Posted on 30 March 2013 by admin
२९ मार्च । समाजवादी पार्टी की सरकार हर मोर्चे पर बिफल है । इस सरकार में अभी तक ६४ दंगे हो चुके है, हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार जैसी घटनाओ की बाढ़ सी आ गई है । इस सरकार मे हर आदमी अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहा है ।
उपरोक्त बातें वाराणसी से लखनऊ जाते समय भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष पाण्डेय ने कही। लखनऊ वाराणसी राजमार्ग पर स्थित एक ढाबे पर भाजपाइयों ने मीडिया प्रभारी का भव्य स्वागत किया। स्वागत के उपरान्त श्री पाण्डेय ने कहा जब तक प्रदेश की जनता मे अमन चैन नही कायम होता, जब तक यहां रहने वाला हर व्यक्ति राहत की सांस नहीं लेता, जब तक महिलाओ की आबरु सुरक्षित नही होती तब तक भाजपा का एक एक सिपाही चुप नही बैठेगा ।
युवाओं को सब्जबाग दिखाकर यह सरकार उन्हे बरगलाने का कार्य कर रही है । युवाओ को रोजगार की गारन्टी देने के बजाय उनको लुभावने वादो के साथ कुछ पैसे व कुछ सामान देकर लुभाकर वोट बैंक बनाने मे जुटी है ।
पूरे प्रदेश मे इस समय अराजकता का माहौल है । सपा सरकार मे इसके माननीय ही सरकार के लिए चुनौती बने हुए है। चंदौली, कुंडा, इटावा और सुलतानपुर की घटनाएं इस बात को चीख चीख कर कह रही है कि जनता एक साल में ही सपा सरकार से ऊब चुकी है । इस सरकार को अपराधियो ने अपने कब्जे मे ले लिया है।
स्वागत करने वालों में नगर पालिका चेयरमैन प्रवीण अग्रवाल, जिला चुनाव संयोजक शिवाकांत मिश्र, दिनेश चैरसिया, संजय सिंह सोमवंशी, ज्ञान प्रकाश जायसवाल सहित सैकड़ो लोग शामिल थे ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 30 March 2013 by admin
२९ मार्च । जनपद के कोतवाली देहात अन्तर्गत सराय अचल गांव के प्रधान पति घनश्याम यादव की रात्रि मे धारदार हथियार से बाईक सवारो ने हत्या कर दी थी जिसके चलते स्थानीय गांव वासियों और सत्त्ता से जुडे लोगो ने अस्पताल की दुव्यवस्था और प्रशासन की सुस्ती के चलते रात्रि मे भारी हंगामा और तोड फोड कर दी थी जिसे सम्भालने मे पुलिस को नाको चना चबाना पडा ।
आज प्रातरू जब शव का पोस्टमार्टम होने के बाद पुलिस ने शव परिजनो को सौपा तो भारी हुजूम ने शव को राष्ट्रीय राजमार्ग पर रखकर जाम लगा दिया । सुबह 9ः३० बजे से लगा जाम भारी मान मन्नौवल के बाद २ः३० बजे अश्वासन के बाद ही समाप्त हो सका । मामले मे उच्चाधिकरियों के निर्देश पर देहात कोतवाली में मामला दर्ज कर लिया गया है । वही पुलिस का कहना है कि परिजनो ने अभी तक प्राथमिकी नही दर्ज कराई है न ही किसी को नामजद ही किया गया है । स्थानीय लोग शव रखकर मुख्यमंत्री को बुलाने की मांग पर अडे थे । दूसरी तरफ लम्भुआ विधायक संतोष पाण्डेय, जिला पंचायत पृथ्वीपाल यादव, जिलाध्यक्ष रघुवीर यादव भीड और परिजनो को समझाने बुझाने मे लगे रहे । जिला प्रशासन और पुलिस के आलाधिकारी मौके पर डटे रहे मगर इनकी सुनने वाला कोई नही था जिसके साफ जाहिर है कि जनता का अब स्थानीय पुलिस और प्रशासन से पूूर्णतया विश्वास उठ गया है ।
जब जिलाध्यक्ष और विधायक ने प्रदेश स्तर के सपा नेताओं से परिजनो और गांव वालो की बात कराई तब जाकर स्थानीय लोग शांत हुए । वही प्रशासन ने किसान बीमा धन योजना का ५ लाख व परिवारिक लाभ योजना का २० हजार का चेका तत्काल परिवारिक लोगो को सौपा और जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी का अस्वासन दिया तब जाकर गुस्साई भी शव ले जाने को तैयार हुई ।
जिले के हालात यह है कि पुलिस के आलाधिकारी शाम पांच बजे के बाद न तो क्षेत्रो मे जाते है न ही गस्ती पुलिस कर्मियों की ही निगरानी की जाती है जिले की पुलिस पूर्णतया आफिस टाईम वर्क की आदी हो चुकी है । आलाधिकारी बंगले से आफिस से बंगले तक सीमित हो गये है जिसके चलते नगर की चैकियां व थाने दरोगा विहीन रहते है । न रात्रि गस्त न क्षेत्र भ्रमण न थानो का औचक निरिक्षण बस कागजी खाना पूर्रि्त मे जुटी पुलिस ने निचले स्तर के कर्रि्मयों को हाईवे वसूली तक सीमित कर दिया है । और पूरा क्षेत्र अपराधियों के हवाले है जिले के ज्यादातर थाने मवेसियों की तस्करी और वाहनो की वसूली मे मस्त है यही कारण है कि जिले मे ताबड तोड अपराध हो रहे है अब यह आंग सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं तक भी पहुच रही है देखना है कि मुख्यमंत्री क्या संज्ञान लेते है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 30 March 2013 by admin
29 मार्च। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष अध्यक्ष मुन्ना सिंह चैहान व प्रदेष प्रवक्ता वसीम हैदर ने पूर्व डी0जी0 पुलिस एस0एम0 नसीम के आकस्मिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है।
श्री चैहान ने कहा कि स्व0 नसीम ने पुलिस प्रषासन के माध्यम से समाज की सराहनीय सेवा की तथा उनके निधन से समाज को हुयी क्षति अपूर्णनीय है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 30 March 2013 by admin
29 मार्च।
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) को अमेरिका के काॅलेज बोर्ड द्वारा सैट टेस्ट सेन्टर के रूप में अधिकृत किया गया है जो कि प्रदेश का पहला व अकेला ‘सैट टेस्ट सेन्टर’ है। सी.एम.एस. गोमती नगर को काॅलेज बोर्ड द्वारा टेस्ट सेन्टर रजिस्ट्रेशन नं. 63325 आवन्टित किया गया है। अब उच्चस्तरीय शिक्षा हेतु विदेश में पढ़ने की इच्छा रखने वाले छात्र सी.एम.एस. गोमती नगर में सैट की परीक्षा दे सकेंगे एवं आगामी 4 मई व 1 जून, 2013 की परीक्षा हेतु अब रजिस्टर कर सकेंगे। एक स्थानीय सेन्टर होने से छात्रों को काफी सुविधा हो जाएगी जिनको इससे पहले दिल्ली जाकर यह परीक्षा देनी पड़ती थी। उक्त जानकारी
सी.एम.एस. की प्रेसीडेन्ट व चीफ आपरेटिंग आॅफीसर प्रोफेसर गीता गाँधी किन्गडन ने दी है।
प्रो. किंगडन ने बताया कि लखनऊ का यह नया सैट टेस्ट सेन्टर उत्तर प्रदेश के छात्रों की सहायता करेगा कि वे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर यूएसए, यू.के. व कनाडा इत्यादि देशों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए पहला कदम आगे बढ़ा सकें।
प्रो. किंगडन ने बताया कि काॅलेज बोर्ड, यू.एस.ए. एक लाभरहित समाजसेवी संस्था है जो छात्रों को काॅलेज में सफलता व उन्नति के अवसर प्रदान करती है। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों की पहुँच को आसान बनाने हेतु सन् 1900 में काॅलेज बोर्ड संस्था की स्थापना हुई तथा यह संस्था प्रत्येक वर्ष 70 लाख से अधिक छात्रों को सैट टेस्ट व ऐडवान्स्ड प्लेसमेन्ट कार्यक्रम के तहत उच्च स्तरीय शिक्षा उपलब्ध कराने में मदद करती है।
ऐसे छात्र जो विदेश में पढ़ने की इच्छा से सैट की परीक्षा में बैठना चाहते हैं, उनके पास वैध पासपोर्ट होना आवश्यक है। इसके लिए छात्र काॅलेज बोर्ड की वेबसाइट ूूूण्बवससमहमइवंतकण्वतहध्ेंज पर टेस्ट की तारीख व पंजीकरण की तिथि देख सकते हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 30 March 2013 by admin
29 मार्च। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष अध्यक्ष मुन्ना सिंह चैहान ने प्रदेष सरकार पर निषाना साधते हुये कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता व मंत्री अनर्गल बयानबाजी करके प्रदेष की जनता का ध्यान बांटना चाहते हैं क्योंकि विकास के लिए केन्द्र सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं पर आवंटित किये गये धन का बंदरबाट वर्तमान तथा पूर्ववर्ती बसपा सरकार ने मिलकर किया है।
श्री चैहान ने बताया कि खाद्यान्न घोटाले में दोनों सरकारों का कार्यकाल संदेह के घेरे में है। मिड-डे मिल, खाद्यान्न, तथा ग्रामीण स्वास्थ्य मिषन जैसी कई योजनाओं में केन्द्रीय जाँच ब्यूरो (सी0बी0आई0) जाँच कर रही है तथा महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना (मनरेगा), प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में भी सी0बी0आई0 जाँच की आवष्यकता महसूस की जा रही है जिससे साबित होता है कि विकास के लिए निर्धारित की गयी धनराषि में कही न कहीं प्रदेष की जनता के साथ अन्याय हुआ है नहीं तो सी0बी0आई0 जांच की कोई आवष्यकता न पड़ती।
श्री चैहान ने आगे बताया की दिन-प्रतिदिन कोई न कोई घोटाला सामने आ रहा है इसलिए वर्तमान सरकार के मंत्री व पदाधिकारी कोई न कोई विवादास्पद या अप्रासांगिक बयान देकर जनता का ध्यान विकास तथा जर्जर कानून व्यवस्था से हटाना चाहते हैं।
श्री चैहान ने बताया कि पुलिस भर्ती में हुयी अनियमितताओं पर तो मा0 उच्च न्यायालय ने भी गम्भीर टिप्पणी की है परन्तु सरकार उससे सबक लेने के बजाय प्रतिदिन विकास के लिए खर्च होने वाले धन का अपव्यय कर रही है और किसी न किसी प्रकार सरकारी खजाने को लूटने का काम कर रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 30 March 2013 by admin
The retired district judge Jaunpur Shree Jagdishwar Singh was honored and seen off from his official residence (Session House) by the judicial officers posted at Jaunpur today at 9 AM. Shree Jagdishwar Singh was joined by Shree Rakesh Kumar the current District Judge Jaunpur joined him for the royal breakfast hosted in his honour. After the garlanding ceremony the retired District Judge departed to Moradabad via Allahabad by his personal car to join his duties as a judge in the district consumer forum at Moradabad. The judicial officers had given him a farewell party on 17-March-2013. From now on wards the Session House shall be occupied by the new and dynamic District Judge of Jaunpur Shree Rakesh Kumar. Kindly find attached four photos in connection with his valediction breakfast and garlanding ceremony.
Dr Sunil Kumar SinghAdditional Civil Judge (JD) SixthJaunpur (Uttar Pradesh)
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 30 March 2013 by admin
Posted on 30 March 2013 by admin
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही के नेतृत्व में आज देवरिया जिले में तरकुल्वा में अटल संदेश यात्रा का शुभारम्भ हुआ वहां पर एक भारी सभा हुर्इ। सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सूर्यप्रताप शाही ने प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था और केन्द्र सरकार के भ्रष्टाचार घोटाले, मंहगार्इ और देश की सुरक्षा को लेकर केन्द्र सरकार को जमकर ललकारा।
इस सभा में अटल जी के शासनकाल की और भारतीय जनता पार्टी की उपलबिधयों का संदेश जनता तक पहुंचाना और वर्तमान केन्द्र व प्रदेश सरकार की भ्रष्टाचार, मंहगार्इ और जनविरोधी तुषिटकरण की नीतियों को उजागर करना इस यात्रा का मुख्य उददेशय है। उपरोक्त यात्रा 3 से 4 चरणों में होगी। 29 मार्च से 01 अप्रैल तक प्रथम चरण की यात्रा शुरू हो चुकी है। और द्वितीय चरण की यात्रा 6 से 10 अप्रैल तक होगी।
10 अप्रैल को देवरिया लोकसभा के रामपुर कारखाना विधानसभा में इस यात्रा का समापन होगा। इस यात्रा में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र और प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
उपरोक्त यात्रा में भारतीय जनता पार्टी के जनमेजय सिंह, गंगा सिंह कुशवाहा, महेन्द्र सिंह यादव, जयप्रकाश निषाद, सज्जनमणी, मरकण्डे शाही, सुनील सिंह, विरेन्द्र जायसवाल, वेदव्यास सिंह, प्रकाश सिंह, नथुनी सिंह, अंगद तिवारी, सचिदानन्द राय सहित कर्इ कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 30 March 2013 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने बताया कि मण्डी परिषद द्वारा संचालित जनेश्वर मिश्र ग्राम योजना के अन्तर्गत चयनित प्रत्येक ग्रामों के विकास पर 40 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत चयनित गांव में सौर ऊर्जा की व्यवस्था की जाएगी। स्व0 जनेश्वर मिश्र की जन्मस्थली शुभनथही को पूरी तरह से विकसित करने की घोषणा करते हुए उन्होंने बताया कि इस गांव में सी0सी0 रोड, नाली निर्माण, पानी की टंकी, विधालय के साथ-साथ अन्य विकास कार्य भी कराए जाएंगे। इसके अलावा इस गांव को सौर ऊर्जा से प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी।
मुख्यमंत्री आज यहां शास्त्री भवन में मण्डी परिषद के 145वीं संचालक मण्डल के बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि मण्डी आवक किसान उपहार योजना के तहत अब प्रत्येक बड़ी मणिडयों में किसानों को दस साइकिल, पांच लीटर के दस प्रेशर कुकर तथा छोटी मणिडयों में पांच साइकिल तथा पांच लीटर के पांच प्रेशर कुकर प्रतिमाह नि:शुल्क दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इससे किसानों का रूझान मणिडयों की तरफ बढ़ेगा। कृषकों को कृषि एवं विपणन संबंधी जानकारी तथा कृषि निवेशों को उचित मूल्य पर उपलब्ध कराने हेतु 18 नये किसान सेवा केन्द्र स्थापित किए जाएंगे।
श्री यादव ने बताया कि भूमण्डलीकरण और विश्व व्यापार के उदारीकरण के सम्बन्ध में वृहद दृषिटकोण विकसित करने तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतु वल्र्ड यूनियन आफ होल सेल मार्केट की सदस्यता प्राप्त करने हेतु राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद को निर्देशित किया गया है। इससे विश्व स्तरीय सूचनाओं के आदान-प्रदान की सुविधा प्राप्त हो सकेगी। उन्होंने बताया कि भण्डारण की कमी को दूर करने के लिए मण्डी स्थलों के पास रिक्त भूमि पर आवश्यकतानुसार भण्डार गृहों का निर्माण कराया जाएगा। कृषि विपणन के क्षेत्र में व्यापक निजी निवेश आकर्षित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन पद्धति पर सार्वजनिक-निजी-सहभागिता (पी.पी.पी.) को मण्डी परिषद में भी लागू करने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मण्डी परिषद द्वारा एग्रीकल्चरल मार्केटिंग हब के अंतर्गत निर्मित दुकानों के आवंटन एवं प्रीमियम की धनराशि का 25 प्रतिशत हिस्सा उन सभी विभागों को उपलब्ध कराया जाएगा, जिनकी भूमि पर दुकानें निर्मित की जाएंगी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि मणिडयों के आधुनिकीकरण के लिए विशेष पहल करने के निर्देश मण्डी परिषद को दिए गए हैं। इसके तहत पैकेजिंग व्यवस्था में सुधार के लिए मण्डी क्रेटस अनुदान योजना संचालित की जाएगी, जिसके तहत 10 एवं 20 किलोग्राम धारिता वाले प्लासिटक क्रेटस किसानों को उपलब्ध कराए जाएंंगे। उन्होंने बताया कि दूर-दराज क्षेत्रों से मण्डी समितियों तक आने के लिए नि:शुल्क फल-सब्जी परिवहन योजना लागू की जाएगी। पाइलेट प्रोजेक्ट के रूप में जनपद कन्नौज, बहराइच तथा कानपुर में मण्डी परिषद द्वारा किसानों के लिए बसें चलार्इ जाएंगी। इसके अलावा मणिडयों में गंदगी दूर करने के लिए मण्डी जैव अपशिष्ट निस्तारण योजना संचालित करने के लिए कहा गया है।
श्री यादव ने बताया कि मण्डी परिषद को नवीन मण्डी स्थलों के साथ-साथ जनेश्वर मिश्र ग्रामों को भी सौर ऊर्जा के माध्यम से ऊर्जीकृत करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत सोलर स्ट्रीट लाइट, होम लाइट, लालटेन, पम्प आदि की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि मण्डी परिषद को 500 की जनसंख्या वाले उन बसावटों को सड़क से जोड़ने के लिए कहा गया है जो अभी तक किसी योजना के तहत सड़कों से जुड़ नहीं पाए हैं। इसके अलावा मण्डी परिषद की कार्यप्रणाली पारदर्शी एवं भ्रष्टाचार रहित बनाने के लिए 25 मणिडयों में टर्न-की बेस पर कम्प्यूट्राइजेशन परियोजना लागू करने तथा र्इ-टेण्डरिंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के तहत समितियों की कार्यदक्षता में सुधार आएगा तथा व्यवस्था पारदर्शी बनेगी। उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि मण्डी परिषद एवं मण्डी समितियों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सेवा शर्तों में सुधार तथा विभाग को तकनीकी दृषिटकोण से सक्षम बनाने के लिए कर्इ निर्णय लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि विभाग में कर्मचारी कल्याण निधि स्थापित करने की अनुमति दे दी गर्इ है, जिसके तहत सेवाकाल में किसी कर्मी की मृत्यु पर 50 हजार रुपए की धनराशि इस निधि से उपलब्ध करार्इ जाएगी। इसके साथ ही मण्डी परिषदमण्डी समितियों के कर्मियों के चिकित्सा भत्ता में भी बढ़ोत्तरी की गर्इ है। अब इन्हें प्रतिमाह 100 रुपए के स्थान पर 300 रुपए दिया जाएगा। कर्मियों की नर्इ सेवा नियमावली को अनुमोदित करने के अलावा इनके हित में और भी कर्इ निर्णय लिए गए हैं।
बैठक में कृषि उत्पादन आयुक्त श्री आलोक रंजन, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री राकेश गर्ग, प्रमुख सचिव कृषि श्री देवाशीष पण्डा, प्रमुख सचिव उधान श्री कुमार कमलेश, प्रमुख सचिव खाध एवं रसद श्री दीपक त्रिवेदी, आयुक्त एवं निदेशक मण्डी परिषद श्री राजीव अग्रवाल सहित अन्य कर्इ अधिकारी उपसिथत थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 30 March 2013 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा संचालित कर्इ योजनाओं का लाभ गरीबों, नौजवानों, बालिकाओं एवं अल्पसंख्यकों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त बैंक शाखाएं खुल जाने से इन योजनाओं को और प्रभावी ढंग से चलाने में मदद मिलेगी। उन्होंने एक साथ राज्य में 300 बैंक शाखाएं खोलने का स्वागत करते हुए कहा कि जनसंख्या की दृषिटकोण से बड़ा राज्य होने के नाते उत्तर प्रदेश का विकास आवश्यक है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के प्रगति का असर पूरे देश पर पड़ेगा।
मुख्यमंत्री आज यहां ताज होटल के विवान्ता सभागार में आयोजित 300 नर्इ बैंक शाखाओं के उदघाटन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने केन्द्रीय वित्त मंत्री
श्री पी. चिदम्बरम का स्वागत करते हुए कहा कि भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर श्री डी. सुब्बाराव से मुलाकात के दौरान राज्य में बैंक शाखाओं की और अधिक उपलब्धता का अनुरोध किया गया था। उन्होंने कहा कि इसी के फलस्वरूप राज्य एवं रिजर्व बैंक के बीच मार्च, 2014 तक 3000 नर्इ बैंक शाखाएं खोलने की सहमति बनी। उन्होंने केन्द्रीय वित्त मंत्री से शेष 2700 शाखाएं खोलने के लक्ष्य को शीघ्र प्राप्त करने हेतु सम्बनिधत को निर्देशित करने का अनुरोध भी किया। उन्होंने राज्य सरकार की तरफ से बैंक शाखाएं खोलने में हर सम्भव मदद उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया।
श्री यादव ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लगभग 11 लाख नवयुवकों को बेरोजगारी भत्ता, 10वीं पास बालिकाओं को हमारी बेटी-उसका कल योजना के तहत आगे पढ़ने के लिए वित्तीय मदद तथा कन्या विधा धन योजना जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से दूर-दराज क्षेत्रों में आर्थिक मदद पहुंच रही है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि 3000 नर्इ बैंक शाखाएं खुल जाने से इन योजनाओं के लाभार्थियों के साथ-साथ अन्य विकास कार्यक्रमों एवं बैंकिंग सुविधाओं का लाभ ग्रामीण एवं दूर-दराज की जनता को मिलने लगेगा।
इस मौके पर केन्द्रीय वित्त मंत्री श्री पी. चिदम्बरम ने मुख्यमंत्री द्वारा राज्य के विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार राज्य के विकास के लिए हर सम्भव मदद उपलब्ध कराएगी। उन्होंने उत्तर प्रदेश को बड़ा राज्य बताते हुए कहा कि राज्यों के विकास का देश की समृद्धि पर सीधा असर पड़ता है। उन्होंने कहा कि देश की आर्थिक प्रगति के साथ ही प्रदेश की केन्द्रीय राजस्व में हिस्सेदारी बढ़ती जाएगी। उन्होंने उत्तर प्रदेश के योजना आकार में लगातार वृद्धि की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे राज्य में आधारभूत सुविधाओं का विकास होगा।
केन्द्रीय वित्त मंत्री ने विभिन्न प्रकार के ऋण को जनता का अधिकार एवं बैंकों का दायित्व बताते हुए बैंकों से आग्रह किया कि मापदण्ड पूरा करने वाले प्रत्येक ग्राहक को ऋण मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि मार्च, 2014 तक ग्रामीण क्षेत्रों सहित सभी बैंक शाखाओं पर एटीएम की स्थापना हो जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने आश्वस्त किया कि केन्द्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में प्रदेश की लमिबत केन्द्र पुरोनिधानित योजनाओं की धनराशि की समीक्षा करके आवश्यक कार्रवार्इ सुनिशिचत करार्इ जाएगी।
इससे पूर्व वित्त मंत्री तथा मुख्यमंत्री ने संयुक्त रूप से बटन दबाकर 300 नर्इ बैंक शाखाओं का उदघाटन करने के अलावा आज से शुरु हो रहे सेण्ट्रल बैंक आफ इणिडया तिरवां जनपद कन्नौज, बैंक आफ बड़ौदा मधुपुरी जनपद रायबरेली, इलाहाबाद बैंक देवबंद जनपद सहारनपुर तथा एसबीआर्इ सलीमपुर जनपद देवरिया के शाखा प्रबन्धकों से सीधे बात की। साथ ही लाभार्थियों को ऋण चेक वितरित किए। इस मौके पर उत्तर प्रदेश में मार्च, 2014 तक 3000 नर्इ बैंक शाखाओं की स्थापना हेतु तैयार रोड मैप तथा उत्तर प्रदेश- आर्थिक उड़ान की ओर नामक पुसितका का लोकार्पण भी किया। कार्यक्रम को सचिव, वित्तीय सेवाएं भारत सरकार श्री राजीव टकरू, मुख्य सचिव
श्री जावेद उस्मानी, अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक बैंक आफ बड़ौदा श्री एस.एस. मुदरा, स्टेट बैंक आफ इणिडया के प्रबन्ध निदेशक श्री ए. कृष्ण कुमार, सामान्य प्रबन्धक बैंक आफ बड़ौदा श्री वी.के. गर्ग तथा प्रमुख सचिव संस्थागत वित्त श्री अवनीश अवस्थी ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव, स्वास्थ्य मंत्री श्री अहमद हसन, उपाध्यक्ष राज्य योजना आयोग श्री नवीन चन्द्र बाजपेयी, कृषि उत्पादन आयुक्त श्री आलोक रंजन, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री राकेश गर्ग सहित शासन एवं बैंकों के वरिष्ठ अधिकारी उपसिथत थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com