उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा संचालित कर्इ योजनाओं का लाभ गरीबों, नौजवानों, बालिकाओं एवं अल्पसंख्यकों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त बैंक शाखाएं खुल जाने से इन योजनाओं को और प्रभावी ढंग से चलाने में मदद मिलेगी। उन्होंने एक साथ राज्य में 300 बैंक शाखाएं खोलने का स्वागत करते हुए कहा कि जनसंख्या की दृषिटकोण से बड़ा राज्य होने के नाते उत्तर प्रदेश का विकास आवश्यक है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के प्रगति का असर पूरे देश पर पड़ेगा।
मुख्यमंत्री आज यहां ताज होटल के विवान्ता सभागार में आयोजित 300 नर्इ बैंक शाखाओं के उदघाटन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने केन्द्रीय वित्त मंत्री
श्री पी. चिदम्बरम का स्वागत करते हुए कहा कि भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर श्री डी. सुब्बाराव से मुलाकात के दौरान राज्य में बैंक शाखाओं की और अधिक उपलब्धता का अनुरोध किया गया था। उन्होंने कहा कि इसी के फलस्वरूप राज्य एवं रिजर्व बैंक के बीच मार्च, 2014 तक 3000 नर्इ बैंक शाखाएं खोलने की सहमति बनी। उन्होंने केन्द्रीय वित्त मंत्री से शेष 2700 शाखाएं खोलने के लक्ष्य को शीघ्र प्राप्त करने हेतु सम्बनिधत को निर्देशित करने का अनुरोध भी किया। उन्होंने राज्य सरकार की तरफ से बैंक शाखाएं खोलने में हर सम्भव मदद उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया।
श्री यादव ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लगभग 11 लाख नवयुवकों को बेरोजगारी भत्ता, 10वीं पास बालिकाओं को हमारी बेटी-उसका कल योजना के तहत आगे पढ़ने के लिए वित्तीय मदद तथा कन्या विधा धन योजना जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से दूर-दराज क्षेत्रों में आर्थिक मदद पहुंच रही है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि 3000 नर्इ बैंक शाखाएं खुल जाने से इन योजनाओं के लाभार्थियों के साथ-साथ अन्य विकास कार्यक्रमों एवं बैंकिंग सुविधाओं का लाभ ग्रामीण एवं दूर-दराज की जनता को मिलने लगेगा।
इस मौके पर केन्द्रीय वित्त मंत्री श्री पी. चिदम्बरम ने मुख्यमंत्री द्वारा राज्य के विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार राज्य के विकास के लिए हर सम्भव मदद उपलब्ध कराएगी। उन्होंने उत्तर प्रदेश को बड़ा राज्य बताते हुए कहा कि राज्यों के विकास का देश की समृद्धि पर सीधा असर पड़ता है। उन्होंने कहा कि देश की आर्थिक प्रगति के साथ ही प्रदेश की केन्द्रीय राजस्व में हिस्सेदारी बढ़ती जाएगी। उन्होंने उत्तर प्रदेश के योजना आकार में लगातार वृद्धि की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे राज्य में आधारभूत सुविधाओं का विकास होगा।
केन्द्रीय वित्त मंत्री ने विभिन्न प्रकार के ऋण को जनता का अधिकार एवं बैंकों का दायित्व बताते हुए बैंकों से आग्रह किया कि मापदण्ड पूरा करने वाले प्रत्येक ग्राहक को ऋण मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि मार्च, 2014 तक ग्रामीण क्षेत्रों सहित सभी बैंक शाखाओं पर एटीएम की स्थापना हो जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने आश्वस्त किया कि केन्द्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में प्रदेश की लमिबत केन्द्र पुरोनिधानित योजनाओं की धनराशि की समीक्षा करके आवश्यक कार्रवार्इ सुनिशिचत करार्इ जाएगी।
इससे पूर्व वित्त मंत्री तथा मुख्यमंत्री ने संयुक्त रूप से बटन दबाकर 300 नर्इ बैंक शाखाओं का उदघाटन करने के अलावा आज से शुरु हो रहे सेण्ट्रल बैंक आफ इणिडया तिरवां जनपद कन्नौज, बैंक आफ बड़ौदा मधुपुरी जनपद रायबरेली, इलाहाबाद बैंक देवबंद जनपद सहारनपुर तथा एसबीआर्इ सलीमपुर जनपद देवरिया के शाखा प्रबन्धकों से सीधे बात की। साथ ही लाभार्थियों को ऋण चेक वितरित किए। इस मौके पर उत्तर प्रदेश में मार्च, 2014 तक 3000 नर्इ बैंक शाखाओं की स्थापना हेतु तैयार रोड मैप तथा उत्तर प्रदेश- आर्थिक उड़ान की ओर नामक पुसितका का लोकार्पण भी किया। कार्यक्रम को सचिव, वित्तीय सेवाएं भारत सरकार श्री राजीव टकरू, मुख्य सचिव
श्री जावेद उस्मानी, अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक बैंक आफ बड़ौदा श्री एस.एस. मुदरा, स्टेट बैंक आफ इणिडया के प्रबन्ध निदेशक श्री ए. कृष्ण कुमार, सामान्य प्रबन्धक बैंक आफ बड़ौदा श्री वी.के. गर्ग तथा प्रमुख सचिव संस्थागत वित्त श्री अवनीश अवस्थी ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव, स्वास्थ्य मंत्री श्री अहमद हसन, उपाध्यक्ष राज्य योजना आयोग श्री नवीन चन्द्र बाजपेयी, कृषि उत्पादन आयुक्त श्री आलोक रंजन, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री राकेश गर्ग सहित शासन एवं बैंकों के वरिष्ठ अधिकारी उपसिथत थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com