पूर्व प्रधानमंत्री स्व0चैधरी चरण सिंह जी के जन्मदिन ’’किसान दिवस’’ पर आज चैधरी चरण सिंह पी0जी0कालेज हैबरा इटावा के आॅडीटोरियम में मा0 मंत्री उ0प्र0 श्री शिवपाल सिंह यादव, पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव एवं मा0 सांसद प्रो0 रामगोपाल यादव की गरिमामयी उपस्थिति में कवि सम्म्ेालन सम्पन्न हुआ। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता श्री उदय प्रताप ने की।
श्री शिवपाल सिंह यादव एवं मा0 सांसद प्रो0 राम गोपाल ने कवियों को शाल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मनित किया। कवि सम्मेलन में प्रख्यात कवि डाॅ0 नसीम निखत, सौरभ समुन, अनामिका अम्बर, पदम अलबेला, मनवीर मधुर, बलराम श्रीवास्तव, विनोद राजौरी, सबरक मुरशानी, सतीश मधुप, रौनक इटावी, व सुनील जोगी ने अपने हास्य, व्यंग्य,देशभक्ति, सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ व आपसी सदभाव आदि के संदेश परक काव्य पाठों को प्रस्तुत कर खचाखच भरे आडीटोरियम में श्रोताआंे का शिक्षाप्रद मनोरंजन किया। कवियों ने बालिका, भू्रड हत्या जैसी सामाजिक कुरीतियों को रोकने के लिये पढा ’’वो घर-घर नहीं होता जहंा बेटियां नही होती।’’ विकास पथ पर अग्रसर होने को कविता के माध्यम से संदेश दिया कि ‘‘तिमिर के द्धार पर उजाले की मेरी कामना होगी।’’ आपसी प्रेम भावना के लिये पढा कि ‘‘सबके दिलों में प्रेम का अमृत घोलेगें।’’ कौमी एकता एवं गंगा जमुनी भारतीय संस्कृति की महानता कुछ यॅंू बयंा कि ‘‘हिन्दी-उर्दू साथ रही आजादी की कुर्बानी में।’’ सहकारिता की भावना से कार्य करने को कहा कि ‘‘हमारे गांवों में छप्पर भी सब मिल कर उठाते हैं।’’ कवियों ने पति-पत्नी के संबंधों एवं राजनीति पर हास्य व व्यंग्य से लोगों को हंसाया।‘‘ बुढापे की अवस्था पर व्यंग्य करते हुये कवि ने पढा कि ‘‘बुढापे का दीवानापन बडा डेंजरपन होता हैं।’’ कवि सम्मेलन में श्रोताओं ने जमकर लुफत उठाया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com