ्र धमार्थ कार्य विभाग को उपलब्ध करा दें। श्री सहगल ने बताया कि भारत सरकार द्वारा आयोजित की जाने वाली कैलाश मानसरोवर की यात्रा में शामिल होने वाले उत्तर प्रदेश के 50 यात्रियों को प्रति तीर्थ यात्री 25 हजार रूपये की धनराशि अनुदान स्वरूप प्रदान की जायेगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए आवेदक को अपना निवास प्रमाण पत्र अथवा पासपोर्ट की प्रमाणित छायाप्रति प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि तीर्थ यात्रियों को विदेश मंत्रालय भारत सरकार या चाइना सरकार द्वारा निर्गत वीजा/पासपोर्ट/प्रमाण पत्र के आधार पर अनुदान स्वीकृत किया जायेगा। किसी भी यात्री की मृत्यु होने पर आश्रित के द्वारा आवेदन करने पर अनुदान की प्रतिपूर्ति हेतु तत्समय विचारोपरान्त निर्णय लिया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सरकार धीरे-धीरे अब जनता की जेब पर डकैती डाल रही है

Posted on 02 March 2013 by admin

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि केन्द्र की सरकार धीरे-धीरे अब जनता की जेब पर डकैती डाल रही है। रेल बजट एवं आम बजट की मार से कराह रही जनता के मुहँ पर पेट्रोल के मूल्य वृद्धि कांग्रेस का एक तमाचा है।
डा0 बाजपेयी ने कहा कि बजट के दूसरे दिन पेट्रोल की मूल्य वृद्धि संसद की गरिमा को भी ठेस पहुंचाती है। कल ही बजट पेश हुआ है जिसमें 18000 करोड़ का अतिरिक्त कर लगाये गये है। आज पेट्रोल के दामों में 1.40 रूपये की मूल्य वृद्धि कर दी गई है जिससे सभी क्षेत्रों में मंहगाई बढ़ेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

March 2013
M T W T F S S
« Feb   Apr »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
-->









 Type in