Posted on 11 September 2012 by admin
ठाकुरद्वारा-जन संघर्श मोर्चा ने सोमवार से विद्युत संबंधी समस्याओं सरकारी विभागों में भ्रश्टाचार व अस्पतालों में चल रही अव्यवस्थाएं दूर करने को लेकर तहसील परिसर में भूख हड़ताल षुरू कर छी है। जब तक सुधार नहीं होगा आंदोलन को जारी रखने का ऐलान किया गया है। मोर्चा की मांग है कि क्षेत्र में विद्युत विभाग द्वारा लगाए गए इलेक्टानिक मीटरों में भारी गड़बड़ी है। जिससे घरेलू उपभोक्ताओं के बिल एक माह के 10 हजार रूपये तक आ रहे है। मोर्चा की मांग है कि इलेक्टानिक विद्युत
मीटरों को ठीक कराया जाए और जर्जर विद्युत लाइन के तारों को बदला जाए।
इसके अलावा ठाकुरद्वारा नगर व डिलारी में स्थित सरकारी अस्पतालों में जनता को कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। किसी भी अस्पताल में न तो एंबुलेंस की व्यवस्था है और न ही मरीजों के परीक्षण और जांच के लिए सही हालत में कोई एक्सरे मषीन या अन्य मषीन उपलब्ध है। मोर्चा ने मांग की है किक्षेत्र के सभी सरकारी अस्पतालों में एंबुलेंस व मषीनीकरण की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। पात्रों को बीपीएल व अंत्योदय कार्ड और विधवाओं व वृद्धों को पेंषन स्थानीय सरकारी दफतरों में व्याप्त भ्रश्टाचार के बंद
किया जाए।मोर्चा ने चेतावनी दी है कि यदि दो दिन के भीतर इन मांगों को पूरा नहीं किया गया तो मोर्चा इन मांगो को लेकर जिला मुख्यालय पर आंदोलन के लिए मजबूर होगा। भूख हड़ताल पर बैंठने वालों में देवेंद्र सिहं सगीर उर्फ चक्की पांडे रामचंद्र मनोज मोहन व राजू षामिल है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 September 2012 by admin
आगरा में इनर रिंग रोड का भी किया जाएगा निर्माण
मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा कि आगरा में पर्यटकों के लिए विश्वस्तरीय पर्यटन सुविधाएं विकसित करने के लिए ताजगंज परियोजना के तहत 140 करोड़ रुपए की योजनाओं पर जल्दी ही कार्य शुरु कर दिया जाएगा। इस परियोजना के अन्तर्गत ताजमहल के आस-पास सफाई, सौन्दर्यीकरण, सड़क निर्माण, ताज के पूर्वी और पश्चिमी गेट के पास नालों के जीर्णोद्धार के कार्य प्रारम्भ किये जा रहे हैं।
ताजमहल के निकट ताजगंज में विश्वस्तरीय पर्यटन सुविधाओं के विकास के लिए अहमदाबाद के नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ डिजाइन की रिपोर्ट के आधार पर ताजमहल के पूर्वी, पश्चिमी, दक्षिणी गेट तथा फतेहाबाद रोड पर अवस्थापना सुविधाएं विकसित की जाएंगी। रिपोर्ट के मुताबिक ताजमहल जाने के लिए अधिकांश पर्यटक पश्चिमी गेट से जाते हैं। इसके अलावा दक्षिणी गेट से भी पर्यटक ताजमहल जाते हैं लेकिन इस रास्ते में बाजार है और यहां अक्सर भीड़ रहती है। रिपोर्ट के मुताबिक अगर ताजमहल तक जाने वाले इन रास्तों को और विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस कर दिया जाए तो पर्यटकों को ताज के दीदार में जो दिक्कतें आती हैं, उनसे निजात मिल जाएगी। इससे पर्यटक और उत्साह से ताजमहल के दर्शन के लिए आएंगे।
गौरतलब है कि ताजमहल उत्तर प्रदेश के पर्यटन उद्योग का सबसे बड़ा आकर्षण है। वर्ष 2011 में ताजमहल देखने के लिए लगभग 80 लाख पर्यटक आए थे। इसमें घरेलू पर्यटकों की संख्या लगभग 69 लाख तथा 10 लाख 73 हजार विदेशी पर्यटक आए थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ताजमहल के आस-पास 500 मीटर की परिधि में पर्यटन इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास का कार्य प्रगति पर है। इसके अलावा आगरा शहर के अन्य स्थानों पर भी अवस्थापना कार्य शुरु कराए जा रहे हैं ताकि ताजनगरी को विश्वस्तरीय शहर का स्वरूप दिया जा सके। इसी क्रम में आगरा की इनर रिंग रोड का निर्माण कराया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 September 2012 by admin
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने की फतेहपुर सीकरी में हजरत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह की जियारत
मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हितों के प्रति जागरूक है और कृषि आधारित उद्योगों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कृषि उपज व किसानों से जुडे़ रोजगार-उद्योग धन्धों से किसानों को बेहतर लाभ मिलेगा। विगत दिनों लखनऊ में पांच लाख लीटर प्रतिदिन दुग्ध प्रसंस्करण क्षमता वाले डेयरी प्लाण्ट के शिलान्यास को उन्होंने दुग्ध उत्पादन को बढ़ाने की दिशा में एक कारगर कदम बताया।
मुख्यमंत्री ने आज आगरा के निकट शमशाबाद में सलौनी तेल मिल की पांचवी यूनिट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर आयोजित एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गांव और शहरों में बेहतर तालमेल के साथ ग्रामीण क्षेत्रों और किसानों के विकास के लिए प्रदेश सरकार की कई योजनाएं चल रही हंै। उन्होंने आगरा के ऐतिहासिक एवं पर्यटन के महत्व की चर्चा करते हुए कहा कि आगरा में आधार भूत सुविधाओं-सड़क, सफाई, पेयजल आदि के लिए कार्य योजनाओं को शीघ्र ही शुरु किया जा रहा है। जल्दी ही इन योजनाओं से लोग लाभान्वित होने लगेंगे।
मुख्यमंत्री ने फतेहपुर सीकरी में हजरत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह की जियारत की और शेख सलीम चिश्ती की मजार पर चादर भी चढ़ाई। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश में अमन चैन और नागरिकों की खुशहाली के लिए दुआ की। उन्होंने सीकरी पहुंचने पर मुगल बादशाह अकबर का जिक्र करते हुए कहा कि उनका ‘सुलहकुल’ वर्तमान परिप्रेक्ष्य में और भी अधिक प्रासंगिक है। उन्होंने सुलहकुल के सन्देश को जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत बताई।
मुख्यमंत्री ने आगरा के विभिन्न जनप्रतिनिधियों, प्रतिनिधि मण्डलों से मुलाकात की और पे्रस कान्फ्रेंस को भी सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि सरकार आगरा के विकास पर विशेष ध्यान दे रही है। आगरा जूता व लेदर गुडस, मोटर जनरेटर उद्योगों के लिए प्रसिद्ध है, साथ ही पर्यटन उद्योग में भी अग्रणी स्थान है। उन्होंने कहा कि किसानों की जमीन लेने पर किसानों को पूरा लाभ दिलाने के प्रति सरकार सजग रहकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि किसानों की खुशहाली के लिए सिंचाई की व्यवस्था हेतु नियमित विद्युत आपूर्ति हेतु किसानों के लिए अलग से फीडर लाइन की व्यवस्था पर गम्भीरतापूर्वक विचार किया जा रहा है।
श्री यादव ने कहा कि विद्युत उत्पादन में वृद्धि पर ध्यान देने के साथ-साथ वितरण पर भी ध्यान देने की जरूरत है। पारेषण हानि, बिलों का मूल्यांकन आदि में नियमों का पालन जरूरी है। उन्होंने कहा कि आगरा में विद्युत आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा कर उसमें और सुधार किया जाएगा।
उन्होंने आगरा में ड्रेनेज, सीवरेज, जलापूर्ति, यमुना प्रदूषण रोकने हेतु यमुना सफाई शहर के नालों का पानी ट्रीटमेन्ट (उपचार) के बाद ही यमुना में डालने, अस्पतालों में औषधियों को प्रचुर मात्रा में उपलब्धता आदि पर भी चर्चा की। उन्होंने मण्डलायुक्त आगरा को निर्देश दिये कि यमुना कार्य योजना में आगरा में स्थापित सभी एस0टी0पी0 (सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लान्टस) का स्थलीय निरीक्षण करें और यदि कोई कमी मिलती है तो प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 September 2012 by admin
बीएनएनएल ने बेसिक फोन ग्राहकों के लिए असीमित काल के बड़े और छोटे शहरों के लिए अलग-अलग दो प्लाॅन लांच किये है। इस प्लाॅन से अपने बेसिक और मोबाइल नेटवर्क पर असीमित लोकल और एसटीडी काॅल कर सकेंगे। बीएसएनएल की लचर कार्यप्रणाली के कारण बड़ी संख्या में बेसिक फोन ग्राहक कम्पनी से नाता तोड़ चुक है।
इसके लिए मोबाइल क्रांति भी जिम्मेदार है, लेकिन फोन सरंडर करने वाले अधिकतर ग्राहकों ने यही कहकर फोन बंद कराया है कि उनकी शिकायतों को समय से नही सुना जाता है। एक लाख से कम ग्राहक संख्या वाले शहरों और ग्रामीण क्षेत्र के लिए यूएल 350 और यूएल 500 नाम के दो प्लाॅन है। यूएल 350 में मासिक किराया 350 रूपये होगा। इस प्लाॅन से बेसिक फोन उपभोक्ता बीएसएनएल के बेसिक फोन नेटवर्क पर असीमित लोकल और एसटीडी काॅल कर सकेंगे। इस प्लाॅन में मोबाइल पर काल करन पर एक रुपये मिनट शुल्क देना होगा।
यूएल 500 के प्लाॅन में 500 रूपये मासिक किराया होगा। इसमें अपने बेसिक नेटवर्क से साथ ही मोबाइल नेटवर्क पर भी असीमित लोकल और एसटीडी काल करने की सुविधा मिलेगी। एक लाख से अधिक कनेक्शन वाले शहरों (लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, बनारस, इलाहाबाद) के लिए यूएल 450 और यूएल 600 नाम के दो प्लान है।यूएल 450 में बेसिक फोन उपभोक्ता बीएसएनएल के बेसिक फोन नेटवर्क पर असीमित लोकल और एसटीडी काॅल कर कसेंगे। इस प्लाॅन में मोबाइल पर काॅल करने पर एक रुपये मिनट शुल्क देना होगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 September 2012 by admin
भारत रत्न-पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी जी की जयन्ती (20अगस्त) के मौके पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एवं राजीव गांधी स्टडी सर्किल लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में विश्वविधालयमहाविधालयों में ‘क्या मात्र शिक्षा सामाजिक परिवर्तन एवं राष्ट्रीय एकीकरण में सहायक है विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया था। जिसके तहत विगत 20अगस्त 2012 से ”राजीव गांधी मेमोरियल वाद-विवाद प्रतियोगिता लखनऊ विश्वविधालय के 14 कालेजों में आयोजित किया गया।
इस प्रतियोगिता के दौरान 14कालेजों में प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी थीं, जिसमें प्रत्येक कालेज से दो-दो प्रतिभागी चुने गये। कुल मिलाकर 21छात्रछात्राएं फाइनल वाद-विवाद प्रतियोगिता में पहुंचे। फाइनल वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आज लखनऊ विश्वविधालय के डी.पी.ए. सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजीव गांधी स्टडी सर्किल के नेशनल कोआर्डिनेटर प्रो0 पी.सी.व्यास ने किया तथा मुख्य अतिथि के रूप में पदमश्री प्रो0 मसूद हसन तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी की निवर्तमान अध्यक्ष एवं विधायक प्रो0 श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी एवं पूर्व शिक्षा मंत्री डा0 अम्मार रिजवी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता शबनम पाण्डेय तथा जेएनपीजी कालेज के वाइस प्रिंसिपल श्री विनोद चन्द्रा ने किया।
इस प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों क्रमश: सुश्री हिमानी लखनऊ विश्वविधालय को प्रथम पुरस्कार के रूप में 11हजार रूपये, सुश्री मोनिका गुप्ता, अवध गल्र्स डिग्री कालेज को द्वितीय पुरस्कार के रूप में 7हजार रूपये एवं सुश्री रूचिका सिंह, अवध गल्र्स डिग्री कालेज को तृतीय पुरस्कार के रूप में 5हजार रूपये आने वाले विजयी प्रतिभागियों केा क्रमश: प्रथम पुरस्कार के रूप में 11हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 7हजार रूपये, तृतीय पुरस्कार के रूप में 5 हजार रूपये तथा 6 अन्य विजयी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 1000-1000 रूपये क्रमश: अविकल्पा राय सिंह जेएनपीजी कालेज, कविता सिंह जेएनपीजी, एकता सिंह लखनऊ विश्वविधालय, ज्योति कुमार गुरूनानक गल्र्स कालेज, ज्योत्सना उपाध्याय गुरूनानक गल्र्स कालेज तथा दिव्या राय नवयुग गल्र्स कालेज को राजीव गांधी स्टडी सर्किल के नेशनल कोआर्डिनेटर प्रो0 पी.सी.व्यास द्वारा प्रदान किया गया।
इस मौके पर उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण, विश्वविधालय एवं महाविधालयों के शिक्षक एवं विधार्थीगण उपसिथत थे। जिसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष श्रीमती मुर्शरफ चौधरी, प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता डा0 हिलाल नकवी एवं श्री जीशान हैदर, कै0 एस.जे.एस. मक्कड़, श्री अरशद, श्री अमित पाण्डेय आदि मौजूद रहे। इसके साथ प्रो0 सतीश राय वाराणसी, प्रो0 ए.चटर्जी लखनऊ वि0वि0, डा0 अवधेश त्रिपाठी लखनऊ वि0वि0, डा0 राजेश तिवारी एवं डा0 डी0के0 त्रिपाठी मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 September 2012 by admin
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष डा0 निर्मल खत्री जी, सांसद कल दिनांक 11सितम्बर,2012 को पूर्वान्ह 11.00बजे लखनऊ पहुंच रहे हैं, जहां उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में आयोजित स्वागत समारोह के दौरान उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी की निवर्तमान अध्यक्ष डा0 रीता बहुगुणा जोशी नवनियुक्त अध्यक्ष डा0 खत्री को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद का कार्यभार सौंपेंगीं। इस अवसर पर अ0भा0 कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं सहप्रभारी उ0प्र0 श्री अविनाश पाण्डेय विशेष रूप से उपसिथत रहेंगे।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित स्वागत समारोह में अ0भा0 कांग्रेस कमेटी की कार्यसमिति की सदस्य एवं सांसद श्रीमती मोहसिना किदवर्इ, केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री श्री सलमान खुर्शीद, केन्द्रीय कोयला मंत्री श्री श्रीप्रकाश जायसवाल, केन्द्रीय इस्पात मंत्री श्री बेनी प्रसाद वर्मा, केन्द्रीय संसदीय कार्य राज्यमंत्री श्री राजीव शुक्ल, केन्द्रीय पेट्रोलियम राज्यमंत्री श्री आर.पी.एन. सिंह, केन्द्रीय सड़क, परिवहन राज्यमंत्री श्री जितिन प्रसाद, केन्द्रीय ग्राम्य विकास मंत्री श्री प्रदीप जैन आदित्य, अनु.जाति आयोग के अध्यक्ष श्री पी.एल. पुनिया, सांसद श्री रशीद मसूद सहित उ0प्र0 के सभी सांसदगण, विधायगण एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेतागण व पूरे प्रदेश के सभी जनपदों से भारी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहेंगे।
उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी की निवर्तमान अध्यक्ष एवं विधायक डा0 रीता बहुगुणा जोशी जी, कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता श्री प्रदीप माथुर, पूर्व नेता विधानमंडल दल श्री प्रमोद तिवारी, विधान परिषद दल के नेता श्री नसीब पठान आदि वरिष्ठ नेतागण भी स्वागत समारोह में मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 September 2012 by admin
संत-धर्माचार्य और हिन्दू समाज प्राण दे देगा लेकिन विराजमान रामलला की एक इंच भूमि किसी अन्य धर्मावलमिबयों को नहीं दी जायेगी। यह भूमि श्रीराम की है और इसकी रक्षा के लिए हिन्दू समाज लगातार संघर्श करता आ रहा है और भव्य मंदिर निर्माण तक संघर्श करता रहेगा।
यह विचार श्रीराम जन्मभूमि न्यास द्वारा आयोजित अयोध्या के संत-धर्माचार्यो की बैठक में संतों ने संकल्प व्यक्त करते हुए कहा। बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्रीराम जन्मभूमि न्यास अध्यक्ष व मणि राम दास छावनी के महंत नृत्यगोपाल दास महाराज ने कहा श्रीराम जन्मभूमि पर विराजमान रामलला की सम्पूर्ण क्रीडा एवं लीला भूमि की रक्षा करने के लिए हिन्दू समाज अपने प्राणों की आहुति देने में भी पीछे नहीं हटेगा। उन्होंने कहा इधर कुछ दिनों से समझौता और वार्ताओं का दौर पुन: चालू हो गया है जो लोग इसमें सक्रिय हैं वह हिन्दू समाज के अकेले प्रतिनिधि नहीं हो सकते। समझौता और वार्ता का दौर बहुत पीछे छूट गया है लाखों की संख्या में हिन्दू समाज ने अपनों को बलिदान किया। अब रामलला की जन्मभूमि पर उनके भव्य और दिव्य मंदिर निर्माण के अलावा कुछ भी स्वीकार नहीं है। अयोध्या की सांस्कृतिक सीमा में हिन्दू समाज बाबर के नाम किसी मसिजद का निर्माण नहीं होने देगा।
विहिप के अन्तर्राश्ट्रीय संरक्षक व मार्गदर्षक श्री अषोक सिंहल ने कहा श्रीराम जन्मभूमि का विशय धार्मिक है। 1984 से पूज्य संतों ने इस आन्दोलन को अपने हाथों में लिया। अदालती निर्णय आया कि जहां पर रामलला विराजमान है वही राम जन्मभूमि है इसके बाद भी मुसिलम वोट के लालची हिन्दुओं एवं मुसलमानों को गुमराह करने का शडयंत्र कर रहे हैं। उन्होंने कहा श्रीराम जन्मभूमि का संघर्श राजनीति के लिए नहीं बलिक धार्मिक एवं सांस्कृति मानबिन्दुओं की पुनप्र्रतिश्ठा के लिए है। उन्हाेंने कहा 2013 में प्रयागराज में होने वाले कुम्भ के दौरान पूज्य संतों द्वारा श्रीराम जन्मभूमि की वर्तमान परिस्थतियों को देखते हुए निर्णायक निर्णय लिया जा सकता है।
श्रीराम जन्मभूमि न्यास के वरिश्ठ सदस्य डा.रामविलासदास वेदान्ती ने कहा हम अयोध्या में किसी भी शडयंत्र को सफल नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा अयोध्या के संत-धर्माचार्य वार्ता में लगे हुए कुछ तथाकथित संतों के वहिश्कार करने की चेतावनी देते हुए कहा कि जिस श्रीराम जन्मभूमि के लिए हमारों पूर्वजों ने अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया, लडाइयां लडी उसी जन्मभूमि पर मसिजद निर्माण का शडयंत्र चल रहा है। अयोध्या के संत-धर्माचार्य एवं स्थानीय हिन्दू समाज को सजग रहने की आवष्यकता है।
जगदगुरू रामानुचार्य स्वामी पुरूशोत्तमाचार्य महाराज ने कहा हिन्दू समाज में विभाजन नहीं होने दिया जायेगा। प्रभु श्रीराम के आदर्षो को आत्मसात करते हुए अयोध्या का संत और गृहस्थ श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए संकल्पबद्ध है। दिगम्बर अखाडा के महंत सुरेष दास महाराज ने कहा पवित्र संकल्प की सिद्धी के लिए हिन्दू समाज चटटान की भांति अडिग है उसे न भ्रमित किया जा सकता है और न छला जा सकता है। हरिद्वार से आये रामानन्द आश्रम के पीठाधीष्वर महामंडलेष्वर भगवान दास महाराज ने कहा देष की वर्तमान सिथति को आज देखने की आवष्यकता है आतंकवाद, घुसपैठ जैसी समस्या से हम निरन्तर जुझ रहे हैं। धार्मिक मानबिन्दुओं की रक्षा के लिए हमें कमर कसने की आवष्यकता है। इस अवसर पर महामंडलेष्वर सीताराम त्यागी, महामंडलेष्वर प्रेम षंकर दास, महंत कौषल किषोर दास, महंत गोपाल दास, महंत बृज मोहन दास, महंत बलराम दास, महंत जानकी दास, स्वामी कृश्णाचार्य, महंत पवन दास, स्वामी विजय राम दास भक्तमाल, राजीव कुमार दास, महंत मन मोहन दास, महंत प्रिया प्रीतम षरण, विहिप के केन्द्रीय मंत्री पुरूशोत्तम नारायण सिंह, कारसेवक पुरम प्रभारी प्रकाष अवस्थी, रामसखा त्रिलोकी नाथ पांडेय, धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुख देवेन्द्र राठौर आदि सैकड़ों संत-धर्माचार्य उपसिथत रहे। संचालन उमाषकर मिश्र ने किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 September 2012 by admin
विष्व हिन्दू परिशद के अन्तर्राश्ट्रीय संरक्षक व मार्गदर्षक श्री अषोक सिंहल ने कहा श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण का एकमेव मार्ग संसद है जिसके लिए 2014 में हिन्दुत्ववादी संसद का गठन करना ही होगा।
श्री सिंहल अयोध्या में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे उन्हाेंने कहा श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण में सबसे बड़ी बाधा तुशिटकरण है। सरकारें समय-समय पर एक पक्ष को प्रसन्न करने के लिए शडयंत्र करती रहीं है। हिन्दु समाज को इन शडयंत्रकारी षकितयों का दमन करने की आवष्यकता है और वह तभी सम्भव होगा जब 100 करोड हिन्दू समाज अपनी आस्था और सम्मान के लिए देष में सषक्त हिन्दू वोट बैंक का निर्माण करेंगे।
एक प्रष्न के उत्तर में उन्हाेंने कहा देष की राजनीति को अब हिन्दू समाज ही तय करेगा। तुशिटकरण इस देष के लिए अभिषाप है। कंस ने तो देवकी और वसुदेव को कारागार में डाला आज की सरकार ने तो विष्व नियन्ता प्रभु राम लला को ही बन्दी बना रखा है। इस कारागार की मुकित से ही हमारे जीवन मूल्यों की रक्षा होगी।
उन्होंने कहा श्रीराम जन्मभूमि को लेकर हिन्दू समाज में भ्रम की सिथति कुछ तथाकथित लोगों द्वारा पैदा की जा रही है लेकिन अयोध्या के संतों की एकता को प्रभावित नहीं किया जा सकता। पूज्य संतों ने सदैव शडयंत्रों का जवाब एक मंच पर आकर दिया है। इतिहास साक्षी है कि सैकडों वर्शो से श्रीराम जन्मभूमि पर अधिकार जमाने एवं हिन्दू संस्कृति को नश्ट करने के प्रयत्न किए गए लेकिन अयोध्या के सतों एवं रामभक्तों के पवित्र संकल्प के कारण आज भी राम जन्मभूमि पर रामलला विराजमान है।
उन्होंने कहा केन्द्र की ढुलमुल नीति के कारण पूर्वोत्तर में बंगलादेष और पषिचम में पाकिस्तान घुसपैठ कराकर देष को असिथर करने में लगा हुआ है। जिसका परिणाम कष्मीर भोग चुका है अब आसाम सहित पूर्वोत्तर के राज्यों की बारी है। वर्तमान में आसाम में हो रही हिंसा से यह स्पश्ट होता जा रहा है कि लगभग 4 करोड़ घुसपैठिये इस देष की आन्तरिक और वाहय सुरक्षा को किस प्रकार से कुचलते जा रहे हैं। उन्होंने कहा ऐसा न हो कि पूर्वोत्तर का हाल भी कष्मीरी विस्थापितों की तरह हो जाये। श्री सिंहल ने समाज का आवाहन किया कि हिंसा से प्रभावित हुए हिन्दुओं की रक्षा तथा उनके पालन-पोशण में तन-मन-धन से अपना योगदान दें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 September 2012 by admin
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने चुनाव के दिनों में ही यह एलान कर दिया था कि समाजवादी पार्टी के चुनाव घोषणा पत्र में जो वायदे किए गए हैं उन्हें सरकार बनने पर अवश्य पूरा किया जाएगा। अपनी बात उन्होने शपथग्रहण के बाद ही पूरी कर दी। मंत्रिमण्डल की पहली बैठक में ही उन्होने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए। अभी उनकी सरकार बने 6 महीने भी नहीं हुए थे कि उन्होने बेरेाजगारी भत्ता बांटने की प्रक्रिया शुरू कर जता दिया कि समाजवादी जो कहते हैं, वह करके भी दिखाते हैं।
बेरेाजगारी भत्ता की चेक बांटने के साथ मुख्यमंत्री जी ने एक ऐसी पहल भी कर दी है जो उन्हें दूसरे मुख्यमंत्रियों से अलग साबित करती है। विकास पुरूष
के दावेदार मुख्यमंत्रियों ने अभी तक बेरेाजगार नौजवानों का दुःखदर्द जानने और उसके निस्तारण की बात सोची तक नहीं जबकि उत्तर प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री ने
इस दिशा में कदम भी उठा लिया है। प्रदेष के लाखों नौजवानों में इससे एक नई आशा का संचार हुआ है। उन्हें भविष्य की चितंा से मुक्ति मिली है।
श्री अखिलेश यादव ने नेताजी की स्थापित परम्परा को भी आगे बढ़ाने का काम किया है। श्री मुलायम सिंह यादव ने ही अपने मुख्यमंत्रिकाल में बेकारी भत्ता देना शुरू किया था। तब एक हजार रू0 का भत्ता था जो अब तीन हजार का हो गया है। राज्य के 10 हजार से ज्यादा नौजवान प्रथम चरण में इसके लाभार्थी बने हैं जबकि आगे यह संख्या लाखों में पहुॅचने वाली है। बीच में व्यवधान न हो इसलिए सीधे खाते में ही भत्ते का धन दिया जाएगा।
श्री अखिलेश यादव जब समाजवादी क्रांतिरथ से प्रदेश के विभिन्न अंचलों में सभाएं कर रहे थे तब उन्होने बारम्बार बेकारी से परेशान युवकों के दर्द को समझकर कहा था कि अब तो कई बेकार बाप भी बन गए है। बेकारी का दंश झेलनेवाले नौजवानों को अब कम से कम अपनी रोजमर्रा की जरूरतों के लिए तो किसी के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा। बेकारी भत्ता उन्हें अपने भविश्य के बारे में नए सपने देखने का मौका देगा। वैसे भी श्री मुलायम सिंह यादव और श्री अखिलेश यादव ने स्पष्ट किया है कि सरकार बेकारी भत्ता से ही संतुष्ट नहीं होगी वह रोजगार के अवसर भी सृजित करेगी। इस संबंध में सरकार नई औद्यांेगिक नीति की घोषणा भी करनेवाली है जिससे प्रदेश के सभी हाथों को काम मिलेगा। यह प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने की दिशा में एक अभिनव प्रयास है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 09 September 2012 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि प्रदेश सरकार जनहित में जो फैसले ले रही है उससे माहौल बदलेगा। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी भत्ता योजना भी राज्य सरकार का एक ऐसा ही फैसला है, जिससे नौजवानों को मदद मिलेगी।
मुख्यमंत्री आज यहां काॅल्विन तालुकेदार्स काॅलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना, 2012 के तहत बेरोजगारी भत्ते के वितरण का शुभारम्भ करने के बाद अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस योजना के शुभारम्भ से चुनाव में जनता से किए गए एक और वायदे को पूरा करने में प्रदेश सरकार सफल हो गई है। श्री यादव ने कहा कि इतने कम समय में बेरोजगारी भत्ते का वितरण, वायदों को पूरा करने के प्रति उनकी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में महंगाई भी है और बेरोजगारी भी। पिछले पांच साल के दौरान प्रदेश में कोई कारखाना नहीं लगा और न ही उद्योग-धन्धे स्थापित हुए, जिसके कारण राज्य में बड़ी संख्या में नौजवान बेरोजगार बैठे हैं। उन्होेंने कहा कि पिछली सपा सरकार के प्रयासों से प्रदेश में कारखाने लगने शुरू हुए थे और उद्योग का माहौल बना था। इसी का परिणाम था कि प्रदेश में 26 चीनी मिलें लगी थीं। परन्तु बसपा सरकार की गलत नीतियों के कारण प्रदेश का औद्योगिक विकास एकदम ठप हो गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी ने चुनाव घोषणा पत्र में जो वायदे किए थे वे सभी पूरे किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के 06 माह लगभग पूर्ण होने वाले हैं और इस दरम्यान प्रदेश सरकार की बहुत-सी उपलब्धियां हैं। प्रदेश सरकार राज्य में उद्योग-धन्धों की स्थापना के माध्यम से नौजवान बेरोजगारों को रोजगार दिलवाने के प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि खाली हाथों को काम मिलने से प्रदेश व देश खुशहाल बनेंगे।
श्री यादव ने कहा कि बेरोजगार नौजवान अपने जीवन-यापन के लिए न्यूनतम आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकें, बेहतर योग्यता और प्रशिक्षण हासिल कर सकें इसी इरादे से बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है।
श्री यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बालिकाओं की शिक्षा के लिए कन्या विद्या धन योजना लागू की गई है। इसके तहत इण्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली पात्र छात्राओं को 30 हजार रुपये की प्रोत्साहन धनराशि दी जाएगी। इसी प्रकार 10 वीं पास अल्पसंख्यक छात्राओं को भी शिक्षा के लिए मदद दी जाएगी। मुस्लिम समुदाय के छात्र-छात्राओं को शिक्षा के विशेष अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं और मदरसों का आधुनिकीकरण भी किया जा रहा है, ताकि समाज का कोई भी वर्ग शिक्षा के अभाव में बेरोजगार न रहे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार कम्प्यूटर एवं इण्टरनेट के उपयोग के माध्यम से रोजगार के अवसर मुहैया कराने के उद्देश्य से छात्रों को निःशुल्क टैबलेट और लैपटाॅप देने जा रही है। इसका लाभ सबसे अधिक गरीब परिवारों के छात्र/छात्राओं तथा ग्रामीण इलाकों के विद्यार्थियों को मिलेगा।
श्री यादव ने कहा कि प्रदेश के चैतरफा विकास के लिए बिजली व्यवस्था ठीक करना बेहद आवश्यक है और सरकार इस दिशा में बहुत तेजी से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार सभी वर्गों की मदद के लिए तत्पर है और विभिन्न नीतियों का निर्धारण कर इनकी मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार बुनकरों की समस्या का समाधान भी करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आई0टी0 नीति के अलावा अन्य नीतियां भी तैयार की जा रही हंै।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अपने विचार व्यक्त करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि समाजवादियों ने बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दिए जाने के लिए सदैव संघर्ष किया। इस संघर्ष का नेतृत्व डाॅ0 राम मनोहर लोहिया ने किया। उन्होंने कहा कि डाॅ0 लोहिया के समय में ‘रोजगार दो या बेरोजगारी भत्ता दो’ का नारा दिया गया था, जिसे पिछली सपा सरकार ने पूरा किया। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी की सरकार बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने की भी व्यवस्था करेगी और जो रोजगार से वंचित रहेंगे, उन्हें बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।
श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार बालिकाओं को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कन्या विद्या धन योजना लागू कर रही है। मुस्लिम समाज की 10वीं पास कन्याओं को भी आर्थिक मदद दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अभी भी बड़ी संख्या में महिलाएं निरक्षर हैं और उनकी पार्टी इन्हीं की लड़ाई लड़ रही है। उन्हांेने कहा कि निरक्षरता को हर हाल में दूर करना होगा। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के अलावा अन्य किसी भी पार्टी ने जनता से किए वायदों को पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा कि चुनाव घोषणा पत्र में उल्लिखित सभी वायदे अगले पांच वर्षों से पहले पूरे कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वायदा खिलाफी भी एक तरह का भ्रष्टाचार है। उनकी पार्टी की कथनी-करनी में कोई अन्तर नहीं है। प्रदेश की वर्तमान सरकार मजबूत है। प्रदेश सरकार यह प्रयास करेगी कि समाज में व्याप्त गैर बराबरी समाप्त हो। सभी बराबरी पर आएं और सभी को पौष्टिक भोजन मिले तथा उनके रहने-खाने की समुचित व्यवस्था हो।
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री डाॅ0 वकार अहमद शाह ने कहा कि डाॅ0 लोहिया ने जो सोचा था उसे श्री मुलायम सिंह यादव तथा अब श्री अखिलेश यादव ने पूरा कर दिखाया। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से बेरोजगारों की मदद करने की किसी ने नहीं सोची, परन्तु समाजवादी पार्टी ने बेरोजगारों को भत्ता देने का जो वायदा किया था, उसे पूरा किया। उन्होंने कहा कि यद्यपि यह एक छोटी सी मदद है, फिर भी यह बेरोजगारों का उत्साहवर्द्धन करेगी।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश के समग्र विकास का एजेण्डा बहुत ही तेजी से बना लिया है और सभी विभागों को इसके अन्तर्गत किये जाने वाले कार्यों की जानकारी भेजी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि पूरा प्रशासनिक तंत्र प्रदेश के समग्र विकास के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए विभिन्न टैक्स/नाॅन टैक्स मदों के अन्तर्गत वर्ष 2012-13 में 73 हजार करोड़ रुपए उपलब्ध कराए जाएंगे।
श्री उस्मानी ने कहा कि कृषि के विकास के लिए नीति बनाई जा रही है और नई अवस्थापना एवं औद्योगिक नीति बना ली गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश को निजी निवेश के लिए एक अच्छे स्थान (डेस्टिनेशन) के रूप में विकसित किया जाएगा, जहां उद्यमियों की समस्याएं एक ही जगह पर सुलझाई जाएंगी। विभिन्न नीतियों जैसे-सौर ऊर्जा नीति, आई0टी0 नीति इत्यादि पर कार्य चल रहा है। विकास के एजेण्डे में 16 महत्वपूर्ण योजनाओं को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि आई0टी0 पर आधारित ई-गवर्नेन्स का विस्तार किया जा रहा है, इसमें विभिन्न प्रकार की 26 सेवाएं स्टेट पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही हैं। सड़क, शिक्षा, कन्या विद्या धन, बिजली की उपलब्धता इत्यादि पर कार्य चल रहा है।
समारोह के दौरान सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर-खीरी, रायबरेली, उन्नाव, कानपुर नगर तथा लखनऊ के 10,500 लाभार्थियों को बेरोजगारी भत्ते के चेक प्रदान किए गए। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में श्री पारसनाथ यादव, श्री अम्बिका चैधरी, श्री राम गोविन्द चैधरी, श्री शाहिद मंजूर, श्री नरेन्द्र वर्मा सहित अन्य मंत्रीगण, राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष श्री नवीन चन्द्र बाजपेयी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री राकेश गर्ग, प्रमुख सचिव श्रम श्री शैलेष कृष्ण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के अतिरिक्त बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति, बेरोजगार भत्ता प्राप्त करने वाले लाभार्थी मौजूद थे।
ज्ञातव्य है कि उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना-2012 के अन्तर्गत पात्र व्यक्ति को 1000 रुपए प्रतिमाह की दर से बेरोजगारी भत्ता देने की व्यवस्था की गई है। यह भत्ता उत्तर प्रदेश के निवासियों, जिनकी उम्र 25 से 40 के मध्य है, को दिया जाएगा। लाभार्थियों को 31 अगस्त तक सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत होना चाहिए एवं उनकी न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल अथवा समकक्ष होनी चाहिए। बेरोजगारी भत्ता ऐसे लाभार्थियों को देय होगा, जिनके परिवार की वार्षिक आय 36000 रुपए अथवा इससे कम हो। लाभार्थियों को यह भत्ता त्रैमासिक किस्तों में सीधे उनके खाते में इलेक्ट्राॅनिक ट्रान्सफर के माध्यम से मिलेगा। उन्हें इसकी जानकारी उनके मोबाइल पर एस0एम0एस0 के माध्यम से भी दी जाएगी। भत्ते के वितरण के लिए www.bhatta.updte.org पर इण्टरनेट आधारित पूर्णतया पारदर्शी व्यवस्था की गई है। पोर्टल पर आॅनलाइन आवेदन पत्र भरे जा सकते हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com