Archive | January, 2013

खेलों से खिलाडि़यों में स्वस्थ प्रतिस्पद्र्धा की भावना विकसित होती है: मुख्यमंत्री

Posted on 30 January 2013 by admin

द्वितीय आई0एस0सी0पी0एल0-2013 टूर्नामेन्ट सम्पन्न

press3उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि खेल खिलाडि़यों में स्वस्थ प्रतिस्पद्र्धा की भावना विकसित करते हैं। साथ ही उन्हें एकाग्रता के साथ अपने काम को अंजाम तक पहुंचाने के लिए प्रेरित भी करते हैं। उन्होंने यह विचार आज यहां कानपुर रोड स्थित सिटी माॅण्टेसरी स्कूल में आयोजित किए जा रहे द्वितीय इण्टरनेशनल स्कूल क्रिकेट प्रीमियर लीग (आई0एस0सी0पी0एल0)-2013 टूर्नामेन्ट के समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों में देश-विदेश के खिलाड़ी भाग लेते हैं, जिससे आपस में विश्वबन्धुत्व  की भावना भी विकसित होती है।
उल्लेखनीय है कि सिटी माॅण्टेसरी स्कूल द्वारा 25-29 जनवरी, 2013 के बीच शहर में आई0एस0सी0पी0एल0 का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेन्ट में भारत सहित ओमान, श्रीलंका, अफगानिस्तान, नेपाल, ट्रिनिडाड एवं टोबैगो (वेस्टइंडीज) की कुल 18 टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेन्ट का फाइनल मैच आज सी0एम0एस0 (भारत) और एस0एस0सी0एल0 (वेस्टइंडीज) की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें एस0एस0सी0एल0 (वेस्टइंडीज) विजयी रही।
फाइनल मैच के बाद आयोजित समापन कार्यक्रम के दौरान आयोजनकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का बुके भेंट कर स्वागत किया। इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। तत्पश्चात् उन्होंने सभी टीमों के खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने टूर्नामेन्ट में भाग लेने आई सभी टीमों की हौसला अफजाई की और विदेश से आई टीमों का विशेष स्वागत किया। उन्होंने विजेता टीम के खिलाडि़यों को बधाई दी और सी0एम0एस0 के खिलाडि़यों को निराश न होने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि बेहतर प्रदर्शन कर वे अगले वर्ष इस ट्राॅफी को जीत सकते हैं। कार्यक्रम के उपरान्त मुख्यमंत्री ने विजेता टीम के कप्तान को ट्राॅफी प्रदान की और खिलाडि़यों को पुरस्कार भी वितरित किए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

वन प्रभाग द्वारा एक बहुप्रयोगी, रोचक एवं आकर्षक प्रर्दषनी

Posted on 30 January 2013 by admin

कुंभ मेला के सेेक्टर 11 के क्षेत्र मे वन प्रभाग इलाहाबाद द्वारा एक बहुप्रयोगी, रोचक एवं आकर्षक प्रर्दषनी लगायी गयी है। जिसमें विभिन्न प्रकार की जड़ी-बूटियों एवं औषधीय पौधों का सजीव प्रस्तुतिकरण किया गया है। प्रदर्षनी के माध्यम से यह बताया जा रहा है कि महत्वपूर्ण जड़ी-बूटियाँ आस-पास के क्षेत्रों में प्रचुरता में उपलब्ध है। परन्तु इनको पहचान न पाने के कारण, जन सामान्य इन औषधीय पौधों के समुचित लाभ से वंचित हैं। कौन सा पौधा किस रोग की दवा है, इसकी जानकारी भी दी गयी है। कुछ ऐसी दिव्य औषधियों जैसे ब्राह्मी, गुडमार, हडजोड, गिलोय, इसबगोल आदि को भी प्रदर्षन किया गया है, जिसको घर के अन्दर गमलों में लगाकर एवं नित्य प्रयोग कर अपने को स्वस्थ्य रखा जा सकता हैै।
प्रभागीय निदेषक समाजिक वानिकी इलाहाबाद ने बताया है कि हमारे पौराणिक और धार्मिक ग्रन्थों में वर्णित विभिन्न वृ़क्ष समूहों का दुर्लभ साहित्य की भी प्रदर्षनी लगायी गयी। जैसे पंचवटी, हरिषंकरी, नवग्रह वाटिका, नक्षत्र वृक्ष, बुद्ध वाटिका आदि इन वृक्षों के स्थापना से जहाँ एक तरफ धार्मिक, आध्यात्मिक एवं स्वच्छ वातावरण निर्मित होता है, वहीं अपनें नक्षत्र/ग्रहों से सम्बन्धित पौधों के पूजन, वन्दन, सींचन आदि से प्रतिकूल ग्रह भी मित्रवत हो जातेे हैं।
उन्होंने बताया कि प्रदर्षनी में वन उत्पादों का भी प्रदर्षन किया गया है। बाँस एवं लाख से निर्मित विभिन्न आकर्षक, सजावटी एवं उपयोगी वस्तुओं का मनमोहक संकलन उपलब्ध है। ये वस्तुएँ यथोचित मूल्य पर बिक्री हेतु भी उपलब्ध है इसके अतिरिक्त वनों, वृक्षों तथा पर्यावरण पर आधारित वन विभाग द्वारा रचित विभिन्न साहित्य भी प्रदर्षित है। इनमें वनस्पतियों के अन्य लाभों के अतिरिक्त उनके दुर्लभ आध्यात्मिक पक्ष का विषेष उल्लेख किया गया है पोस्टर आदि के माध्यम से यह दर्षाया गया है कि नीलगाय वास्तव में गोवंष की प्रजाति नही है। इनके मारने का लाईसेन्स खण्ड विकास अधिकारी से प्राप्त किया जा सकता है।
विभिन्न प्रकार के पोस्टर-फोल्डर आदि भी प्रदर्षनी में रखे गये है। जिनका निःषुल्क वितरण किया जा रहा है। वनों के साथ जनसामान्य की सहभागिता, कृषि वानिकी से सम्बन्धित फिल्मों का प्रदर्षन भी किया जा रहा है। चलचित्र के माध्यम से वन्य जीवन आदि से सम्बन्धित फिल्में भी दिखाई जा रही है। जादू के माध्यम से वन्य जीवांे तथा पर्यावरण का सजीव एवं मनोरंजक चित्रण भी प्रदर्षनी में किया जा रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेष सरकार राष्ट्रीय मीडिया केंद्र,कुम्भ मेला-2013 - Press Release

Posted on 30 January 2013 by admin

snapshot47
•    The use of small cylinders totally banned in the Mela.
•    Officials and employees of gas companies, police, fire department, electric board; Sector magistrate & supervisor will make a sector wise team in the Mela area starting today to keenly inspect and to create awareness about the preventions related to fire accidents, proper utilization of gas cylinders and to make them according to the regulated standards. In case of any faults, written complaints can be given to the team and the team can be asked to rectify the problem. Copy of complaints should be kept.
•    In case of any defected pipes and regulators, they will be exchanged at place on the payment of Rs.170/-  & Rs.250/-
•    More than 6 cylinders should not be kept together at a time.
•    All the residents of Kalpa are requested to keep 2 sacks full of sand and 2 buckets full of water.
•    Strict checking of vehicles running on gas; police to check for small cylinders on barriers.
The saints, Gurus, Kalpavasis and pilgrims residing at the Kumbh Mela are using gas cylinders and electronic items. If not used properly, these devices can become the cause of accidents.
snapshot32Commissioner Mr. Devesh Chaturvedi convened a meeting in the office of Meladhikari with the officials of gas distribution companies, sector magistrates, fire control police and other departments on the prevention of accidents related to fire. He said that the officials and employees of gas companies, police, fire department, electric board, Sector magistrate & supervisor will make a sector wise team in the Mela area starting today to keenly inspect and to create awareness about the preventions of fire accidents. The use of synthetic clothes is totally prohibited in the Mela area. The gas distribution companies were ordered to diligently check and weigh the cylinders before delivery and to accept written receipts. All sectors in charge were directed to inspect the cylinders during the invigilation in their respective sectors and not to allow storage of more than 6 cylinders at a time. The entry and exit of big tents and the wire connections should be checked for safety. Besides, the residents should be told that the high energy consuming devices like heaters should not be connected at CFL or bulb points.
snapshot45During this meeting advise of gas companies, to use of small cylinders totally banned in the Mela and LPG motor vehicle prohibited in mela area.  He ordered the Jal Nigam to arrange water for the fire extinguishers and Electricity Board to mark the vulnerable spots. The Health Department was directed to make arrangements for the spray of medicines and hygiene. In case of any emergency, only administrative route should be taken.
To create awareness at a greater level, the LEDs and loudspeakers are been used. In case of any emergency, police control number (1944), fire control room (1945), head fire control officer (9454418358), ambulance (1946) & (108) and Meladhikari (9415041010) can be contacted.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेष सरकार राष्ट्रीय मीडिया केंद्र,कुम्भ मेला-2013 - पे्रस विज्ञप्ति

Posted on 30 January 2013 by admin

ऽ    गैस सिलेण्डरों के सही ढं़ग से उपयोग एवं उपकरणों के मानक के अनुसार कराने हेतु भौतिक रूप से गैस कंपनियों, पुलिस, फायर विभाग, सेक्टर मजिस्ट्रेट व सुपर वाईजर/लेखपाल, विद्युत विभाग के अधिकारी/कर्मचारी की एक-एक टीम बनाकर 29 जनवरी से सेक्टरवार सघन जांच/निरीक्षण करते हुए मेला क्षेत्र के उपभोगताओं में आग से बचाव की जन जागृति लाई जाए। कमी पाये जाने पर सम्बन्धितों को मौके पर ही लिखकर दें एवं उनसे कमियां सही कराने हेतु कहें। प्राप्ति की एक प्रति भी रखें।
ऽ    छोटे सिलेण्डरों के प्रयोग पर पूर्णतः प्रतिबन्ध।
ऽ    खराब गैस पाईप व रेग्यूलेटर मिलने पर कम्पनी दर रूपये 170 व 250 में मौके पर ही बदलवाने हेतु कहा जाये।
ऽ    एक जगह पर भरे हुए 6 सिलेण्डर से अधिक न रखे जाए।
ऽ    सभी संस्थाए व कल्पवासी 2 बोरी बालू व 2 बाल्टी/घड़ा पानी कैम्प के पास अवष्य रखंे।
ऽ    गैस से चलने वाले वाहनों की सघन जांच। पुलिस बैरियर पर छोटे सिलेण्डरों की होगी जांच।
- आयुक्त इलाहाबाद देवेष चतुर्वेदी

snapshot47कुम्भ मेला इलाहाबाद मेला क्षेत्र में स्थित अखाडों साधु-सन्तों, कल्पवासियों एवं तीर्थयात्रियों द्वारा गैस सिलेण्डरों व इलेक्ट्रानिक उपकरणों का प्रयोग किया जा रहा है। गैस सिलेण्डर व इलेक्ट्रानिक उपकरणों का लापरवाही से प्रयोग करने पर दुर्धटना की सम्भावना बनी रहती है।
दुर्घटनाओं से बचाव के सम्बन्ध में मण्डलायुक्त श्री देवेष चतुर्वेदी की अध्यक्षता में गैस वितरण कम्पनियों के अधिकारियों, सेक्टर मजिस्ट्रेटों व अग्निषमन, पुलिस तथा अन्य सभी विभाग के अधिकारियों के साथ मेलाधिकारी कार्यालय मंेे एक बैठक आहूत की गयी। बैठक में आग से बचाव और अन्य सावधानियों पर विस्तार से चर्चा हुई। आयुक्त श्री चतुर्वेदी ने कहा कि लोगों को सुरक्षा की दृष्टि से वितरण कम्पनियों, लेखपाल, खाद््य विभाग, विद्युत विभाग, फायर व पुलिस विभाग के snapshot32अधिकारी/कर्मचारियों की एक-एक टीम बनाकर प्रत्येक सेक्टर में जांच करते हुए, उन कमियों को दूर करते हुए लिखित एवं मौखिक चेतावनी दंे उन्होंने आग से बचाव के सुनिष्चित उपाय कराने, प्रत्येक कल्पवासियों को जागृत करने के लिए कहा। किसी भी पाण्डाल या टेन्ट में सेन्थेटिक कपड़ों का प्रयोग न करें और दो बोरी बालू एवं दो बाल्टी पानी रखने का निर्देष भी दिया जाय। गैस वितरण कम्पनियों को निर्देषित किया कि वे कल्पवासियों को गैस सिलेण्डर देते समय लीकेज और तौल की जांच करके दंे और उनसे लिखित रसीद लें। सभी सेक्टर प्रभारियों को निदेर्षित किया कि अपने सेक्टरों भ्रमण के दौरान भरे हुए गैस सिलेण्डरों के भण्डारण की स्थिति को जांच ले और एक जगह पर  भरे हुए 6 सिलेण्डर से अधिक न रखने दें तथा बड़े पाण्डालों में प्रवेष और निकासी की मार्गो की जांच कर लें और कमी होने पर आवष्यक व्यवस्था को सुनिष्चित कराये। विद्युत तारों के कनेक्षन ठीक प्रकार से हों, इसकी भी जांच कर लेें। साथ ही लोगों को ये भी बताया जाय कि सी.एफ.एल./बल्ब के प्वाइंट से हीटर आदि अधिक वाट वाले खपत के संयत्र न जलाये।snapshot45
बैठक के दौरान गैस कम्पनियों के सुझाव पर छोटे सिलेण्डरों को मेला क्षेत्र में प्रयोग हेतु पूर्णतः प्रतिबन्धित कर दिया गया। तथा गैसे से चलने वाले वाहनों एवं छोटे सिलेण्डरों को मेला क्षेत्र में आने से रोकने के लिए पुलिस बैरियर पर जांच करने के निर्देष दिये। उन्होंने जल निगम को निदेर्षित किया कि फायर टैकों के लिए पानी उपलब्ध कराने के लिए व्यवस्था रखें। विद्युत विभाग को संवेदनषील स्थानों को चिन्हित करने के लिए कहा। स्वास्थ्य विभाग को दवा आदि के छिड़काव एवं साफ-सफाई को लगातार बनाये रखने के लिए कहा। किसी भी आपात स्थिति में एम्बुलेंस को प्रषासनिक मार्ग का उपयोग करने के लिए निर्देषित किया।
लोगों को जागरूक करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु एल0ई0डी0 व ध्वनि विस्तारक यंत्रों से आवष्यक निर्देष को भी प्रसारित किया जायेगा। किसी भी आपात स्थिति में पुलिस कंट्रोल न0 1944, अग्निषमन कंट्रोल रूम न0 1945 मुख्य अग्निषमन अधिकारी 9454418358 एम्बुलेन्स 1946 व 108 तथा मेलाधिकारी 94150411010 पर सम्पर्क कर सकते है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

इन्फोसिस के एक प्रतिनिधिमण्डल ने शिष्टाचार भेंट की

Posted on 30 January 2013 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से आज यहां उनके सरकारी आवास पर साफ्टवेयर कम्पनी इन्फोसिस के एक प्रतिनिधिमण्डल ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर ई-गवर्नेन्स के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया गया।
up-cm-with-infosys-officerमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार विभिन्न विभागों की सेवाओं को ई-डिलीवरी के माध्यम से उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य कर रही है। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा स्टेट पोर्टल का संचालन प्रारम्भ किया गया है। इन्फोसिस के प्रतिनिधिमण्डल ने ई-गवर्नेन्स, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित अन्य नागरिक सुविधाओं के सम्बन्ध में विभिन्न राज्यों में किए जा रहे अच्छे कार्यों की चर्चा की। प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यों ने मुख्यमंत्री से यह इच्छा व्यक्त की कि उनकी कम्पनी ई-गवर्नेन्स के सम्बन्ध में अध्ययन कर अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को प्रस्तुत करना चाहती है। मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव आई.टी. एवं इलेक्ट्राॅनिक्स को इस सम्बन्ध में आवश्यक समन्वय करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव आई.टी. एवं इलेक्ट्रानिक्स श्री जीवेश नन्दन, विशेष सचिव मुख्यमंत्री श्री पनधारी यादव तथा इन्फोसिस कम्पनी के निदेशक मण्डल के सदस्य श्री वी.बालाकृष्णनन, वाइस प्रेसीडेंट श्री सी.एन.रघुपति, हेड गवर्मेण्ट बिजनेस श्री सुशील अग्रवाल तथा सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर श्री प्रशांत तिवारी भी मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

विकास और खुशहाली के लिए कार्य करने के निर्देश दिए

Posted on 30 January 2013 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने गांव को इकाई मानकर इसके विकास और खुशहाली के लिए कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि किसानों की खुशहाली एवं तरक्की से ही प्रदेश समृद्ध बनेगा। नवयुवकों को प्रेरित कर कृषि की तरफ उन्मुख करने पर बल देते हुए उन्होंने ऐसी योजनाएं बनाने एवं लागू करने के निर्देश दिए हैं, जो कृषि को लाभकारी बना सकें। उन्होंने कहा कि किसानों को महसूस होना चाहिए कि राज्य सरकार उनकी बेहतरी के लिए काम कर रही है।
मुख्यमंत्री आज यहां मण्डी परिषद मुख्यालय में कृषि से सम्बन्धित समस्याओं को सुलझाने एवं कृषि समस्याओं/कठिनाईयों को दूर करने हेतु गठित कृषि विशेषज्ञों की परामर्शदात्री समिति की बैठक में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने समिति की अधिक से अधिक बैठकें आयोजित करने की अपेक्षा करते हुए कहा कि अनुभवी कृषि विशेषज्ञों के सुझाव प्राप्त कर मण्डी परिषद एवं सरकार के अन्य विभाग कृषि के विकास के लिए काम करें। उन्होंने कहा कि सरकारी विभागों को किसानों के मददगार के रूप में काम करना चाहिए।
up-cm-meetingश्री यादव ने कहा कि पंजाब, हरियाणा सहित कई अन्य राज्य कृषि क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश को भी अन्य राज्यों की तरह अपनी मण्डियों को अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित करने तथा क्षेत्रवार व फसलवार अलग-अलग योजना बनानी होगी। उन्होंने बुन्देलखण्ड तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए विशेष योजना बनाने की अपेक्षा करते हुए कहा कि कृषि के क्षेत्र में वैल्यू एडीशन का प्रयास किया जाना चाहिए, जिससे किसानों को उनकी उपज का बेहतर मूल्य मिल सके। भण्डारण की क्षमता बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि इस दिशा में विभाग को तेजी से काम करना होगा। उन्होंने गेहूं खरीद के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश भी दिए।
मुख्यमंत्री ने कृषि क्षेत्र के विशेषज्ञों से इस प्रकार का संवाद नियमित रूप से बनाए रखने का सुझाव देते हुए कहा कि पिछले दिनों देश एवं विदेश की कई कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने उनसे मिलकर राज्य में कृषि के लिए काम करने की इच्छा व्यक्त की। उन्होंने भरोसा जताया कि इसका लाभ राज्य के कृषि विकास को निश्चित रूप से मिलेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों तथा गांवों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए सभी जरूरी फैसले लेने में कतई नहीं हिचकेगी। उन्होंने भारी मात्रा में प्रयोग किए जा रहे रासायनिक उर्वरकों पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि इसका प्रतिकूल असर कृषि तथा स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। उन्होंने अधिक से अधिक आॅर्गेनिक एवं अन्य प्रकार के उर्वरक प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रयास करने के निर्देश दिए।
श्री यादव ने कहा कि कृषि क्षेत्र में कई राज्य अच्छी नीतियां बनाकर कृषि तथा किसानों को लाभ पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। इससे स्पष्ट है कि यदि राज्य में भी अच्छी नीतियां बनाकर लागू की जाएं तो किसानों को काफी लाभ होगा। उन्होंने कृषि के सभी पहलुओं पर समग्र रूप से विचार कर रणनीति तैयार करने और इसे लागू कराने के निर्देश दिए।
इस मौके पर कृषि मंत्री श्री आनन्द सिंह ने बताया कि इस प्रकार की बैठकें प्रत्येक 03 माह में आयोजित कर कृषि विशेषज्ञों से विचार-विमर्श किया जाएगा। ताकि राज्य के किसानों के हित में आवश्यकतानुसार समय-समय पर कार्यक्रम बनाकर इन्हें लागू किया जा सके। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश की समस्याओं को समझते हुए इसके लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की पिछली सरकार के कार्यकाल में किसानों की काफी उपेक्षा हुई। वर्तमान सरकार द्वारा विगत खरीफ और वर्तमान रबी के लिए अच्छी गुणवत्ता के बीज एवं पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध कराए गए हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस बैठक के महत्वपूर्ण बिन्दुओं को कृषि नीति में सम्मिलित किया जाएगा।
इस मौके पर प्रमुख सचिव कृषि श्री देवाशीष पाण्डा, कृषि वैज्ञानिक डाॅ0 पंजाब सिंह, प्रोफेसर राजेन्द्र कुमार, श्री जे.एन.एल. श्रीवास्तव आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
बैठक में निदेशक कृषि विपणन एवं निर्यात श्री राजीव अग्रवाल, डाॅ0 सी.पी. यादव, डाॅ0 सीताराम सिंह सहित कई कृषि विशेषज्ञ एवं वैज्ञानिक उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अपने में लगातार सुधार कर कोई भी व्यक्ति प्रगति कर सकता है

Posted on 30 January 2013 by admin

up-cm-with-laddkh-studentउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आॅपरेशन सद्भावना के तहत पूर्वी लद्दाख के विभिन्न स्कूलों से आए बच्चों से आज यहां अपने सरकारी आवास पर भेंट करते हुए इन्हें खूब पढ़ने के साथ-साथ खेलने की भी सलाह दी। उन्होंने कहा कि ये बच्चे प्रकृति के ऐसे सुरम्य क्षेत्र में निवास करते हैं, जिसे भारत के अन्य प्रान्तों का प्रत्येक नागरिक देखने की इच्छा रखता है। लेकिन इस क्षेत्र की विषम भौगोलिक कठिनाईयां भी हैं, जो यहां के निवासियों का जीवन काफी कठिन एवं दुरूह बनाती हैं। उन्होंने बच्चों से कहा कि सबका बचपन एक जैसा ही होता है। लेकिन अपने में लगातार सुधार कर कोई भी व्यक्ति प्रगति कर सकता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लेह-लद्दाख जैसे कठिन भौगोलिक क्षेत्र में वहां के निवासियों के साथ-साथ सेना के लोग भी निवास करते हैं। जिन परिस्थितियों में कार्य करते हुए सेना देश की हिफाजत करती है, वह काबिले तारीफ है। उन्होंने बच्चों से संवाद करते हुए उनसे आग्रह किया कि वे लखनऊ में भ्रमण के दौरान देखे गए ऐतिहासिक स्थलों तथा अनुभवों की जानकारी वापस जाकर अपने सहपाठियों को अवश्य दें। ताकि अधिक से अधिक लोग देश के एक-दूसरे क्षेत्रों की परिस्थितियों, संस्कृतियों एवं खूबियों से अवगत हो सकें। उन्होंने भारतीय सेना के इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से सीमावर्ती क्षेत्रों के बच्चों को अपने देश के अन्य क्षेत्रों को नज़दीक से देखने व समझने का मौका मिलता है।
ज्ञातव्य है कि भारतीय सेना द्वारा संचालित आॅपरेशन सद्भावना के तहत प्रतिवर्ष सीमा क्षेत्र के बच्चों को देश के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कराया जाता है। इसी के तहत 21 बच्चों को वायुयान द्वारा नई दिल्ली लाकर इन्हें गणतंत्र दिवस की परेड एवं झांकी तथा दिल्ली के अन्य ऐतिहासिक एवं दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया गया। इसके बाद इन्हें लखनऊ में भूल भुलैया, रेजीडेंसी आदि विभिन्न स्थलों का भी अवलोकन कराया गया।
इस मौके पर सांसद श्रीमती डिम्पल यादव ने बच्चों को उपहार भेंट किए। कार्यक्रम में विधान परिषद के सदस्य श्री राजेन्द्र चैधरी, प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन श्री अवनीश अवस्थी, लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री राजीव अग्रवाल, सेना के अधिकारी व बच्चों के साथ आए अध्यापक भी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

निधन पर शोक व्यक्त किया

Posted on 30 January 2013 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने फारसी तथा उर्दू के विद्वान प्रोफेसर वलीउल हक अंसारी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
श्री यादव ने कहा कि फारसी और उर्दू साहित्य के क्षेत्र में प्रोफेसर अंसारी के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनके निधन से जो क्षति हुई है, उसकी भरपाई होना कठिन है। मुख्यमंत्री ने स्व0 प्रोफेसर वलीउल हक अंसारी के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

गोमतीनगर टर्मिनल के दूसरे चरण की विस्तार योजना के कार्यों का निरीक्षण किया

Posted on 30 January 2013 by admin

kalrajji_2भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र एवं वरिष्ठ नेता सांसद एवं रेलवे के संसदीय स्थाई समिति के सदस्य लालजी टण्डन ने आज राजधानी लखनऊ में गोमतीनगर टर्मिनल के दूसरे चरण की विस्तार योजना के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि पूर्व केन्द्रीय रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव ने गोमतीनगर टर्मिनल के कार्य को रोक दिया था। जिस कार्य को पुनः शुरू कराया गया है, संसदीय समिति के सदस्य के रूप में श्री टण्डन ने इस योजना के क्रियान्वयन का मसला उठाया था। उन्होंने कहा कि इस कार्य में 10 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गयी है। जिससे बन्द पड़ी योजना फिर से शुरू हो सकी है। इस योजना का मूल उद्देश्य यह है कि चारबाग टर्मिनल पर बढ़ते दबाव को कम किया जा सके।
पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं लखनऊ पूर्व से विधायक कलराज मिश्र ने बताया कि ट्रान्स गोमती टर्मिनल योजना के दूसरे चरण का कार्य शुरू होने से यहां के नागरिकांे को फायदा मिलेगा। श्री मिश्र ने कहा कि आशा की जाती है कि इस योजना के लिए शेष धनराशि जल्द ही निर्गत हो जायेगी। लखनऊ का विकास प्रदेश की राजधानी होने के नाते आवश्यक है। केन्द्र तथा प्रदेश सरकार को राजधानी लखनऊ के लिए विशेष प्रयास करने चाहिए।
इस मौके पर मुख्यरूप रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रदीप भार्गव, अतुल दीक्षित, सहमीडिया प्रभारी दिलीप श्रीवास्वत, मनीष शुक्ला, भृगुनाथ शुक्ला, प्रवीण श्रीवास्तव, पार्षद अखिलेश गिरि, पार्षद राकेश सिंह, पार्षद दिनेश यादव, अवधेश मिश्रा, संजय सिंह राठौर सहित क्षेत्रीय नागरिक मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रत्याशियों को जिताने का आव्हान किया

Posted on 30 January 2013 by admin

28-01-aसमाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने आज यहां कार्यकर्ताओं को अनुशासन में रहने और जन-जन तक समाजवादी पार्टी सरकार की उपलब्धियों को पहुॅचाकर लोकसभा के सन् 2014 में होने वाले चुनावों में बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी प्रत्याशियों को जिताने का आव्हान किया। उन्होने उन्हें हमेशा सत्य का साथ देने और अन्याय का विरोध करने की भी सीख दी। उन्होने कार्यकर्ताओं को क्षेत्र में जाकर अभी से चुनाव प्रचार में जुट जाने को भी कहा क्योंकि लोकसभा चुनाव कभी भी हो सकते हैं। श्री यादव ने विपक्षी षडयंत्रों के प्रति भी आगाह किया।
श्री यादव यहां राज्य मुख्यालय, 19 विक्रमादित्य मार्ग, लखनऊ में एकत्र सैकड़ों कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे। उनके साथ पूर्व साॅसद श्री कल्याण जैन, प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी एवं प्रदेश सचिव श्री एस0आर0एस0 यादव मौजूद थे।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा समाजवादी पार्टी लोकतांत्रिक पार्टी है। हमारा विश्वास लोकतांत्रिक समाजवाद में है। यहां “दबी मुठ्ठी, खुली जबान“ की नीति है यानी अनुशासन के साथ बोलने की आजादी है। पिछले पांच सालों में न तो कोई बसपा नेताओं से मिल सकता था, नहीं उसे पार्टी में भी अपनी बात रखने की आजादी थी। समाजवादी पार्टी में सबको आजादी है। लेकिन उन्होने चेताया कि जो लोग बिना अनुमति पोस्टरों में अपने साथ उनकी फोटो छाप रहे हैं, उन पर अनुशासनहीनता की कार्यवाही की जाएगी। अवैध रूप से झण्डा, स्टीकर नहीं लगना चाहिए।
श्री यादव ने कहा कि लोकसभा के आगामी चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है। उत्तर प्रदेश की जीत पर बहुत से राष्ट्रीय नेताओं को जलन और आश्चर्य है, लेकिन इससे पार्टी का सम्मान बहुत बढ़ा है। अब केन्द्र में हमें अपनी पूरी ताकत से पहुॅचना है। लक्ष्य सभी सीटें जीतने का होना चाहिए। उन्होने कहा केन्द्र में किसी एक दल कांग्रेस या भाजपा का बहुमत नहीं आएगा। बहुमत तीसरे मोर्चे का ही होगा। इसलिए हमें सावधान रहना है कि हमारे वोट में सेंधन लगने पाए। समाजवादी पार्टी को सभी जातियों और वर्गो ने वोट दिया तभी  बहुमत की सरकार बनी। हमारे कार्यकर्ता घमंड न करें। जनता के बीच जाकर समाजवादी पार्टी सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दें। उन्होने याद दिलाया कि वंचित जातियों को पहचान और सम्मान समाजवादी पार्टी ने ही दिया है।
श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में चुनावी वायदे पूरे करने में समाजवादी पार्टी सरकार ने 50 हजार तक का किसानों का कर्ज माफ कर दिया, सिंचाई के लिए मुफ्त पानी दिया और कन्या विद्याधन में 30 हजार रूपए दिए। पिछली सरकार में यह राशि 20 हजार रूपए थी। बेकारों को भत्ता दिया गया है। उन्होने कहा कि मुस्लिम लड़कियों को हाईस्कूल पास करने पर पढ़ाई और षादी के लिए 30 हजार रूपए दिए गए हैं क्योंकि कांग्रेस द्वारा गठित सच्चर कमेटी और रंगनाथ मिश्र आयोग ने मुस्लिमों की हालत दलितों से भी बदतर बताई थी।
श्री यादव ने इस बात पर रोष प्रकट किया कि केन्द्र में कांग्रेस सरकार ने अपनी ही बनाई उक्त कमेटियों की रिपोर्टो पर भी कोई कार्यवाही नहीं की। हम मानते हैं कि मुस्लिमो की आरक्षण के बिना तरक्की नहीं होगी। संसद में इस मामले को फिर उठाया जाएगा। इसी तरह खाद के बारे में भी वे प्रधानमंत्री और कृषि तथा खाद विभाग के मंत्रियों से वार्ता करेगें।
श्री मुलायम सिंह यादव ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे सरकार की योजनाओं में सक्रिय रूचि लें। यह देखें कि कोई पात्र व्यक्ति या लड़की बेकारी भत्ता अथवा कन्या विद्याधन से वंचित न रहे। भ्रष्टाचार पर निगाह रखें। समाजवादी सरकार में भ्रष्टाचार के लिए कोई स्थान नहीं है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

January 2013
M T W T F S S
« Dec   Feb »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
-->









 Type in