Categorized | आगरा

दैवीय आपदा प्रबन्धन का माकड्रिल सफलता पूर्वक सम्पन्न

Posted on 24 December 2012 by admin

agraनागरिक सुरक्षा संगठन की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में शासन के निर्देशानुसार इस वर्ष 6 दिसम्बर, 2012 को नागरिक सुरक्षा के अवसर पर  “ स्वर्ण जयंती “ कार्यक्रम का आयोजन  23 दिसम्बर 2012 को दोपहर  12ः00 बजे राधा बल्लभ इंटर कालेज शाहगंज के प्रांगण में जिलाधिकारी अजय चैहान की अध्यक्षता में किया गया। इस कार्यक्रम मे दैवीय आपदा प्रबंधन के संबंध में किसी भी अपात स्थिति से निपटने हेतु बचाव के विभिन्न  उपायों के संबंध में एक “ माॅकड्रिल “ कार्यक्रम आयोजित  नागरिक सुरक्षा संगठन आगरा व्दारा किया गया। कार्यक्रम में संगठन के वार्डन्स, स्वयंसेवक व्दारा काल्पनिक प्रदर्शन किया गया। इस कार्यक्रम में अरूण प्रकाश अपर जिलाधिकारी (नगर) प्रभारी नागरिक सुरक्षा आगरा अन्य प्रशासनिक अधिकारियां नगर के गणमान्य व्यक्तियांे, संगठन पदाधिकारियांे, वार्डेन्स, स्वयं सेवक द्वारा भाग लिया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी अजय चैहान ने अपने सम्बोधन में कार्यक्रम के सजीव प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए किसी भी आपात स्थित, दैवीय आपदा के समय ऐसे कार्यक्रमो से ज्ञान प्राप्त करने एवं जानकारी रखने की अपील की गयी ताकि नुकसान को कम से कम किया जा सके। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित छात्र/छा़़त्राओं से आग्रह किया की वह संगठन के माध्यम से किसी भी आपदा के समय बचाव के उपायों के ज्ञान प्राप्त करे तथा उसके सम्बन्ध में अपने परिवार में व अपने मोहल्लों के लोगों को जानकारी करायें । उन्होेने संगठन के पदाधिकारियों द्वारा विगत में किये गये कार्यो का उल्लेख करते हुए जनता को जागरूक रहने हेतु ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन विभिन्न क्षेत्रों में करते रहने की अपेक्षा की।
अपर जिलाधिकारी नगर /प्रभारी नागरिक सुरक्षा ने उपस्थित जनसमुदाय से अपेक्षा की कि किसी भी आपात स्थिति एवं दैवीय आपदा से निपटने हेतु पूर्व तैयारी संगठन के माध्यम से
बचाव के उपायो की जानकारी रखना बहुत जरूरी हैैैै।उपनियंत्रक जसवंत सिंह ने आगरा नगर में नागरिक सुरक्षा संगठन की संरचना एवं सम्पादित किये गये कार्यो से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में सामान्य जनजीवन का सजीव काल्पनिक प्रदर्शन किया गया।कालेज प्रागंण में एक ओर शासन द्वारा चलाई जा रही प्रौढ़ शिक्षा, साक्षरता पल्स पोलियो अभियान, भजन कार्यक्रम, सब्जी विक्रय ज्योतिष ज्ञान, शैलून कार्य, विद्यालय संचालन, का काल्पनिक प्रदर्शन हो रहा था तभी सामान्य जनजीवन के क्षेत्र मे भूकम्प के झटके की सूचना हस्तचालित शायरन द्वारा दी गयी भूकम्प समाप्ति के उपरान्त संगठन के अग्निशमन दलों, प्राथमिक चिकित्सा दलों द्वारा पूर्ण मुस्तैदी के साथ आग पर काबू पाने, पेट्रोल की आग बुझाने घायलो को एक स्थान पर एक़ित्रत कर उन्हे प्राथमिक उपचार देने, ध्वस्थ भवन मे उपरी मंजिल पर लगी आग पर काबू पाने का प्रदर्शन फायर बिग्रेड कर्मियों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के संगठन के अनिल गर्ग, अनिल सारस्वत, प्रभागी वार्डन शिरोमणि सिंह, प्रमोद गुप्ता राकेश दीक्षित, ब्रज किशोर अशोक शर्मा स्टाफ आफीसर राजेश खन्ना, आदि वार्डेन सेवा के पदाधिकारियों, स्वयं सेवको द्वारा भाग लिया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in