Archive | March, 2013

सहारा वन के ‘हंटेड नाइट्स’ में नयी कहानी ‘द रेनाॅवेशन’

Posted on 07 March 2013 by admin

edited-haunted-nights11 से 15 मार्च तक शाम 7ः30 बजे और रात 11.30 बजे, सहारा वन पर
6 मार्च 2013: सहारा वन चैनल अपने कार्यक्रमों में उस समय ‘चार चांद’ लगा देगा, जब 11 मार्च से उसके धारावाहिक ‘हंटेड नाइट्स’ के अंतर्गत ‘द रेनाॅवेशन’ का प्रदर्शन शुý हो जाएगा। ये धारावाहिक शाम 7ः30 बजे और रात 11ः30 बजे से केवल सहारा वन पर देखे जा सकेंगे।
सहारा वन के सूत्रों के अनुसार अभिनव और अवनी विगत 3 वर्षों से खुशहाल विवाहित जीवन व्यतीत कर रहे हैं और हाल में उन्होंने अपनी शानदार नौकरी छोड़कर ‘क्रिएटिंग होम्स‘ के नाम से आंतरिक साज-सज्जा की एक छोटी दुकान खोली है। किस्मत उन पर मेहरबान होती है और उन्हें एक पुराने बंगले के जीर्णोद्धार का कार्य मिल जाता है। पचास वर्ष से अधिक उम्र वाले एक शिष्ट पारसी सज्जन श्री इरानी अपनी शादी की 25वीं सालगिरह पर अपनी पत्नी पर्सिस को उपहार देने के लिए इस भवन का जीर्णोद्धार कराना चाहते हैं। वे घर की चाबियाँ इन दोनों को दे देते हैं, ताकि वे जगह का मुआयना करके जीर्णोद्धार में होने वाले खर्च बता सकें। अभिनव और अवनी अपने घनिष्ठ मित्र, काजल, ऋषि, वीर और प्रीति को अपने साथ चलने का निमंत्रण देते हैं। उनके लिए यह सप्ताहांत काम और मस्ती से भरा होगा। यह ग्रुप पहाड़ी की चोटी पर बने इस एकांत और बेहद टूटे-फूटे बंगले में पहुंचता है। जगह की सफाई करने के बाद अभिनव और अवनी अपना काम शुý करते हैं, वहीं बाकी सभी मस्ती में मशगूल रहते हैं। शाम ढलने पर वे रात के भोजन के लिए बाहर निकलने का फैसला करते हैं लेकिन वीर उन्हें कहीं नजर नहीं आता है। यह सोचकर कि वह जंगल में घूमने गया होगा, हर कोई आस-पास में उसे ढूँढता है। काजल को लगता है कि वह आदतन मजाक कर रहा होगा। लेकिन जब उन्हें एक कमरे में उसका मृत शरीर मिलता है तो सदमे से उनका दिमाग सन्न रह जाता है। उन्हें पता चलता है कि उनके मोबाइल का सिग्नल बंद हो गया है और लैंडलाइन फोन भी काम नहीं कर रहा है। स्थिति और भी संकटपूर्ण हो जाती है जब सारे दरवाजे और खिड़कियाँ बंद होने के कारण वे घर में कैद हो जाते हैं। उन्हें कुछ अजीब आवाजें सुनाई देती हैं और घात लगाए कुछ छाया दिखाई देती हैं जिससे उन्हें घबराहट होने लगती है। हर कोई डरा-डरा है और उन्हें लगता है कि कोई गिरोह उन्हें निशाना बना रहा है या कोई भगोड़ा मनोरोगी है, जिसने वीर की हत्या की है। लेकिन उसी रात काजल की भी हत्या हो जाती है और सुबह होने तक बाकी चारों - ऋषि, प्रीति, अभिनव और अवनी पूरी तरह लस्त-पस्त और भयभीत हो जाते हैं। वे महसूस करते हैं कि यह कोई अदृश्य दुष्ट आत्मा है जो उनका पीछा कर रही है। लेकिन वे कौन-से सवाल थे जिनका कोई जवाब उन्हें नहीं मिल रहा था।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

साक्षर महिला, सषक्त महिला

Posted on 07 March 2013 by admin

मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित जन षिक्षण संस्थान द्वारा गुरूवार को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर ‘‘साक्षर महिला, सषक्त महिला’’ विषय संगोष्ठी का आयोजन किया जा जाएगा। कानपुर रोड स्थित साक्षरता निकेतन के कबीर थिएटर में आयोजित होने वाली इस संगोष्ठी के आयोजक जन षिक्षण संस्थान के निदेषक एसपी रस्तोगी ने बताया कि पद्मश्री नूरा बनर्जी व यूनीसेफ की मीडिया सलाहकार  प्रीती एम साह कार्यक्रम की मुख्य अतिथि होगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आॅल इण्डिया जमीअतउल मंसूर के संस्थापक सदस्य कलीमुद्दीन शम्स का लम्बी बीमारी के बाद कोलकाता में निधन ।

Posted on 07 March 2013 by admin

06 मार्च।

मंसूरी समाज के लोगों का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था आॅल इण्डिया जमीअतउल मंसूर के संस्थापक सदस्य व पश्चिम बंगाल सरकार में खाद्य एवं रसद मंत्री रहे मंसूरी नेता कलीमुद्दीन शम्स का लम्बी बीमारी के बाद कल कोलकाता के एक अस्पताल में निधन हो गया। मंसूरी नेता के निधन से मंसूरी समाज के लोगों में दुख की लहर दौड़ गयी। आज आॅल इण्डिया जमीअतउल मंसूर के तत्वावधान में मंसूरी समाज के लोगों की एक शोक सभा का आयोजन किया गया।
शोक सभा में रंजोगम का इजहार करते हुए आॅल इण्डिया जमीअतउल मंसूर के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष व पूर्व राज्य मंत्री जावेद इकबाल मंसूरी ने कहा कि मरहूम कलीमुद्दीन शम्स ने जमीअतउल मंसूर के संस्थापक सदस्यों मे ंरहे है व पश्चिम बंगाल सरकार में 28 वर्षो तक कैबिनेटमंत्री रहे। उन्होने  2 वर्षो तक विधानसभा अध्यक्ष का पद भी संभाला। मंसूरी समाज की उन्नति के लिए उन्होने बहुत काम किया। उनकी कमी मंसूरी समाज को बहुत महसूस होगी।
शोक सभा में बोलते हुए आॅल इण्डिया जमीअतउल मंसूर के प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी सलीम अहमद मंसूरी ने कहा कि आज हमने जमीअतउल मंसूर का सरपरस्त खो दिया है उनकी कमी हिन्दुस्तान की मंसूरी बिरादरी रहती दुनिया तक महसूस करेगी। उन्होने कहा कि मरहूम शम्स गरीब और बेसहारा लोगों की बड़ी खामोशी के साथ मदद करते थे।
बैठक में मंसूरी नेता फारूख मंसूरी, कमाल अहमद मंसूरी, मासूम अली मंसूरी, मुुन्नाबाबू मंसूरी, तारीक अहमद मंसूरी, आबिद मंसूरी, इम्तियाज मंसूरी, मुश्ताक अहमद मंसूरी, जेड.ए.उस्मानी आदि लोग शामिल थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पत्रकार महासंघ के इलाहाबाद केंद्रीय कार्यालय में नगर व ग्रामीण पत्रकारों की एक बैठक ।

Posted on 07 March 2013 by admin

भारतीय राष्ट्रªीय पत्रकार महासंघ के इलाहाबाद केंद्रीय कार्यालय में नगर व ग्रामीण पत्रकारों की एक बैठक हुई जिसमें विभिन्न जनपदों से आये पत्रकारों ने इस बात पर आक्रोश व्यक्त किया कि प्रदेश भर में पत्रकारों का उत्पीत्रडन हो रहा है और शासन प्रशासन इस सम्बंध में चुप्पी मारे बैठा है।पत्रकारों ने कहा कि इलाहाबाद, सुल्तानपुर, जौनपुर, राय बरेली, कौशाम्बी आदि जिलों में पत्रकारों के साथ बर्बर पुलिसिया बर्ताव, कैमरा तोत्रडने तथा मारपीट की घटनायें आम होती जा रही है जो गलत है।सी पत्रकारों  ने इसकी निंदा की व प्रदेश सरकार से मांग रखी कि मुख्यमंत्री इस ओर ध्यान दें और पत्रकारों को स्वतंत्रता पूर्वक कार्य करने दें क्योंकि पत्रकार समाज व देश का आइना है। हमेशा सच को सच बनाये रखने का जोखिम उठाता है उसमें पुलिस को मदद करनी चाहिये लेकिन कई जनपदों में पुलिस के बर्बर व्यवहार से उŸार प्रदेश का पत्रकार आक्रोशित है यदि सरकार ध्यान नही देती तो आंदोलन की राह पकत्रडने के लिए पत्रकार महासंघ मजबूर होंगा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 बी0पी0 उपाध्याय ने कहा कि पत्रकारों के उत्पीत्रडन के खिलाफ आवाज उठानी जरूरी है। वैसे हमारा संगठन इसे सुलझाने में प्रयासरत है जल्द ही सुधार आयेगा हम सीधे सम्बंधित विभागों व प्रदेश सरकार से इसकी शिकायत कर चुके हैं आगे भी प्रयास जारी है यदि इसमें परिवर्तन न हुआ तो हमें संगठित होकर समाज हित राष्ट्र हित व पत्रकारों के मान सम्मान व स्वािमान के लिए आंदोलन करना पत्रड सकता है जिसके लिए हमें सदैव तैयार रहना होगा।
बैठक में प्रमुख रूप से डा. बी0पी0 उपाध्याय, श्याम सुंदर सिंह पटेल, विजय चितौरी, राम खेलावन पटेल, सुभाष मिश्रा, विजय विद्रोही, शतीश कुमार गुप्ता,  जगदम्बा शुक्ल, कुसुमलता, नीतू सिंह, संगीता श्रीवास्तव, मोनी , राम मूर्ति मिश्र, नरेश गौत्रड, के0 के0 गिरी, विवेक बाजपेयी,जिया सिद्दकी, धीरेंद्र केशरवानी, गोपी केशरवानी, रमाकांत त्रिपाठी, देवेंद्र त्रिपाठी, कुलदीप चैधरी, मुनेश कुमार मिश्र, ध्रुव सिंह, लाल बहादुर मधुर, देवेंद्र शर्मा आदि लोगों ने अपने विचार रखे जिसमें अन्य जनपदों के भी पत्रकार बंधु शामिल रहे। महासंघ की आगामी विशेष बैठक 17 मार्च को कंपनी बाग स्थित चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति के पास दोपहर 12.00 बजे से बुलाई गयी है जिसमें हम अपनी आगामी रणनीति पर चर्चा करेंगें। और साथ ही 31 मार्च को होने वाले होली मिलन समारोह की रूपरेखा बनाई जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

विधानसभा धरना स्थल पर एक धरने में रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की तत्काल गिरफ्तारी की मांग ।

Posted on 07 March 2013 by admin

6 मार्च, 2013। लायर्स सोशल वेलफेयर एसोसिएशन उ.प्र. के अध्यक्ष मो. शमीम एडवोकेट तथा सुन्नी उलेमा वेल्फेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष मो. सईक सिद्दीकी के नेतृत्व में आज दिनांक 6 मार्च को प्रदेश में फैल रहे अराजकता, गम्भीर होती कानून व्यवस्था, सीओ कुण्डा जियाउल हक हत्या काण्ड तथा अल्पसख्यकों में प्रदेश में फैल रहे असुरक्षा की भावना की मांगों को लेकर विधानसभा धरना स्थल पर एक धरने का आयोजन किया गया। जिसमें कई मदरसों के उलमाओं के अतिरिक्त काफी तादात में अल्पसंख्यक कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगो का एक ज्ञापन महामहिम राज्यपाल को जिला प्रशासन के द्वारा भेजा। कार्यकर्ताओं ने रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की तत्काल गिरफ्तारी की भी मांग की।
लायर्स सोशल वेलफेयर एसोसिएशन उ.प्र. के अध्यक्ष मो. शमीम एडवोकेट ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार मुस्लिमों को अपना मानती है परन्तु उसी की सरकार में अल्संख्यक सीओ की हत्या कर दी जाती है और सरकार केवल मंत्री का इस्तीफा लेकर बैठ जाती है। प्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक समुदाय सुरक्षित नही है। हमारी मांग है कि तुरन्त सपा सरकार को बर्खास्त करते हुए राष्ट्रपति शासन लगाकर प्रदेश में शान्ती व अमन चैन स्थापित किया जाय। सपा सरकार के मुखिया अखिलेश यादव द्वारा चुनाव पूर्व किये गये वायदे को लगभग साल पूरा होने को है फिर भी वादे पूरे नही कर रही है प्रदेश सरकार। आज तक मुसलमानांे को 18 प्रतिशत आरक्षण सम्बन्धित वायदा हवा में लटका है। सपा हमेशा मुसलमानांे को अपना बंधुवा बनाकर रखना चाहती है। विरोधी पार्टी (भाजपा) से डराकर अपना मतलब निकालती है। सत्ता प्राप्त होने के बाद पहले मुसलमानों से किये गये वायदे भूलती है अन्त में मुसलमानों को ही भूल जाती है। सपा सरकार आम मुसलमानों की रक्षा क्या करंेगी जब मुसलमान सी.ओ. की खुलेआम हत्या कर दी गई। जिस पुलिस को चुस्त दुस्त करने की बात अखिलेश यादव करते थे वहीं पुलिस प्रशासन अपने अफसर को पीटता देखकर उसे छोड़ देती है। अमूमन घटनाओं में यह पाया जाता है कि पुलिस घटना स्थल पर मौजूद रही है। अपराधी अपराध करके सुकून से चला जाता है। प्रदेश की कानून व्यवस्था तब तक नही सही हो सकती है जब तक निचले स्तर तक पुलिस में सुधार नही हो सकता। प्रदेश की पुलिस सिर्फ वसूली में लगी है।
विधायक, मंत्री बेलगाम हो रहे है। प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त होती जा रही है। धरने मे हुमैराबी अंजुम, गुलशन बानो, नौशीम सिद्दीकी, नूर मोहम्मद, मो. ऐमन खान, कारीम मुबारक अली, रौशन अली, रोशन कादरी, वारिस अली, जियाकत, शम्श तबरेज, शलाउद्दीन, रजी, शमसुद्दीन, मो. फिरोज खां, मो. शकील, शुजा रिजवी, फहीम सिद्दीकी उपाध्यक्ष, वसीम सिद्दीकी, याहिया, अंसार सिद्दीकी, परवेज सिद्दीकी, इरफान, सईद सिद्दीकी, मो. शाकिर अली, बाबा असलम, शकील जोगी, मो. आसिफ इदरीशी, मो. जहीर अंसारी, ईमानकरीम अंसारी आदि अल्पसंख्यक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुजफ्फरनगर और शामली में 2235 लाख रूपये विद्युत कर्ज की वसूली

Posted on 07 March 2013 by admin

विधान सभा में आज एक तारांकित प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर और शामली में 14 विद्युत उपभोक्ताओं के यहां विद्युत चोरी के प्रकरण सामने आये जिसमें रू0 4369.99 लाख रूपये के सापेक्ष 2235 लाख रूपये की धनराशि प्राप्त हो चुकी है। शेष धनराशि हेतु-वाद न्यायालय अथवा आयुक्त, सहारनपुर के समक्ष लम्बित हैं। न्यायालय के आदेशानुसार कार्यवाई की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश में राज्य विद्युत उत्पादन निगम/जल विद्युत निगम/पावरकारपोरेशन के अन्तर्गत 24588 मेगावाट का पावर प्रोजेक्ट लगेगा।

Posted on 07 March 2013 by admin

विधान सभा में आज एक तारांकित प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में उ0प्र0 राज्य विद्युत उत्पादन निगम/जल विद्युत निगम/पावर कारपोरेशन के अन्तर्गत कुल पावर प्रोजेक्ट की संख्या 31 है। इससे 24588 मेगावाट विद्युत का उत्पादन किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि घाटमपुर में नेवेली संयुक्त उपक्रम द्वारा 3ग660 मेगावाट का ताप विद्युत संयंत्र लगाया जा रहा है। इन तीनों विद्युत इकाईयों का व्यवसायिक उत्पादन अक्टूबर 2017 अप्रैल 2018 एवं अक्टूबर 2018 में शुरू हो जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश की आठ स्थानीय निकायों को आदर्श नगर योजना के तहत 3.44 करोड़ रूपये की धनराशि मंजूर की।

Posted on 07 March 2013 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश की आठ स्थानीय निकायों को आदर्श नगर योजना के तहत 3.44 करोड़ रूपये की धनराशि मंजूर की है।
इस संबंध में नगर विकास विभाग द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार मंजूर की गई धनराशि में से नगर पंचायत भाटपाररानी, देवरिया को 60 लाख रूपये, नगर पंचायत कुण्डा, प्रतापगढ़ को 60 लाख रूपये, नगर पंचायत कछवा, मीरजापुर को 20 लाख रूपये, नगर पालिका परिषद मवाना, मेरठ को 115 लाख रूपये, नगर पालिका परिषद फरीदपुर, बरेली को 25 लाख रूपये, नगर पालिका परिषद कोसी कलां, मथुरा को 20 लाख रूपये, नगर पंचायत फूलपुर इलाहाबाद को 25 लाख रूपये तथा नगर पालिका परिषद बिसवां, सीतापुर को 19 लाख रूपये स्वीकृत किये गये हैं।
उल्लेखनीय है कि इस योजना के अन्तर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष में कुल 76 करोड़ रूपये की व्यवस्था है जिसमें 7 करोड़ नगर पालिका परिषदों के लिए तथा 69 करोड़ रूपये नगर पंचायतों के लिए आवंटित है। आवंटित बजट के सापेक्ष 72.56 करोड़ रूपये की स्वीकृति पूर्व में दी जा चुकी है, शेष 3.44 करोड़ रूपये की वित्तीय स्वीकृत इन आठ नगर पंचायतों तथा नगर पालिका परिषदों हेतु इस माह दी गई है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

13वीं अखिल भारतीय कला प्रदर्शनी 2012-13 का पुरस्कार वितरण एवं उद्घाटन 7 मार्च को

Posted on 07 March 2013 by admin

उ0प्र0 राज्य ललित कला अकादमी द्वारा आयोजित 13वीं अखिल भारतीय कला प्रदर्शनी 2012-13 का पुरस्कार वितरण एवं उद्घाटन समारोह कल दिनांक 7 मार्च, 2013 सायं 5 बजे अकादमी परिसर, लाल बारादरी भवन (निकट हाइकोर्ट) लखनऊ में होगा।
इस समारोह के मुख्य अतिथि श्री अखिलेश यादव, मुख्यमंत्री उ0प्र0 तथा विशिष्ट अतिथि श्रीमती अरूण कुमारी कोरी, राज्य मंत्री, (स्वतंत्र प्रभार), संस्कृति एवं महिला कल्याण, उ0प्र0 होगी।
यह जानकारी राज्य ललित कला अकादमी, उ0प्र0 की सचिव डा0 वीना विद्यार्थी ने दी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भातखण्डे संगीत संस्थान समविश्वविद्यालय का दीक्षान्त समारोह सम्पन्न

Posted on 07 March 2013 by admin

06 मार्च, 2013
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल, श्री बी0एल0 जोशी ने आज भातखण्डे संगीत संस्थान समविश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षान्त समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की संगीत परम्परा की अपनी विशिष्टता रही है और इसका योगदान भी ऐतिहासिक है। हिन्दुस्तानी संगीत इसी प्रदेश की उल्लेखनीय देन है। शास्त्रीय संगीत के साथ ही सुगम संगीत पर भी उत्तर प्रदेश ने अपनी छाप छोड़ी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान संगीत के पुनर्जागरण की अलख महाराष्ट्र में विष्णु दिगम्बर पलुस्कर और पं0 विष्णु नारायण भातखण्डे ने जलाई थी, परन्तु उनका प्रयास उत्तर प्रदेश में ही सफल हुआ। उन्होंने कहा कि लगभग 86 वर्ष पूर्व लखनऊ में भातखण्डे संगीत संस्थान की स्थापना हुई, जो आज एक वटवृक्ष के रूप में हमारे सामने है।
राज्यपाल ने उपाधि प्राप्त छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस विश्वविद्यालय की डिग्री अन्य विश्वविद्यालयों की डिग्री से बिल्कुल अलग है। उन्होंने कहा कि यहां विद्यार्थी अपनी कला में जितना रियाज करेंगे उतनी ही इसमें कामयाबी मिलती जायेगी। कला के क्षेत्र में पारगंत होने तथा कुछ नया करने पर ही अपनी जगह बना पायेंगे। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यहां उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को संगीत के क्षेत्र में अच्छे अवसर प्राप्त होंगे और सफल संगीतज्ञ के रूप में अपना विशिष्ट स्थान बनाने में सफल होंगे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पद्मविभूषण पंडित बिरजू महाराज जी ने कहा कि शिक्षक संगीत शिक्षा में कमी न करें। भारतीय संगीत को बढ़ाये जाने की आवश्यकता है। संगीत और लखनऊ से उनका पुराना रिश्ता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं एवं उपाधिधारकों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
भातखण्डे संगीत संस्थान समविश्वविद्यालय की कुलपति, सुश्री श्रुति सडोलीकर काटकर ने विश्वविद्यालय की प्रगति आख्या रिपोर्ट प्रस्तुत की। दीक्षान्त समारोह में राज्यपाल ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक एवं उपाधि देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में पद्मविभूषण पंडित बिरजू महाराज जी व सुश्री शाश्वती सेन ने अपनी नृत्य प्रस्तुति दी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

March 2013
M T W T F S S
« Feb   Apr »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
-->









 Type in