06 मार्च।
मंसूरी समाज के लोगों का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था आॅल इण्डिया जमीअतउल मंसूर के संस्थापक सदस्य व पश्चिम बंगाल सरकार में खाद्य एवं रसद मंत्री रहे मंसूरी नेता कलीमुद्दीन शम्स का लम्बी बीमारी के बाद कल कोलकाता के एक अस्पताल में निधन हो गया। मंसूरी नेता के निधन से मंसूरी समाज के लोगों में दुख की लहर दौड़ गयी। आज आॅल इण्डिया जमीअतउल मंसूर के तत्वावधान में मंसूरी समाज के लोगों की एक शोक सभा का आयोजन किया गया।
शोक सभा में रंजोगम का इजहार करते हुए आॅल इण्डिया जमीअतउल मंसूर के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष व पूर्व राज्य मंत्री जावेद इकबाल मंसूरी ने कहा कि मरहूम कलीमुद्दीन शम्स ने जमीअतउल मंसूर के संस्थापक सदस्यों मे ंरहे है व पश्चिम बंगाल सरकार में 28 वर्षो तक कैबिनेटमंत्री रहे। उन्होने 2 वर्षो तक विधानसभा अध्यक्ष का पद भी संभाला। मंसूरी समाज की उन्नति के लिए उन्होने बहुत काम किया। उनकी कमी मंसूरी समाज को बहुत महसूस होगी।
शोक सभा में बोलते हुए आॅल इण्डिया जमीअतउल मंसूर के प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी सलीम अहमद मंसूरी ने कहा कि आज हमने जमीअतउल मंसूर का सरपरस्त खो दिया है उनकी कमी हिन्दुस्तान की मंसूरी बिरादरी रहती दुनिया तक महसूस करेगी। उन्होने कहा कि मरहूम शम्स गरीब और बेसहारा लोगों की बड़ी खामोशी के साथ मदद करते थे।
बैठक में मंसूरी नेता फारूख मंसूरी, कमाल अहमद मंसूरी, मासूम अली मंसूरी, मुुन्नाबाबू मंसूरी, तारीक अहमद मंसूरी, आबिद मंसूरी, इम्तियाज मंसूरी, मुश्ताक अहमद मंसूरी, जेड.ए.उस्मानी आदि लोग शामिल थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com