Archive | December 24th, 2012

भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की

Posted on 24 December 2012 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने किसान नेता एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चैधरी चरण सिंह की जयन्ती के अवसर पर आज विधान भवन परिसर में स्थापित उनकी प्रतिमा के समक्ष उनके चित्र पर माल्यार्पण कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य श्री राजेन्द्र चैधरी, विधायक श्री रविदास मलहोत्रा, प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन श्री अवनीश अवस्थी, सूचना निदेशक श्री प्रभात मित्तल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सरकार सभी विभागोें में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास कर रही है ताकि जनता को अच्छी सेवाएं प्राप्त हो सके

Posted on 24 December 2012 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि राज्य सरकार सभी विभागोें में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास कर रही है ताकि जनता को अच्छी सेवाएं प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि इसके लिए जहां एक ओर विभागों में योग्य अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है, वहीं दूसरी ओर विभागों के कार्यों की भी नियमित समीक्षा की जा रही है। इसके साथ ही नवीनतम तकनीक का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री आज यहां अपने सरकारी आवास 5, कालिदास मार्ग पर आयोजित एक कार्यक्रम में उप निबन्धक कार्यालयों में बेहतर जनसुविधाएं प्रदान करने के लिए आधुनिकीकरण कार्य का शुभारम्भ करते हुए अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने मथुरा, बाराबंकी, इलाहाबाद एवं जौनपुर जनपदों में विभाग के 20 तहसील स्तरीय कार्यालयों की कम्प्यूटरीकरण प्रणाली का लोकार्पण भी किया। इन कार्यालयों में मथुरा जनपद में छाता, मांट तथा महावन, बाराबंकी जनपद में सिरौली गौसपुर, फतेहपुर, रामनगर, हैदरगढ़ तथा रामसनेही घाट, जौनपुर जनपद में केराकत, मछली शहर, मडि़याहू, बदलापुर एवं शाहगंज तथा इलाहाबाद जनपद में मेजा, बारा, करछना, फूलपुर, सोरांव, कोरांव तथा हण्डिया तहसील के उप निबन्धक कार्यालय सम्मिलित हैं।
श्री यादव ने कहा कि निबन्धन विभाग राज्य सरकार का अत्यन्त महत्वपूर्ण विभाग है। यह विभाग राजस्व अर्जित करने वाला प्रदेश सरकार का दूसरा सबसे बड़ा विभाग होने के साथ ही एक ऐसा विभाग भी है जो जनता से सीधे जुड़ा हुआ है। उप निबन्धक कार्यालयों में समाज के प्रत्येक वर्ग के लोग आते हैं। इसके अलावा अन्य प्रदेशों के लोग भी रजिस्ट्री कार्य के लिए इन कार्यालयों में आते हैं। इसके दृष्टिगत इन कार्यालयों में बेहतर जनसुविधाएं उपलब्ध होने तथा कार्य सम्पादन में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किए जाने से लोगों को सुविधा मिलेगी और राज्य सरकार की छवि भी बेहतर होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी रजिस्ट्री कार्यालयों के कम्प्यूटरीकरण एवं आधुनिकीकरण को अगले वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पूर्व क्रियान्वित किए जाने की योजना है और इस कार्य में राज्य सरकार धन की कमी नहीं होने देगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों से प्रदेश में बेहतरी की दिशा में बदलाव आ रहा है। सरकारी कामकाज में आधुनिक तकनीक के समावेश का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि वुमेन पावर लाइन 1090 इसका एक उदाहरण है। इसी क्रम में ट्रैफिक के समुचित प्रबन्धन, नियंत्रण तथा सुरक्षा की दृष्टि से प्रथम चरण में लखनऊ शहर के प्रमुख चैराहों पर शीघ्र ही सी.सी. टी.वी. कैमरे स्थापित किए जाएंगे और एक कण्ट्रोल रूम संचालित किया जाएगा। इसी प्रकार ई-स्टैम्पिंग सुविधा प्रदान करने के लिए भी तेजी से कार्य किया जा रहा है। बहुत जल्द इसकी भी शुरुआत हो जाएगी।
प्रदेश के स्टाम्प, पंजीयन तथा न्यायालय शुल्क मंत्री श्री दुर्गा प्रसाद यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि आधुनिकीकरण कार्य के तहत रजिस्ट्री कार्यालयों में दस्तावेजों की स्कैनिंग भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि कम्प्यूटरीकरण एवं स्कैनिंग की सुविधाओं से जनता को लाभ प्राप्त होगा।
स्टाम्प, पंजीयन तथा न्यायालय शुल्क राज्य मंत्री श्री मनोज पारस ने अपने सम्बोधन में बताया कि आधुनिकीकरण परियोजना के लिए आवश्यक वित्तीय प्रबन्ध कर लिया गया है। श्री पारस ने कार्यक्रम में सम्मिलित होने वालों के प्रति आभार भी व्यक्त किया।
स्टैम्प एवं निबन्धन विभाग के प्रमुख सचिव श्री बी.एम. मीना ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि उप निबन्धक कार्यालयों में कम समय में जनता का कार्य सम्पन्न हो जाए और वहां अनावश्यक भीड़ न एकत्र हो, इसके लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने वर्तमान सरकार द्वारा विभाग को समुचित महत्व दिए जाने के लिए आभार भी व्यक्त किया।
इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री आनन्द सिंह, बेसिक शिक्षा मंत्री श्री राम गोविन्द चैधरी, ग्राम्य विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री अरविन्द कुमार सिंह गोप, प्रोटोकाॅल राज्य मंत्री श्री अभिषेक मिश्र, समाज कल्याण राज्य मंत्री श्री नरेन्द्र वर्मा, कृषि राज्य मंत्री श्री राजीव कुमार सिंह, विधान परिषद सदस्य श्री राजेन्द्र चैधरी, मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री राकेश गर्ग, सचिव मुख्यमंत्री एवं महानिरीक्षक निबन्धन श्री आलोक कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मजदूरों, किसानों समेत पूरे वंचित वर्ग की मांगों को लेकर शुरु हुआ अनिश्चित कालीन अनशन

Posted on 24 December 2012 by admin

विधान सभा लखनऊ पर आज सोशलिस्ट पार्टी के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों का संयुक्त अनिश्चित कालीन अनशन शुरु हुआ। इस अनशन की मुख्य मांग है असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को 440 रुपए प्रतिदिन की मजदूरी दर तय किया जाए। पिछले बीस सालों में जबकि सेवा क्षेत्र का वेतन बीस गुना बढ़ी है जबकि असंगठित क्षेत्र की मजदूरी 3 गुना बढ़ी है। जिस तरह मजदूर को सम्मानजनक मजदूरी नहीं मिल रही उसी तरह किसान को उसका न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं मिल रहा। गेेहूं और धान की खरीद में हुई धांधली की जांच इस अनशन के माध्यम से उठाई जा रही है। धरने में सैकड़ों की संख्या में विशेष शिक्षक भी शामिल हुए जो अपनी नियुक्ति की मांग कर रहे हैं। उच्च न्यायालय के एक आदेश में सचिव बेसिक शिक्षा को आदेश दिया गया है कि वह बताएं कि नियुक्तियों में 5 दिसंबर को जारी आदेश 4 दिसंबर को नियमों में हुए संशोधन के नियमानुसार है अथवा नहीं।
socialist-partyआतंकवाद के नाम पर कैद बेगुनाहों को छोड़ने के सवाल को धरने के माध्यम से उठाया गया कि सरकार वादा पूरा करे। धरने में जयपुर जेल में बंद शाहबाज की पत्नी सदफ भी शामिल हुई जिन्हें 2008 में मौलवीगंज लखनऊ से गिरफ्तार किया गया था। अनशन में तारिक-खालिद की फर्जी गिरफ्तारी पर गठित आरडीनिमेष जांच आयोग को सार्वजनिक करने और सीआरपीएफ कैंप रामपुर की न्यायिक जांच कराने और शकील की गिरफ्तारी पर जांच आयोग गठित करने की मांग की गई।
धरने में हरदोई और उन्नाव के ग्रामीण ने काफी संख्या में शिरकत की। ग्राम पंचायत पुरवामान हरदोई के बच्चे-महिलाएं भी शामिल हुए जिसमें आंगनबाड़ी केन्द्र बंद रहने, पका गर्म खाना न मिलने व पोषाहार न मिलने को लेकर अपना प्रतिरोध दर्ज किया।
हरदोई से आए ग्राम पंचायत जाजूपुर के ग्राम प्रधान राजाराम ने बताया कि उनके गांव में लेखपाल मनमाने ढंग से जमीनों के पट्टों  का अवैध आवंटन कर रहा है। सपा की सरकार में प्रशासनिक मनमानी की जमीनी हालात के बारे में वक्ताओं ने बताया कि सरकार आम आदमी के हक हुकूक को बचाने में विफल साबित हो रही है।
अनिश्चित कालीन अनशन पर सामाजिक कार्यकर्ता व सोशलिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संदीप पांडे के साथ क्रमिक अनशन पर मुन्ना लाल शुक्ला और संजीव पांडे भी बैठे।
धरने को सोशलिस्ट पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गिरीश पांडे, उपाध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा, इंडियन नेशनल लीग के मो0 सुलेमान, रिहाई मंच के अध्यक्ष एडवोकेट मोहम्मद शुऐब, पीयूसील दिल्ली से महताब आलम, बाल मंच की उषा विश्वकर्मा, दिल्ली से मुस्लिम मजलिश के राष्ट्रीय अध्यक्ष खालिद शब्बीर, जैद फारुकी, राम बाबू, श्री शंकर मिश्रा, अनिल मि़श्रा, भगवान दीन, ग्राम पंचायत जाजूपुर के प्रधान राजाराम, रुपेश सिंह, गुफरान सिद्किी, सजीवन लाल, राम भरोसे, श्री प्रकाश, शहला घानिम, राजीव यादव समेत सैकड़ों लोग धरने में शामिल हुए।
सोशलिस्ट पार्टी के तत्वावधान में आयोजित अनिश्चित कालीन अनशन में लोक राजीनीतिक मंच, हिंद मजदूर सभा, विशेष शिक्षक एवं अभिवावक एसोशिएसन, रिहाई मंच, एनएपीएम, बाल मंच के नेता-कार्यकर्ता शामिल हुए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

किसान दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया

Posted on 24 December 2012 by admin

23-12-gसमाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के निर्देश पर आज पूर्व प्रधानमंत्री चैधरी चरण ंिसह का 111वाॅ जन्मदिवस राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के सभी जनपदों में समाजवादी पार्टी के तत्वावधान में ‘‘किसान दिवस’’ के रूप में उत्साह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर चैधरी साहब की विचारधारा पर प्रकाश डालते हुये वक्ताओं ने राजनीति में उनके योगदान की चर्चा की। चैधरी चरण सिंह पी0जी0 कालेज, हैबरा-सैफई जनपद इटावा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने चैधरी साहब की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव प्रो0 रामगोपाल यादव, वरिष्ठ मंत्री श्री शिवपाल ंिसह यादव तथा सांसद श्री धर्मेन्द्र यादव उपस्थित थे।
चैधरी चरण सिंह पी0जी0 कालेज, हैबरा-सैफई इटावा में चैधरी साहब की प्रतिमा के अनावरण के बाद कवि सम्मेलन भी हुआ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने इस अवसर पर चैधरी साहब के साथ अपने बिताए दिनों की याद की और कहा कि गाॅधी जी के बाद चैधरी चरण सिंह ही एकमात्र ऐसे नेता थे जिनकी अपनी आर्थिक विचारधारा थी। वे पिछड़ों, किसानों और दलितों के निर्विवाद नेता थे। वह भारतीय राजनीति में शुचिता चाहते थे।
राजधानी लखनऊ में विधानभवन के परिसर में स्थित चैधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर प्रातः मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन भेंट किए। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि चैधरी साहब सादगी, सरलता, अनुशासन और ईमानदारी के साक्षात प्रतीक थे। राजनीति में उनके रास्ते पर चलकर ही हम सार्वजनिक जीवन मेें सफलता पा सकते हैं। स्मरणीय है कि चैधरी साहब की यह प्रतिमा 23 दिसम्बर, 1990 को विधान भवन के मुख्य द्वार पर श्री मुलायम सिंह यादव ने ही अपने मुख्यमंत्रित्व काल मेें स्थापित  कराई थी।
23-12-cसमाजवादी पार्टी मुख्यालय, 19, विक्रमादित्य मार्ग, लखनऊ में चैधरी साहब का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया। उनके चित्र पर प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी, प्रदेश सचिव श्री एस0आर0एस0 यादव सहित पार्टी के सैकड़ों नेताओं और कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण किया। श्री राजेन्द्र चैधरी ने इस अवसर पर कहा कि चैधरी साहब ने किसानों, पिछड़ों और गरीबों की राजनीति की। उन्होंने खेती और गाॅव को महत्व दिया। वह ग्रामीण समस्याओं को गहराई से समझते थे और अपने मुख्यमंत्रित्व तथा केन्द्र सरकार के वित्तमंत्री के कार्यकाल में उन्होंने बजट का बड़ा भाग किसानों तथा गांवों के पक्ष में रखा था। वे जातिवाद को गुलामी की जड़ मानते थे और कहते थे कि जातिप्रथा के रहते बराबरी, संपन्नता और राष्ट्र की सुरक्षा नहीं हो सकती है। उन्होंने कहा आज खुदरा बाजार में एफडीआई लाई जा रही है। अकेले दम पर श्री मुलायम सिंह यादव ने ही एफडीआई और पदोन्नति में आरक्षण का संसद में डटकर विरोध किया। आज चैधरी साहब के रास्ते पर श्री मुलायम सिंह यादव ही चल रहे हैं। उनसे प्रेरित होकर मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के बजट में भी गाॅव और किसानों को तमाम राहते दी गई हैं।
लखनऊ पार्टी मुख्यालय और विधानभवन पर चैधरी साहब को श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में प्रमुख थे सर्वश्री रामगोविन्द चैधरी, (बेसिक शिक्षा मंत्री), राज्यमंत्री श्री नरेन्द्र वर्मा, पूर्व मंत्री डा0 अशोक बाजपेयी, विधायकगण श्रीमती डा0 मधु गुप्ता, शारदा प्रताप शुक्ला, रविदास मेहरोत्रा, उज्जवल रमण सिंह,एवं सनातन पाण्डेय, पूर्व विधायक, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री राजकिशोर मिश्र,महानगर अध्यक्ष श्री मुजीबुर्रहमान बबलू, सुशील दीक्षित, श्री विजय सिंह यादव, कर्नल सत्यवीर सिंह यादव, पे्रमचन्द गुप्ता, मो0 एबाद, सुश्री शाहीन फातिमा, श्रीमती सुरेश चैहान, मनीष यादव, ताराचन्द यादव, श्रीमती मुन्नी पाल, सुशील त्रिपाठी, अंजुम साहब एवं शैलेश पाठक (बदायूूॅ) आदि।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

किसान मसीहा चैधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि दी

Posted on 24 December 2012 by admin

photo-chaudhary-charan-singhराष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय चै0 चरण सिंह की 110वीं जयन्ती पर राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष मुन्ना सिंह चैहान के साथ प्रदेश मुख्यालय पर श्रद्धेय चै0 चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उनके सम्मुख हवन करके किसान मसीहा चैधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि दी।
रालोद पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने हवन के पश्चात राष्ट्रीय लोकदल का ध्वज लेकर विधान भवन के सामने स्थित चै0 चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
इस मौके पर राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने चैधरी साहब के बताये रास्ते पर चलते हुये गरीबों, मजदूरोें, मजलूमों, किसानों, नौजवानों, अकलियतों, के हित में कार्य करने का संकल्प लिया।
जन्म दिवस के मौके पर हवन व माल्यार्पण करने वालों में राष्ट्रीय लोकदल मध्य उ0प्र0 के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह मुन्ना, सच्चिदानंद गुप्त, अनिल दुबे, चन्द्रबली यादव आरिफ महमूद, रामकृष्ण पटेल, मनोज सिंह चैहान, रामप्रसाद बिन्द, रामआसरे विश्वकर्मा, हवलदार यादव, अशोक यादव, प्रो0 यज्ञदत्त शुक्ल, रमावती तिवारी, किरन सिंह, लक्ष्मी गौतम, वसुधा सिंह, चै0 भूपाल सिंह, सहित सैकड़ो पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
यह जानकारी राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता प्रो0 के0के0 त्रिपाठी ने दी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

विधान मण्डल के पूर्व सदस्यों का सम्मेलन 07 जनवरी को लखनऊ में

Posted on 24 December 2012 by admin

विधान मण्डल के 125 वर्ष पूर्ण होने पर ‘‘उत्तरशती रजत जयन्ती’’ समारोह के अवसर पर विधान मण्डल के मा0 भूत पूर्व सदस्यों का सम्मेलन 07 जनवरी 2013 को लखनऊ में आयोजित होगा।
इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी अजय चैहान ने विधान सभा सचिवालय लखनऊ के पत्र दिनांक 21 दिसम्बर 2012 के माध्यम से अवगत कराया है कि उ0प्र0 विधान सभा एवं विधान परिषद के मा0 भूत पूर्व सदस्यों का एक सम्मेलन आगामी 07 जनवरी 2013 दिन सोमवार को डा0 भीम राव अम्बेडकर सभागार, डा0 राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय सेक्टर- डी-1 एल0डी0ए0 कालौनी, कानपुर रोड योजना लखनऊ में पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक आयोजित किया गया हैं, जिसमें मा0 मुलायम सिंह यादव, संसद सदस्य, लोक सभा मुख्य अतिथि होंगे।
जिलाधिकारी ने बताया कि उ0प्र0 विधान सभा एवं विधान परिषद के समस्त मा0 भूत पूर्व सदस्यों को इस सम्मेलन में आमन्त्रित किया जा रहा है। उन्होंने जनपद के भूत पूर्व सदस्यों से अनुरोध किया है कि उक्त सम्मेलन मे समयानुसार उपस्थित होने का कष्ट करेें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

किसानों के मसीहा थे चै0 चरण सिंह-संयुक्त विकास आयुक्त उत्कृष्ट कार्य करने पर जनपद के 32 किसानो का पुरस्कार

Posted on 24 December 2012 by admin

agra1पूर्व प्रधानमंत्री चै0 चरण सिंह जन्म दिवस के अवसर पर जी0आई0सी0 मैदान में कृषि गोष्ठी आयोजित कर किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संयुक्त विकास आयुक्त रामआसरे ने चै0 चरण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण करने के पश्चात किसानों को सम्बोधित करते हुये कहा कि चै0 चरण सिंह ने हमेशा किसानों के हित एवं उन्नति के बारे में निरन्तर प्रयास किया और उन्हे सफलता इतनी मिली कि आज भी चैधरी साहब किसानों के मसीहा के रूप में जाने जाते है। उन्होंने कहा कि किसान भाई अपनी खेती में उन्नतिशील कृषि यन्त्र, अच्छे बीजो का उपयोग कर अधिक उत्पादन प्राप्त कर आर्थिक लाभ उठाये।
संयुक्त विकास आयुक्त ने इस अवसर पर कृषि, उद्यान पशुपालन एवं मत्स्य पालन जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनपद के 32 किसानोे को सम्मानित किया । जिसक अन्र्तगत 16 किसानो को प्रथम एवं 16 को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया, प्रथम पुरस्कार के रूप मे प्रत्येक किसान को 3500 रूपये तथा द्वितीय पुरस्कार के रूप मे 2500 रूपये, एक प्रशस्ति पत्र, एक शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार पाकर किसान बहुत ही खुश नजर आ रहे थे । संयुक्त विकास आयुक्त ने उपस्थित अन्य किसानों से अनुरोध किया कि वह भी कृषि के क्षेत्र में अच्छा कार्य करें जिससे कि अगले वर्ष मे पुरस्कार प्राप्त कर सके । कृषि वैज्ञानिक डा0 ओ0पी0 राजपूत ने चै0 चरण सिंह के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डाला और किसानों को गेंहू, सरसों एवं आलू की फसलो तथा विभिन्न फसलों लगने वाले कीट-रोग झुलसा, गेंहू का मामा पर रोकथाम के विशेष उपाय बताये ।

जिला कृषि अधिकारी तिलक सिंह ने बताया कि पुरस्कृत किये गये किसानों मे वि0ख0 फतेहपुर सीकरी के रमोल सिंह को सरसों के उत्पादन मे  प्रथम एवं अकोला के हिम्मत सिंह को द्वितीय पुरस्कार, गेंहू उत्पादन में एत्मादपुर के अमित कुमार को प्रथम एवं सूरजपाल को द्वितीय पुरस्कार दिया गया, धान उत्पादन में फतेहपुर सीकरी के सुरेश चन्द्र को प्रथम एवं अछनेरा के अचल सिंह को द्वितीय पुरस्कार, अरहर उत्पादन में अकोला के शिवराम सिंह को प्रथम एवं बिचपुरी की केशवती को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
जिला उद्यान अधिकारी सुरेश चन्द्र गुप्ता ने बताया कि उद्यान विभाग में अच्छा कार्य करने के लिए प्रथम पुरस्कार सत्येन्द्र सिंह, शान्ती देवी, वीरेन्द्र सिंह, गिर्राज सिंह, को तथा द्वितीय पुरस्कार मेघ सिंह ,प्रमोद सिंह, विजय सिंह, एवं सुधीर कुमार को प्रदान किया गया । पशुपालन में प्रथम पुरस्कार राकेश हरेन्द्र सिंह श्याम प्रकाश विनोद कुमार को तथा द्वितीय पुरस्कार रवीन्द्र सिंह लक्ष्मीकांत, मांगेलाल, दिलीप सिंह को प्रदान किया गया।
सहायक निदेशक मत्स्य सृष्टि यादव ने बताया कि मत्स्य पालन में प्रथम पुरस्कार बिचपुरी के  मनोहर सिंह, अछनेरा के लाखन सिंह व शरीफ खां तथा खेरागढ़ के राजू को प्रदान किया गया द्वितीय पुरस्कार अछनेरा के कन्हैया खेरागढ़ की मीरा देवी, बाह के इश्वर दास, तथा सदर तहसील के विकास खण्ड बिचपुरी के ग्राम अंगूठी निवासी नहने खां को प्रदान किया गया।
इस अवसर पर संयुक्त निदेशक आगरा मण्डल आर0पी0यादव, उप कृषि निदेशक उदयभान गौतम, सहित कृषि, उद्यान, पशुपालन, विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

दैवीय आपदा प्रबन्धन का माकड्रिल सफलता पूर्वक सम्पन्न

Posted on 24 December 2012 by admin

agraनागरिक सुरक्षा संगठन की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में शासन के निर्देशानुसार इस वर्ष 6 दिसम्बर, 2012 को नागरिक सुरक्षा के अवसर पर  “ स्वर्ण जयंती “ कार्यक्रम का आयोजन  23 दिसम्बर 2012 को दोपहर  12ः00 बजे राधा बल्लभ इंटर कालेज शाहगंज के प्रांगण में जिलाधिकारी अजय चैहान की अध्यक्षता में किया गया। इस कार्यक्रम मे दैवीय आपदा प्रबंधन के संबंध में किसी भी अपात स्थिति से निपटने हेतु बचाव के विभिन्न  उपायों के संबंध में एक “ माॅकड्रिल “ कार्यक्रम आयोजित  नागरिक सुरक्षा संगठन आगरा व्दारा किया गया। कार्यक्रम में संगठन के वार्डन्स, स्वयंसेवक व्दारा काल्पनिक प्रदर्शन किया गया। इस कार्यक्रम में अरूण प्रकाश अपर जिलाधिकारी (नगर) प्रभारी नागरिक सुरक्षा आगरा अन्य प्रशासनिक अधिकारियां नगर के गणमान्य व्यक्तियांे, संगठन पदाधिकारियांे, वार्डेन्स, स्वयं सेवक द्वारा भाग लिया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी अजय चैहान ने अपने सम्बोधन में कार्यक्रम के सजीव प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए किसी भी आपात स्थित, दैवीय आपदा के समय ऐसे कार्यक्रमो से ज्ञान प्राप्त करने एवं जानकारी रखने की अपील की गयी ताकि नुकसान को कम से कम किया जा सके। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित छात्र/छा़़त्राओं से आग्रह किया की वह संगठन के माध्यम से किसी भी आपदा के समय बचाव के उपायों के ज्ञान प्राप्त करे तथा उसके सम्बन्ध में अपने परिवार में व अपने मोहल्लों के लोगों को जानकारी करायें । उन्होेने संगठन के पदाधिकारियों द्वारा विगत में किये गये कार्यो का उल्लेख करते हुए जनता को जागरूक रहने हेतु ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन विभिन्न क्षेत्रों में करते रहने की अपेक्षा की।
अपर जिलाधिकारी नगर /प्रभारी नागरिक सुरक्षा ने उपस्थित जनसमुदाय से अपेक्षा की कि किसी भी आपात स्थिति एवं दैवीय आपदा से निपटने हेतु पूर्व तैयारी संगठन के माध्यम से
बचाव के उपायो की जानकारी रखना बहुत जरूरी हैैैै।उपनियंत्रक जसवंत सिंह ने आगरा नगर में नागरिक सुरक्षा संगठन की संरचना एवं सम्पादित किये गये कार्यो से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में सामान्य जनजीवन का सजीव काल्पनिक प्रदर्शन किया गया।कालेज प्रागंण में एक ओर शासन द्वारा चलाई जा रही प्रौढ़ शिक्षा, साक्षरता पल्स पोलियो अभियान, भजन कार्यक्रम, सब्जी विक्रय ज्योतिष ज्ञान, शैलून कार्य, विद्यालय संचालन, का काल्पनिक प्रदर्शन हो रहा था तभी सामान्य जनजीवन के क्षेत्र मे भूकम्प के झटके की सूचना हस्तचालित शायरन द्वारा दी गयी भूकम्प समाप्ति के उपरान्त संगठन के अग्निशमन दलों, प्राथमिक चिकित्सा दलों द्वारा पूर्ण मुस्तैदी के साथ आग पर काबू पाने, पेट्रोल की आग बुझाने घायलो को एक स्थान पर एक़ित्रत कर उन्हे प्राथमिक उपचार देने, ध्वस्थ भवन मे उपरी मंजिल पर लगी आग पर काबू पाने का प्रदर्शन फायर बिग्रेड कर्मियों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के संगठन के अनिल गर्ग, अनिल सारस्वत, प्रभागी वार्डन शिरोमणि सिंह, प्रमोद गुप्ता राकेश दीक्षित, ब्रज किशोर अशोक शर्मा स्टाफ आफीसर राजेश खन्ना, आदि वार्डेन सेवा के पदाधिकारियों, स्वयं सेवको द्वारा भाग लिया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया

Posted on 24 December 2012 by admin

manoj-aligadi-tioराष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में देश के चुनिंदा 23 जाने-माने प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के पत्रकारों को अंजुमन तामीर-ए-उर्दू साहित्यिक, सामाजिक, सास्कृतिक संस्था द्वारा कैलास आॅडोटोरियम, नोएडा में दिनांक 22.12.2012 दिन शनिवार देर रात्रि तक चले समारोह में पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। इन 23 लोगों में अलीगढ़ के फोटो जर्नलिस्ट मनोज अलीगढ़ी भी शामिल हैं। मनोज अलीगढ़ी को ये सम्मान फोटो पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों तथा उपलब्धि के लिए झारखण्ड के पूर्व राज्यपाल महामहिम शिब्ते रजी द्वारा फूलों का हार पहनाकर, प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
ज्ञातव्य है कि मनोज अलीगढ़ी पिछले 13 वर्षों से फोटो पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। वर्तमान में वह देश की जानी-मानी समाचार एजेंसी पीटीआई, यूएनआई के कार्य कर रहे हैं। राष्टीय और अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी, अंग्रेजी और उर्दू के समाचार पत्रों द्वारा इनके संकलन किये गये फोटो प्रकाशित किये जाते हैं। पूर्व में बिहार में आई बाढ़ की त्रासदी तथा बाल-श्रमिकों की दुर्दशा पर उनकी फोटो प्रदर्शनियां भी बेहद चर्चित रहीं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व राज्यपाल महामहिम शिब्ते रजी ने कहा कि मीडिया के लोगों का यह सम्मान समारोह उनकी सेवाओं का मूल्यांकन है इससे मानवता व राष्ट्रहित में कार्य करने का जोश व साहस बढ़ता है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के ऊपर समाज में आपसी सौहार्द, भाईचारा व प्यार-मोहब्बत बनाये रखने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। इतना ही नहीं लोकतन्त्र यह चैथा स्तम्भ अन्य तीनों स्तम्भों विधायिका, कार्यपालिका व न्यायपालिका पर भी निगरानी का दायित्व बखूबी निभाता है।
अंजुमन तामीर-ए-उर्दू के अध्यक्ष डाॅ. ए.एम. जुत्शी गुलजार ने मनोज अलीगढ़ी फोटो पत्रकारिता के क्षेत्र में किये जा रहे उल्लेखनीय कार्य के लिए भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि हर फूल की अलग खुशबू होती है और उस फूल की खुशबू को कोई रोक नहीं सकता है। मनोज अलीगढ़ी की फोटो पत्रकारिता का कैनवास बहुत बड़ा है।
मनोज अलीगढ़ी के अतिरिक्त यह सम्मान सयैद फैजल, अंजुम जाफरी, मो0 आतिफ, सुहैल परवेज, नरेन्द्र कुमार, आमिर सलीम, नसीम जावेद, खिशाल मैहदी, मो0 मुस्तकीम, अब्दुल सलीम, रियाज मलिक, वसीम रसीद, सैयद फिदा अली, सैयद अब्बास मेहदी री, आलोक श्रीवास्तव, मुईन सादाव, विनोद शर्मा, अविनेन्द्र ठाकुर एवं अंजुम उस्मानी थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रो0 लल्लन प्रसाद ने की। इस अवसर पर भारत सरकार के सेक्रेटरी जफर उल हसन, डाॅ. मदनलाल वर्मा, डाॅ. अशोक मधुप, डाॅ. एस.पी. गाॅड, डाॅ. अशोक श्रीवास्तव, बाबा कानपुरी सहित देश के कोने-कोने से आये शायर, कवि व पत्रकार मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन अशोक मधुप ने किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

इटावा में कवि सम्मेलन का आयोजन

Posted on 24 December 2012 by admin

पूर्व प्रधानमंत्री स्व0चैधरी चरण सिंह जी के जन्मदिन ’’किसान दिवस’’ पर आज चैधरी चरण सिंह पी0जी0कालेज हैबरा इटावा के आॅडीटोरियम में मा0 मंत्री उ0प्र0 श्री शिवपाल सिंह यादव, पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव एवं मा0 सांसद प्रो0 रामगोपाल यादव की गरिमामयी उपस्थिति में कवि सम्म्ेालन सम्पन्न हुआ। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता श्री उदय प्रताप ने की।
श्री शिवपाल सिंह यादव एवं मा0 सांसद प्रो0 राम गोपाल ने कवियों को शाल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मनित किया। कवि सम्मेलन में प्रख्यात कवि डाॅ0 नसीम निखत, सौरभ समुन, अनामिका अम्बर, पदम अलबेला, मनवीर मधुर, बलराम श्रीवास्तव, विनोद राजौरी, सबरक मुरशानी, सतीश मधुप, रौनक इटावी, व सुनील जोगी ने अपने हास्य, व्यंग्य,देशभक्ति, सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ व आपसी सदभाव आदि के संदेश परक काव्य पाठों को प्रस्तुत कर खचाखच भरे आडीटोरियम में श्रोताआंे का शिक्षाप्रद मनोरंजन किया। कवियों ने बालिका, भू्रड हत्या जैसी सामाजिक कुरीतियों को रोकने के लिये पढा ’’वो घर-घर नहीं होता जहंा बेटियां नही होती।’’ विकास पथ पर अग्रसर होने को कविता के माध्यम से संदेश दिया कि ‘‘तिमिर के द्धार पर उजाले की मेरी कामना होगी।’’ आपसी प्रेम भावना के लिये पढा कि ‘‘सबके दिलों में प्रेम का अमृत घोलेगें।’’ कौमी एकता एवं गंगा जमुनी भारतीय संस्कृति की महानता कुछ यॅंू बयंा कि ‘‘हिन्दी-उर्दू साथ रही आजादी की कुर्बानी में।’’ सहकारिता की भावना से कार्य करने को कहा कि ‘‘हमारे गांवों में छप्पर भी सब मिल कर उठाते हैं।’’ कवियों ने पति-पत्नी के संबंधों एवं राजनीति पर हास्य व व्यंग्य से लोगों को हंसाया।‘‘ बुढापे की अवस्था पर व्यंग्य करते हुये कवि ने पढा कि ‘‘बुढापे का दीवानापन बडा डेंजरपन होता हैं।’’ कवि सम्मेलन में श्रोताओं ने जमकर लुफत उठाया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

December 2012
M T W T F S S
« Nov   Jan »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
-->









 Type in