लखनऊ:
उत्तर प्रदेश खादी उत्पादन केन्द्रों की खराब स्थिति को देखते हुये वित्तीय वर्ष 2012-13 में 25.00 लाख की धनराशि स्वीकृत की गयी। स्वीकृत धनराशि से 8 तकला 400 चर्खे क्रय करके केन्द्रों पर उत्पादन शुरू कराया गया है। अब तक 1500 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया गया।
उत्तर प्रदेश खादी ग्रामोद्योग से प्राप्त सूचना के अनुसार खादी विकास योजना के अंतर्गत सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि पर से निर्भरता समाप्त करने हेतु विभागीय उत्पादन केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है। केन्द्रों पर उपलब्ध चरखे पूर्णतया जीर्ण एवं निष्प्रयोज्य हो गये थे, जिसके कारण इस उद्योग में लगे कतकरो/बुनकरों का जीवन यापन प्रभावित हो रहा था। चरखों के क्रय के पश्चात उत्पादन केन्द्रों पर पुनः उत्पादन शुरू हो गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com