२९ मार्च । जनपद के कोतवाली देहात अन्तर्गत सराय अचल गांव के प्रधान पति घनश्याम यादव की रात्रि मे धारदार हथियार से बाईक सवारो ने हत्या कर दी थी जिसके चलते स्थानीय गांव वासियों और सत्त्ता से जुडे लोगो ने अस्पताल की दुव्यवस्था और प्रशासन की सुस्ती के चलते रात्रि मे भारी हंगामा और तोड फोड कर दी थी जिसे सम्भालने मे पुलिस को नाको चना चबाना पडा ।
आज प्रातरू जब शव का पोस्टमार्टम होने के बाद पुलिस ने शव परिजनो को सौपा तो भारी हुजूम ने शव को राष्ट्रीय राजमार्ग पर रखकर जाम लगा दिया । सुबह 9ः३० बजे से लगा जाम भारी मान मन्नौवल के बाद २ः३० बजे अश्वासन के बाद ही समाप्त हो सका । मामले मे उच्चाधिकरियों के निर्देश पर देहात कोतवाली में मामला दर्ज कर लिया गया है । वही पुलिस का कहना है कि परिजनो ने अभी तक प्राथमिकी नही दर्ज कराई है न ही किसी को नामजद ही किया गया है । स्थानीय लोग शव रखकर मुख्यमंत्री को बुलाने की मांग पर अडे थे । दूसरी तरफ लम्भुआ विधायक संतोष पाण्डेय, जिला पंचायत पृथ्वीपाल यादव, जिलाध्यक्ष रघुवीर यादव भीड और परिजनो को समझाने बुझाने मे लगे रहे । जिला प्रशासन और पुलिस के आलाधिकारी मौके पर डटे रहे मगर इनकी सुनने वाला कोई नही था जिसके साफ जाहिर है कि जनता का अब स्थानीय पुलिस और प्रशासन से पूूर्णतया विश्वास उठ गया है ।
जब जिलाध्यक्ष और विधायक ने प्रदेश स्तर के सपा नेताओं से परिजनो और गांव वालो की बात कराई तब जाकर स्थानीय लोग शांत हुए । वही प्रशासन ने किसान बीमा धन योजना का ५ लाख व परिवारिक लाभ योजना का २० हजार का चेका तत्काल परिवारिक लोगो को सौपा और जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी का अस्वासन दिया तब जाकर गुस्साई भी शव ले जाने को तैयार हुई ।
जिले के हालात यह है कि पुलिस के आलाधिकारी शाम पांच बजे के बाद न तो क्षेत्रो मे जाते है न ही गस्ती पुलिस कर्मियों की ही निगरानी की जाती है जिले की पुलिस पूर्णतया आफिस टाईम वर्क की आदी हो चुकी है । आलाधिकारी बंगले से आफिस से बंगले तक सीमित हो गये है जिसके चलते नगर की चैकियां व थाने दरोगा विहीन रहते है । न रात्रि गस्त न क्षेत्र भ्रमण न थानो का औचक निरिक्षण बस कागजी खाना पूर्रि्त मे जुटी पुलिस ने निचले स्तर के कर्रि्मयों को हाईवे वसूली तक सीमित कर दिया है । और पूरा क्षेत्र अपराधियों के हवाले है जिले के ज्यादातर थाने मवेसियों की तस्करी और वाहनो की वसूली मे मस्त है यही कारण है कि जिले मे ताबड तोड अपराध हो रहे है अब यह आंग सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं तक भी पहुच रही है देखना है कि मुख्यमंत्री क्या संज्ञान लेते है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com